प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) ऐसी सरकारी योजना हैं‚ जिसके माध्यम से कोई भी ऐसा भारतीय नागरिक जो 10वीं अथवा 12वीं कक्षा की पढ़ाई⁄शिक्षा किसी कारणवश नहीं पूरा कर पाया है तथा बेरोजगार है। वह प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की मदद से मुफ्त में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। प्रशिक्षण की अवधि 100 घंटे से लेकर पूरे 06 माह तक की है। कोर्स के हिसाब से काेर्स के समय का निर्धारण निति–नियन्ताओं द्वारा निर्धारित की गयी है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद रोजगार प्लेसमेंट की व्यवस्था भी की गयी है। इसके लिए सरकार द्वारा कई गैरसरकारी कंपनियों से अनुबंध भी किया गया है। सरकार की मंशा है कि हर पढ़ा–लिखा बेरोजगार युवा तकनीकी⁄औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अधिक अवसर को प्राप्त कर सकें। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सरकार द्वारा 8 हजार रूपये की आर्थिक मदद उपलब्ध भी कराया जाता है।
वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गयी थी। इस योजना का मकसद ऐसे बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान करना था जो किसी कारणवश अपनी 10 एवं 12वीं की स्कूली शिक्षा को पूर्ण नहीं कर पाये। इसके साथ ही युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देना सरकार का प्रमुख उद्देश्य है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है और इसका महत्व क्या है? इस विषय पर यहां हम विस्तार पूर्वक जानेंगे। यदि आप एक विद्यार्थी हैं और जिस किसी विषय में रूचि रखते है उसकी ट्रेनिंग प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से बिल्कुल फ्री यानी कि निःशुल्क ही प्राप्त कर सकते हैं। जैसे यदि आप इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में रूचि रखते हैं और आपकी इच्छा है कि आप इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्र में SKILL प्राप्त करें और इसके बाद उसमें आपको आपके SKILL के आधार पर एक प्रमाण पत्र भी मिल जाय। तो पहले इसके लिए आपको उस ट्रेड में कोर्स करना होता था। उसके बाद परीक्षा देनी हेाती थी। फिर कहीं जा कर एक प्रमाण पत्र मिलता था। इन सबके लिए काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते थे।
हमारा देश में दुनिया के सबसे ज्यादा युवा पाये जाते हैं। इन युवाओं का 62% जनसंख्या 15 से लेकर 59 वर्ष के बीच में है। जिसमें 25 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं की संख्या 54% से अधिक है।
इसी प्रकार अमेरिका की जनसंख्या का औसत आयु 40 वर्ष है। यूरोप की जनसंख्या का औसत आयु 46 वर्ष है। वहीं जापान जैसे विकसित देश की जनसंख्या का औसत आयु 47 वर्ष है। इस प्रकार देखा जाय तो अगले कुछ दशकों में दुनिया के अधिकतर देशों की औसत श्रम शक्ति में 4% की गिरावट दर्ज होगी। जबकि इसके विपरित भारत के औसत श्रम शक्ति में 32% की वृद्धि होने की उम्मीद है।
भारत के इस श्रम शक्ति का लाभ अगले 25 वर्षों तक लगातार मिलने की संभावना बनी हुई है। लेकिन इसके लिए भारत के नागरिकों में कौशल और ज्ञान को अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता होगी। ताकि वह भविष्य में आगे चलकर अपने देश के आर्थिक विकास में अपने श्रम शक्ति को लगा सकें।
एक रिपोर्ट के अुनसार आने वाले समय में देश की मांग को पूरा करने के अलावा पूरे विश्व में श्रम शक्ति की कमी को पूरा करने का माद्दा भारत की युवा शक्ति में हैं। इस समय भारत एक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है‚ जिसे और उन्नत बनाने के लिए युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके और अधिक प्रशिक्षित की आश्यकता होगी। इसी चुनौती को ध्यान में रखकर भारत सरकार गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर अत्यधिक ध्यान दे रही है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) |
पीएमकेवीवाई आफिशियल बेबसाईट | https://www.msde.gov.in/ |
उ०प्र० KVY आफिशियल बेबसाईट | https://upsdm.gov.in/Home/Index |
उ०प्र० KVY आवेदक रजिस्ट्रेशन | क्लिक करें |
उ०प्र० KVY आवेदक लॉगिन | क्लिक करें (मीनू बार की पट्टी में लॉगिन का आप्शन है) |
पीएमकेवीवाई योजना कब लांच हुई | 2015 |
पीएमकेवीवाई विभाग का नाम | Ministry of Skill Development and Entrepreneurship |
पीएमकेवीवाई योजना की पात्रता | 15 लेकर 35 आयु वर्ग के बेरोजगार भारतीय नागरिक |
पीएमकेवीवाई योजना का उद्देश्य | कौशल विकास को बढ़ाना |
योजना में आवेदन की प्रक्रिया | आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन है। |
पीएमकेवीवाई कुल बजट | 12000 करोड़ |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है pdf | Download |
इन्हें भी पढ़ेः How to Make a Offline PDF File | आफलाईन PDF फाईल कैसे बनाये | 100% Free
बीमा, पर्यटन, Couriers and Logistics, बैंकिंग और लेखा, फैशन डिजाइनिंग, Health Care, मुद्रण, स्वास्थ्य से संबंधी देखभाल, व्यापार और वाणिज्य, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, Electronics, रंगलेप, सामग्री प्रबंधन, Construction, प्लास्टिक प्रसंस्करण, ग्रान्टी विपणन, प्रक्रिया साधन, चमड़ा और खेल का सामान, Fabrication, Hospitality, कृषि, फूड प्रोसेसिंग‚ फर्नीचर‚ आईटी सहित अनेक कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तहत निःशुल्क किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ेः Remove.bg : Super Useful bg remover for image
यदि आप भी इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के इच्छुक हैं तो नीचे बताये गये प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कैशल विकास योजना के तहत देश के युवाओं को काैशल प्र शिक्षण प्रदान कर उन्हे कुशल कामगार बनाना है। जिससे वह अपना तथा अपने देश की आर्थिक प्रगति में सहयोग कर सकें। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Scheme 2.0 के तहत वर्ष 2020 तक एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना के तहत 03 माह से लेकर 01 वर्ष तक सर्टिफिकेट कोर्स⁄कौशल प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता था।
वहीं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Scheme 3.0 के तहत वर्ष 2022 तक 40 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। योजना में बदलाव के तहत कुछ ट्रेड में 02 सप्ताह तक का कौशल प्रशिक्षण कोर्स भी उपलब्ध होगा। प्रशिक्षण पूरी तरह से फ्री होगा। कोर्स पूरा कर लेने के बाद प्रोत्साहन राशि के रूप में लगभग 08 हजार रूपयें प्रशिक्षणार्थी को प्रदान किये जाते हैं।
इन्हें भी पढ़ेः How to remove junk files from your computer? अपने कंप्यूटर से जंक फ़ाइलें कैसे हटाएं?
पीएम कौशल विकास योजना से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी प्राप्त करने के हेल्प लाईन नंबर 8800055555‚ 18001239626 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
अपने पाठको के सुविधा के लिए हमने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी pdf के रूप में उपलब्ध करायी गयी है। जिसे डाउनलोड करके योजना के बारे में विस्तृत अवलोकन कभी भी किया जा सकेगा। साथ अपने जानने वालों को इस योजना की pdf फाइल Share की जा सकती है। तो अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फाईल डाउलनोड करें।
PMKVY के अन्दर देश के युवाओं को अनेक ट्रेड्स में ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाता है। इसमें प्रमुख रूप से इलेक्ट्रानिक, पशुपालन, हार्डवेयर, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग, फिटिंग, लेदर प्रोसेंसिग, हैंडीक्राफ्ट सहित लगभग 4 दर्जन प्रकार की ट्रेनिंग एवं उनकी तकनीकी से अवगत कराया जाता है।
PMKVY के तहत करीब 45 प्रकार के क्षेत्रों में स्किल प्रदान करके ट्रेंड किया जाता है। ऐसे युवक जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई 10वीं तथा 12वीं तक नहीं पूरा कर पाये हैं, ऐसे युवकों मुफ्त ट्रेनिक प्रदान कर उनके स्किल को निखारने का प्रयत्न किया जाता है। इसके साथ ट्रेनिंग के पूरा हो जाने पर उन्हें सर्टिफिकेट के साथ 08 हजार रूपये प्रदान कर आर्थिक मदद भी की जाती है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ट्रेनिंग के बाद प्रोत्साहन स्वरूव 08 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के माध्यम से सरकार कुल 40 करोड़ युवकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशक्षित करना चाहती है। ताकि देश के विकास में पीछे छूट रहे युवकों की मदद प्राप्त करके विकास की मुख्य धारा में उनका सहयोग प्राप्त किया जा सके।
नोट– इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर संक्षिप्त लेकिन सारगर्भित जानकारी प्रदान की गयी है। यदि आप भी योजना से जुड़कर लाभ उठाना चाहते हैं तो आर्टिकल में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंॽ के विषय में बताया गया है तथा उसका सीधा लिंक भी पोस्ट में दिया गया है। योजना के संबन्ध में सभी जरूरी जानकारी उपल्बध कराने का ईमानदार प्रयास किया गया है। फिर यदि योजना के संबन्ध में काेई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमे नीचे दिेये गये कमेंट बाक्स में कमेंट करके हमें अवगत करायें।
आमतौर पर पोस्ट लिखने में पूरी सावधानी बरती जताी है। फिर भी यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो या आपका कोई सुझाव है। तो कृपया कमेंट बाक्स में कमेंट कर हमें अवगत करायें। हम अवश्य ही आपके सुझाव पर विचार करेंगे। हमारे चैनल के साथ बने रहने के लिए !!बहुत–बहुत धन्यवाद!!
Sarkari Friend Job Update – CISF हेड कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती 2025 | CISF Recruitment…
Sarkari Friend Job Update – SIB जूनियर ऑफिसर भर्ती 2025 | south indian bank sibनवीनतम…
Sarkari Friend Job Update – Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती…
Sarkari Friend Job Update – UKPSC PCS Pre 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – उत्तराखंड संयुक्त राज्य…
Sarkari Friend Job Update – NEET MDS 2025 रिजल्ट नवीनतम अपडेट – NEET MDS 2025 रिजल्ट…
Sarkari Friend Job Update – RRB ALP 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट…