Trending

PM Kisan Samman Nidhi List | अभी चेक करें

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना PM Kisan Samman Nidhi List देखने के लिए इस पोस्ट का अवलोकन कर सकते हैं। आपको मालूम ही होग कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत पीएम किसान सम्‍मान निधि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को 2000 रूपये की आर्थिक सहायत दी जाती है। देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को इसका सीधा लाभ प्राप्‍त होता है। वर्ष 2021 में कुल रू० 19500 करोड़ डिजिटल पेमेंट मोड के माध्‍यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर किया गया है। यह अब तक की यह 9वीं किस्‍त थी।

पीएम किसान योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रूपये किसानों को दिये जाते है, वर्ष 2021 तक किसानों को लगभग 1.30 लाख करोड़ रूपये दिये जा चुके हैं। लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं, जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ऐसे किसानों की संख्‍या पूरे देश में लाखों है। किसी का बैंक अकाउण्‍ट नंबर गलत है, तो किसी का आधार नं० गलत दर्ज हो गया है या फिर किसी किसान का आधार नॉट वेरिफाईड जैसी समस्‍याओं के कारण सरकार अति महत्‍वाकांक्षी योजना पीएम‍ किसान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे किसानों को अपने जिले के कृषि विभाग/सचिव से मिलकर अपने सभी दस्‍तावेजों सहित जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व प्रमाणित हिस्‍सा प्रमाण पत्र के साथ सम्‍पर्क कर अपनी समस्‍या से अवगत कराना चाहिए।

जिससे प्रशासन स्‍तर पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके। एक वर्ष में कुल 3 बार दिसम्‍बर से मार्च, अप्रैल से जुलाई तथा अगस्‍त से नवम्‍बर के बीच में पीएम किसान योजना के अन्‍तर्गत किसानों को दो- दो हजार रूपये के किस्‍त जारी किये जाते है। इससे पूर्व में अब तक 8 बार दो -दो हजार रूपये की किस्‍त जारी की जा चुकी है।

PM KISAN सारांश/महत्वपूर्ण तथ्यः–

  • पीएम किसान योजना की शुरूआत 01-12-2018 से की गयी थी।
  • इस योजना के तहत देश के सभी कृषि भूमिधारक किसानों को एक वर्ष में कुल 03 समान किस्तों में 2–2 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है।
  • इस योजना के अन्तर्गत प्रति परिवार लाभ प्राप्त करते हैं। एक परिवार से मतलब परिवार में आने वाले पति, पत्नी और उनके नाबालिग बच्चे हैं।
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन आवेदन करना होगा। किसानों के परिवारों एवं उनकी भूमि का सत्यापन की जांच देश के केन्द्र शासित प्रदेश⁄राज्य सरकारों के अधिकारीगण करेगे।
  • योजना से प्राप्त की जाने वाली राशि का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जायेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Direct Links

पीएम किसान सम्‍मान नि‍धि Official Page
पीएम किसान सम्‍मान नि‍धि रजिस्‍ट्रेशन करेंNew Farmer Registration
पीएम किसान सम्‍मान नि‍धि स्‍टेटस चेक करें Beneficiary Status
पीएम किसान सम्‍मान नि‍धि लिस्‍ट में नाम देखें Beneficiary List
पीएम किसान KCC Form डाउनलोड करें Download KCC Form
Updation of Self Registered FarmerEdit Self Registered Farmer Details

PM Kisan Installment Date

पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 13 बार किस्‍त जारी की गयी है। 14वीं किस्त 31 मई तक जारी हो सकती है। अब तक वितरित किये गये सभी किस्तों का विवरण निम्‍नलिखित है।

1st Installment: फरवरी 2019 में जारी की गयी थी।
2nd Installment: अप्रैल 2019 में जारी की गयी थी।
3rd Installment: अगस्त 2019 में जारी की गयी थी।
4th Installment: जनवरी 2020 में जारी की गयी थी।
5th Installment: अप्रैल, 2020 में जारी की गयी थी।
6th Installment: अगस्त 2020 में जारी की गयी थी।
7th Installment: दिसंबर 2020 में जारी की गयी थी।
8th Installment: अप्रैल 2021 में जारी की गयी थी।
9th Installment: 9 अगस्त 2021 को जारी किया गया है।
10th Installment: 01 जनवरी 2022 को जारी
11th Installment: 31 मई 2022 को जारी
12th Installment: 12 अक्टूबर 2022 को जारी
13th Installment: 27 फरवरी 2023 काे जारी किया गया।
Next PM Kisan Installment Date31 मई 2023 तक होने की संभावना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की शुरूआत केन्‍द्र सरकार द्वारा 01 दिसम्बर 2018 को किया गया था। इसके तहत देश के छोटे किसानों को रू० 6000 प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है। देश के किसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए यह मदद केन्‍द्र सरकार द्वारा की जाती है।

प्रतिवर्ष 3 बार यानी कि हर चार माह बाद दो -दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता किसानों को दिये जाते हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही दिया जाता है। ऐसे किसान जिन्‍हे रू0 10000 से अधिक का पेंशन मिलता हो या ऐसा व्‍यक्ति जिसके पास भले ही कृषि योग्‍य भूमि अथवा खेेत हो लेकिन यदि वह वर्तमान में सांसद, विधायक या मंत्री हो, सीए हो, वकील हो, डाक्‍टर हो इन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।

PM Kisan Beneficiary Status चेक करें

pm kisan Beneficiary Status page
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके बाई तरफ Formers Corner दिखाई देगा। इसी के नीचे कई सारे आप्‍शन के साथ-साथ Beneficiary Status आप्‍शन दिखायी देगा। इसी आप्‍शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना आधार नंबर भर कर GET DATA पर क्लिक करें ।
  • अब जो पेज ओपन होगा वहां पर आपके किसान सम्‍मान निधि से संबन्धित विवरण दिखायी देने लगेगा।

PM Kisan Samman Nidhi Beneficiary List देखें

  • पीएम किसान सम्‍मान निधि की बेबसाईट/पोर्टल pmkisan.gov.in गूगल में जा कर सर्च करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके बाई तरफ Formers Corner दिखाई देगा। इसी के नीचे कई सारे आप्‍शन के साथ-साथ Beneficiaries list का आप्‍शन दिखायी देगा। इसी आप्‍शन पर क्लिक करें।
pm kisan Beneficiary List
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां State(प्रदेश), District(जनपद), Sub-District (सब जनपद), Block (खण्‍ड) , Village (ग्राम) सेलेक्‍ट करके Get Report पर क्लिक करें
  • अब जो पेज ओपन होगा वहां पर आपको किसान सम्‍मान निधि से संबन्धित पूरी लिस्‍ट दिखायी देने लगेगी। जहां आप अपना नाम लिस्‍ट में खोज सकते हैं।

Conclusion:

इस पोस्ट में PM Kisan Samman Nidhi List एवं PM Kisan Beneficiary Status चेक करने से संबन्धित महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान की गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्माननिधि योजना कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा शुरू किया गया है। योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत सभी प्रकार के छोटे एवं सीमांत किसान लाभान्वित होते हैं। आगर आप भी पात्रता की श्रेणी में है तो आवेदन करने के जनसेवा केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं। क्योंकि पूर्व में रजिस्टेशन के लिए फिंगर नहीं देना होता था अभी किसान सम्मान निधि में पंजीकृत होने के लिए फिंगर प्रिंट देना अनिवार्य कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े:


Admin

Recent Posts

CISF Recruitment 2025 Application | CISF हेड कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती

Sarkari Friend Job Update – CISF हेड कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती 2025 | CISF Recruitment…

3 days ago

South Indian Bank SIB Junior Officer Online Form 2025

Sarkari Friend Job Update – SIB जूनियर ऑफिसर भर्ती 2025 | south indian bank sibनवीनतम…

3 days ago

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

Sarkari Friend Job Update – Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती…

3 days ago

UKPSC PCS Pre 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – UKPSC PCS Pre 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – उत्तराखंड संयुक्त राज्य…

5 days ago

NEET MDS 2025 रिजल्ट

Sarkari Friend Job Update – NEET MDS 2025 रिजल्ट नवीनतम अपडेट – NEET MDS 2025 रिजल्ट…

6 days ago

RRB ALP 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – RRB ALP 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट…

6 days ago