telegram using detail throw thumbnil
टेलेग्राम: समस्याओं का समाधान। बहुत से ऐसे लोग होंगे जो Telegram Web का प्रयोग स्मार्टफोन व कम्प्यूटर पर भी करते होंगे। आम तौर पर Telegram को सिर्फ Chat Application समझा जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। यह Chat Application के साथ-साथ एक Telegram Search Engine की तरह से काम करता है। टेलेग्राम एक कलाउड अप्लीकेशन (Cloud Application) है।
टेलेग्राम एक बहुत ही अच्छा मैसेजिंग ऐप है। इसकी अनगिनत खासियते हैं, जिनका वर्णन करने पर यह पोस्ट बहुत अधिक विस्तृत हो जायेगा। साधारणतया इस मैसेजिंग ऐप की तुलना किसी अन्य मैसेजिंग एप्प से नहीं की जा सकती है। टेलेग्राम की लोकप्रियता का आलम यह है कि वर्तमान में सभी प्रकार के एजुकेशन सामग्री टेलेग्राम एप्प पर ही उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
इसी कारण से टेलेग्राम सभी प्रकार के उच्च एवं निम्न कोटि के प्लेटफार्म के हिसाब से उपलब्ध भी है। यदि आप भी टेलेग्राम सेवा का उपयोग अपने कम्प्यूटर या मोबाईल पर करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास ऐप ही हो। किसी भी बेब ब्राउजर पर जाकर टेलेग्राम को एक्सेस किया जा सकता है। यदि आप बेब पेज पर टेलेग्राम का प्रयोग करना चाहते हैं तो नीचे पोस्ट को पढ़कर बहुत ही आसानी से टेलेग्राम बेव का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलेग्राम से संबन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको मिल जायेगी।
अगर आप चाहे तो Telegram से पैसे भी कमा सकते हैं। टेलेगाम से पैसा कैसे कमा सकते हैंॽ इस बारे में यदि आप जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट बाक्स में कमेंट करें। आईए जानते हैं, टेलेग्राम का इश्तेमाल कैसे किया जाता है, इसमे ग्रुप कैसे बनाये जाते हैं तथा टेलेग्राम में चैनल कैसे बनाये जाते हैं? एक सर्च इंजन की तरह सर्च करके कोई कंटेन्ट कैसे प्राप्त किया जा सकता है? इसका प्रयोग एक क्लाउड स्टोरेज की तरह कैसे किया जा सकता है? टेलेग्राम का प्रयोग विंडोज कम्प्यूटर, कोरोना वैक्सीन अलर्ट एवं मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी के लिए कैसे किया जा सकता है।
Telegram History : टेलेग्राम का रोचक इतिहास
1- सबसे पहले आप अपने मोबाईल में गूगल प्लेस्टोर पर जा कर टेलेग्राम अप्लीकेशन को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें।
2- इस्टाल होने के बाद आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे स्टार्ट मैसेजिंग के आप्शन पर क्लिक करें।
3- इसके बाद आपके सामने Country सेलेक्ट करने का Option आयेगा। Country सेलेक्ट कर लें।
4- अब आपको अपना मोबाईल नंबर भरने का आप्शन प्राप्त होगा। मोबाईल नं0 भर कर उपर दिये गये (✔) टिक के निशान पर क्लिक करें।
5-इसके बाद टेलेग्राम द्वारा OTP भेजकर और टेलेकाल करके वेरिफिकेशन किया जायेगा। वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपके स्क्रीन पर फर्स्ट नाम और लास्ट नाम भरने को कहा जायेगा। आप भरे और प्रोफाईल फोटो अपलोड करके उपर दिये गये (✔) टिक के निशान पर क्लिक करे और continue पर क्लिक कर दें। अब आपका टेलेग्राम अकाण्ट बनकर तैयार हो जायेगा।
टेलेग्राम पर चैनल बनाना कोई कठिन काम नहीं है। आप चाहे तो मात्र 02 मिनट में ही Telegram Channel बना सकते है। Telegram Channel बनाने के लिए नीचे बताये गये स्टेप्स को फालो करें।
Some Telegram Channels (Motivational) 2023
Movies Thought, Boring Class, FoR GRINS, Programmer Jokes, Minion Quotes, Sarcasm, Like You Bro, Lolly Fun, Funny images,The Worst Memes, Memes, Laughing Colors, Tomatocalypse, Sickipedia GIF Channel
Some Telegram Channels (Tech) 2023
Tech Guide, The Art of Programming, Programmer Jokes, Interesting Engineering, Technology Boxs‚ Data Science by ODS.ai, Science, Hacker News
Some Telegram Channels (Netflix) 2023
Movie Series, Netflix, Free Netflix Premium, Netflix Originals, NetflixNewsBot, The Premium Cookies, Netflix Stuff, NETFLIX PRIME MOVIES, FREE Netflix Accounts
Some Telegram Channel (eBooks) 2023
EBooks & Magazines for Civil services, Indian@Books, Motive, Free and Flash Kindle Ebooks!, Magazine’s & Book’s World, Books Mania, Engineering@Books, English Audiobooks, Bestsellers Book, Medical NoteBook, Free Medical Books, Books4U, IAS Materials, BooksThief
Some Telegram Channels (Video) 2023
Video Share, THE BEST VIDEO, Netflix, LIFEHACK VIDEO, Funny videos, Child Heaven, That’s Funny!!
Some Telegram Channels (English Movie)
Movie Series, MovieARRAY, MOVIES INC, English cinemahub, Multi Audio Movies, Cinema Company Official, New Release, X265 Movies, Download Movies, Telegram Movies, Movies, YIFY Movies, Marvel Movies, MoviesEmpire, Movies on Gdrive
Some Telegram Channels (Music) 2023
Full Music Album, Sick Mind’s Media, HIT TRACK, The HiTs, Bollywood Best Hindi Songs, Muzic Turki, Arabi Music, French Music, LFM music, Selena Gomez, Christian Music, Telegram Music, HINDI MUSIC
Some Telegram Channels (Education) 2023
Today I Learn, Exploding Topics, Daily Life Hacks, Mind Blowing Facts, Did You Know, Amazing Facts, Books, Ultimate Freemium Courses, Interest-O-pedia, English Slang Words, Science, English Tips&Tools, Curiosity Tea, Ask Me
Some Telegram Channels (Hindi Movie) 2023
Hindi HD Movie Telegram Channel, South Hindi Movie Telegram Channel, Movie Series, Telegram New Hindi Movie Channel, Bollywood Telegram Movies
टेलीग्राम ग्रुप खोज को उनके महत्व के आधार पर वर्गीकृत किया जा जाता है। इनसे जुड़कर आप अपने इच्छा के अनुरूप Niches से संबंधित जानकारी प्राप्त कर अपना ज्ञानवर्धन करने के साथ-साथ दूसरों को जानकारी शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं।
Some Telegram groups (UPSC)
UPSC MAINS DAILY, UPSC CIVIL SERVICES, UPSC CDS, UPSC CAPF, UPSC NDA
Furry Telegram Groups
Furry Stickers, [SFW] Reddit Furry Chat, Furry Stickers / NSFW, Furry Chat / SFW, Northern Wisconsin Furs, Colorado Furries Entry Group, PGH Furs Screening Room, WPAFW Chat Screening Room
नोट- यहां यह ध्यान रखने योग्य बात है कि सीक्रेट चैट तभी काम करेगी जब दूसरा कोई अन्य व्यक्ति भी ऑनलाइन हो, जिससे आप चैट करना चाहते हों। यदि दूसरा पक्ष आनलाईन नहीं है तो Secrate Chat का प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
न्यू सेक्रेट चैट करने के लिए टेलेग्राम अप्लीकेशन को ओपन (OPEN) कर लें।
नीचे दिये गये पेंसिल आईकान (🖊) पर क्लिक करें। आप चाहे तो उपर दिये गये तीन लाईन (≡) पर भी क्लिक कर सकते हैं। दोनों ही आप्शन से सेक्रेट चैट करने का प्रोसेस शुरू हो जाता है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन आप्शन महत्वपूर्ण दिखायी देगा। New Group, New Secrate Chat और New Chammel. आप न्यू सिक्रेट चैट पर क्लिक करें क्योंकि हमें यहां पर सिक्रेट चैट करना है।
अब जिस व्यक्ति से चैट करना है उस पर क्लिक करें दे। यहां आप सिक्रेट चैट कर सकते हैं। यहां आपकी प्राईवेसी का ख्याल रखा जाता है। यह चैट पूरी तरह से एण्ड टू एण्ट एनक्रिशन होता है। जिसे तीसरा कोई व्यक्ति पढ़ नहीं सकता है। यह चैट सिर्फ दो व्यक्तियों को बीच ही होती है।
Precautions:
नोट १- यहां आपको एक बात याद रखना चाहिए कि ये गुप्त संदेश सिर्फ और सिर्फ डिवाइस पर ही होते है। यदि आप अपने किसी डिवाइस पर किसी मित्र के साथ गुप्त चैट करना चाहते हैं, तो यह चैट केवल उस डिवाइस पर ही उपलब्ध होगी और अगर आप वहां से लॉग आउट करते हैं तो आप यहां अपकी सारी सीक्रेट चैट भी डिलीट हो जायेगी।
लेकिन आप अपनी इच्छानुसार एक ही संपर्क करने वाले व्यक्ति के साथ अलग-अलग चैट जितनी बार चाहे उतनी बार कर सकते हैं।
नोट २- कुछ डिवाइसों पर स्क्रीनशॉट का पता लगाने के लिए वर्तमान समय में कोई भी स्थायी उपाय नहीं है। फिर भी एप्लीकेशन डेवलपर्स द्वारा इस फीचर को आने वाले वर्जन के अपडेट्स में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। हालांकि सेक्रेट चैट का स्क्रीनशाट नही लिया जा सकता है फिर भी कुछ उपायों की मदद से स्क्रीनशॉट लेने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
नोट ३- आप अपने सिक्रेट जानकारी को ऐसे लोगों के साथ बिल्कुल साझा न करें जिन पर आपको भरोसा न हो। क्योंकि दूसरा व्यक्ति अपने कैमरे से आपके स्मार्ट फोन के स्क्रीन की तस्वीर ले सकता है, जिसे रोकना आसान नहीं है। आपकी जानकारी चुराने केे लिए जो कि काफी आसान है।
टेलेग्राम का प्रयोग आप कम्प्यूटर/लैपटाप पर दो प्रकार से कर सकते हैं।
१- Telegram Messenger Software के द्वारा
२- Telegram Web के द्वारा
हम पहले टेलेग्राम मैसेंजर (Telegram Messenger) के द्वारा लैपटाप अथवा कम्प्यूटर पर टेलेग्राम का प्रयोग करना सीखेंगे। उसके बाद टेलेग्राम बेब (Telegram Web) के माध्यम से टेलेग्राम का प्रयोग लैपटाप अथवा कम्प्यूटर कैसे करते है, पर चर्चा करेंगे।
STEP 1- सबसे पहले आपको अपना ब्राउजर OPEN कर Google Search Box में Telegram Messenger सर्च कर लेना है।
STEP 2- सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज OPEN हो जायेगा। सर्च पेज में सबसे उपर Telegram Messenger की बेबसाईट telegram.org दिखाई देगा। उसी URL पर क्लिक करना है।
STEP 3- जैसे ही आप telegram.org पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Telegram Messenger की एक नयी पेज खुल जायेगी। यहा आपको Windose, MacOS, Lunux आदि डिवाइस का पर क्लिक करने का आप्शन प्राप्त होगा। Get Telegram for Windose वाले लिंक पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद टेलेग्राम का सेटअप लेटेस्ट वर्जन में डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। यदि आप यह सब क्रोम ब्राउजर (Crome Browser) में कर रहें होंगे तो विंडोज की नीचे वाली (टाक्सबार से उपर बायी तरफ) पटटी पर सेटअप डाउनलोड होते दिखायी देगा।
STEP 4- टेलेग्राम सेटअप/साफ्टवेयर डाउनलोड हो जाने के बाद वह आपके स्क्रीन पर ओपन होगा और आपसे आपका कंट्री (Country) सेलेक्ट करने और आपका टेलेग्राम का मोबाईल नं० भरने को कहा जायेगा, आप अपना कंट्री सेलेक्ट कर ले और अपना मोबाईल नम्बर भरकर नेस्ट पर क्लिक करें।
STEP 5- अब आपके सामने कोड भरने को कहा जायेगा, जो कि आपके मोबाईल के टेलेग्राम अप्लीकेशन पर भेज दिया गया है। आप अपनेे मोबाईल पर टेलेग्राम एप्लीकेशन ओपन करे और दिये गये कोड को लैपटाप/कम्प्यूटर वाले टेलेग्राम साफ्टवेयर में वहां भरे जहां कोड भरने को कहा जा रहा है और NEXT नेस्ट पर क्लिक करें।
STEP 6– जैसे ही आप नेस्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने टेलेग्राम अप्लीकेशन पूरी तरह से ओपन हो जायेगा। जहां से आप मैसेज, वीडीओ, आडियो अथवा कोई भी डाक्यूमेंट भेज अथवा प्राप्त कर सकते हैं। फाईल की साईज कितनी ही बड़ी हो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
STEP 1- सबसे पहले आपको अपना ब्राउजर OPEN कर Google Search Box में Telegram Web सर्च कर लेना है।
(इसका सपोर्ट लगभग हर ब्राउजर चाहे वह क्रोम, फायरफाक्स या कोई अन्य ब्राउजर हो, सभी पर दिया गया है।)
