Trending

UP Scholarship Status 2023 | PFMS छात्रवृत्ति

जिन छात्रों ने UP Scholarship के लिए आवेदन किया है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि Scholarship का पैसा खाते में आना शुरू हो गया है। यदि आपकी छात्रवृत्ति अभी तक नहीं आयी है तो आपको क्या करना चाहिएॽ इसकी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जायेगी।

यदि आप अपने छात्रवृत्ति का स्टेट्स पता करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कि UP Scholarship का Status कैसे चेक किया जाता है तो यह पोस्ट आपके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। नीचे बताये गये प्रोसेस को फालों करके आप आसानी से अपनी व किसी अन्य की UP Scholarship Status चेक कर लेंगे।

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना पूरे देश में सबसे बड़ी सरकारी योजना है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के निवासियों को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से छात्रवृत्ति प्रदान करती है। चाहे वह सामान्य वर्ग के हो, अन्य पिछड़ा वर्ग के हो, या फिर अनुजाति⁄जनजाति अथवा अल्पसंख्यक वर्ग के अभ्यर्थी हो, छात्रवृत्ति सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक समान बराबर मात्रा में प्रदान किया जाता है।

UP Scholarship 2023 Highlights

योजना का नाम उत्तर प्रदेश एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आनलाईन प्रणाली‚ उत्तर प्रदेश
विभागसमाज कल्याण विभाग‚ उत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के अध्ययनरत छात्र
छात्रवृत्ति प्रदान करने का उद्देश्यवित्तीय सहायता प्रदान कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना
विभागीय बेबसाईटhttps://scholarship.up.gov.in/

Check UP Scholarship Status 2022-23

नीचे के कालम में UP Scholarship Status चेक करने की दो विधि बतायी गयी है। पहली विधि एवं दूसरी विधि में अंतर सिर्फ इतना है कि पहली विधि से लॉगइन करने में रजिस्ट्रेशन संख्या‚ जन्मतिथि एवं पार्सवर्ड की सहायता लेनी होती है। जबकि दूसरी विधि में केवल रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होती है।

Fresh Student Login Direct Links

Renewal Student Login Direct Links

UP Scholarship Status 2022-23 चेक करने की पहली विधि

up scholarship status चेक करना कोई कठिन काम नहीं है। बस जरूरत है तो जानकारी की। बहुत आसान है। उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति का स्टेट्स चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले up scholarship के आधिकारिक बेबसाईट पर विजिट करें।
  • अब आप होम पेज पर दिखायी दे रहे मीनू बार की पट्टी पर Student Login के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन के समय बनाये गये User ID और Password की सहायता से Login करें लें। यदि आप पासवर्ड पता भूल गये हैं या फिर पता नहीं है तो पासवर्ड कैसे पता करना हैॽ इसके बारे में आगे के कालम में बताया गया है।
  • यहां आपको एक बात पर गौर करना है कि Fresh Student को Fresh Login करना है और Renewal Student को Renewal Login करना है।

इसे भी पढ़ें–Sewayojan Portal : Rojgar Mela, पंजीकरण एवं लाभ

  • लॉगईन होने के बाद बायें तरफ पेज के नीचे हरे रंग का Check Current Status का बटन प्राप्त होगा। इस बटन पर क्लिक करें‚ scholarship का status दिखायी देने लगेगा।
    • आपको पता चल जायेगा कि आपके scholarship में कहां दिक्कत है। यदि सब कुछ सही होगा तो एक अनुमान के अनुसार 30 अप्रैल 2023 तक scholarship का पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।

►►► छात्रों हेतु आवश्यक सूचना– जिन छात्रों द्वारा वर्ष 2021-22 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अनलाईन आवेदन किया गया था और उनके छात्रवृत्ति स्टेट्स में कोई दिक्कत नहीं है, उन छात्रों की स्कालरशिप आधार से लिंक्ड बैक खाते में आना शुरू हो गया है। यदि आपके आधार से बैंक अकाउण्ट लिंक्ड नहीं हुआ तो तुरन्त संबन्धित बैंक में सम्पर्क कर आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें।

UP Scholarship Status 2022-23 चेक करने की दूसरी विधि

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का आवंटन करना शुरू कर दिया गया है। जो छात्र अभी तक छात्रवृत्ति नहीं प्राप्त कर पाये हैं, उन्हें up scholarship status 2022-23 पता कर लेना चाहिए। scholarship status चेक करने के लिए यहां दूसरी विधि का भी प्रयोग किया जा सकता है।

  • इसके लिए सबसे पहले up  scholarship के पोर्टल पर जायें।
  • यूपी स्कालरशिप के होमपेज पर दिखायी दे रहे मीनू बार में Status का विकल्प मिलेगा।

इसे भी पढ़ें– EWS Certificate 2023 : EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायेॽ

  • Status के विकल्प पर माउस का कर्सर ले जायें। यहां पर दिखायी दे रहे ड्रापडाउन मीनू में से Application Status 2022-23 पर क्लिक करें।
    • ►►► नोट– अभी टैक्निकल कारणों से इस विधि के अन्तर्गत Application Status 2022-23 नहीं Show हो रहा है।
  • इसके बाद आपके नया पेज दिखायी देगा। इस पेज पर रजिस्ट्रेशन संख्या (Registration Number), जन्म-तिथि (DOB)  एवं Captcha (कैप्चा कोड) भरकर Search के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके आवेदन का scholarship status दिखायी देने लगेगा।

PFMS पोर्टल के माध्यम से UP Scholarship Status 2023 चेक करें

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति की स्थिति PFMS पोर्टल के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है। यदि आप PFMS पोर्टल के द्वारा स्टेटस चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप्स का अनुशरण करें। ॽ

  • सबसे पहले गूगल में जाकर https://pfms.nic.in/ सर्च करें। या फिर लिंक पर क्लिक करें।
  • अब होम पेज पर दिखायी दे रहे Know Your Payments के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर पहले बैक चुनना होगा फिर बैंक खाता संख्या भरकर दो स्थान पर भरकर कैप्चा कोड भरें और Send OTP on Registered Mobile Number के बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद यदि छात्रवृत्ति की रकम आपके बैंक खाते में आयी होगी तो उसका विवरण आपके स्क्रीन पर दिखायी देने लगेगा।

स्कालरशिप में PFMS की भूमिकाॽ

PFMS को हिन्दी में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के नाम से जाना है। यह ऐसा सिस्टम है जिसका प्रयोग बैंक खाते में सीधे पैसे भेजने के लिए किया जाता है। सीधे लाभार्थी के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया को (DBT) यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर भी कहा जाता है। इस तरह की प्रणाली में घपलेबाजी या धांधली की समस्या का पूर्णतः अंत हो जाता है।  

up scholarship नहीं आने पर क्या करेंॽ

मित्रों यदि आप एक छात्र हैं और स्कारशिप का फार्म भरने के बावजूद अभी तक छात्रवृत्ति का पैसा नहीं आया है तो सबसे पहले आप उपर बतायी गयी विधि का प्रयोग करके scholarship status चेक कर लें।

छात्रवृत्ति से संबन्धित कोई समस्या होगी तो scholarship status देखने से पता चल जायेगा। scholarship status चेक करने के बाद कोई दिक्कत दिखायी दे रही है तो अपने विद्यालय के स्कालरशिप नोडल अधिकारी से मिलकर समयावधि के अन्दर समस्या का निस्तारण करा लेवें।

यदि आवेदन करने में कोई त्रुटि है, तो तत्काल अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विद्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं विकास भवन में स्थित समाज कल्याण विभाग में सम्पर्क करें। विभागीय अधिकारी से मिलकर उन्हें अपना छात्रवृत्ति स्टेट्स दिखाकर अपनी समस्या से अवगत कराये। यदि सम्भव हुआ तो विभागीय अधिकारी आपकी आवश्य मदद करेंगे।

इस प्रकार स्वयं ही अपने जनपद के समाज कल्याण विभाग में जाकर छात्रवृत्ति की समस्या का निराकरण करा सकते हैं। सब कुछ ठीक हो जाने पर up scholarship का की राशि आपके द्वारा दिये गये बैंक खातें में 30 अप्रैल तक भेजी जा सकती है। यह कोई डेड लाईन नहीं है बस एक अनुमान है। हो सकता है कि यह समय कुछ आगे हो जाय।

इसे भी पढ़ें– How to Check Khasra Khatauni UP | Khatauni UP 2023, खतौनी⁄खसरा कैसे देखेंॽ

UP Scholarship FAQ’s

UP Scholarship का स्टेट्स कहां चेक करेंॽ

scholarship.up.gov.in पर जाकर उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति का स्टेट्स चेक किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति आवंटित किये जाने का समय ॽ

समाज कल्याण विभाग एवं अंत में DIOS द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद प्रतिवर्ष अक्टूबर माह के अंत तक छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है।

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago