पीएम विश्वकर्मा योजना | PM Vishwakarma Yojana 2024

प्रधानमंत्री Vishwakarma Yojana के सफल क्रियान्यवन के लिए केन्द्र सरकार ने 13000 करोड़ रूपये का बजट पास किया है। इस योजना की शुरूआत करने का मकसद कारीगरों एवं शिल्पकारों को लाभ पहुंचाने के लिए है। योजना को MSME, SKILL DEVELOPMET & Finance MInistry की तरफ से लागू किया गया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना से वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 3 लाख लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य सरकार ने तय किया है। योजना की विधिवत शुरूआत विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर यानी 17 सितम्बर 2023 को किया गया है। विश्वकर्मा योजना का पूरा नाम पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है।

Vishwakarma Yojana Highlights

–<< प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना >>–
योजना का नामPM Vishwakarma Yojana (पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना)
योजना के आरम्भ होने की तिथि17 Sep. 2023
योजना से होने वाले लाभo कुल 5 प्रतिशत  ब्याज दर पर 02 लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है। 
o योजना के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा।कौशल प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500/- रूपये स्टायपेंड दिया जायेगा।
o योजना के तहत औज़ार खरीदने के लिए 15,000/- रूपये की एक मुश्त सहायत राशि प्रदान की जायेगी।
o कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
योजना के लाभार्थीपारंपरिक शिल्पकारी और कारीगरी करने वाले लोग।
Sarkarifriendइस योजना के बारे में अपडेट रहने के लिए हमें सब्सकाईब करें।
आवेदन करने का तरीकाआनलाईन
Highlights of Vishwakarma Yojana 2024

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ

Vishwakarma Yojana से करीगरी एवं शिल्पकारी करने वालों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं–

  • 1- पहले चरण के अन्तर्गत 05 प्रतिशत ब्याज दर पर 01 लाख रूपये तक का ऋण
  • 2- दूसरे चरण में 05 प्रतिशत ब्याज की दर पर 02 लाख रूपये तक का ऋण
  • 3- उन्नत कारीगर बनाने हेतु कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था
  • 4- कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान लाभार्थी को 500⁄– प्रतिदिन के हिसाब से स्टायपेंड दिया जायेगा।
  • 5- प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 15 हजार रूपये की एक मुश्त सहायता अच्छे किस्म के औजार खरीदने हेतु प्रदान किया जायेगा
  • 6- प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र भी प्रदान किया जायेगा
PM Vishwakarma Yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की पात्रता

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक पारम्परिक शिल्पकार एवं कारीगारी का कार्य करते हुए होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें– Jati Praman Patra Online Apply & Download | जाति प्रमाण पत्र

विश्वकर्मा योजना के लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेज

विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निम्न प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
1- आवेदक का आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र
2- मोबाईल नंबर
3- बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ।
4- आय प्रमाण पत्र⁄जाति प्रमाण पत्र⁄निवास प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
5- करीगरी का कार्य करने से सम्बन्धित प्रमाण (आवश्यक) जिसे ग्राम प्रधान⁄नगर पंचायत सदस्य⁄वार्ड सदस्य द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

विश्वकर्मा योजना के उद्देश्य

विश्वकर्मा योजना शिल्पीकारों एवं कारीगरी का कार्य करने वालों के इर्द– गिर्द घूमेगा। जहां उनके कल्याण एवं प्रगति के लिए हर आवश्यक कदम उठाने की कोशिश की जायेगी।

  • विश्वकर्मा साथियों को सरलता से ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
  • शिल्पीकारों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना।
  • गांवों एवं शहरों में रहने वाले करीगरों के हाथ कौशल उपलब्ध करा कर सहायता प्रदान करना।
  • शिल्पीकारों / कारीगरों के उत्पादों का प्रमोशन एवं बाजार तक पहुंच बनाने की व्यवस्था करना।
  • शिल्पीकारों / कारीगरों के बिजनेस मॉडल में स्थायित्व प्रदान करना।

विश्वकर्मा योजना में शामिल किये गये पारम्परिक व्यवसायों की सूची

पीएम विश्वकर्मा योजना में निन्मलिखित कार्यों को शामिल किया गया है। इसके अन्तर्गत कार्य करने वाले करीगरों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

  1. कारपेंटर/बढ़ई
  2. अस्त्र बनाने वाले करीगर
  3. लोहार का कार्य करने वाले करीगर
  4. नाव निर्माण करने वाले कारीगर
  5. ताला बनाने वाले
  6. सुनार की कारीगरी करने वाले
  7. हथौड़ा एवं टूलकिट बनाने वाले
  8. कुम्हार यानी बर्तन का कार्य करने वाले करीगर
  9. राजमिस्त्री का कार्य करने वाले
  10. नाई⁄नाउ
  11. खिलौना बनाने वाले
  12. झाड़ू बनाने वाले
  13. चटाई बनाने वाले
  14. खांची एवं डलिया बनाने वाले
  15. जूता सिलने वाले मोची
  16. मालाकार
  17. मूर्तिकारी का कार्य करने वाले कारीगर/मूर्तिकार
  18. दर्जी
  19. धोबी
  20. मछली जाल बुनने वाले करीगर व अन्य कारीगारी करने वाले लोग

आवेदन की प्रक्रियाॽ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन शुरू हो चुकी है। इस योजना का लाभ लेने के लिए CSC पर जाकर आवेदन कराना होगा। सरकार की नीतियों के अनुसार एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन शुरू कर दी गयी है।

Official WebsiteVisit Now
RegistrationApply Now (Through CSC)

इसे भी पढ़ें– Nrega State Report- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट‚ मस्टर रोल‚ वर्क एवं सभी रिपोर्ट

योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • यह योजना केन्द्रिय सरकारी योजना है।
  • कौशल एवं ऋण उपलब्ध कराकर शिल्पीकारों के व्यापार को स्थायित्व प्रदान करना है।
  • सभी वर्ग एवं जाति के शिल्पीकार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • वर्ष 2023-24 के बजट भाषण के दौरान केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने विश्वकर्मा योजना शुरू करने की बात कही थी।
  • इस योजना की मंजूरी 16-08-2023 को केन्द्रिय मंत्रीमण्डल द्वारा दी जा चुकी है।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरूआत विश्वकर्मा दिवस के मौके पर दिनांक 17-09-2023 से लागू हो चुका है।
  • इस योजना का दिशा निर्देश जल्द ही जारी हो चुके है।
  • इस योजना की शुरूआत पूरे भारत में एक साथ हुआ है।
  • यह संयोग ही है कि जिस दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है‚ उसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी मनया जाता है।
  • विश्वकर्मा योजना हेतु 13 हजार करोड़ रूपयें का बजट सुरक्षित किया गया है।
  • इस योजना से 30 करोड़ लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।
  • लगभग 20 तरह के पारम्परिक कार्य करने वाले करीगर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कारीगरों को पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
  • इस योजना से प्रशिक्षण के साथ ही ऋण भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • मात्र 05 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 02 लाख रूपये तक का लोन शिल्पीकार प्राप्त कर सकते हैं।

PM Vishwakarma Yojana FAQ’s

PM Vishwakarma Yojana Registration

PM VISHWAKARMA YOJANA REGISTRATION हेतु पोर्टल लांच हो चुका है। 17 सितम्बर 2023 को इस योजना हेतु आधिकारिक बेबसाईट लांच कर दी गयी है।

PM Vishwakarma Yojana Online Apply

17 सितम्बर 2023 से PM Vishwakarma Yojana में रजिस्ट्रेशन हेतु पोटल उपलब्ध है।

Vishwakarma Yojana Kya Hai

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योनजा एक केन्द्रीय सरकारी योजना है। जहां शिल्पीकारो एवं कारीगरी का कार्य करने वालों को कौशल⁄ प्रशिक्षण एवं ऋण उपलब्ध कराकर एक मंच प्रदान किया जायेगा।

निष्कर्षः–

PM Vishwakarma Yojana योजना से जुड़ी हुई आवश्यक जानकारी इस पोस्ट में सरल भाषा में प्रदान करने की कोशिश की गयी है। इस योजना से सम्बन्धित बेबसाईट जारी हाे चुकी है। 17 सितम्बर 2023 तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से सम्बन्धित पोर्टल लांच किया जा चुका है। इस योजना से सम्बन्धित नवीनतम जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सब्सक्राइब करें।