Categories: Trending

कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र का सत्यापन कैसे करें 2021 | Verify corona vaccination certificate 2021

कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र का सत्यापन, Verify corona vaccination certificate, corona vaccination certificate, verify cowin. verify corona certificate, verify covid vaccine, verify cowin certificate, verify covid certificate, verify covid report online. verify certificate, verify covid vaccine registration

कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र सत्यापन (Verify a vaccination certificate)

इस आर्टिकल मे कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र (Verify a corona vaccination certificate) का सत्यापन कैसे किया जाय, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है। इसलिए जरूरी है कि आप पूरे आर्टिकल को एक बार अवश्य पढें।

यहां कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के प्रक्रिया को काफी सरल और आसान तरीके से समझाने का प्रयास किया गया है। यदि आपको इस आर्टिकल से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को सत्यापित करने में सहायता मिलती है तो हमारा प्रयास सफल हो जायेगा।

verify.cowin.gov.in website for Verify vaccination certificate

मित्रों कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान के कारण पूरे विश्व में हलचल सी मच गयी है। विश्व के कई प्रमुख देशों में ओमिक्रान के मरीज बढते ही जा रहे हैं। इससे भारत में अछूता नहीं है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक 134 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं।

देश में ओमीक्रान के बढते केस की वजह से कोरोना टीका लगाने की रफ्तार को तेज कर दिया गया है। कोरोना टीकाकरण की शुरूआत 16 जानवरी 2021 से ही शुरू कर दिया गया था। इस अभियान के द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भारत सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण की शुरूआत की गयी थी।

देश में कई कम्पनियों की कोरोना वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही मुफ्त टीकाकरण के अभियान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जो कि काफी प्रभावशाली टीका है। उक्त् दोनों ही टीका भारत में ही बनायी गयी है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्‍सीन Covaxin और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और AstraZeneca की Covishield vaccine है।

verify corona certificate dose 1st and 2nd
About vaccine dose 1st and 2nd

कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जो वैक्सीन आप पहली खुराक में लिए हैं, उसी कंपनी की दूसरी खुराक भी लेनी चाहिए। जैसे यदि आपने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक के रूप में Covishield vaccine लिया है तो दूसरी खुराक भी Covishield vaccine का ही लेना चाहिए।

इसी प्रकार यदि पहली खुराक Covaxin है तो दूसरी खुराक भी कोरोना वैक्‍सीन Covaxin ही लेना चाहिए। कोरोना नामक महामारी से बचने के लिए जरूरी है कि आप कोरोना का टीका जरूर लगवायें।

कोरोना का टीका लगवाने के बाद यह जरूरी नहीं है कि आपको कोरोना से संक्रमण न हो। लेकिन इतना जरूर है कि वैक्सीनेट होने के बाद कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण का खतरा कम जरूर हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक अवश्य लें।

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से पूर्व वैक्सीन सेंटर पर जाने से पहले पहली डोज लगवाने के बाद प्राप्त किये गये सर्टिफिकेट तथा पहचान पत्र को वैक्सीन सेंटर पर अवश्य लेकर जायें। जिससे चिकित्सक⁄सहायक को यह ज्ञात हो सके कि आपने कब और कौन सा वैक्सीन लगवाया है। इसके साथ–साथ नाम, उम्र, लिग तथा पता आदि आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।

verify cowin certificate on verify.cowin.gov.in

कोरोना वैक्सीन प्रमाण पत्र (vaccination certificate) सत्यापित करना काफी आसान है। वैक्सीन प्रमाण पत्र (vaccination certificate) को सत्यापित (Verify) करने के लिए Verify.cowin.gov.in बेबसाईट पर जाकर नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करें।

  • सबसे पहले https://verify.cowin.gov.in/ पर जायें।
  • Scan QR code वाले (Green Button) बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाईल या पीसी में कैमरा को एक्टीवेट करने का नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • अब डाउनलोड किये गये वैक्सीन सर्टिफिकेट में नीचे की तरफ दिये गये QR code को अपने मोबाईल⁄पीसी के कैमरे से स्कैन करें।
certificte successfully verified
  • QR code सही तरह से स्कैन हो जाने पर certificate successfully verified का मैसेज प्राप्त के साथ–साथ नाम उम्र लिंग सर्टिफिकेट आईडी वेनेफिसरी आईडी वैक्सनी का नाम वैक्सीनेट करने वाले स्थान आदि का विवरण Show होगा।
  • यदि किसी कारणवश कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र का सत्यापन असफल होता है तो “Certificate Invalid” का संदेश प्राप्त होगा। इस स्थिति में QR code आपको पुनः स्कैन करने का प्रयास करना चाहिए।
certificte invalid

vaccination certificate में दिये गये QR code को स्कैन करते समय बरती जाने वाली सावधानियां

1- टीकाकरण प्रमाण पत्र में दिये गये QR code को पूरी तरह कैमरे के सामने रखकर अच्छी तरह से स्कैन करना चाहिए।
2- QR code को ठीक कैमरे के सामने रखकर स्कैन करना चाहिए।
3- QR code स्कैन करते समय कैमरे को हिलाना नहीं चाहिए और कैमरे को स्थिर रख्रकर QR code स्कैन करने का प्रयास करना चाहिए।

इसे भी पढ़े:

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago