SBI Apprentice | SBI Recruitment 2023 | कुल 6160 पद

SBI Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आवेदन हेतु लिंक जारी कर दिया गया है। एसबीआई में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तीहेतु 21 सितंबर 2023 तक आवेदन की प्रक्रिया चालू रहेगी। इस प्रकार कुल 03 सप्ताह तक आवेदन लिये जायेंगे। 6160 पदों पर भर्ती को की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

SBI Apprentice Recruitment 2023

इच्छुक उम्मीदवार एस०बी०आई० के आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने हेतु उम्मीदवार केवल एक ही राज्य में आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि उम्मीदवार अप्रेंटिस के पदों की भर्ती परीक्षा में केवल एक बार ही बैठ सकेगा।

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती हेतु प्रमुख तिथियां निम्न हैं–

  • 1- आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की आरंभिक तिथि – 01.09.2023
  • 2- आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि – 21.09.202
  • 3- आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि – 06.10.2023
  • 4- शुल्क भुगतान करने की तिथि – 01/09/2023 से लेकर 21/09/2023 तक
  • 5- राइटेन एग्जाम⁄ लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – अभी घोषित नहीं (सभावना– अक्टूबर से लेकर नवंबर तक)
Post NameSBI Apprentice
Total Post6160
Online Apply Start Date01.09.2023
Exam Fee payment Dates01/09/2023 से लेकर 21/09/2023 तक
Application Print Last Date06.10.2023
Online Apply Last Date21.09.2023
Expected date of examOctober to November
विज्ञापन संख्याCRPD/APPR/2023-24/17
SBI Apprentice Online ApplicationApply Now
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
HOW TO APPLYClick Here
Guidelines for scanning and Upload of DocumentsClick Here
Our WebsiteSarkarifriend.com
SBI Apprentice

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती हेतु आवश्यक योग्यताएं–

  • शैक्षिक योग्यता– स्नातक

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती हेतु चयन की प्रक्रिया–

1- आनलाईन लिखित परीक्षा स्थानीय भाषा में होगी।
2- प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्नों का सेट होगा।
3- पेपर कुल 100 अंको का होगा।
4- परीक्षा की निर्धारित अवधि 60 मिनट की होगी।
5- कुल 13 क्षेत्रीय भाषाओं में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। इसमें सामान्य अग्रेजी के प्रश्न अनिवार्य होंगे।
6- चयनित भाषा एवं राज्य के अनुसार अंग्रेजी, हिन्दी, बंगाली, असामी, गुजराती, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उर्दू, तमिल, उड़िया, मणिपुरी, कन्नड़ एवं कोंकणी भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे।

परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क–

एस.सी. ⁄ एस.टी. एवं पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार को छोड़कर सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 300 रूपयें आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।