Trending

Sewayojan Portal : Rojgar Mela, पंजीकरण एवं लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार Sewayojan Portal के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का प्रयास करती है। यहां नौकरी प्राप्त करने के अनेक अवसर मिलते है। सेवा योजन पोर्टल पर हर वर्ष हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा अपने पंसद के अुनरूप नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सेवा योजन पोर्टल ने सभी प्रकार की नौकरियों को एक ही स्थान पर लाकर रख दिया है, जिसमें बहुत से युवा प्रतिभाग करके लाभांन्वित हो रहे हैं।

इसके साथ ही रोजगार मेला की जानकारी प्रदेश सरकार द्वारा Sewayojan Portal की आधिकारिक बेबसाईट पर दी जाती है। मेला की तिथि एवं पदों से सम्बन्धित अन्य जानकारी https://sewayojan.up.nic.in/ पोर्टल पर समय–समय पर प्रदान की जाती है।

मेले का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किये जाते है। इस प्रकार प्रदेश के कुल 70 जिलों में पहुंच कर रोजगार मेले में भाग लिया जा सकता है। इस क्रम में पिछले वर्ष 2022 में प्रदेश के सभी जिलों में 72 हजार से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी पदों पर भर्ती किया गया था। एसे अभ्यर्थी जिनके पास हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट या फिर स्नातक की डिग्री उपलब्ध है, वह रोजगार मेले में शामिल होकर नौकरी प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं, हो सकता है आवश्यकता के अनुरूप नौकरी मिल ही जाय।   

वर्ष 2019 में आयी महामारी के दौरान बहुत लोगों ने अपनी नौकरी गवां दिया है। चूंकि उत्तर प्रदेश देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। इसलिए बेरोजगारी का असर उत्तर प्रदेश में अधिक हुआ है। बेरोजगारी कम करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेले का आयेजन किया जाता रहता है। मेले की पूरी जानकारी सेवा योजन विभाग उ०प्र० के आधिकारिक बेबसाईट https://sewayojan.up.nic.in/ पर सरकार द्वारा दी जाती है। 

Sewayojan Portal Highlight

योजना का विभागसेवा योजन विभाग‚ उत्तर प्रदेश
योजना का नामरोजगार संगम
योजना के लाभगैर सरकारी एवं सरकारी नौकरी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना
योजना का उद्देश्यबेराजगारी दूर करके आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति लाना
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश के समस्त निवासी
योजना में आवेदन की प्रक्रियाआनलाईन
उम्र सीमा18-45 वर्ष
शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 10 उत्तीर्ण
आवेदन शुल्क शून्य
कुल सीटयोग्यता के आधार पर वैकेन्सी का निर्धारण
योजना की आधिकारिक बेबसाईटhttps://sewayojan.up.nic.in/
ROJGAR PANJIYAN APPLYClick Here
पोर्टल पर उपलब्ध अवसरOutsourcing/Private Jobs‚ Government Jobs‚ Rojgar Mela

रोजगार पंजीकरण से होने वाले लाभ

रोजगार पंजीयन से पंजीकरणकर्ता को होने बहुत से लाभ होते हैं। जिसका विवरण नीचे दिये गया है।।

  1. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है। स्वयं घर बैठे आनलाईन आवेदन करें।
  2. रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के बाद आवेदक रोजगार प्राप्ति से सम्बन्धित प्रमाणिक जानकारी सेवा योजन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करता है।
  3. रोजगार पोर्टल पर रजिस्टर्ड ई–मेल पर नौकरी सेवा से जुड़ी जानकारी स्वतः ही मिलती रहती है।
  4. सभी प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी हेतु एक ही पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  5. रोजगार पंजीयन हो जाने के बाद अन्य प्रदेशों के आवेदक अपने राज्य के रोजगार पोर्टल के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन कर सकते है।
  6. रोजगार से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी रोजगार पोर्टल पर उपलब्ध रहती है। फलस्वरूप रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत नागरिक बड़ी ही आसानी से रोजगार संबन्धी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। उन्हें अलग–अलग स्थानों पर भटकने की आवश्यकता नहीं होती है।
  7. एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद सरकारी एवं गैर सरकारी सभी प्रकार की नौकरी प्राप्त करने हेतु आवश्यक जानकारी एवं आवेदन किये जा सकते हैं।
  8. आवेदन के लिए कहीं अन्य विशेष स्थान पर जाकर आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहती है। आवेदक स्वयं ही अपने मोबाईल अथवा कम्प्यूटर की सहायता से स्वयं घर बैठे आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः All State Ration Card Helpline Number 2023 | राशनकार्ड शिकायत नंबर

उत्तर प्रदेश Sewayojan Portal पर रजिस्टेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

उत्तर प्रदेश सेवा योजन पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करने से पूर्व नीचे बताये गये प्रमुख दस्तावेजों को इकट्ठा करके उन्हें स्कैन कर अपने कंप्यूटर पर सुरक्षित करके रख लेना चाहिए।

  1. आवेदक का पासपोर्ट साईज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाईल नंबर
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (न्यूनतम हाईस्कूल)

रोजगार मेला उत्तर प्रदेश का उद्देश्य क्या हैॽ

उ०प्र० सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य भर में विभिन्न प्रकार के उद्योग खोलने हेतु हर संभव मदद प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों को दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी क्रम में उत्तर प्रदेश विजनेस समिट का आयोजन भी किया था। इसका मकसद जल्द–जल्द उत्तर प्रदेश में व्यापार एवं उद्योग हेतु निवेश प्राप्त करना था।

रोजगार मेला का आयोजन रोजगार प्रदान करने हेतु एक बहुत ही अच्छा प्रयास है। रोजगार मेला प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाता है। अभ्यर्थी जिस जिले में निवास करता है, उसे वहीं रोजगार देने का प्रयास मेले के माध्यम से किया जाता है। फलस्वरूप अभ्यर्थी को एक स्थान से दूसरे स्थान भाग–दौड़ करने की आवश्यकता कम ही पड़ती है।

इसे भी पढ़ेः 2023 में आय प्रमाण पत्र pdf फार्म फ्री डाउनलोड करें

UP Rojgar Mela में शामिल होने की पात्रता क्या हैॽ

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला किसी बरोजगार युवकों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। इसी मेले में न जाने कितने बरोजगार युवाओं की जिन्दगी बदल कर रखी दी है। एक अनुमान के अनुसार लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों को मेले के माध्यम से अब तक सरकारी⁄ प्राईवेट⁄आउटर्सोस नौकरी प्राप्त हो चुकी है। मेले में शामिल होने की कुछ पात्रता भी है। जिनकी जानकारी बिन्दुवार दी गयी है।  

  1. रोजगार मेला में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  2. इसके साथ अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष होना चाहिए।
  3. अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय उ०प्र० में पंजीकृत होना चाहिए।
  4. पोर्टल पर चलायी जा रही सूचनाओं का समय–समय पर अवलोकन करते रहना चाहिए।

नोट– आयोजित होने वाले मेले की जानकारी समय–समय पर सेवायोजन पोर्टल पर दी जाती है। जिसका अवलोकर पोर्टल पर लॉगिन होकर किया जा सकता है। इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेला स्थान पर पहुंचना चाहिए।

UP Rojgar Mela ताजा खबर

11 अप्रैल 2023 काे एक रोजगार मेले के उद्घाटन समाराेह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विभिन्न पकार के सरकारी विभागों एवं संगठनों में चयनित अभ्यर्थियों को विडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। नियुक्ति पत्र पाकर बेरोजगारों के चेहरे खुशी से खिल पड़े थे। नीचे एक समाचार पत्र में छपे लेख की छायाप्रति।

उत्तर प्रदेश रोजगार पंजीकरण प्रकिया | Process of ROJGAR PANJIYAN  in UP

उत्तर प्रदेश में रोजगार हेतु पंजीयन करने के लिए सेवायोजन उत्तर प्रदेश की आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर आनलाईन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि आपको रजिस्ट्रेशन कैसे करना हैॽ नहीं पता है और आप अपना रजिस्ट्रेशन सेवा योजन उ०प्र० की बेबसाईट पर करना चाहते हैं तो नीचे बताये गये प्रक्रिया का अनुशरण करें। जिसे चित्रों के साथ आसान भाषा में समझाया गया है।

उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

सबसे पहले सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक बेबसाईट https://sewayojan.up.nic.in/ पर विजिट करें। अभी विजिट करने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

होम पेज के मीनू बार पर दिखायी दे रहे ʺAre You A Job Seeker?ʺ के विकल्प पर क्लिक करें।

