Trending

PM Yashasvi Scholarship Official Website 2024

PM Yashasvi योजना को अंग्रेजी में PM Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India के नाम से जाना जाता है। योजना का शार्ट फार्म यशस्‍वी (YASASVI) है। इसलिए इसे पीएम यशस्‍वी योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए YASASVI ENTRANCE TEST-2024 में भाग लेना होगा। ENTRANCE TEST में उत्‍तीर्ण एवं शार्ट लिस्‍ट छात्रों को योजना के तहत 75000 से लेकर 125000 रूपये तक का लाभ मिलेगा। इस परीक्षा के आयोजन की जिम्‍मेदारी भारत सरकार द्वारा NTA (National Testing Agency) को दी गयी है। PM Yashasvi Scholarship Official Website – https://yet.nta.ac.in/ है। जिस पर विजिट करके आवेदन फार्म को सबमिट किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री यशस्‍वी योजना के अन्‍तर्गत केन्‍द्र सरकार उन निम्‍न वर्ग के विद्ययार्थियों को छात्रवृत्‍ती प्रदान करती है जो उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और वह कक्षा 9 या 11 वी में प्रवेश लिये होंं। इसके लिए सबसे आवश्‍यक शर्त यह है कि उक्‍त छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो। प्रधानमंत्री यशस्‍वी योजना के अन्‍तर्गत प्राप्‍त की गयी छात्रवृत्ति का प्रयोग करके छात्र अपनी उच्‍च शिक्षा को बहुत ही सरलता से पूरा कर सकता है। इस योजना का लाभ निम्‍नवर्गीय परिवार के छात्र या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र को दिया जायेगा। इस योजना का लाभ कक्षा-09 एवं कक्षा 11 में अध्‍ययनरत छात्र उठा सकते हैं।

इस योजना की शुरूआत देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में सहायता करने के लिए की गयी है। इसकी शुरूआत केन्‍द्रीय सरकार द्वारा की गयी है। PM Yashasvi Scholarship Yojana की शुरूआत वर्ष 2023 में की गयी थी। ऐसे छात्र जो वर्ष 2024 में कक्षा 8 एवं 10 की परीक्षा उत्‍तीर्ण कर चुके हैं, वह इस वर्ष इस योजना का लाभ प्राप्‍त करने के लिए पात्र माने जायेंगे। 2024 में उत्‍तीर्ण इच्‍छुक छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

PM Yashasvi Scholarship Official Website

प्रधानमंत्री यशस्‍वी योजना की आधिकारिक बेबसाईट https://yet.nta.ac.in/ है। उक्‍त बेबसाईट पर जाकर योजना में रजिस्‍ट्रेशन करे और लाभ प्राप्‍त करें।

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024

इस योजना की शुरूआत देश के उन गरीब परिवारों के पाल्‍यों की शिक्षा को पूरा कराने के उददेश्‍य से लाया गया है, जिनके अभिभावको की आय इतनी कम है कि वह अपने पाल्‍यों को उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त कराने में असमर्थ होते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए यह आवश्‍यक हैै कि छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो।

PM Yashasvi Scholarship Yojana के लाभ

इस योजना के तहत छात्रों को 75000 से लेकर 125000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यानि कि कक्षा 09 में पढ़ने वाले छात्र को 75000 रूपये एवं 11 की कक्षाी में पढ़ने वाले छात्र को 125000 रूपये की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जायेगी। योजना का लाभ मेरिट के आधार पर मिलेगा। इसके लि‍ए छात्रों को योजना की बेबसाईट https://yet.nta.ac.in/ पर जाकर आनलाईन आवेदन करना होगा।

  • कक्षा 9 एवं 10 की कक्षा में अध्‍ययनरत छात्रों को 75000 रूपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • कक्षा 11 एवं 12 की कक्षा में अध्‍ययनरत छात्रोंं को 125000 रूपये की सहायता छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जायेगी।

योजना के आवश्‍यक शर्त

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, तभी योजना का लाभ प्राप्‍त हो सकेगा।
  • आवेदक के परिवार की वर्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का 2024 में कक्षा 8 या 10 उत्‍तीण होना चाहिए तथा कक्षा ९ या ११ में प्रवेश होना चाहिए।

योजना के आवश्‍यक दस्‍तावेज

Documents required with the application
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
कक्षा-8 या अन्‍य कक्षाओं का मार्कशीट (आवश्‍यकतानुसार)
पासपोर्ट आकार का फोटो
आधार लिंक मोबाईल नंबर
नोट- उपरोक्‍त सभी दस्‍तावेजों का विवरण आवेदन फार्म में मांगी जा रही निर्धारित स्‍थानों के अनुसार दर्ज करें।

आवेदन शुल्‍क विवरण

Application Fee Details
सामान्य वर्गRs. 00/-
EWS वर्ग/OtherRs. 00/-
अनुसूचित जातिRs. 00/-
अनुसूचित जनजातिRs. 00/-
** पेमेंट भुगातन की प्रक्रिया- Not applicable

आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 में आनलाईन आवेदन करना चाहते/चाहती हैं तो आपको PM Yashasvi Scholarship Yojana के आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहिए। इधर-उधर की बेबसाईट पर जाकर आवेदन करने से सिर्फ आपका समय नष्‍ट होगा। PM Yashasvi Scholarship Yojana का आधिकारिक बेबसाईट https://yet.nta.ac.in/ है। आवेदन करने हेतु निम्‍नलिखित चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री यशस्‍वी योजना की आधिकारिक बेबसाईट https://yet.nta.ac.in/ पर जायें।
  • आधिकारिक बेबसाईट https://yet.nta.ac.in/ पर निर्धारित तिथि को आवेदन करने हेतु आवेदन लिंक प्राप्‍त होगा। लिंक पर क्लिक करें और रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया काे पूर्ण करें। रजिस्‍ट्रेशन पूर्ण होने के पश्‍चात यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्‍त होगा।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से https://yet.nta.ac.in/ पोर्टल पर लॉगिन करें और आवेदन फार्म को सही-सही विवरण के सूचनायें दर्ज करें। साथ ही साथ आवेदन में मांगी जा रही सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों को स्‍कैन करके उसे अपलोड करें।
  • आवेदन के अंत में फार्म सबमिट करके उसका प्रिंट आउट सुरक्षित करें।

प्रधानमंंत्री यशस्‍वी योजना का वीडियो देखें

हमसे सम्पर्क करें

नयी परीक्षाओं  एवं  योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें
Join  Telegram  ChannelJoin  Now
Join Our  WhatsApp  ChannelJoin  Now
Result–Admit Card–Admission etc.See Now
Sarkari Friend Home  PageVisit Now
Sarkari YojanaSee Now

FAQ’s: Related to YASASVI

  1. Q: PM YASASVI योजना से छात्रों को कितना छात्रवृत्ति मिलती है ?

    PM YASASVI योजना केेअन्‍तर्गत कक्षा 9 में अध्‍ययनरत छात्रों को 75000/- रूपये तथा कक्षा 11वीं में अध्‍ययनरत छात्रों को 125000/- रूपये दिये जाते है।

  2. Q: PM YASASVI योजना पोर्टल का लिंक क्‍या है ?

    PM YASASVI योजना के अन्‍तर्गत छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने के लिए https://yet.nta.ac.in/ बेबसाईट पर विजिट करके आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें।

  3. Q: PM YASASVI योजना का लाभ प्राप्‍त करने क‍ि लिए परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए ?

    PM YASASVI योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 250000/- से कम होनी चाहिए।

  4. Q: क्‍या आवेदन करने के बाद सभी आवेदकों को PM YASASVI योजना का लाभ प्राप्‍त हो सकेगा ?

    नहीं। केवल शार्ट लिस्‍ट किये गये छात्रों को ही योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है।

  5. Q: PM YASASVI योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्‍या है?

    PM YASASVI योजना में आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन है।

  6. Q: YASASVI का फुल फार्म क्‍या है?

    Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India (YASASVI)

  7. Q: YASASVI योजना की शुरूआत कब की गयी थी?

    वर्ष 2023 में YASASVI योजना की शुरूआत केन्‍द्र सरकार द्वारा की गयी थी।

  8. Q: वर्ष 2024 में PM YASASVI योजना का आनलाईन कब शुरू हाेगा

    ऐसी सम्‍भावना है कि अगस्‍त माह के अंतिम सप्‍ताह तक PM YASASVI योजना में आनलाईन करने हेतु लिंक प्राप्‍त हो सकता है।

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago