WhatsApp on Desktop or Laptop Computers
दोस्तो Whatsapp Web एक महत्वपूर्ण विकल्प है Whatsapp को कम्प्यूटर या लैपटाप पर प्रयोग करने का‚ जो कम्प्यूटर पर हमेशा कार्य करते रहते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि वर्तमान समय में लगभग सभी नागरिकों के मोबाईल में WhatsApp का प्रयोग किया जाता है। ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो WhatsApp के बार जानते न हो और उसका प्रयोग न करते हो। वहीं अगर भारत की बात करें तो देश में WhatsApp जैसे सोशल मडिया एप्स जिसमें मैसेंजर, टेलेग्राम, इन्स्टाग्राम सहित अनेक एप्स की भरमार है। लेकिन WhatsApp इन सभी में एक अलग ही स्थान रखता है। इसे एक विश्वसनीय और बेहतरीन सोशल मिडिया एप्लीकेशन के तौर पर जाना जाता है।
हालांकि कई बार WhatsApp का नाम डेटा सुरक्षा कारणों की वजह से विवादों में भी रहा है। अभी हाल ही में डाटा सिक्यूरिटी को लेकर WhatsApp और सरकार के बीच काफी मतभेद भरी खबरे आ रहीं थी। तो दोस्तों कुल मिलाकर देश का हर वह नागरिक जो मोबाईल का इस्तेमाल करता है।
वह प्रतिदिन किसी न किसी समय या तो WhatsApp के माध्यम से या अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से कालिंग एवं मैसेज अपने जानने वालों को भेजता या प्राप्त करता है। भारत में एक्टिव सोशल मिडिया एप में WhatsApp की हिस्सेदारी लगभग 90 प्रतिशत की उपर मानी जाती है।
1- एक स्मार्टफोन जिसमें ह्वाटसअप का प्रयोग किया जा रहा हो ।
STEP 1- WhatsApp का प्रयोग COMPUTER/LAPTOP पर करने हेतु सबसे पहले आपको अपना ब्राउजर OPEN कर Google Search Box में WhatsApp Web सर्च कर लेना है।
(इसका सपोर्ट लगभग हर ब्राउजर चाहे वह क्रोम, फायरफाक्स या कोई अन्य ब्राउजर हो, सभी पर दिया गया है।)
STEP 2- सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज OPEN हो जायेगा। सर्च पेज में सबसे उपर ह्वाट्सअप की बेबसाईट web.whatsapp.com दिखाई देगा। उसी URL पर आपको क्लिक करना है।
STEP 3- जैसे ही आप web.whatsapp.com पर क्लिक करेंगे, आपके सामने ह्वाट्सअप की एक नयी पेज खुल जायेगी। जिसमें QR Code दिखायी देगा।
STEP 4- अब आपको अपने मोबाईल या स्मार्ट फोन में WhatsApp को OPEN कर लेना है।
STEP 5- अब आपके मोबाईल के स्क्रीन पर ह्वाट्सअप में सबसे उपर दाहिने तरफ तीन डाट्स दिखायी देंगे। उसी डाट्स पर आपको क्लिक करना है।
STEP 6- क्लिक करने के बाद आपको कई आप्शन दिखायी देंगे। आपको उसमें से WhatsApp Web वाले आप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने मोबाईल की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
STEP 7- यहां आपको Use WhatsApp on other devices के नीचे दिये गये LINK A DEVICE वाले आप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 8- क्लिक करते ही आपके सामने BARCODE स्कैन करने हेतु WhatsApp का स्कैनर ON हो जायेगा।
STEP 9- यहां पर आपको अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन पर OPEN हुए बार कोड को अपने मोबाईल में OPEN हुए स्कैनर से स्कैन करना है।
STEP 10- जैसे आप अपने मोबाईल से स्कैन करेंगे आपके COMPUTER/LAPTOP की स्क्रीन पर आपका WhatsApp OPEN हो जायेगा।
इतना सबकुछ करने के बाद अब आप अपने परिवार, मित्रों तथा शुभचिन्तकों से चैट कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो मैसेज पढ़ कर उसका उत्तर भी दे सकते है।
इसे भी पढ़े:
आज मैं आपके साथ SSC CHSL SYLLABUS और एग्जाम पैटर्न की गहराई से चर्चा करूँगा।…
आज हम बात करने वाले हैं NEET Syllabus 2025 की। अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे…
यह पोस्ट Madhya Pradesh police Final Result Declared होने के बारे में है। सुबह जैसे…
RRB Technician Result 2025 की पूरी जानकारी और मेरा पहला अनुभव और आपकी चिंताओं का समाधान:…
इस पोस्ट में Police Constable requirement 2025 से जुड़ी जानकारी सरलतम भाषा में देने की…
ECHS Recruitment 2025 भर्ती की कुछ बातें। कुछ कर्तव्य वर्दी उतारने के बाद भी हमारे…