PM SVANidhi Login | पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना | PM SVANidhi | पीएम स्वनिधि योजना | PM Svanidhi Yojana | PM svanidhi scheme

यह स्कीम उस समय लायी गयी थी‚ जब देश कोरोना से अपनी लड़ाई लड़ रहा था। कोराना संकट के समय देश में लॉकडाउन में था। उस समय गरीब परिवार किसी तरह अपने परिवार का जिविकोपार्जन करने के लिए जद्दोजहद कर रहा था। उसी दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गयी थी। जिसके माध्यम से गरीब कामकाजी परिवारों को बैंक के माध्यम से बिना गांरटी और ब्याज पर सब्सिडी देकर लोन उपलब्ध कराना था।

PM Svanidhi Yojana के अन्तर्गत ऐसे छोटे व्यापारियों जो रेहड़ी‚ पटरी आदि पर सामान आदि बेचने का कार्य करते हैं‚ वह पहली बार 10 हजार रूपये तक का कर् प्राप्त कर सकते हैं। यह कर्ज एक वर्ष के लिए बिना ब्याज के मिलता है। समय से कर्ज की राशि को जमा कर देने के पश्चात दूसरी बार कर्ज लेने पर 20 हजार तथा तीसरी बार कर्ज लेने पर 50 हजार रूपये तक का कर्ज प्राप्त कर सकते हैंं।

PM Svanidhi Yojana के माध्यम से रेहड़ी⁄पटरी आदि पर सामान बेचने वाले कामगारों को डिजिटल लेन देन के बारे में जानकारी प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है। उन्हें कैशबैक की सुविधा भी दिया जाता है और क्यूआर कोड आदि के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाती है। 

PM Svanidhi Yojana के तहत प्राप्त लोन को समय से लौटाने वालों को 7 प्रतिशत तक ब्याज दर पर छूट दी जाती है। इसके अलावा 1200 रूपये तक का प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जाता है। इसक प्रकार कहा जा सकता है कि यदि आप रू0  10 हजार तक का लोन इस योजना के तहत प्राप्त करते हैं तो कुल ब्याज का 30 प्रतिशत तक छूट प्राप्त हो सकता है। 

पूर्व में इस योजना की अवधि 2022 तक थी। जिसे केन्द्र सरकार ने बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। इस प्रकार रेहड़ी⁄पटरी पर काम करने वाले कामगारों के लिए बड़ी राहत की तरह है। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत अब तक 16.7 लाख लोगों को लाभ प्राप्त हो चुका है। पूर्व में निर्धारित वेंडिग जोन जो कि 5800 थे‚ को अब बढ़ाकर 10500 तक कर दिया गया है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छोटे कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गयी थी। इस योजना के तहत विभिन्न के  कामगारों जैसे पटरी पर दुकान लगाने वाले‚ मोची‚ धोबी‚ नाई आदि का काम करने वालों के लिए 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार हेतु मदद करना था। पीएम स्वनिधि योजना से लगभग 1.2 करोड़ से अधिक ऐसे लोगों को लाभ होगा। जो छोटा–मोटा काम धंधा करके अपना जिविकोपार्जन करते हैं।

यह योजना स्पेशल क्रेडिट के नाम से काफी लोकप्रिय है। पीएम स्वनिधि योजना को 1 जून 2020 को लागू किया गया था। योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन एवं आफलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के सफल क्रियान्यवन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 8100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। 

Headlines

पीएम स्वनिधि योजना हाईलाईट

योजना का नामप्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
योजना का Full FormPM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi
(PM SVANidhi)
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आफिसियल बेबसाईटक्लिक करें
योजना की अवधि24 मार्च 2020 से दिसम्बर 2024 तक
योजना का लक्ष्यस्ट्रीट वेन्डर्स को ऋण के रूप में मदद पहुंचाना
योजना कब लागू हई1 जून 2020
योजना का कुल बजट 8100 हजार करोड़
अत्मनिर्भर भारत योजना का कुल बजट 20 लाख करोड़
योजना से लाभान्वित होने की संख्या1.2 करोड़
योजना की गाईडलाईनक्लिक करें
Vendor Survey लिस्ट देखने हेतुक्लिक करें
Lender दिशानिर्देश हेतुक्लिक करें
Payment Aggregator हेतु ⁄ पुर्नभुगतान हेतुक्लिक करें
Special Drives हेतुक्लिक करें
पीएम स्वनिधि योजना हेल्प डेस्कक्लिक करें
आवेदन स्टेट्स चेकक्लिक करें
Apply Loan for 10Kक्लिक करें
Apply Loan for 20Kक्लिक करें
Apply Loan for 50Kक्लिक करें

PM svanidhi scheme | पीएम स्वनिधि योजना 2022  क्या हैॽ

Pm Swanidhi Yojana

पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेन्टडर्स के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लायी गयी एक महत्वपूर्ण योजना है। जो सिर्फ और सिर्फ गरीब कामगारों के लिए है। इस योजना के तहत पहली बार 10 हजार रूपये तक का ऋण बिना किसी गारंटी और कागजात के प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के तहत लाभार्थी को लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रमाणित दस्तावेज को पेश करने की जरूरत नहीं होगी।

इसका सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु यह है कि इसके लिए अभी तक कोई ब्याज नहीं निर्धारित किया गया है। तथा लोन समय से न जमा करने पर किसी प्रकार के जुर्माने का कोई प्रावधान भी नहीं किया गया है। पीएम स्वनिधि योजना अत्मनिर्भर भारत योजना का एक अहम हिस्सा है। अत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत देश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 20 लाख करोड़ की व्यवस्था केन्द्र सरकार द्वारा की गयी है।

देश की आत्मनिर्भर बनाने एवं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु छोटे कामगारों की आय को बढ़ाना बहुत आवश्यक है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर पीएम स्वनिधि योजना (PM svanidhi scheme) की शुरूआत की गयी है। इस योजना के तहत 8100 करोड़ रूपये आवंटित किये जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना की शुरूआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कामगारों को अत्मनिर्भर बनाने के लिए की गयी है।

इस योजना से रेहड़ी‚ पटरी‚ धोबी‚ नाई‚ मोची आदि अनेक छोटे–छोटे काम करने वाले कामगारों को 10 हजार रूपये का आर्थिक मदद लोन के रूप में दी जायेगी। जिसका उपयोग लाभार्थी को रोजगार करने हेतु अथवा विस्तार करने के लिए कर सकेगा। इस योजना से लगभग 1.2 करोड़ लाख लोगों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

इसे भी पढ़ेः Agneepath Yojana 2022: अग्निपथ योजना | Agniveer Apply Online, Eligibility

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की अंतिम तिथि बढ़ी

योजना को शुरू करते समय इसे 2022 तक संचालित करने का निर्णय भारत सरकार के आर्थिक मामलों की मंत्रिमण्डल समिति द्वारा किया गया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर दिसम्बर 2024 तक कर दिया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवंटित की जाने वाली राशि पूर्व में 5000 करोड़ रूपये थे‚ जिसे बढ़ाकर अब 8100 करोड़ रूपये कर दिया गया है। पूर्व में इस योजना का लाभ लगभग 50 लाख कामगारों को मिलने वाला था। लेकिन अब 1.2 करोड़ लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा।

कैशबैक सहित डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना इस बजट का प्रमुख लक्ष्य है। अब तक इस योजना के द्वारा 31.9 लाख लोगों को ऋण प्रदान किया जा चुका है। एक जानकारी के अनुसार  29.6 लाख लाभार्थियों में मध्य 2931 करोड़ रूपये आवंटित किये गये हैं। उक्त लाभार्थियों द्वारा लगभग 13 करोड़ रूपये का डिजिटल लेन–देन किये गये हैं। इन लाभार्थियों को कैशबैंक के रूप में 10 करोड़ रूपये प्रदान किये गये है। साथ ही लगभग 51 करोड़ रूपये की ब्याज सब्सिडी के रूप में दिये गये हैं। 

