corona Vaccine verify process
कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र का सत्यापन, Verify corona vaccination certificate, corona vaccination certificate, verify cowin. verify corona certificate, verify covid vaccine, verify cowin certificate, verify covid certificate, verify covid report online. verify certificate, verify covid vaccine registration
इस आर्टिकल मे कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र (Verify a corona vaccination certificate) का सत्यापन कैसे किया जाय, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है। इसलिए जरूरी है कि आप पूरे आर्टिकल को एक बार अवश्य पढें।
यहां कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के प्रक्रिया को काफी सरल और आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है। यदि आपको इस आर्टिकल से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को सत्यापित करने में सहायता मिलती है तो हमारा प्रयास सफल हो जायेगा।
मित्रों कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान के कारण पूरे विश्व में हलचल सी मच गयी है। विश्व के कई प्रमुख देशों में ओमिक्रान के मरीज बढते ही जा रहे हैं। इससे भारत में अछूता नहीं है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 134 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।
देश में ओमीक्रान के बढते केस की वजह से कोरोना टीका लगाने की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। कोरोना टीकाकरण की शुरूआत 16 जानवरी 2021 से ही शुरू कर दिया गया था। इस अभियान के द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण की शुरूआत की गयी थी।
देश में कई कम्पनियों की कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही मुफ्त टीकाकरण के अभियान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जो कि काफी प्रभावशाली टीका है। उक्त् दोनों ही टीका भारत में ही बनायी गयी है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन Covaxin और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और AstraZeneca की Covishield vaccine है।
कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जो वैक्सीन आप पहली खुराक में लिए हैं, उसी कंपनी की दूसरी खुराक भी लेनी चाहिए। जैसे यदि आपने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के रूप में Covishield vaccine लिया है तो दूसरी खुराक भी Covishield vaccine का ही लेना चाहिए।
इसी प्रकार यदि पहली खुराक Covaxin है तो दूसरी खुराक भी कोरोना वैक्सीन Covaxin ही लेना चाहिए। कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए जरूरी है कि आप कोरोना का टीका जरूर लगवायें।
कोरोना का टीका लगवाने के बाद यह जरूरी नहीं है कि आपको कोरोना से संक्रमण न हो। लेकिन इतना जरूर है कि वैक्सीनेट होने के बाद कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण का खतरा कम जरूर हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लें।
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से पूर्व वैक्सीन सेंटर पर जाने से पहले पहली डोज लगवाने के बाद प्राप्त किये गये सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र को वैक्सीन सेंटर पर अवश्य लेकर जायें। जिससे चिकित्सक⁄सहायक को यह ज्ञात हो सके कि आपने कब और कौन सा वैक्सीन लगवाया है। इसके साथ–साथ नाम, उम्र, लिग तथा पता आदि आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।
कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र (vaccination certificate) सत्यापित करना काफी आसान है। वैक्सीन प्रमाण पत्र (vaccination certificate) को सत्यापित (Verify) करने के लिए Verify.cowin.gov.in बेबसाईट पर जाकर नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करें।
1- टीकाकरण प्रमाण पत्र में दिये गये QR code को पूरी तरह कैमरे के सामने रखकर अच्छी तरह से स्कैन करना चाहिए।
2- QR code को ठीक कैमरे के सामने रखकर स्कैन करना चाहिए।
3- QR code स्कैन करते समय कैमरे को हिलाना नहीं चाहिए और कैमरे को स्थिर रख्रकर QR code स्कैन करने का प्रयास करना चाहिए।
इसे भी पढ़े:
Sarkari Friend Job Update – UKPSC PCS Pre 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – उत्तराखंड संयुक्त राज्य…
Sarkari Friend Job Update – NEET MDS 2025 रिजल्ट नवीनतम अपडेट – NEET MDS 2025 रिजल्ट…
Sarkari Friend Job Update – RRB ALP 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट…
Sarkari Friend Job Update – UPSSSC PET 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – UPSSSC प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा…
क्या आप भी आने वाली RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं?…
आज हम 12th state board result date 2025 एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात…