उत्तर प्रदेश में गरीबों एवं असहायों के अनेक प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा लायी गयीं हैं। इन्हीं योजनाओं में एक प्रमुख योजना का नाम राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना है। इसे NFBS के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के अन्तर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब परिवारों को उनके परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने के पश्चात 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह आर्थिक सहायता उन्हें सहानुभूति प्रदान करने एवं मदद हेतु दिया जाता है। आनलाईन आवेदन करने के लिए नया पोर्टल भी जांच कर दिया गया है।
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना – विशेषताएं
पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवारों को लाभ मिलता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले होते हैं। ऐसे परिवारों के कमाऊ मुखिया सदस्य की मृत्यु यदि 18 से लेकर 59 वर्ष की उम्र तक हो जाती है तो उनकी मृत्यु के पश्चात परिवार के आश्रितों को 30 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। यह आर्थिक सहायता वर्ष 2013 से चालू है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की आय गरीबी रेखा से नीचे निर्धारित आय के बराबर या कम होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा के नीचे की आय 56450=00 रूपये एवं ग्रामीण क्षत्रों के लिए 46080=00 रूपये निर्धारित की गयी है।
इस योजना का लाभ केवल कमाऊ मुखिया की मृत्यु होने पर दी जायेगी। मुखिया महिला या पुरूष हो सकते हैं। पारिवारिक लाभ योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मृत्यु के तिथि के वर्ष के अन्दर ही आवेदन करना होगा। यदि मृत्यु को एक साल पूरे हो गये है तो भी पारिवारिक योजना के लाभ हेतु आवेदन नहीं किया जा सकता है।
Rashtriya Parivarik Labh Yojana Highlights
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के कमाऊ मुखिया की मृत्यु यदि किसी बीमारी‚ दुर्घटना या फिर किसी अन्य कारण से हो जाती है तो उनके परिवार को भरण पोषण करने एवं जीवन यापन करने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे परिवारो की आर्थिक सहायता करना अपने आप में किसी महान कार्य से कम नहीं होती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के ऐसे परिवारों की मदद करने हेतु इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत कुल 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है‚ जिसे लाभार्थी के बैंक पर PFMS प्रणाली द्वारा भुगतान किया जाता है।
योजना का नाम | राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना |
विभाग का नाम एवं राज्य | समाज कल्याण विभाग‚ उत्तर प्रदेश |
योजना का शुभारम्भ | 01-04-2015 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक |
सहायता राशि | 30000⁄– एक मुश्त |
आवेदन की प्रक्रिया | आनलाईन (Click here for apply) |
आवेदन का स्टेटस | Click Here |
आधिकारिक बेबसाईट | https://nfbs.upsdc.gov.in/ |
योजना का अंग्रेजी नाम | National Family Benefit Scheme [NFBS] |
पारिवारिक लाभ नियमावली | Download Now |
पारिवारक लाभ सम्पर्क सूत्र | Click Here |
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन कैसे करेंॽ
उत्तर प्रदेश के नागरिकों को पारिवारिक लाभ प्राप्त करने के लिए आनलाईन आवेदन के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में नया पोर्टल लांच किया गया है। जो पहले की अपेक्षा काफी भिन्न है। नये पोर्टल में राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के तरीके को कई स्टेज में विभक्त कर दिया है। यदि आप भी इस योजना में आनलाईन आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गये नीचे के स्टेप्स का अनुशरण करें।
प्रथम चरणः– गूगल में जाकर NFBS UP सर्च करना है।
- सबसे पहले गूगल में जाये और NFBS UP लिखकर सर्च करें।
दूसरा चरणः– गूगल सर्च में से Home | NFBS | UP के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद गूगल के सर्च पेज में दिखायी दे रहे Home | NFBS | UP के लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा चरणः– ʺनया पंजीकरणʺ के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के होम पेज आ जायेगा। इस पेज पर दिखायी दे रहे लिंक ʺनया पंजीकरण (नया आवेदन करने हेतु यहाँ क्लिक करें)ʺ पर क्लिक करें।
चौथा चरणः– पंजीकरण फार्म को पूरी तरह से सही सही भरना है।
- अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल कर सामने आ जायेगा। जहां पर कुछ आवश्यक विवरण दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। ध्यान रखे कि जो भी विवरण दर्ज करें वह आधार कार्ड के अनुरूप हो।
- इस पर दिये गये फार्म में सबसे पहले जनपद चुने’
- फिर शहरी ⁄ ग्रामीण के सामने दिये गये रेडियो बटन पर क्लिक करके मांगे जा रहे विवरण को ड्राप डाउन लिस्ट में से चुन लें।
- इसके बाद आवेदक का नाम भरे।
- लिंग चुने।
- जन्मतिथि दर्ज करें।
- पिता⁄पति का नाम दर्ज करें।
- श्रेणी चुने।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Verify Mobile No and Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
पांचवां चरणः– पापअप विंडों में OTP‚ कैप्चा कोड भरकर Submit पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक पापअप विंडो आयेगा। जहां OTP दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
छठवां चरणः– आधार जनसांख्यिकीय प्रमाणीकरण(Aadhar Demographic Authentication) की प्रक्रिया पूरा करें।
- अब इस पेज पर आवेदक का आधार नंबर भरकर पुन आधार नंबर भरना है और फिर कैप्चा कोड भरकर Verify Aadhar and Submit for Registration के बटन पर क्लिक करना है।
सातवां चरणः– आधार OTP सत्यापन की प्रक्रिया पूरा करें।
- आधार सत्यापन मैसेज⁄ Confirmation Message को देखें और नीचे दिेये गये Verify Aadhaar(OTP Based के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाईल पर OTP भेज दिया जायेगा। जिसकी बैधता मात्र 03 मिनट तक रहेगी।
- OTP को OTP बाक्स में भरें और कैप्चा कोड को कैप्चा बाक्स में भरें और फिर Verify Aadhar and Submit Application form के बटन पर क्लिक करें।
आठवां चरणः– रजिस्ट्रेशन संख्या को नोट करें या फिर प्रिंट कर लें।
- आवेदन को सबमिट करते ही आधार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और स्क्रीन पर पंजीकरण संख्या‚ मोबाईल नंबर एवं नाम प्रदर्शित हो जाता है। नीचे की तरफ प्रिंट रजिस्ट्रेशन स्लिप का बटन भी मिलता है। जिस पर क्लिक करके इसे प्रिंट किया जा सकता है। साथ ही साथ रजिस्ट्रेशन की सूचना मोबाइल पर SMS के माध्यम से भेज दिया जाता है। आपको चाहिए के इसे या तो प्रिंट कर लें या फिर नोट करके रख लें।
- पहले रजिस्ट्रेशन स्लिप को प्रिंट या नोट कर लें।
- फिर Go to Login Page के बटन पर क्लिक करें।
नौवां चरणः– पंजीकृत आवेदक लॉगिन पेज पर जायें।
Go to Login Page के बटन पर क्लिक करते ही पंजीकृत आवेदक लॉगिन पेज दिखायी देगा।
- रजिस्टेशन संख्या भरें।
- मोबाईल नंबर भरें।
- इसके बाद OTP भेजें के बटन पर क्लिक कर दें।
दसवां चरणः–
OTP और कैप्चा कोड भरकर लॉग इन करें के बटन पर क्लिक करें।
11वां चरण– लॉगिन डैशबोर्ड पर जाये और आवेदन करें।
इस स्टेप पर पहुंचने के बाद आपके सामने लॉगइन पेज का डैश बोर्ड दिखायी देगा। जहां पूर्व में भरी गयी जानकारी प्रदर्शित हो रही होगी।
- आपको इस पेज पर बायें तरफ दिखायी दे रहे आवेदन करे के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दिखायी दे रहे फार्म में कुछ आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा। जैसे– बैंक पासबुक का विवरण एवं मृतक का विवरण। बैंक विवरण में बैंक का नाम‚ खाता संख्या‚ आईएफसी कोड आदि भरना होगा। वहींं मृतक के विवरण में मृत्यु का कारण‚ मृतक का व्यवसाय‚ सम्बन्ध‚ मृतक के उम्र का प्रमाण एवं फैमिली आईडी (उपलब्ध होने पर)।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit Application Form के बटन पर क्लिक करें।
11वां चरण– आवेदन संसोधित करें के विकल्प का प्रयोग करें।
यदि आवेदन में कोई संसोधन करना चाहते हैं तो आवेदन संसोधित करें के विकल्प पर क्लिक करके आवेदन को संसोधित कर लें।
13वां चरण– मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करें।
मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर मृत्यु प्रमाण पत्र संख्या का सत्यापन पेज दिखायी देगा। जहां पर मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बन्धित विवरण दर्ज करके सत्यापित करना होगा।
- इस पेज पर सबसे पहले मृत्यु की तिथि भरें।
- मृतक का जेंडर चुनें।
- मृत्यु प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करें।
- अंत में नीचे की तरफ दिये गये Validate Death Detail के बटन पर क्लिक करें।
14वां चरण– आय प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करें।
आय प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के लिए पेज पर बाये तरफ दिखायी दे रहे आय प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आय प्रमाण पत्र सत्यापन करने हेतु पेज दिखायी देगा।
- आय प्रमाण पत्र आवेदन संख्या भरें।
- आय प्रमाण पत्र क्रमांक भरें।
- फिर कैप्चा कोड भरकर Submit for Income Certificate no. Validation के बटन पर क्लिक करें।
- फिर अंत में Validate Income Detail के बटन पर क्लिक करें
15वां चरण– दस्तावेज अपलोड करें के विकल्प पर क्लिक करें।
इस स्टेज पर कुछ दस्तावेज अपलोड करना होता है‚ जैसे फोटो‚ हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान एवं मृत्यु प्रमाण पत्र।
- फोटो अपलोड करे के सामने दिये गये Choose File पर क्लिक करके आवेदक का फोटो चुने।
- हस्ताक्षर⁄अंगूठे का निशान अपलोड करे के सामने दिये गये Choose File पर क्लिक करके आवेदक का हस्ताक्षर⁄अंगूठे का निशान चुने।
- मृत्यु प्रमाण पत्र को आपलोड करें के सामने दिये गये Choose File पर क्लिक करके मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र चुने।
- फिर सभी दस्तावेज अपलोड करें के बटन पर क्लिक करें।
16वां चरण– जांच हेतु प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- जांच हेतु प्रिंट करें के विकल्प का प्रयोग करते हुए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर उसकी जांच कर लें या फिर अगर चाहे तो आनलाईन ही आवेदन की जांच कर लें।
- अगर आवेदन फार्म में किसी प्रकार का संसोधन करना है तो ʺआवेदन संसोधन करेंʺ या ʺमृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापनʺ या ʺआय प्रमाण पत्र सत्यपन करेंʺ या ʺदस्तावेज अपलोड करेंʺ विकल्प का प्रयोग करते हुए आवेदन में सुधार⁄बदलाव कर सकते हैं।
17वां चरण– फाइनल लॉक एप्लीकेशन फार्म के विकल्प पर क्लिक करें।
फाइनल लॉक एप्लीकेशन फार्म विकल्प का प्रयोग करते हुए आवेदन फार्म को लॉक कर दें। इसके बाद नीचे प्रिंट के बटन पर क्लिक करके फाईनल प्रिंट आउट निकाल लेवें।
फाईनल लॉक करने के बाद आवेदन फार्म के साथ समस्त आवश्यक दस्तावेज जैसे– आय प्रमाण पत्र‚ मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र‚ बैक पासबुक‚ आधार कार्ड आदि की छायाप्रति संलग्न करके उपजिलाधिकारी⁄वी.डी.ओ. के कार्यालय में जमा करें।
पारिवारिक लाभ स्टेटस
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ आवेदन की स्थिति इस प्रकार चेक करें।
यदि आप जानना चाहते है कि आपके द्वारा किये गये आवेदन की स्थिति क्या हैॽ आपका आवेदन कहां तक पहुंचा हैॽ और उस पर क्या कोई बाधाएं हैॽ इसकी जानकारी पारिवारिक लाभ स्टेटस देखकर की जा सकती है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत किये गये आवेदन का स्टेट्स चेक करने के लिए नीचे बताये गये विधि का पालन करें।
- सबसे पहले गूगल में जाकर https://nfbs.upsdc.gov.in/ सर्च करें।
- फिर होम पेज पर दिखायी दे रहे ʺआवेदन पत्र की स्थितिʺ के लिंक पर क्लिक करें। अभी आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहाँ क्लिक करें।
- अब आपके सामने पंजीकृत आवेदन लॉगिन का पेज OPEN हो जायेगा। जहां पर आवेदक का पंजीकरण संख्या एवं मोबाईल नंबर भरकर कैप्या कोड भरें और फिर OTP भेजे के बटन पर क्लिक कर दें।
- फिर मोबाईल पर प्राप्त OTP को OTP बाक्स में भरकर लॉगिन करें के बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन की स्थिति दिखायी देने लगेगी।
इसे भी पढ़ेंः Sarkari Yojnaye | सरकारी योजना
पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2022 एवं अन्य
यदि आप पारिवारिक लाभ योजना लिस्ट 2022 के लाभार्थियों की सूची या फिर वर्षवार लाभार्थियों की निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गये स्टेप्स का अनुशरण करना चाहिए‚ जो कि कुछ इस प्रकार से है–
- सबसे पहले गूगल में जाकर https://nfbs.upsdc.gov.in/ सर्च कर लें।
- इसके बाद राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के होम पेज के मीनू बार में रिपोर्ट के अन्दर ड्राप डाउन लिस्ट में दिये गये जनपदवार लाभार्थियों का विवरण (जिनका बिल जेनरेट हो चुका है) के लिंक पर क्लिक करें।
- आपके सामने नया पेज OPEN होगा। आप जिस वर्ष के लाभार्थियों की सूची निकालना चाहते हैं‚ उस वर्ष को सेलेक्ट कर लें। उदाहरण के लिए हम यहां पर वर्ष 2022 की सूची निकालना चाहते हैं तो हम वर्ष 2022 सेलेक्ट करेंगे।
- फिर प्रदर्शित हो रहे सभी जनपदों की लिस्ट में से अपने अनुसार चयनित जिले के लिंक पर क्लिक करेंगे।
- फिर ब्लाक के नाम पर क्लिक करेंगे।
- फिर पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे।
- फिर ग्राम के नाम के सामने दिये गये टोटल अप्लीकेशन नंबर यानी की संख्या पर क्लिक करेंगे।
- अब आपके सामने पारिवारिक लाभ योजना 2022 की सूची (Detailed Report of Parivarik Labh Yojna) प्रदर्शित होने लगेगी। इस सूची को अपनी आवयश्कता के अनुसार प्रिंट कर⁄करा लें।
पारिवारिक योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ परिवार के कमाऊ सदस्य की आसमयिक (18 से लेकर 59 वर्ष) मृत्यु हो जाने पर प्रदान की जाती है।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर एक मुश्त 30‚000⁄– की आर्थिक सहायता उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
- शहरी एवं ग्रामीण दोनों तरह के क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब परिवार इस योजना के लिए पात्र हैं।
- पारिवारिक योजना के लाभ की राशि NBFS के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाती है।
- इस योजना से प्राप्त लाभ के बाद सम्बन्धित परिवार की थोड़ी बहुत तात्कालिक जरूरते पूरी करने में सहायता मिलती है।
- आवेदन करने के बाद उपलब्ध बजट के आधार पर लगभग 1 माह बाद सहायता राशि प्रदान कर दी जाती है।
पारिवारिक लाभ योजना हेतु पात्रता
- लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
- परिवार के कमाऊ सदस्य की मृत्यु होने के पश्चात इस योजना का लाभ उनके परिवार को दिया जायेगा।
- मृतक मृखिया की मृत्यु के आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होना चाहिए।
- मृतक के परिवार का आय प्रामण पत्र शहरी क्षत्रों के लिए 56000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले मृतक परिवार का आय प्रमाण पत्र 46000 से कम होना चाहिए।
- शहरी क्षेत्र में परिवार की आय 56000 से कम एवं ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की आय 46000 से कम होने पर ऐसे परिवार बीपीएल परिवार की श्रेणी के माने जाते हैं।
इसे भी पढ़ें– 2023: PM Kisan Next Installment | 14वीं किस्त – घोषित
पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
- आवेदन पत्र के साथ लगाये जाने वाले आवश्यक प्रपत्र
- पासपोर्ट साईज फोेटोग्राफ
- आय प्रमाण पत्र (तहसीलदार द्वारा जारी)
- मृतक का आनलाईन मृत्यु प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- आधार से जुड़ा हुआ बैंक पासबुक
- आनलाईन आवेदन पत्र के साथ अन्य आवश्यक प्रपत्रों की छायाप्रति संलग्न करें।
- अवेदन पत्र को अन्य सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ श्रीमान उपजिलाधिकारी के कार्यालय में जमा करें।
आनलाईन आवेदन किये जाने से पूर्व की महत्वपूर्ण बातें
- मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो।
- पारिवारक लाभ योजना का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर आवेदन करना होगा। यदि किसी अन्य प्रकार से आवेदन किया जाता है तो वह मान्य नहीं होगा।
- आवेदक स्वयं या फिर जनसेवा केन्द्र (CSC) पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करते समय सभी कालमों को सही–सही जानकारी दर्ज करना⁄करवाना आवेदक का कर्तव्य है। यदि आवेदन को कुछ त्रुटि है तो फाईनल लॉक से पूर्व उसे संसोधित किया जा सकता है।
- आवेदन आनलाईन करते समय आवेदक का स्कैन फोटो जो 20KB से कम हो‚ तहसील से निर्गत आवेदक के नाम पर आय प्रमाण पत्र‚ मृतक का आनलाईन मृत्यु प्रमाण पत्र‚ आवेदक का आधार से लिंक बैक पासबुक आदि का स्कैन फाईल होना जरूरी है।
नोट– आवेदन के समय अपलोड किये जाने वाले फोटो 20KB एव अन्य सभी स्कैन फाइले 100 KB से कम होनी चाहिए।
समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश आधिकारिक बेबसाईट | Click here |
पारिवारिक लाभ योजना आवेदन फार्म | Click Here |
उत्तर प्रदेश सरकार शासनादेश बेबसाईट | Click Here |
पारिवारिक लाभ योजना FAQ’s:
Q. पारिवारिक लाभ योजना में कितने रूपये की आर्थिक सहायता मिलती है‚
Ans: इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Q. पारिवारिक लाभ योजना कब लागू की गयी थीॽ
Ans: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी।
Q. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ कब मिलता हैॽ
Ans: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिनके कमाऊ मुखिया की मृत्यु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो जाता है‚ उस परिवार के आश्रितों को एक मुश्त 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
Conclusion:
मित्रों राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के इस लेख में विस्तार पूर्वक पारिवारक लाभ योजना के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया है। फिर अगर आप पारिवारिक लाभ योजना या फिर उत्तर प्रदेश सरकार के किसी अन्य किसी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं‚ तो हमें कमेंट बाक्स में कमेंट कर हमें अवगत करायें। हम आपकी अवश्य मदद करेंगे। इसके अलावा यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने मित्रों एवं जानने वालों को शेयर करे ताकि वह भी इस योजना का प्राप्त कर पायें। इस पोस्ट को Facebook, Telegram, Instagram एवं अन्य सोसल साईटों पर अधिक से अधिक शेयर करके जरूरतमंदों तक सही जानकारी पहुंचाने में उनकी मदद करें।
इसे भी पढ़े– 2023 Nrega MIS Report | नरेगा एमआईएस रिपोर्ट कैसे चेक करें