STEP 2- सर्च करने के बाद आपके सामने एक नया पेज OPEN हो जायेगा। सर्च पेज में सबसे उपर Telegram Web की बेबसाईट web.telegram.org दिखाई देगा। उसी URL पर क्लिक करना है।
STEP 3- जैसे ही आप Telegram Web पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Telegram Web की एक नयी पेज खुल जायेगी। जिसमें QR Code दिखायी देगा।
STEP 4- अब अपने मोबाईल फोन पर टेलेग्राम एप्लीकेेशन को OPEN कर लें। ( Open Telegram on your phone )
STEP 5- उपर दिये गय तीन लाईन (≡) पर क्लिक करें
STEP 6- सेटिंग में जाये और डिवाईस पर क्लिक करे और फिर स्कैन क्यू आर कोड पर क्लिक करें। ( Go to Settings > Devices > Scan QR)
STEP 7- अब आपके मोबाईल स्क्रीन पुन: Scan QR Code का आप्शन प्राप्त होगा, आप Scan QR Code पर क्लिक कर दें।
STEP 8- यहां आपके मोबाईल का कैमरा आन हो जायेगा, अपने मोबाईल के कैमरो को कम्प्यूटर स्क्रीन शो हो रहे QR Code के सामने कर दें। अब आपक सामने टेलेग्राम का बेबपेज स्टार्ट हो जायेगा। जहां से आप मैसेज, वीडीओ, आडियो अथवा कोई भी डाक्यूमेंट भेज अथवा प्राप्त कर सकते हैं। फाईल की साईज कितनी ही बड़ी हो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
STEP 9– जैसे ही आप NEXT पर क्लिक करेंगे आपके सामने टेलेग्राम अप्लीकेशन पूरी तरह से ओपन हो जायेगा। जहां से आप मैसेज, वीडीओ, आडियो अथवा कोई भी डाक्यूमेंट भेज अथवा प्राप्त कर सकते हैं। फाईल की साईज कितनी ही बड़ी हो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके साथ-साथ आप सेटिंग में जाकर अपने हिसाब से टेलेग्राम के बेबपेज को सेटिंग को मोडिफाई भी कर सकते है
पूर्व में टेलेग्राम द्वारा लांच की गयी बेबसाईट under45.in का प्रयोग करके कोरोना वैक्सीन का अलर्ट प्राप्त किया जा सकता थ। इससे लाभ यह होता था कि जब भी आपके द्वारा तय की गयी लोकेेशन पर वैक्सीन की उपलब्धता होती थी, टेलेग्राम द्वारा अलर्ट भेज कर आपको सूचित कर देता था। समय से अलर्ट मिल जाने पर आप वैक्सीन का अप्वाईंटमेंट ले सकते थे।
टेलेग्राम पर Telegram Web Series Channel बहुत है जो मनोरंजन के साथ ही आपकी अनेक समस्या का समाधान कर सकते है। इन चैनलों से जुड़ना भी काफी आसान है। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप चैनल को सर्च कर उसे ज्वाईन कर लें और चैनल पर उपलब्ध करायी जा रही सामग्री का प्रयोग करेंं। कुछ महत्वपूर्ण चैनल इस पोस्ट में उपर दिये गये हैं। आप चाहे तो सर्च कर ज्वाईन भी कर सकते हैं।
टेलेग्राम का प्रयोग कम्प्यूटर पर करना उतना ही आसान है जितना कि मोर्बाइल पर। इस संबंध में उपर जानकारी दी गयी है।
टेलेग्राम पर बहुत से चैनल आपको मिलेंगे, जिसे ज्वाईन कर आप गेम के ट्रिक्स की जानकारी प्राप्त करने के अलावा गेम को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
सफलता का रहस्य है - सही दिशा में लगातार प्रयास! जानिये SSC CGL क्यों है…
Railway RRB Group D Recruitment 2025: मेरे साथ जानिए हर डिटेल! नमस्ते दोस्तों! आज मैं…
नमस्ते, उम्मीदवारों! यह लेख UP Police Syllabus In Hindi से सम्बन्धित हैा अगर आप यूपी…
मैंने हमेशा से सतत जीवन के प्रति जुनून रखा है, जब मैंने पहली बार पीएम सूर्य…
बिजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (BPUT) ने आधिकारिक रूप से 2024 सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित…
नमस्ते दोस्तों | अगर आप SSC GD कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो…