जब हम अपने डिजिटल उपकरणों जैसे लैपटॉप/कम्प्यूटर और स्मार्टफोन की देखभाल करने की बात करते हैं, तो सिस्टम में इकटठा हो रहे junk files buildup से छुटकारा पाना एक ऐसा पहलू है जिस पर आमतौर पर ध्यान नहीं दिया जाता है। जंक फाईले आपके पीसी को काफी स्लो कर देती है। जब आपके कम्प्यूटर में अधिक जंक फाईल इकट्ठा हो जाती है तब आपका कम्प्यटर/लैपटाप या मोबाईल हैंग करना शुरू कर देता है।
किसी भी कम्प्यूटर या मोबाईल उपयोकर्ता के लिए यह आम समस्या हो सकता है। यदि आप इन उपकरणों का प्रयोग करते हैं तो इस समस्या से आप भी भलिभांति परिचित होंगे। आगे हम बात करेंगे कि Junk files को अपने कम्प्यूटर से सीएमडी (cmd) कमाण्ड द्वारा सिर्फ कुछ एक सेकेण्ड में ही कैसे हटाया जा सकता है?
Junk file क्या है? यह केसे बनती है?
किसी कम्प्यूटर में अस्थायी फ़ाइलें / Junk files तब बनती हैं जब हम दस्तावेज़ खोलने, इंटरनेट ब्राउज़ करने, छवि देखने और यहां तक कि शट डाउन करने जैसे कार्य करते हैं। ऐसी सभी फाइलें तभी उपयोगी होती हैं जब आपके द्वारा कम्यूटर टर पर कोई कार्य किया जाता है।
कार्य पूरा कर लेने के बाद कुछ ऐसी फाइलें पीसी में जमा होती रहती हैं, जो आपके पीसी को स्लो (Slow) और हैंग (Hang) करने का कार्य करती हैं तथा काफी सारा स्पेस आपके ड्राइव से कवर कर लेती है। इतना ही नहीं हमारे द्वारा किसी एप्लिकेशन को डिलीट करने के बाद भी जो फाइलें बची रहती हैं, उन्हें भी Junk files / जंक फाईल कहा जाता है।
वेबसाइटों को गति देने के लिए आपके ब्राउजर में CDN (Content Delivery Network) तकनीकी का प्रयोग किया जाता है जो आपके ब्राउजर में अस्थायी रूप से इंटरनेट फाइलें बनाती जाती हैं। साथ-साथ अन्य बची हुई फाइलें भी होती हैं जो किसी विशेष प्रोग्राम के बंद होने या अनइंस्टॉल होने के बाद आपके कम्प्यूटर में बनी रह जाती हैं। ओएस (OS- Operating System) से इन फ़ाइलों को हटाना बेहद आवश्यक होता है।
डाउनलोड की गई प्रोग्राम फाइलें वे फाइलें हैं जो जब भी आप कोई एप्लिकेशन या कोई अन्य प्रोग्राम इंस्टॉल करते हैं तो इंस्टॉल हो जाती हैं और डाउनलोड की गयी फाईल आपके कम्प्यूटर में जमा हो जाती है। डाउनलोड की गयी फाईल को आप हटा भी सकते हैं क्योंकि वे अनावश्यक रूप से बहुत अधिक स्थान आपके हार्डडिस्कट (Memory) में कवर कर रहीं होती है।
Thumbnail किसी फोटो (Image) का पूर्वावलोकन करती हैं। आपने गौर किया होगा कि पहली बार की तुलना में दूसरी बार जब आप फोटो (Image) को खोलने का प्रयास करते हैं तो यह पिछली बार की तुलना में अधिक तेज़ी से खुलती है। वहीं जब आप इन पूर्वावलोकन फ़ाइलों को हटा देते हैं, और फिर से फोटो (Image) को खोलने का प्रयास करते हैं तो इसे खोलने में कुछ अधिक समय लग जाता है।
रीसायकल बिन (Recycle bin) – यह एक ऐसा स्थान जहाँ आपके द्वारा कम्प्यूटर से हटाई गई सभी फ़ाइलें संग्रहीत (Store) की जाती हैं। आप चाहे तो रीसायकल बिन को खाली कर सकते हैं या कुछ चयनित फ़ाइलों को हटा सकते हैं। इससे आपके कम्प्यूटर से कुछ जंक फाईल हट जायेंगी।
पुरानी Windows (Windows.old) फ़ाइलें वे फ़ाइलें हैं जिसे Windows 10 संस्करण उन उपयोगकर्ताओं के लिए रखता है, जो Windows के पुराने संस्करण (Version) में वापस रोल करना चाहते हैं। जब आप डिस्क क्लीनअप टूल पर सिस्टम फाइल खोलते हैं तो आपको यह फाइल मिलती है।
इन फ़ाइलों का साईज 8GB या फिर यह आपके कम्प्यूटर की अधिक से अधिक RAM को कवर कर सकती है। यदि आपको विंडोज के पुराने संस्करण में वापस रोल करने की आवश्यकता नहीं है, तो आप इन फाइलों को हटा सकते हैं।
अपने कम्प्यॅूटर से जंक फाईलो को कैसे हटायें | Clean Junk Files
बहुत काम का होता है Command Prompt window जिसे आपको जरूर जाना चाहिए।
Remove junk files from your computer throw cmd command (Know process step by step)
इस पोस्ट में हम आपको किसी भी सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल किए बिना ही अपने विंडोज पीसी से अस्थायी तौर पर इकट्ठा हुई फाइलों और अन्य Junk Files को साफ करने (Delete) के लिए कुछ आसान कदम के बारे में बतायेंगे। हम इसके लिए Command Prompt window का प्रयोग करेंगे। तो चलिए कुछ आसान स्टेप की मदद से Junk Files को हटाना शुरू करते हैं-
स्टेप १- सबसे पहले, आपको Command Prompt window खोलनी होगी।
ऐसा करने के लिए कम्प्यूटर के नीचे बाईं तरफ दिये गये स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और सर्च बार में ‘cmd’ या Command Prompt टाइप करें और Enter Key दबाएं। अब आपके सामने कमाण्ड प्राम्ट (Command Prompt window) का Software Open हो जायेगा।
स्टेप २- संचित हुई अस्थायी फ़ाइलों काे देखने के लिए कमांड प्राम्प्ट विंडो (Command Prompt window) में नीचे दिये कमांड को टाईप करें।
%SystemRoot%\explorer.exe %temp%\
(आप चाहे तो उपर दिये गये कमाण्डे को कापी करके कमांड प्राम्ट (Command Prompt) के विडोंज में Paste भी कर सकते हैं। Paste करने के लिए कमाण्ड प्राम्ट् (Command Prompt) के विंडों में उपर बायी तरफ दिये गये आप्शआन मीनू (Option Menu) पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपके सामने Edit का आप्शोन प्राप्त होगा, इसी आप्शन में जाने से Paste का Option मिलेगा। आप Paste आप्शन पर क्लिक कर कमाण्ड को पेस्ट कर दें।)
Paste करने के बाद आपके सामने आपक कम्प्यॅूटर स्क्रीन पर जंक फाईल खुल कर सामने आ जायेगी।
स्टेप ३- अब, आप या तो ‘Ctrl A’ करके और फिर ‘Delete’ कुंजी या Shift Delete Key दबाकर इन फ़ाइलों को मैन्युअल रूप से हटा सकते हैं या नीचे दिये गये कमांड (Command Prompt) का भी प्रयोग कर सकते हैं।
del %temp%*.* /s /q
यहां आपको एक बात पर गौर करना चाहिए कि यदि आप किसी ब्राउजर जैसे क्रोम, मोजिला इत्याtदि पर काम रहे होंगे या उपयोग कर रहे होंगे, तो उससे संबन्धित कुछ Junk files / टेम्पोरैरी फाईल डिलीट नहीं होगी जब तक कि आप ब्राउजर को बंद नहीं कर देते। किन्तु बाकी सभी फाइलों को इस कमाण्ड के माध्यम से हटा दिया जायेगा। आगे आप उन अनुप्रयोगों को बंद कर सकते हैं जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, और फिर हटाने के लिए उपर बताये गये तरीके का पुन: प्रयोग कर सकते हैं।
स्टेप ४- इसके अलावा सभी जंक फ़ाइलों (junk files) को हटाकर डिस्क पर स्थान (Space) खाली करने के लिए लोडिस्क कमांड का उपयोग किया जा सकता है। जो नीचे दिया गया है। आप चाहे तो इस कमाण्ड का प्रयोग कर सकते हैं।
cleanmgr /lowdisk /e
यहां e का मतलब Drive E है।
उपर दिये गये कमाण्ड का प्रयोग करने के बाद आपके सामने Drive E की सभी जंक फाइलें (junk files) एक विंडो में खुल जाएंगी।
स्टेप ५- अब आप नीचे दिये गये कमाण्ड का प्रयोग करके भी जंक फाईलों (Junk files) को हटा सकते हैं। अंतर सिर्फ इतना होगा कि इसमें कोई संकेत दिये बिना ही जंक फाईलों का डिलीट (Delete) होना शुरू हो जायेगा।
cleanmgr /verylowdisk /e
यहां e का मतलब Drive E से है। इस (cleanmgr /verylowdisk /e) कमाण्डं का प्रयोग करने पर आपको कोई इन्फाैर्मेशन संकेत नहीं प्राप्ते होगा। सीधे आपके ड्राइव (Drive) से टैम्पोरेरी फाईल/जंक फाईलों (junk files) को डिलीट कर दिया जायेगा।
निष्कर्षः Clean Junk Files Free का अर्थ मुफ्त में जंक फाईल को हटाने से हैं। बहुत से एंटी वायरस सफ्टवेयर की मदद से जंक फाईलों को बहुत ही आसानी से हटाया जा सकता है। लेकिन इस लेख में हमने फ्री में जंक फाईलों को हटाने की कई विधि को बताया है। यहां उपर बताये गये स्टेप्स का अनुशरण करके बहुत ही सरलता से मात्र 1 मिनट के अन्दर वर्षों से पड़ी Junk files को अपने कम्पयूटर से हटाया जा सकता है।