Post Name : उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन फॉर्म 2022-23
Scheme information : प्रतिवर्ष की तरह समाज कल्याण विभाग उ०प्र० द्वारा छात्रवृति आवेदन करने हेतु https://scholarship.up.gov.in/ पर लिंक दिया गया है। जो भी विद्यार्थी उत्तर प्रदेश में अध्ययन करते हैं‚ छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के ऐसे विद्यार्थी जो उ०प्र० में अध्ययन करते हैं‚ वह भी उ०प्र० छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान सत्र में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु 08 जुलाई 2022 से आवेदन किया जा सकता है।
Uttar Pradesh Scholarship 2022-23
High School + Intermediate + Graduation + Post Graduation Scholarship form online Information www.sarkarifriend.com
Important Dates Begin Date : 08/07/2022 Last Date : 07/11/2022 College Submit Last Date : 10/11/2022 Application Correction Last Date : 20/12/2022
Eligibility For
Class 9 : Must have passed class 8.
Class 10 : Must have passed class 9.
Class 11 : Must have passed class 10.
Class 12 : Must have passed class 11.
Graduation : Must have passed class 12.
Post Graduate : Must be a graduate.
नोट– छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदक का उक्त कक्षा में अध्ययनरत होना आवश्यक है।
Fee Related Query GEN / OBC & EWS = Not applicable SC / ST & PH = Not applicable Female All Category = Not applicable आवेदन करने हेतु कोई शुल्क (नहीं)
Documents ForFresh Candidates :
Passed mark sheet/Certificate
Cast & Income Certificate
Bank Passbook
Fee Receipt with date & fee amount
Enrollment Number (if applicable)
Aadhaar Number
Passport Size Photograph
Documents For Renewal Candidate
Last year scholarship registration No and password with fresh details
नोट– आवेदक के आधार नंबर से मोबाईल नंबर का जुड़ा होना आवश्यक है।
आवश्यक सूचनाः New Student : ऐसे छात्र जिन्होंने काेर्स में इस वर्ष प्रवेश लिया है‚ उन्हें अपने काेर्स में आवेदन करने से पूर्व Registration करना होगा। इसके बाद Fresh Login कर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
Renewal Student : ऐसे छात्र जिन्होंने पिछले वर्ष कोर्स में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया था। उन्हें इस वर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु Renewal Login करके आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
नोट– सभी कोर्सों में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आवेदन को लॉक करना आवश्यक है। आवेदन को लॉक करने के 03 दिनों के बाद प्रिंट आउट लेकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने विद्यालय⁄महाविद्यालय⁄संस्था में जमा करना सुनिश्चित करें।
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति अनु० जाति‚ अनु० जनजाति‚ अन्य पिछड़ा वर्ग‚ सामान्य वर्ग‚ अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के छात्र बिना किसी भेदभाव के समान रूप से छात्रवृत्ति पाने के हकदार हैं।
Uttar Pradesh Scholarship के तहत छात्रवृत्ति 02 अक्टूबर से प्रदान की जाती है लेकिन किन्ही आवश्यक कारणों से इस तिथि को आगे किया जा सकता है।
देश के अन्य प्रदेशों में रहने वाले छात्र यदि उत्तर प्रदेश के किसी विद्यालय अथवा विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं‚ उन्हें भी उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने का विकल्प प्राप्त है।
किसी कोर्स पंजीकृत छात्र को नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वह अपने आवेदन को रिन्यूवल आप्शन के तहत आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले गूगल में जाकर https://scholarship.up.gov.in/ सर्च करें।
आप के सामने यूपी छात्रवृत्ति का आधिकारिक बेबसाईट दिखायी देगा।
यहां पर सबसे उपर स्टूटेड कार्नर में जाकर रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज दिखायी देगा‚ जहां अपने वर्ग व धर्म के आधार पर दिये गये दिये गये आप्शन की मदद से रजिस्टेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें।
इसके बाद पुनः स्टूडेंड के आप्शन में जाकर फ्रेश लॉगिन के बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर‚ नाम‚ जन्मतिथि एवं पासवर्ड की मदद से लॉग–इन करें।
लॉग–इन होने के बाद आश्यक जानकारी एवं वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करें। जैसे नाम‚ पता‚ बैंक से संबन्धित विवरण‚ शैक्षिक विवरण‚ आय–जाति वेरिफिकेशन एवं आधार प्रमाणितकता के बाद फार्म को चेक कर लें।
यदि सब कुछ सही भरा गया है तो आवेदन को लॉक कर दें।
03 दिनों के बाद आवेदन का प्रिंट लेकर जिस शैक्षिक संस्थान में आप अध्ययनरत है‚ उस शिक्षण संस्थान में आवेदन को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न करके जमा कर दें।
यदि आप का रजिस्टेशन पिछले वर्ष हो चुका है और आप दूसरे या तीसरे या चौथे वर्ष के छात्र हैं तो Student वाले आवप्शन में जाकर सीधे Renewal Login के आप्शन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को भरें।
छात्रवृति अनुदान का स्टेटस PFMS के माध्यम से चेक करने का तरीका
आपको Uttar Pradesh Scholarship अनुदान राशि मिला है या नहींॽ इसे चेक करना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप्स का अनुशरण करें।
सबसे पहले गूगल में जाकर PFMS की आधिकारिक बेबसाईट पर जाना होगा। अभी जाने के लिए सीधा लिंक पर क्लिक करें।
यहां आपके सामने PFMS का होम पेज दिखायी देगा। इस पेज पर दिखायी दे रहे Know Your Payment के आप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप के सामने एक नया पेज दिखायी देगा। जहां पर Bank‚ Account Number एक बार पुन Account Number‚ Word Verification (कैप्चा कोड) भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।