योजना के तहत दी कितनी गयी छूट दी गयीॽ

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रेटी वेन्डर्स को 10 हजार रूपये का ऋण बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। योजना की शुरूआत करोना काल के दौरान लोगों को तत्काल मदद ऋण लपलब्ध कराकर करना था। ऐसे नागरिक जो ठेला‚ पटरी‚ रेहड़ी आदि करके व्यापार शुरू करना चाह रहे थे‚ उन्हें इस योजना के ऋण के रूप में 10 हजार रूपये की मदद की गयी थी। लाभार्थियों को 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी भी दी गयी थी। यह छूट लाभार्थी के बैंक खाते में हर तीन माह बाद जमा करायी जाती है।

स्वनिधि योजना के तहत कितने लोगों को मिला ऋणॽ

स्वनिधि योजना के तहत आवंटित किये जाने वाले ऋण को 03 भागों में विभाजित किया गया है। स्वनिधि योजना (PM svanidhi scheme) के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा 1st term Loan,  2nd term Loan, 3rd term Loan के आधार पर ऋण वितरित किये जा रहे हैं। जिसका विस्तृत विवरण आप नीचे देख सकते हैं।

1st term Loan: इस दौरान 4208336 लोन अप्लीकेशन वैध पाये गये है। कुल बैध आवेदनों के सापेक्ष 3219435 अप्लीकेशन को सैंक्शन मिला। इसमें से 3017070 लोगों को ऋण का आवंटन किया गया। इसके अलावा बैंक द्वारा 727070 आवेदन को वापस भी किया गया। कुल 1106948 अपात्र आवेदन भी पाये गये। इस टर्म में 1160173 लोन आवेदन को पुनः स्वीकृत किया गया।

Pm Svanidh Yojana Term Loan
Image Source by pmsvanidhi.mohua.gov.in

2nd term Loan: इस दौरान 1157799 लोन अप्लीकेशन वैध पाये गये है। कुल बैध आवेदनों के सापेक्ष 572205 अप्लीकेशन पुनः केवाईसी हेतु लंबित हैं। कुल 420169 लोगों का आवेदन ऋण हेतु स्वीकृत किया गया। इसके अलावा बैंक द्वारा 290015 आवेदकों को ऋण का आवंटन किया गया। इस टर्म में 331 लोन आवेदन को पुनः स्वीकृत किया गया।

3rd term Loan: इस दौरान 330 लोन अप्लीकेशन वैध पाये गये है। कुल बैध आवेदनों के सापेक्ष 27 अप्लीकेशन पुनः केवाईसी हेतु लंबित हैं। कुल 100 लोगों का आवेदन ऋण हेतु स्वीकृत किया गया। इसके अलावा बैंक द्वारा 32 आवेदकों को ऋण का आवंटन किया गया। इस टर्म में किसी भी आवेदक का लोन पुनः स्वीकृत किया नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ेः प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना [PMKVY]| Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Registration

पीएम स्वनिधि योजना के पात्र उम्मीदवारों की श्रेणी

  1. पटरी⁄रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले नागरिक
  2. फेरी लगाने वाले
  3. नाई की दुकान चलाने वाले
  4. चाय की दुकान चलाने वाले
  5. पान की दुकान चलाने वाले
  6. मोची (जूता⁄चप्पल सिलने का काम) का काम करने वाले
  7. पटरियों पर किताब⁄कापी⁄पेन बेचने वाले
  8. फल एवं सब्जियां बेचने वाले

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्रदान करने वाले बैंक⁄संस्थाएं

  • सहकारी बैंक (Cooperative Bank)
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank)
  • NBFC (non banking finance companies)
  • अनुसूचित वाणिज्य बैंक (Scheduled Commercial Bank)
  • स्मॉल फाईनेंस बैंक⁄माइक्रो फाईनेंस कंपनी⁄बैंक (Small finance banks⁄Micro finance companies/Banks)

पीएम स्वनिधि योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत कुल 1.2 करोड़ स्ट्रीट वेन्डर्स को लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी प्रकार की दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
  • यदि किसी कारणवश ऋण प्राप्तकर्ता द्वारा ऋण की अदायगी समय से नहीं कर पाता है तो उसे किसी प्रकार का सजा देने का प्रावधान अभी निश्चित नहीं किया गया है।
  • यदि लोन प्राप्त करने वाला व्यक्ति हर माह समय से लाेन जमा करता है ताे उसे 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जायेगी। यह सब्सिडी हर तीसरे माह लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कर दिया जायेगा।
  • रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाने के लिए न्यूनतम 10 हजार की मदद ऋण के रूप में दी जा रही है। 10 हजार में काफी आसानी से रेहड़ी दुकानदार अपना करोबार शुरू कर सकते हैं। 
  • इस योजना के अन्तर्गत कुल 8100 करोड़ रूपये आवंटन के लिए स्वीकृत किये गये हैं। जो कि पूर्व में 5000 करोड़ रूपये थी।
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त करने समय वर्ष 2022 से बढ़ाकर वर्ष 2024 दिसम्बर तक कर दिया गया है
  • ऐसे आवेदक जेा 24 मार्च 2020 से पहले स्ट्रीट वेंडर का कार्य कर रहे हैं‚ वही आवेदक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में भाग ले सकते हैं। 
  • इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को 10K रूपये से लेकर 50K तक का कर्ज मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि से लोन प्राप्त करने वाले आवेदक को कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं हाेगी।
  • प्राप्त ऋण को 01 वर्ष के अन्दर हर माह की एक निश्चित तारीख तक EMI के रूप में जमा करना होगा।
  • प्राप्त किये गये ऋण को समय से जमा करने के पश्चात 2nd Term या 3rd Term में पुनः अधिक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। 
  • पहली लोन 10K, दूसरा लोन 20K एवं तीसरा लोन 50K तक हो सकता है। 
  • इस योजना के तहत दिये वितरित किये गये ऋण पर कैशबैक एवं ब्याज सब्सिडी भी दिया जा रहा है। ब्याज सब्सिडी हर तीसरे माह बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है। ब्याज सब्सिडी दिसम्बर 2024 तक प्राप्त किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेः Short cut keys of computer | 20 computer shortcut keys pdf

ऋण के लिए आवेदन करने से पूर्व की आवश्यक जानकारी?

  • यदि आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आवेदन करने से पूर्व लोन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज काे तैयार रखें। 
  • इस योजना में आनलाईन आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आपका मोबाईल नंबर आपके आधार नंबर से लिंक हो। जब आप आनलाईन आवेदन करेंगे तो आधार कार्ड से ही आपका केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण होगा। आधार+मोबाईल नंबर लिंक होने की स्थिति में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
  • यदि आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है तो निकट के आधार सेवा केन्द्र पर जाकर अपने आधार से मोबाईल को लिंक कराये। 
  • स्ट्रीट वेंडर की चार श्रेणियाें में से एक श्रेणी में आपका होना आवश्यक है। इसलिए अपनी स्थिति के आधार पर दस्तावेज तैयार रखें⁄करवायें।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत आनलाईन आवेदन कैसे करेंॽ

मित्रों यदि आप भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी बनना चाहते हैं तो नीचे बताये गये स्टेप्स का अनुसरण करके आनलाईन आवेदन करें। 

  • सबसे पहले आपको गूगल में जाकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आफिसियल बेबसाईट पर विजिट करें। अभी विजिट करने के लिए क्लिक करें
  • अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो कर आ जायेगा। 
  • यहां आपको कई आप्शन प्राप्त होंगे। जिसमें से आपके लिए तीन आप्शन प्रमुख है। 
    • 1- Apply Loan 10K
    • 2- Apply Loan 20K
    • 3- Apply Loan 50K
  • यदि आप पहली बार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Apply Loan 10K के विकल्प पर क्लिक करना है। यदि दूसरी बार अप्लाई कर रहे हैं तो Apply Loan 20K के विकल्प पर क्लिक करें। इसी प्रकार यदि तीसरी बार अप्लाई कर रहे हैं तो Apply Loan 50K के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आ जायेगा। जहां आपको अपने आधार से लिंक मोबाईल नंबर भरकर रोबोटिक कैप्चा पर क्लिक करके Request OTP के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद OTP भरकर Verify OTP पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आगे की प्रक्रिया को आनलाईन भी भरना है। बहुत से आप्शन में आपके आधार कार्ड से प्राप्त किये गये डिटेल्स से स्वतः ही भर जायेंगे। कुछ आप्शन में आपको मैनुअली फरना होगा। आपका फोटो भी आपके आधार कार्ड से स्वतः ही डिटेक्ट कर ले लिया जायेगा। इसके अलावा मांगी जा रही अन्य जानकारी को सावधानीपूर्वक भरकर आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। अंत में सबमिट पर क्लिक कर अप्लीकेशन को सेव कर देना है। 
Pm Svanidh Online Form

नोट – अप्लीकेशन को सबमिट करने से पहले दो आप्शन मिलेंगे। 1- submit your application to marketplace और 2- submit your application to preferred lender 

Untitled 5 Copy

(यहां यदि आप पहले वाले आप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको किसी भी बैंक लोन स्वतः ही प्राप्त होगा। आपको कहीं पर फार्म आदि जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं दूसरे आप्शन पर क्लिक करने पर आपको बैंक को सेलेक्ट करना होगा। फिर उस बैंक से लोन अप्लीकेशन की जांच कर लोन को अप्रूव कर दिया जायेगा।)

इसे भी पढ़ेः Sarkari Yojnaye | सरकारी योजना

पीएम स्वनिधि योजना में लॉगिन कैसे करेंॽ

  • इस योजना में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना के आफिशियल बेबसाईट पर जाना होगा।
Pm Svanidhi Login 1
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आयेगा। पेज पर सबसे उपर की पट्टी पर लॉगिन का आप्शन प्राप्त होगा। उसी पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने श्रेणी के अनुसार दिये गये आप्शन पर क्लिक करें।
  •  यहाँ पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड को भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।

लेंडर लिस्ट देखने का तरीका

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन प्रदान करने वाली बैंको⁄संस्थाओं की सूची देखने के लिए निचे बताये गये प्रक्रिया का अनुशरण करें।

  • सबसे पहले pm svanidhi yojana के आफिसियल बेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद सबसे नीचे दाहिने तरफ दिये गये View more के बटन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर बहुत से विकल्प दिखायी देंगे। आपको Lenders List के आप्शन पर क्लिक करना है। 
  • यहां आपको पेज पर अपना State‚ District‚ Lender Category चुनना होगा। इसके बाद जो भी बैंक या संस्था आपके एरिया में लोन उपलब्ध करा रही है। उसका लिस्ट दिखायी देने लगेगा।

PM svanidhi loan status | लोन स्टेटस कैसे चेक करें (Know your application status)?

  • सबसे पहले पीएम स्वनिधि योजना के आफिसियल बेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद पेज पर दिखायी दे रहे Know your application status के बटन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर Application No और Mobile No भरकर GET OTP पर क्लिक करें।
  • फिर OTP भरकर सर्च के बटन पर क्लिक कर दें। यहां आपको pm svanidhi loan status / application status दिखायी देने लगेगा।

PM SVANidhi App Reviews | PM SVANidhi App कैसे डाउनलोड करेंॽ

जो भी स्ट्रीट वेंडर इस योजना में आवेदन करने हेतु इच्छुक है। वह PM Swanidhi app को डाउनलोड करके आवेदन बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते हैं। आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के लेंडर लिस्ट सहित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

pm svanidhi App
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर PM SVANidhi लिखकर सर्च करें।
  • उसके बाद दिखायी दे रहे App को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें।
  • इसके बाद App को ओपन कर आवश्यकता से संबन्धित जानकारी प्राप्त करें। 
  • इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 3.5* की रेटिंग प्राप्त है।
  • इस एप्प का साईज 18MB का है।
  • इस एप्प को अब तक 100K से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।
  • इस एप्प को ministry of housing and urban affairs द्वारा संचालित किया जा रहा है। 
  • इस एप्प के माध्यम से Street Vendor Survey Search  कर सकते हैं।
  • इस एप्प के माध्यम से New Application अप्लाई कर सकते हैं। 
  • इस एप्प के माध्यम से Apply for Second Term Loan हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • इस एप्प के माध्यम से Application Status चेक किया जा सकता है। 
  • इस एप्प के माध्यम से ULB Search किया जा सकता है।
  • इस एप्प के माध्यम से लोन अप्लीकेशन का Aadhaar eKyc भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेः Short cut keys of computer | 20 computer shortcut keys pdf

PM SVANidhi योजना से प्राप्त लोन का पुनर्भगतान कैसे करेंॽ

  • इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी को PM SVANidhi के आधिकारिक बेबसाईट पर जाना होगा।
  • इसके बाद सबसे नीचे दिये View More के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज आयेगा वहां पर Payment Aggregator का आप्शन प्राप्त होगा। उसी पर क्लिक करें।
  • यहां आपको भुगतान हेतु अनेक आप्शन प्राप्त होंगे। इस पेज पर आपको अपना स्टेट चुनकर दिये गये नंबरों पर काल करना होगा। उसके बाद आपको भुगतान हेतु इन्ट्रक्शन प्राप्त हो जायेंगे।
  • या फिर आपको जिस बैंक से ऋण प्राप्त हुआ है‚ उस बैंक में जाकर सीधे भुगतान की प्रक्रिया को अंजाम दे सकते हैं।

PM svanidhi yojana वेंडर सर्वे लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजेॽ

  • सबसे पहले pm svanidhi yojana के आफिसियल बेबसाईट पर जायें।
  • दिखायी दे रहे पेज के सबसे नीचे  View more के आप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद दिखायी दे रहे पेज में Vendor Survey List के आप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब Street Vendor Survey Search करने के लिए State‚ ULB Name‚ Vendor Id Card Number‚ Mobile No आदि भरकर Search के बटन पर क्लिक करे।
  • यहां सर्वे लिस्ट में आपका डिटेल्स दिखायी देने लगेगा।

पीएम स्वनिधि योजना हेल्प लाईन नंबर⁄Contact Us details

pm svanidhi yojana से संबन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके हेल्पलाईन नंबर पर काल करके सम्पर्क किया जा सकता है।

  • आप चाहे तो दिये गये नंबर पर सीधे काल कर सकते हैं। 1800-11-1979‚ 9321702101 
  • pm svanidhi yojana के आफिसियल बेबसाईट पर जाकर दिखायी दे रहे Contact Us के पेज पर विजिट कर अधिकारी का नाम‚ टोल फ्री नंबर‚ लैण्ड लाईन नंबर‚ मोबाईल नंबर‚ ईमेल आई सहित अनेक डिटेल्स प्राप्त कर सम्पर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः PM kisan kyc ऑनलाइन : किसान सम्मान निधि 2022 | PM Kisan Registration | CSC


आमतौर पर पोस्ट लिखने में पूरी सावधानी बरती जताी है। फिर भी यदि कहीं कोई कमी रह गयी हो या आपका कोई सुझाव है। तो कृपया कमेंट बाक्स में कमेंट कर हमें अवगत करायें। हम अवश्य ही आपके सुझाव पर विचार करेंगे। हमारे चैनल के साथ बने रहने के लिए !!बहुत–बहुत धन्यवाद!!