इस पेज पर आपके सामने लॉगइन पेज दिखायी देगा। इसी लॉगिन पेज के नीचे दिखायी दे रहे ʺJobseeker Signupʺ के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने Signup का पेज दिखायी देगा। जहां नाम, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, जेंडर, User ID (चुने जो उपलब्ध हो‚ आप चाहे तो अपने मोबाईल नंबर को ही यूजर आईडी बना सकते हैं।) तथा दो बार Password भरकर ʺटर्म एवं कंडीशनʺ को स्वीकार करें (स्वीकार करने हेतु दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करें) फिर कैप्चा कोड भरकर ʺVerify Aadhar No.ʺ के बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद दिखायी दे रहे नये पेज पर कैप्चा कोड भरकर ʺओटीपी भेजेʺ के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाईल पर OTP आ जायेगा‚ जिसे OTP बाक्स में भरकर ʺप्रविष्ट करेंʺ के बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपके सामने पेज पर “Your data has been authenticated by Uidai. Please Login” का डायलॉग बाक्स दिखायी देगा। डायलॉग बाक्स में दिखायी दे रहे “OK” के बटन पर क्लिक करें। Ok के बटन पर क्लिक करते ही आप Login के पेज पर Redirect हो जायेंगे।

अब आप User ID” और Password” भरकर पेज पर दिखायी दे रहे कैप्चा कोड को भरकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद आप पेज पर सफलतापूर्वक लॉगईन हो जायेंगे।

नोट– Login होने के बाद पेज पर दिखायी दे रहे कुल 9 स्टेप पूरे करने होंगे। 

यहां व्यक्तिगत के विकल्प पर क्लिक करें और व्यक्तिगत विवरण सही–सही दर्ज करें।

  • जैसे अपना नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में,
  • पिता का नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में,
  • माता का नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में,
  • धर्म, वर्ग, जाति प्रमाण पत्र नंबर (यदि आपके पास हो),
  • क्षैतिज आरक्षण श्रेणी चुने (खिलाड़ी, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिव्यांग, महिला जो लागू हो चुने),
  • जिला चुने,
  • पहचान विवरण चुने (ड्राईविंग लाईसेंस, पैनकार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा कार्ड आदि जो हो चुने) और आगे पूछे जा रहे जारीकर्ता का नाम एवं स्थान आदि भरें।
  • विदेशी रोजगार के विकल्प में हाँ या नहीं चुने और विवरण दर्ज करें।
  • फिर पासपोर्ट साईज फोटो (50KB से कम) को अपलोड करके ʺसुरक्षित करेंʺ के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक कर दें।

नोट– इसके बाद उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से सम्पर्क के आप्शन पर क्लिक करें तथा सम्पर्क पेज पर पूरी जानकारी दर्ज करें।

इस पेज पर आपको अपना पता भरना है। सबसे पहले प्रदेश चुने, उसके बाद जनपद चुने, तहसील चुने, विकास खण्ड चुने, तहसील चुने, राजस्व ग्राम चुने, पिनकोड चुन लें। अगर आप द्वारा भरा गया पता आपका स्थायी पता है तो नीचे दिये रेडियो बटन में से हाँ चुनें। स्थायी पता नहीं होने की स्थिति में नहीं चुनें और सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से शारीरिक के आप्शन पर क्लिक करें तथा शारीरिक पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद अपनी लम्बाई सेमी में, वजन किग्रा में, ब्लड ग्रुप (यदि पता है तो चुने नहीं तो छोड़ दें।), दृष्टि चुने, विकलांग की स्थिति चुने फिर सुरक्षित करे के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से शैक्षिक के आप्शन पर क्लिक करें तथा शैक्षिक पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें।

इसे पेज पर शिक्षा से संबन्धित विवरण दर्ज करना है। शिक्षा का उच्चतम स्तर चुनते हुए, शिक्षा से जुड़ी सभी प्रकार के शैक्षिक विवरण को दर्ज करके (जैसे हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि) नीचे दिये गये सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से भाषा ज्ञान के आप्शन पर क्लिक करें तथा भाषा ज्ञान पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें।

यहां पेज पर भाषा चुने, बोलने, खिलने, पढ़ने, प्रवाह आदि जो भी आता हो उसके सामने दिये गये चेक बाक्स पर टिक करके सुरक्ष्‍िात करे के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से कौशल के आप्शन पर क्लिक करें तथा कौशल पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें।

इस पेज पर कौशल से संबन्धित विवरण दर्ज करना है। यदि आपको कोई कौशल आता है तो इस पेज पर दिये गये हाँ के रेडियो बटन पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें। यदि कोई कौशल नहीं है तो नहीं के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से कार्यानुभव के आप्शन पर क्लिक करें तथा कार्यानुभव पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें।

  • यदि आपके पास कार्य करने अनुभव है तो हाँ पर क्लिक करके कार्य अनुभव का विवरण दर्ज करें अन्यथा नहीं पर क्लिक करके सुरक्षित करने के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से वरीयताएं के आप्शन पर क्लिक करें तथा वरीयता पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें। यह कालम काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इसे ध्यान से पूर्ण करें।

  • नौकरी करने के इच्छुक क्षेत्र को चुनें या समस्त क्षेत्र को चुन लें।
  • यदि पार्ट टाईम जॉब करना चाहते हैं तो हाँ अन्यथा नहीं चुनें।
  • इसके बाद जितना वेतन चाहते हैं उसे चुनें लें।
  • इसी क्रम में यदि जिले के बाहर काम करने के इच्छुक है तो हाँ चुने अन्यथा नहीं चुन लें और सुरक्ष्‍िात करें के बटन पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

नोट– इसके बाद पुनः उपर दिये गये कुल 09 आप्शन में से अंतिम आप्शन घोषणा पर क्लिक करें तथा घोषणा पेज पर मांगी जा रही पूरी जानकारी दर्ज करें। यह कालम काफी महत्वपूर्ण है इसलिए इसे ध्यान से पूर्ण करें।

यहां घोषणा वाले पेज पर फार्म की स्थिति दिखायी देगी। कि आपने क्या–क्या सफलतापूर्वक भर दिया है। फिर मैं सहमत हूँ वाले कालम में दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करके सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर दें।  

इतना करते ही ʺआपकी सूचनाएं सफलतापूर्वक सुरक्षित की गयीʺ का डायलॉग मैसेज प्राप्त होगा, इसके साथ ही दिये गये OK के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें।

इतना करने के बाद सभी कालम पूरा हो जायेगा। तथा पेज पर प्रोफाईल प्रिंट करें तथा एक्स10 रिपोर्ट प्रिंट करने का बटन मिलेगा। दोनों बटन पर क्लिक करके बारी–बारी से प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ध्यान दें–

(1)- प्रोफाईल प्रिंट करें के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने प्रोफाईल के अन्तर्गत भरे गये सभी विवरण का अवलोकन करने के साथ ही उपर दिये गये प्रिंट के बटन पर क्लिक करके आउट लिया जा सकता है। यहाँ इस पेज पर पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा। जहां पर जॉब सीकर रिपोर्ट दिखायी देगा तथा पंजीकरण संख्या, यूनिक जॉब सीकर संख्या, रजिस्ट्रेशन की तिथि, नवीनीकरण करने की तिथि भी मिल जायेगा। इसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

(2)-एक्स10 रिपोर्ट प्रिंट करें के आप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक्स10 रिपोर्ट आ आ जायेगी, जो अभिज्ञान पत्र के नाम से होगा। इसे भी प्रिंट कर लें।

इसे भी पढ़ेः AAY PRAMAN PATRA Online Apply & Download | आय प्रमाण पत्र

Rojgar Panjiyan Login | लॉगिन करें

सेवा योजन पोर्टल उत्तर प्रदेश पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करें। उसके बाद सेवा योजन पोर्टल के होम पेज पर जाकर जॉब सीकर के विकल्प पर क्लिक करें। आप के सामने लॉगिन का पेज दिखायी देगा। यूजर आईडी और पासवर्ड भरें। फिर कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें। और अच्छे से समझने के लिए नीचे चित्रों के माध्यम से लॉगिन करने की प्रक्रिया को देखते व समझते हैं।

  • सबसे पहले सेवा योजन विभाग उ०प्र० की आधिकारिक बेबसाईट पर जायें।
  • मीनू बार में दिखायी दे रहे Job Seeker के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Rojgar Panjiyan Login का पेज दिखायी देगा।
  • लॉगिन पेज पर दिखायी दे रहे विकल्प में Job Seeker को सेलेक्ट करें।
  • USER ID और PASSWORD भरकर कैप्चा कोड भरें।
  • अंत में SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से Rojgar Panjiyan Login किया जा सकता है।

