Job

RBI Assistant Notification 2023 | आवेदन की प्रक्रिया व अन्य जानकारी

RBI Assistant Notification 2023 हुआ जारी। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी सामान्य भाषा में प्राप्त करें। भारतीय रिजर्व बैंक में सहायक पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार 13-09-2023 से ही आवेदन कर सकते हैं। तो कुल 450 पदों पर सहायक भर्ती परीक्षा में भाग लेने हेतु हो जायें तैयार।

RBI Assistant Notification 2023 का सारांश

सहायक पदों पर भर्ती के लिए भारतीय रिजर्व बैंक आफ इण्डिया ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पिछले दिनों 08 सितम्बर तक विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों एवं रोजगार समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। यदि आप आरबीआई में सहायक के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए अच्छा समय हो सकता है।

भारतीय रिजर्व बैंक आफ इण्डिया द्वारा आरबीआई सहायक के कुल 450 पदों पर भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2023 है। इसके लिए आवेदक को Opportunities.rbi.org.in पर जाकर आनलाईन आवेदन करना होगा। सहायक के कुल 450 पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य आरबीआई ने निर्धारित किया गया है।

RBI Assistant Notification 2023 Highlights

RBI Assistant Notification 2023 Details
विभाग का नामरिजर्व बैंक आफ इण्डिया (RBI)
परीक्षा का नामRBI Assistant 2023
आवेदन शुरू होने की तिथि13-09-2023
अंतिम तिथि04-10-2023
परीक्षा तिथि (Pre)21-23 अक्टूबर 2023
परीक्षा तिथि (Main)02 दिसम्बर 2023
आवेदन करेंClick Here
आधिकारिक बेबसाईटClick Here (For VACANCIES and others)
कुल पदों की संख्या450
NotificationDownload Now

उम्र सीमा

  • आवेदक का उम्र कम से कम 20 वर्ष से लेकर अधिकतम 28 वर्ष तक होना चाहिए।
  • इस प्रकार देखा जाय तो 02 सितम्बर 1995 से लेकर 01 सितम्बर 2003 तक के बीच जिन लोगों का जन्म हुआ है, वह उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियमानुसार छूट  प्राप्त होगी।

पात्रता

  • आवेदक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह भारतीय, नेपाली, भूटानी या तिब्बती शरणार्थी हो। तिब्बती शरणार्थी से मतलब यह है कि वह 01जनवरी 1962 से पूर्व ही भारत आया हो।
  • इसके साथ ही वर्मा, श्रीलंका, पाकिस्तान, पूर्वी अफ्रीका देशों या फिर वियतनाम से आये ऐसे नागरिक जे स्थायी रूप से भारत में रहने के इरादे से भारत आये हों,  ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं।  इस प्रकार के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

शैक्षिक योग्यताः–

  • आवेदक के पास स्नातक की डिग्री 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। यह डिग्री 01 से 2023 से पूर्व की होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं PWD श्रेणी के आवेदकों को स्नातक में न्यूनतम अंक के मामले में छूट प्रदान की गयी है।
  • इसी क्रम में भूतपूर्व सैनिक जो कम से कम 15 वर्ष की सेवा रक्षा विभाग में कर चुके हैं, उन्हें हाईस्कूल, स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • राज्यानुसार वहां की भाषा का ज्ञान, बोलना एवं लिखना आना चाहिए।

इसे भी पढेंः Jati Praman Patra Online Apply & Download | जाति प्रमाण पत्र

आवेदन शुल्कः–

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं PWD श्रेणी के आवेदकों को 50 रूपये परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • इसी प्रकार सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवार को 450 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आरबीआई के कर्मचारी का कोई शुल्क नहीं होगा।
  • सभी श्रेणी उम्मीदवार को शुल्क के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी शुल्क लगेगा।

चयन प्रक्रिया कैसी होगी ॽ

चयन की प्रक्रिया कुल तीन परीक्षा पास कर लेने के उपरान्त होगी। इन तीनों परीक्षाओं का नाम प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, भाषा दक्षता परीक्षा है। प्रारम्भिक परीक्षा की तिथि 21 एवं 23 अक्टूबर  एवं मुख्य परीक्षा 02 दिसम्बर को होगी।

Rbi Assistant Notification 2022 Pdf

भारतीय रिजर्व बैक आफ इण्डिया द्वारा सहायक के पद पर भर्ती हेतु उनके बेबसाईट https://opportunities.rbi.org.in/ पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसे आरबीआई के https://opportunities.rbi.org.in/ बेबसाईट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। फिर आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर हमने Rbi Assistant Notification 2022 Pdf को साधे लिंक से जोड़ दिया है। जिस पर क्लिक करके तुरंत हो नोटिफिकेशन को जारी किया जा सकता है। डाउनलोड करने हेतु नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

Click here for Download

इसे भी पढे़ंः SBI Apprentice | SBI Recruitment 2023 | कुल 6160 पद

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago