Subhadra Yojana Benefits – महिलाओं को मिलेगा 10000 रूपये प्रतिवर्ष

Subhadra Yojana Benefits के अन्‍तर्गत राज्‍य के महिलाओं को 10000/- प्रतिवर्ष राज्‍य सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। इसके लिए बकायदा बजट भी पास कर दिये गये हैं। Subhadra Yojana के मद पर ओडिशा सरकार अपने राज्‍य की महिलाओं को 55835 रूपये प्रदान करेगी। साफ जाहिर है कि इस योजना का मकसद राज्‍य की महिलाओं को प्रतिवर्ष 10000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके उन्‍हें अर्थिक रूप से सशक्‍त करने का है।

इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए ओडिशा सरकारी की माहिलाओं को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने की श्रेणी में होना आवश्‍यक है तथा लाभप्राप्‍तकर्ता महिला की उम्र 21 से लेकर 60 वर्ष के मध्‍य होना जरूरी है। अब चलिये योजना के बारे में विस्‍तार से चर्चा करते है।

सुभद्रा योजना क्‍या है

सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक अति महत्‍वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत राज्‍य सरकार अपने राज्‍य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को प्रतिवर्ष 10000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्‍हें आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाना चाहती है। सरकार अपने इस उददेश्‍य की पूर्ति के लिए Subhadra Yojana की शुरूआत 17 सितम्‍बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के हाथों करा सकती है।

सुभद्रा योजना शुरू करने के ऐलान इसी वर्ष चुनाव के समय किया गया था। जिसे सितम्‍बर माह में शुरू करने हेतु तमाम आवश्‍यक कार्य पूरे कर लिये गये हैंं। इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं को, जिनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के मध्‍य होगा, उन्‍हें योजना के तहत प्राप्‍त माना जायेगा। इस योजना का लाभ राज्‍य की महिलाओं के प्रतिवर्ष 10000 रूपये के हिसाब से अगले 05 वर्ष तक यानी वर्ष 2029 तक मिलता रहेगा।

आधिकारिक बेबसाईटजल्‍द उपलब्‍ध होगा
योजना का नामसुभद्रा योजना
योजना का लाभमहिलाओं को प्रतिवर्ष 10000 रूपये
लाभार्थीओडिशा राज्‍य की महिलायें
योजना की शुरूआत17-09-2024 (संभावित)
लाभार्थी की उम्र 21-60 वर्ष
आधिकारिक बेबसाईटhttps://subhadra.odisha.gov.in/
Online Apply करेंक्लिक करें

Subhadra Yojana Benefits

सुभद्रा योजना के प्रमुख लाभ निम्‍नवत है।

  • इस योजना के तहत लगभग 1 मक महिलाओं काे लाभ प्राप्‍त होगा।
  • योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के महिलाओं को प्रतिवर्ष 10000 रूपये मिलेगा।
  • सुभद्रा योजना के क्रियान्‍यवन से राज्‍य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
  • वर्ष 2024 से लेकर वर्ष 2029 तक इस योजना का लाभ राज्‍य की महिलायें प्राप्‍त कर सकेंगी।
  • राज्‍य की महिलाओं को सुभद्रा क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जायेगा।
  • सुभद्रा क्रेडिट कार्ड का अधिक प्रयोग करने वाली महिलाओं को 500 रूपये की राशि अतिरिक्‍त रूप से दी जायेगी।
  • इस योजना का लाभ सरलता से प्राप्‍त हाे सके इस‍के लिए आंगनबाड़ी केन्‍द्र और जनसेवा केन्‍द्रों की मदद ली जायेगी तथा ब्‍लाक स्‍तर पर भी आवेदन प्राप्‍त किये जायेंगे।
  • जनसेवा केन्‍द्रों या आंगनबाड़ी केन्‍द्रों से आवेदन नि:शुल्‍क किये जायेंगे।

सुभद्रा योजना की शुरूआत किये जाने की तिथि

सुभद्रा योजना की शुरूआत माह सितम्‍बर 2024 में हो सकता है। ऐसी पूरी संभावना है कि पीएम मोदी द्वारा दिनांक 17.09.2024 को ओडिशा जाकर योजना का शुभारम्‍भ किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि केन्‍द्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने की है।

Subhadra Yojana Online Apply Date

Subhadra Yojana Online Apply Date from 17.09.2024 on Jan Seva Kendra and Anganbadi Kendra.

Subhadra Yojana Documents

सुभद्रा योजना के लाभ हेतु नीचे दिये गये दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होगी। जो निम्‍नवत है:

  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • मोबाईल नंबर– जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • बैंक आकउण्‍ट– योजना की धनराशि Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्‍यम से किया जायेगा। इसलिए योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए बैंक अकाउण्‍ट का आधार से लिंक होना आवश्‍यक है।
  • उम्र 21-60 के मध्‍य होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र

नोट- आधार कार्ड में अंकित नाम व बैंक अकाउण्‍ट में अंकित नाम में अंतर नहीं होना चाहिए। यदि अंतर हो तो बैंक में जाकर अपने पासबुक को अपडेट कराये। इसके लिए बैंक में जाकर आधार और पैन कार्ड उपलब्‍ध कराकर केवाईसी कराना होगा, या फिर India Post Payment Bank जैसे बैंको में जाये और नया बैंक अकाउण्‍ट खुलवा लें।

सुभद्रा योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा

ऐसी माहिलायें इस योजना के लिए अपात्र मानी जायेगी-

  • वह महिलायें जो 1500 से लेकर 18000 या उससे अधिक की राशि प्रतिमाह किसी अन्‍य सरकारी सहायता के मद के रूप में प्राप्‍त कर रही हैं। वह सुभद्रा योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
  • गरीबी रेखा से उपर निवास करने वाली महिलायें योजना के पात्र नहीं है।
  • सरकारी नौकरी या आयकर अदा करने वाली महिला भी इस योजना का लाभ नहीं पायेंगी।
Subhadra Yojana Benefits

प्रधानमंंत्री यशस्‍वी योजना में आवेदन कैसे करें

प्रधानमंंत्री यशस्‍वी योजना की बेबसाईट Live होने पर आवेदन की प्रक्रिया जल्‍द ही उपलब्‍ध होगा।

FAQ’s: Subhadra Yojana Benefits

  1. Q: Subhadra Yojana Benefits

    Ans: ओडिशा राज्‍य की 1 करोड़ महिलाओं को हर वर्ष 10000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

  2. Q: Subhadra Yojana Online Apply Date क्‍या है

    Ans: दिनांक 17-09-2024 से Subhadra Yojana योजना की शुरूआत हाे सकती है।

  3. Q: Subhadra Yojana Documents

    Ans: आधार कार्ड, बैंक अकाउण्‍ट, मोबाईल नंबर एवं आय प्रमाण आवश्‍यक दस्‍तावेजों में शामिल हैं।

  4. Q: सुभद्रा योजना की शुरूआत कौन सा राज्‍य करने जा रहा है

    Ans: ओडिशा

  5. Q: सुभद्रा योजना का लेने हेतु उम्र कितनी होनी चाहिए

    Ans: इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के मध्‍य होना चाहिए।

  6. Q: सुभद्रा योजना का आधिकारिक बेबसाईट क्‍या है

    https://subhadra.odisha.gov.in/

हमसे सम्पर्क करें

नयी परीक्षाओं  एवं  योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें
Join  Telegram  ChannelJoin  Now
Join Our  WhatsApp  ChannelJoin  Now
Result–Admit Card–Admission etc.See Now
Sarkari Friend Home  PageVisit Now
Sarkari YojanaSee Now