इस पोस्ट में SSC CPO SI HEIGHT & Vacancy पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है। स्नातक योग्यताधारी CPO SI तथा अन्य पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसे लिए कर्मचारी चयन अयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित योग्यता को पूरी करत है, वह जल्द से जल्द आनलाईन आवेदन कर दें। आपकी सुविधा के लिए इस भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है।
आवेदन करने से पूर्व लिखे गये पोस्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। फिर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस पोस्ट में योग्यता उम्र सीमा पदों की संख्या आरक्षण की स्थिति सहित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी है।
SSC CPO SI परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियांपोस्ट का नामः CPO SI – एस०एस०सी० सब इन्सपेक्टर (SSC Sub-Inspector) आवेदन की तिथि: 04.03.2024 से 28.03.2024 तक (24 दिन तक) शुल्क भुगतान की तिथिः 29.03.2024 तक फार्म में सुधार की अंतिम तिथि: 30 से लेकर 31 मार्च तक (2 दिन तक) परीक्षा की तिथिः- First Paper 09 से लेकर 13 May 2024 तक प्रवेश पत्र जारी किये जाने की तिथिः — Answer Key जारी किये की तिथिः — परीक्षा परिणम घोषित किये जाने की तिथिः —
शुल्क से सम्बन्धित विवरणसामान्य वर्गः 100/- रूपया अन्य पिछड़ा वर्गः 100/- रूपया आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS): 100/- रूपया अनुसूचित जाति :कोई शुल्क नहीं अनुसूचित जनजाति :कोई शुल्क नहीं महिला होने की दशा में आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं आवेदन फार्म सुधार शुल्क क्रमशः पहली बार-300/- रूपये—- दूसरी बार-500/- रूपये शुल्क भुगतान करने का तरीका :आनलाईन एवं बैंक चालान द्वारा
उम्र (01-08-2024 तक)आयु :20 से लेकर 25 वर्ष तक उम्र सीमा में छूट का लाभः नियमानुसार मिलेगा
निर्धारित योग्यतादिल्ली सब इंस्पेक्टर (Delhi SI) Graduate + Driving Licence अन्य पद हेतु Graduate
पदों की संख्या एवं उसका विवरणफोर्स का नाम All Post Gender GEN OBC EWS SC ST दिल्ली पुलिस 125 पद पुरुष 56 30 13 17 9 61 पद महिला 28 15 6 8 4 बी०एस०एफ० 847 पद पुरुष 342 229 85 127 64 45 पद महिला 18 12 5 7 3 सी०आई०एस०एफ० 1437 पद पुरुष 583 388 144 215 107 160 पद महिला 65 43 16 24 12 सी०आर०पी०एफ० 1113 पद पुरुष 451 301 111 167 83 59 पद महिला 24 16 6 9 4 आई०टी०बी०पी० 237 पद पुरुष 81 83 25 35 13 41 पद महिला 14 15 4 6 2 एस०एस०बी० 59 पद पुरुष 36 9 6 3 5 3 पद महिला 0 1 0 0 2
CPO SI HEIGHT / शारीरिक मानदंड महिला⁄पुरूषपुरूष – सामान्य⁄पिछड़ा वर्ग⁄अनुसूचित जाति CPO SI HEIGHT सीना दौड़ समय लम्बी कूद उंची कूद गोला फेंक अवसर 170 सेमी 80-85 100 मीटर 16 सेकेण्ड 3.65 मीटर 1.2 मीटर 4.5 मीटर 3 पुरूष – अनुसूचित जनजाति 162.5 सेमी 77-82 100 मीटर 16 सेकेण्ड 3.65 मीटर 1.2 मीटर 4.5 मीटर 3 महिला – सामान्य⁄पिछड़ा वर्ग⁄अनुसूचित जाति 157 सेमी छूट 100 मीटर 18 सेकेण्ड 2.7 मीटर 0.9 मीटर छूट 3 महिला – अनुसूचित जनजाति 154 सेमी छूट 100 मीटर 18 सेकेण्ड 2.7 मीटर 0.9 मीटर छूट 3
Important Section & Links