नोट– मित्रों ध्यान दें। Rojgar Panjiyan Login करने से पूर्व आपको रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेनी चाहिए। एक बार Rojgar Panjiyan यानी रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद कभी भी लॉगिन करके JOB हेतु अप्लाई किया जा सकता है। Job Apply करने में मात्र एक क्लिक करने जैसा समय लगता है। इसलिए जो भी 10-15 मिनट का समय लगता है वह सिर्फ Rojgar Panjiyan करते समय ही लगता है। इसलिए Rojgar Panjiyan करते समय सावधानी बरतते हुए सही–सही विवरण सही स्थान पर दर्ज करें। अधिक जानकारी के लिए उपर Rojgar Panjiyan कैसे करें वाले कालम को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UP Rojgar Mela क्या हैॽ

सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश एक निश्चित तिथि एवं स्थान पर UP Rojgar Mela का आयोजन करता है। UP Rojgar Mela के माध्यम से विभाग नियोजकों एवं नौकरी प्राप्त करने वालें को एक स्थान पर आमंत्रित करके उन्हें रोजगार देने एवं प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। UP Rojgar Mela में नियोजक आवश्यकता के अनुरूप नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी को चुनकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराता है। वहीं बरोजगार अभ्यर्थी भी अपनी इच्छा के अनुरूप नौकरी प्राप्त कर लेता है। एक ही समय पर अनेक प्रकार के रोजगार एक ही स्थान पर उपलब्ध होने के कारण इसे Rojgar Mela का नाम दिया गया है। 

प्रदेश सरकारें बेरोजगारी कम करने हेतु समय–समय पर Rojgar Mela का आयोजन करती रहती हैं। जहां बेरोजगार उम्मीदवार सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद‚ Rojgar Mela में नियत समय पर उपस्थित होकर अनेक प्रकार की सरकारी एवं गैरसरकारी नौकरी प्राप्त करता है।

Rojgar Mela को नौकरी मेला कहा जा सकता है। सेवायोजन पोर्टल उत्तर प्रदेश पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत उम्मीदवार ही Rojgar Mela में शामिल हो सकते हैं।

UP ROJGAR PANJIYAN FAQ’s

# उत्तर प्रदेश रोजगार बेबसाईट क्या हैॽ

https://sewayojan.up.nic.in उत्तर प्रदेश का रोजगार संगम या रोजगार बेबसाईट है। इसके साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सेवा योजन कार्यालय होता है। जहां पर रोजगार पंजीयन से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी एवं गाईडलाईन प्राप्त की जा सकती है।  

# सेवायोजन कार्यालय के बारे में बतायें।

रोजगार मेले में पंजीकृत बेरोजगार युवकों एवं नियोजकों को एक स्थान पर लाकर रोजगार के अवसर प्रदान करने में सेवायोजन कार्यालय का विशेष महत्व है। इस मेले में अभ्यर्थी एवं नियोजक अपनी आवश्यकता के अनुरूप एक–दूसरे का चयन करते हैं जहां नियोजक नौकरी प्रदान करते हैं तथा पंजीकृत बेरोजगार युवक नौकरी प्राप्त करते हैं।

# रोजगार पंजीकरण का क्या महत्व हैॽ

सरकारी एवं प्राईवेट सेक्टर से निकलने वाले जॉब की तात्कालिक जानकारी समय पर मिल सके इसलिए Rojgar Panjiyan कराना आवश्यक है। एक बार रोजगार पंजीकरण हो जाने के पश्चात रोजगार से संबन्धित जानकारी पंजीकृत अभ्यर्थी के मेल आईडी एवं लॉगिन पर मिलती रहती है। जहां नौकरी का पूरा विवरण जैसे स्थान, पद एवं न्यूनतम सैलरी सहित अनेक मूल्यवान जानकारी मिलती रहती है तथा एक क्लिक करने भर से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

# बेरोजगार युवक को क्या करना चाहिएॽ

बेरोजगार युवकों को सर्वप्रथम अपने राज्य के सेवा योजन बेबसाईट पर जाकर Rojgar Panjiyan करा लेना चाहिए। क्योंकि इधर–उधर भटकने की अपेक्षा Rojgar Panjiyan करके एक ही स्थान पर नौकरी के अनेक अवसर प्राप्त किये जा सकते हैं। सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण पूरी तरह से निःशुल्क होता है। राज्य सरकारे अपने राज्य में बरोजगारी दूर करने के लिए Rojgar Mela का भी आयोजन समय–समय पर सभी जिलों में करती रहती है। पंजीकृत अभ्यर्थी Rojgar Mela में शामिल होकर बहुत ही सरलता से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago