Sarkari Yojnaye | सरकारी योजना

सरकारी योजना | Sarkari Yojnaye | Sarkari Yojanayen | Sarkari Yojana 2022 | Sarkari Scheme

दोस्ताें इस आर्टिकल में केन्द्र सरकार की प्रमुख लोकप्रिय योजनाओं के विषय पर चर्चा की गयी है। लेकिन जब सरकारी योजनाओं की बात की जाती है तो बहुत सारी सरकारी योजनाएं हमारे सामने आ जाती हैं। क्योंकि वर्तमान समय में Sarkari Yojnaye बहुत सारी हैं। यहां गौर करने वाली बात यह है कि किस योजना के बारे में हमें जानकारी करनी चाहिएॽ हमारे लिए कौन सी योजनाएं सबसे उपयुक्त हैंॽ यहां हम ऐसी योजनाओं के बारें में बात करेंगे जो हम सभी के लिए जरूरी हो सकती हैं।

1- प्रधानमंत्री जन–धन योजना (PMJDY)

प्रधानमंत्री जन–धन योजना की शुरूआत वर्ष 2014 में मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में की गयी है। इस सरकारी योजना का मकसद सरकार द्वारा दी जा रही सभी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाने हेतु की गयी है। यह सरकार द्वारा शुरू किया गया एक क्रांतिकारी योजना था। वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए इस सरकारी योजना की शुरूआत की गयी थी।

जन–धन योजना के अत्यधिक आर्थिक रूप से लाभकारी होने के कारण यह सभी के नागरिकों के बीच अन्य Sarkari Yojana से अधिक लोकप्रिय होता गया। जन–धन योजना के शुरूआत होने से पहले भारत में बैक खाता संचालित करना आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए काफी चुनाैती पूर्ण होता था। क्याेंकि पहले बैंक खाता संचालित करने के लिए साधारणतया 1000 रूपया से उपर बैंक में जमा करके रखना होता था। लेकिन ऐसे बहुत से आर्थिक रूप से कमजोर‚ गरीब लोग थे‚ जो उस समय बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते थे।

प्रधानमंत्री जन–धन योजना (PMJDY)

इस कारण देश के कमजोर वर्ग के नागरिक बैंक खाता संचालित करने में सक्षम नहीं हो पाते थे। इन्हीं सभी समस्यायों को देखते हुए भारत सरकार ऐसी योजना की शुरूआत करने पर काम कर रही थी कि देश के सभी नागरिकों का बैंक से जुड़ाव सुनिश्चित हो जाय। जिसमें सरकार द्वारा लागू की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी को मिल सके तथा धांधली⁄घपलों काे खत्म किया जा सके। इन सभी कारणों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जन–धन योजना की शुरूआत की गयी।

इस योजना के माध्यम से कोई भी भारतीय नागरिक शून्य बैंलेस पर किसी भी सरकारी बैंक⁄पोस्ट आफिस में जाकर अपना बैंक अकाउण्ट शुरू करवा सकता है। एक रिपाेर्ट के अनुसार पिछले 07 वर्षों में जन–धन खाता खुलने के बाद देश में गरीबी को धीरे–धीरे कम करने में जरूर कुछ मदद मिली रही है। किसी भी प्रकार की न्यूनतम धनराशि खाते में रखने की बाध्यता नहीं है। वित्त मंत्रालय के दिसम्बर 2021 के एक रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अब तक 44.23 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं। इन खातों में लगभग 1.60 लाख करोड़ रूपये की धनराशि जमा भी हैं।

जन–धन जोजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभ

  • जन–धन अकाउण्ट खुलने के 06 माह बाद ओवर ड्राफ्ट सुविधा का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत 05 हजार से लेकर 10‚000 रूपये तक ओवर ड्राफ्ट सुविधा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • जन–धन खाताधारक को 02 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल कवर भी मिलता है।
  • जन–धन खाताधारक को 30 हजार तक का लाइफ कवर भी मिलता है।
  • जन–धन खाताधारक को फ्री मोबाईल बैंकिंग सुविधा प्राप्त होती है।
  • सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से सीधे बैंक खाते में कर दिया जाता है। जिससे किसी भी प्रकार की धांधली पर पूरी तर रोक लगती है।
  • इन सभी के अलावा एक सामान्य बैंक अकाउण्ट का संचालन करने पर जो लाभ प्राप्त होता है‚ वह सभी लाभ जन–धन अकाउण्ट पर भी मिलता है।
  • जन धन खाता खुल जाने के बाद रूपे डेबिट कार्ड बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है।
  • इस अकाउण्ट पर बैंक से 05 लाख तक लोन भी लिया जा सकता है।

जन–धन योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ होना चाहिए।

प्रधानमंत्री जन–धन योजना आफिशियल बेबसाईट पर विजिट करेंः https://pmjdy.gov.in/

2- प्रधानमंत्री मु्द्रा योजना (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का आरम्भ वर्ष 2015 के सितम्बर माह में 15 तारीख को किया गया था। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मकसद छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यापारियों के व्यापार को Boost देना था। मुद्रा लोन का प्रमुख उद्देश्य आय को बढ़ाने के साथ–साथ रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना है।

इस सरकारी योजना के तहत लोन लेने के लिए किसी प्रकार के गारंटर⁄गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 50 हजार से लेकर रू० 10 लाख तक का लोन व्यापारियों को प्रदान किया जाता है। इस ऋण का 03 से 05 वर्षों में पुनर्भुगतानकरना होता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ऋण लेने पर प्रोसेसिंंग फीस 0% से लेकर 0.5% तक हो सकता है। सभी प्रकार के व्यवसायी (कृषि व्यवसाय को छोड़कर) इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस Sarkari yojana का लाभ मुद्रा कार्ड के माध्यम से दिया जाता है। व्यापार की श्रेणियों के आधार पर इसे तीन भागों में बाटा जा सकता है।

प्रधानमंत्री मु्द्रा योजना (PMMY)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के प्रकार

1- शिशु लोन‚ 2-किशोर लोन एवं 3-तरूण लोन।

  • शिशु लोन के अन्तर्गत रू० 50‚000⁄– तक का लोन 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर मिलता है। यह लोन छोटे एवं लघु वर्ग के शुरूआती व्यापारियों को बड़ी ही सरलता से प्रदान किया जाता है।
  • किशोर लोन ऐसे व्यापारियों को प्रदान किया जाता है‚ जो पहले से ही कोई व्यापार करते हैं और इसके साथ ही कोई दूसरा व्यापार भी करना चाहते हो। किशोर लोन के माध्यम से 50 हजार से लेकर 05 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है। इस लोन पर ब्याज दर बैंक के नियमों के आधार पर निश्चित किया जाता है।भिन्न–भिन्न बैंकों के ब्याज दर भिन्न–भिन्न हो सकते हैं।
  • तरून लोन के तहत लोन प्रदान की जाने वाली राशि 05 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है। इस योजना के तहत लोन उन लोगों को दिया जाता है तो वर्तमान समय में एक सफल व्यापारी होते हैं और अपने व्यापार को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं। इस प्रकार के लोन में लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज दर बैंक के नियमों के आधार पर ही होता है। इस प्रकार अलग–अलग बैंकाें के ब्याज दर भी अलग–अलग हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने पर आपको कम से कम दस्तावेज बैंक को उपलब्ध कराना होता है। बैंक आपको ज्यादा परेशान नहीं करते हैं। इस प्रकार आपके व्यापार को बढ़ाने में प्रधानमंत्री मुदा लोन आपकी बड़ी मदद कर सकता है। यादि आप एक व्यापारी है और लोन लेना चाहते हैं। तो आपकों इस योजना का लाभ लेकर अपने व्यापार को अधिक ऊचांईयों पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए तथा विकास के ढ़ाचे को आगे ले जाकर देश की मदद कर करनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़े– प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए Click Here

मुद्रा कार्ड | मुद्रा कार्ड योजना

मु्द्रा लोन लेने वाले व्यापारियों के लिए मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड की तरह से किया जा सकता हैं। जो सभी प्रकार के एटीएम मशीन पर कार्य करता है। जब मुद्रा योजना के अन्तर्गत आप का लोन अप्रूव हो जाता है तथा आपका मुद्रा अकाउण्ट बैंक द्वारा खोल कर मु्द्रा लोन की राशि आपके मु्द्रा खाते में जमा कर दी जाती है। उसी समय मुद्रा कार्ड जारी कर दिया जाता है।

वर्ष 2021़-22 हेतु 266654.40 की राशि स्वीकृत की गयी थी। जिसमें से 259428.55 करोड़ की राशि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के रूप में वितरित की जा चुकी है। अब तक 42996261 लोगों को लोन PMMY योजना के अन्तर्गत दिया जा चुका है

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PMMY) आफिशियल बेबसाईट पर विजिट करें: https://www.mudra.org.in/

पांच प्रमुख सरकारी योजनाओं की सूची (Sarkari Yojnaye)

योजना का नामयोजना का प्रकारयोजना शुभारम्भ करने तिथि
प्रधानमंत्री जन–धन योजना (PMJDY)Sarkari Yojnaye August 28, 2014
प्रधानमंत्री मु्द्रा योजना (PMMY)Sarkari YojnayeApril 8, 2015
“Start-Up India” Stand-Up India” (SUI)Sarkari YojnayeApril 5, 2016
आयुष्मान भारत येाजना (PMJAY)Sarkari YojnayeSeptember 23, 2018
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Skill India)Sarkari YojnayeJuly 16, 2015

3- “Start-Up India” Stand-Up India” (SUI)

“Start-Up India” Stand-Up India” की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2015 को की गयी थी। इस योजना की शुरूआत बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में शुरू की गयी थी। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (SC/ST) के महिला/पुरूष एवं महिलाओं (किसी भी वर्ग) के आर्थिक सशक्तिकरण एवं राेजगार उन्नयन के लिए किया गया था।

यहां इस बात पर गौर करने वाली बात यह है कि अनु०जाति⁄जनजाति का महिला या पुरूष कोई भी हो सकता है लेकिन अन्य जातियों से केवल महिलाओं को ही इस योजना लाभ मिल सकता है। इस योजना उद्देश्य कृषि-संबद्ध‚ विनिर्माण, सेवाओं, गतिविधियों या व्यापार क्षेत्र में अनुसूचित जाति⁄अनुसूचित जन जाति तथा महिला व्यापारी⁄उद्‍यमी द्वारा एक नया उद्यम स्थापित कराना है।

"Start-Up India" Stand-Up India" (SUI)

यह योजना से अनुसूचित जाति⁄अनुसूचित जन जाति तथा महिला व्यापारी⁄उद्‍यमी‚ जो अभी तक संस्थागत ऋण योजना के लाभ से वचित हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए Standup India योजना की शरूआत की गयी थी। यदि इस योजना का क्रियान्वयन पूरी ईमानदारी पूर्वक किया जाय तो निश्चित ही अनुसूचित जाति⁄अनुसूचित जन जाति के लोग तथा महिला व्यापारी⁄उद्‍यमी देश के आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। इस योजना के माध्यम से देश के लगभग 1.25 लाख बैंक शाखाओं के द्वारा लगभग 2.5 लाख लोगों को ऋण उपलब्ध कराकर विकास के मार्ग पर अग्रसर करना सरकार की मंशा है।

इस योजना के माध्यम से देश के सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक की प्रत्येक शाखा द्वारा कम से एक–एक अनुसूचित जाति⁄अनुसूचित जन जाति⁄महिला को 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन उपलब्ध कराना प्रमुख उद्देश्य है। यदि आप अनु०जाति⁄जन जाति के महिला⁄पुरूष हैं‚ या फिर आप किसी अन्य वर्ग की महिला है। आप कोई व्यापार करते हैं‚ या शुरू करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगों को देश के किसी भी बैंक से 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन आसानी से मिल सकता है। इस योजना का लाभ न्यूनतम दस्तावेजों के आधार पर बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है। इस योजना में फार्मिंग सेक्टर को नहीं जोड़ गया है। इसके अलावा किसी भी अन्य बिजनेस⁄व्यापार के लिए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

स्टैण्ड अप इण्डिया की प्रुमख विशेषताएं

स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम 15 अगस्त, 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति⁄अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं को गरीबी से बाहर निकलने में मदद करना था। अनुसूचित जाति⁄अनुसूचित जन जाति तथा महिला के सशक्तिकरण के लिए इस योजना की शुरूआत की गयी थी। यह योजना उन लोगों को विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करती है‚ जिन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है।

इसका उद्देश्य देश भर में 50 करोड़ से अधिक लोगों को सशक्त करना और उन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करना है। जिससे उनकी गरीबी कम करके विकास के पथ पर लाया जा सके। भारतीय समाज से गरीबी उन्मूलन के लिए यह भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। इस कार्यक्रम के लिए कुल 36492.39 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस राशि के प्रयोग से 50 करोड़ से अधिक लाेगों को प्रत्यक्ष⁄परोक्ष रूप से लाभ होगा।

स्टैंडअप इंडिया योजना का उद्देश्य SC/ST वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को उद्‍यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्हें कम व्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा कराकर उनकी आजीविका को बेहतर करना है। Standup India ने अपने लॉन्च के बाद से उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। योजना के तहत रु. 36492.39 करोड़ अब तक जारी किया जा चुका है। जिसमें से 30395.78 करोड़ रूपये आवंटित कर गये हैं। 154285 आवेदनों के सापेक्ष 135057 आवेदन स्वीकार कर रू0 30395.78 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसका मतलब यह है कि इस योजना के लिए आवंटित कुल राशि में से लगभग 83 फीसदी धनराशि खर्च की जा चुकी है। जिससे इस योजना की महत्व एवं सफलता को समझा जा सकता है।

पूर्व में योजना की जानकारी अधिक लोगों को नहीं थी। लेकिन अब धीरे–धीेरे लोगों को इस योजना के महत्व की जानकारी हो रही है। इसके साथ ही पात्रता को पूरा करने वाले नागरिक स्टैंडअप इंडिया योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। गांवाें में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपनी आय बढ़ाने के लिए इन कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे हैं। खासकर ऐसे दूर–दराज इलाकों में जहां ग्रामीण विकास के लिए बुनियादी ढांचा सबसे कम विकसित है और जहां शिक्षा की कमी है। वहां Standup India योजना का लाभ पहुंचने में सफल हो रहा है।

ऊपर बताए गए फायदों के अलावा और भी कई फायदे हैं। स्टैंडअप इंडिया योजना (एसयूआई) के तहत 3 वर्ष तक इनकम में छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। कम व्याज दर पर बैंकों से कर्ज भी ले सकते हैं। स्टैंडअप इंडिया योजना (एसयूआई) कार्यक्रम पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

स्टैंडअप इंडिया योजना (एसयूआई) के सफल क्रियान्यवन से देश में उद्‍यमियों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है और आगे और तेजी से बढ़ने की संभावना है। जिससे निश्चित ही देश के विकास को तेज गति मिलने वाली है। यह योजना भारत सरकार की एक बड़ी योजना है। इस योजना से अनु0जाति⁄जनजाति वर्ग एवं महिलाओं को काफी फायदा हो रहा है। इस प्रकार के सरकारी योजनाओं की सराहना करनी चाहिए और इसी तरह की पहल को दोहराने की कोशिश करनी चाहिए।

“Start-Up India” Stand-Up India” योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • अनु0जाति⁄जनजाति की महिला तथा पुरूष या अन्य किसी भी अन्य वर्ग की महिला होनी चाहिए।
  • किसी बैंक से ऋण डिफाल्टर नही होना चाहिए।
  • इस योजना से ऋण केवल ग्रीन फील्ड की सेवाओं⁄परियोजनाओं के उपलब्ध है।
  • यह लोन 18 माह से लेकर 7 वर्षों तक के लिए उपलब्ध है।
  • इस लोन पर लगने वाला व्याज दर MCLR (marginal cost of funds based lending rate)+3% होता है। अधिक जानकारी के लिएः क्लिक करें

Stand up India आफिशियल बेबसाईट पर विजिट करें: https://www.standupmitra.in/

4- आयुष्मान भारत येाजना (PMJAY)

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) भारत में काफी लोकप्रिय योजना है। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। PMJAY के तहत 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की योजना है। इस तरह लगभग 50 लाख लोगों को इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस योजना में 5 लाख रूपये तक का ईलाज कराने हेतु सरकार से मदद दी जाती है। इस योजना के पात्र व्यक्ति को किसी भी सरकारी अथवा चुनिंदा प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज हेतु सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 05 लाख रूपये तक का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दिया प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत दवा‚ ईलाज एवं अस्पताल तक आने–जाने का खर्च भी भुगतान किया जा सकता है। अब तक 44.76 करोड़ लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

2011 में कराये गये सामाजिक‚ आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आधार पर इस योजना में लाभार्थियों का चयन किया गया था। वर्तमान समय में इसमें नये लाभार्थियों को जोड़़ने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के पुराने लाभार्थियों को किसी प्रकार का आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है। उन्हें डाक द्वारा आयुष्मान भारत का सरकारी लेटर भेजा जा चुका है। उस पत्र किसी CSC सेवा केन्द्र पर दिखाकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है। यदि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) का पत्र आपको प्राप्त नहीं हुआ है। दिये गये लिंक पर क्लिक करें और अपना मोबाईल नंबर भरकर अपना स्टेटस चेक करें।

Click here for Ayushmann Bharat Yojana Status Check

आयुष्मान भारत येाजना (PMJAY)

आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग लोगों के लिए भारत सरकार द्वारा इस योजना (PMJAY) की शुरूआत 14 अप्रैल 2018 को की गयी थी। योजना की शुरूआत छत्तीसगढ़ के बीजापुर से की गयी थी। योजना के माध्यम से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड धारक को 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना के शुरूआत में सरकार द्वारा प्रत्येक कार्ड पर 30 रूपये का शुल्क लिया जाता था‚ जिसे अब सरकार द्वारा निःशुल्क कर दिया है। अब कार्ड को पूरी तरह से निःशुल्क बनवाया जा सकता। शुरूआत में इस योजना (PMJAY) के अन्तर्गत 1350 तरह के बीमारियों का ईलाज कराया जा सकता था। वर्तमान में इसमें 19 अन्य आयुर्वेदिक ,होम्योपैथिक ,योग ,यूनानी आदि उपचार पद्धति काे शामिल कर 1369 कर दिया है।

इस योजना की योजना का प्रारम्भ भारत के ऐसे नागरिकों के लिए किया गया था‚ जो वस्तृतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं। ऐसे लोग अपना व अपने परिजनों के ईलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से उन्हें व उनके परिजनों के बेहतर ईलाज हेतु 5 लाख रूपये तक प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा गारंटी दिया जाता है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए किसी CSC सेवा केन्द्र या अस्पताल में जाकर अपना स्टेटस चेक करवा कर बनवाया जा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) आफिशियल बेबसाईट पर विजिट करें: https://pmjay.gov.in/

5- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Skill India)

क्या आप बेरोजगार हैंॽ आपके पास आपके हिसाब से कोई नौकरी या कार्य नहीं है। या फिर आपके पास रोजगार शुरू करने के लिए धन नहीं हैं। यदि ऐसा कुछ है तो आप सही अर्टिकल पढ़ रहे हैं। यहा आपको बिल्कुल फ्री में किसी अच्छे कोचिंग सेन्टर से कौशल कैसे प्राप्त करेंॽ प्रोत्साहन राशि कितनी मिलेगीॽ कौशल प्रशिक्षण कितने दिनाें का होता हैॽ इस बारे में बताया जायेगा।

दरअसल भारत सरकार ने ऐसे लोगों को ट्रेनिंग के माध्यम से उनके कौशल विकास का विस्तार करना चाहती है। जिससे आगे चलकर उन्हें कोई रोजगार शुरू करने या प्राप्त करने में कइिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस योजना के माध्यम से सरकार बिल्कुल फ्री में Skill Training प्रदान करने की व्यवस्था की है। योजना के माध्यम से 03 माह से लेकर 06 तक फ्री में ट्रेनिंग उपलब्ध कराया जाता है। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्ति को जॉब के लिए तैयार करना होता है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Skill India)

प्रशिक्षण प्राप्त कर कुछ नया और अच्छा कौशल प्राप्त करिये और अपने कैरियर को सुनहरा बनाइये। ट्रेनिंग के प्रमुख कोर्स में कम्प्यूटर ट्रेनिंग‚ हेल्थ केयर‚ डिजिटल मार्केटिंग‚ कम्पयूटर प्रोग्रामिंग‚ मेकअप आर्टिस्ट‚ वर्कशाप‚ ग्रफिक्स डिजाइस सहित 40 से अधिक ट्रेड में कौशल उपलब्ध कराया जाता है। उपर बताये गये सभी कोर्स पूरी तरह फ्री है। इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। इतना ही नहीं सरकार एक कदम आगे जाकर आपकी मदद करेगी। मदद के रूप में जब आपका कोर्स पूरा हो जायेगा‚ तब सर्टिफिकेट के साथ–साथ 5 हजार से लेकर 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। तो है न दोस्तों कमाल की स्कीम। प्रशिक्षण के साथ–साथ आर्थिक मदद भी।

जब प्रशिक्षण पूरा हो जायेगा तो प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता का प्लेसमेंट भी किया जा सकता है। क्योंकि सरकार द्वारा कुछ कंपिनयों⁄संस्थाओं से समझाैता किया गया है। जिसमें आपके प्रशिक्षण के अनुसार जॉब भी उपलब्ध हो सकता है। इस योजना से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ एवं योग्यता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • इसके साथ जिन्हें ट्रेनिंग लेना है‚ वह कम से 10 या 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण किये हो या फिर 10 या 12वीं के शिक्षण के दौरान बीच में ही पढ़ाई किसी कारणवश छोड़ दिये हों।
  • इस योजना का लाभ 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लाभार्थी उठा सकते हैं।
  • योग्यता एवं प्रशिक्षण के आधार पर नौकरी प्राप्त कराने में सरकार की सेवा योजना विभाग द्वारा मदद की जायेगी।
  • कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क होगा। किसी प्रकार का प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • 40 से अधिक ट्रेड में ट्रेनिंग उपलब्ध करायी जायेगी।
  • योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को 02 लाख रूपये तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आफिशियल बेबसाईट पर विजिट करें: https://www.skillindia.gov.in/

मित्रों इस आर्टिकल में सरकार की कुछ प्रमुख पांच योजनाओं के बारे में संक्षिप्त लेकिन सारगर्भित जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। जहां आप फ्री में पैसे और फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की मदद से कोई भी नया विजनेस व्यापार का आरम्भ कर सकते हैं। तो दोस्तों देर किस बात की हैॽ यदि आप कुछ करना चाहते हैं तो अभी से शुरू करिये‚ जो आप करना चाहते हैं। और इन योजनाओं का लाभ उठाइये। इसके अतिरिक्त भी PRADHAMNTRI MAAN DHAN YOJNA, UJJWALLA YOJNA , PM KISAN YOJANA, UJALA YOJNA, FAST TAG SCHEME आदि भी काफी प्रमुख सरकारी योजनाएं (Sarkari Yojnaye) हैं। जिस पर हम किसी दूसरे आर्टिकल में विस्तर से चर्चा करेंगे।

मित्रों हमारी टीम द्वारा आपको यथार्थ और मूल्यवान जानकारी उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास किया जाता है। फिर भी मानवीय भूल संभव है। यदि हमसे या हमारी टीम से कहीं कोई आवश्यक जानकारी छूट गयी हो तो हमें क्षमा करें और कमेंट बाक्स में कमेंट कर अवश्य अवगत करायें। धन्यवाद।

इन्हें भी पढ़े:

नमस्कार दोस्तों, मैं Mahendra‚ sarkarifriend.com का Technical Author & Co-Founder हूँ। शिक्षा की बात की जाय तो मैं एक Post Graduate, B.Ed हूँ एवं कम्प्यूटर विषय का अध्यापक हूँ। कम्प्यूर हार्डवेयर⁄साफ्टवेयर में पिछले 17 वर्षों से कार्य कर रहा हूूँ। इस वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं तथा नवीन टेक्नोलॉजी एवं कम्प्यूटर के साथ–साथ अन्य विषयों पर ईमानदार लेख लिखने का प्रयास किया जाता है। किसी भी टॉपिक पर लेख लिखते समय पूरी सावधानी बरतने का प्रयास किया जाता है। फिर भी यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो या आपका कोई सुझाव है। तो कृपया कमेंट बाक्स में कमेंट कर हमें अवगत करायें। हम अवश्य ही आपके सुझाव पर विचार करेंगे।
!!बहुत–बहुत धन्यवाद!!