Trending

2024: PM Kisan Next Installment | 16वीं किस्त की तिथि

PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत 15वीं किस्त 15.11.2023 जारी हो चुकी है‚ जबकि 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को सायं 04 बजे तक जारी हो सकती है। किसान भाई अपने बैंक अकाउण्ट को आधार से लिंक की कराना सुनिश्चित करें एवं Ekyc तथा भूमि के खतौनी के सत्यापन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करा लें।

16वां किस्त | PM Kisan Next Installment | 28 Feb 2024

मेरे प्रिय किसान साथियों। PM Kisan Next Installment यानी कि 16वां Installment जारी होने की संभावित तिथि 28 Feb 2024 है। हालांकि अभी किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली 16वीं किस्त जारी होने का डेट घोषित हो चुका है। पूरी संभावना है कि 28 फरवरी 2024 को PM Kisan Next Installment जारी किया जा सकता है। PM Kisan Next Installment जारी होने के स्थान की आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।

15वां किस्त जारी | PM Kisan Release Date 15.11.2023

मेरे प्रिय किसान साथियों। हमें यह बताने में अत्यंत हर्ष हो रहा है कि किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली 15 किस्त जारी हो चुका है। 15 वां किस्त जारी होने की तिथि 15 नवम्बर 2023 पूर्व से ही घोषित थी। 15 किस्त का आवंटन मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राजस्थान के नागौर जिले से जारी की गयी है।

किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपन स्टेट चेक करवा लेना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्टेट्स रिपोर्ट में सब कुछ सही हो। लेकिन यदि स्टेट्स में eKYC या फिर अद्‍यतन खतौनी अपलोड करने जैसा Remark मिले तो उसे तुरंत ही सही करा लेवें। 15वीं किस्त की जारी की जा चुकी है। इस समय बेबसाईट पर काफी लोड पड़ना शुरू हो गया है। जिससे अनेकों किसान भाईयों काे अपनी eKYC या फिर अद्‍यतन खतौनी अपलोड करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिन किसान भाईयों का 15वां किस्त का पैसा उनके बैंक खाते में नहीं आया है‚ वह बैंक जाकर अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से सीडिंग कराना सुनिश्चित करावें।

विभाग का नामकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लाभार्थीभारतीय किसान
कुल लाभार्थी 09 करोड़ किसान
PM kisan next installment (17वां किस्त)Not Declared
PM kisan 16th installment (16वां किस्त)28 फरवरी 2024 (04:00 बजे जारी) Details
PM kisan 15th installment 15.11.2003 – सुबह 11:00 बजे जारी
सालाना लाभ 6000⁄–
15वीं किस्त के Event DetailsClick Here
पीएम किसान योजना नया रजिस्ट्रेशन करें
पीएम किसान योजना E-kyc करें
पीएम किसान योजना Status चेक करें
पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें
पीएम किसान योजना BENIFICIARY LIST निकालें
पीएम किसान योजना अपना आवेदन अपडेट करें
PM Kisan Yojanaआधिकारिक बेबसाईट

14वां किस्त | PM Kisan Release Date 27.07.023

27 जुलाई 2023 को जारी‚ पीएम किसान का 14वां किस्त

आप को बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 3 बराबर किस्तों में कुल 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि किसानों को प्रदान की जाती हैं। वितरित की जाने वाली पूरी धनराशि का वहन केन्द्र सराकर द्वारा किया जाता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा दिनांक 27-07-2023 को पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त DBT के माध्यम से हस्तांरित की गयी है। किस्त भेजने की प्रक्रिया राजस्थान के सीकर नामक स्थान से शुरू किया गया‚ जो महज कुछ मिनटों में ही किसानों के खातों में ट्रांसफर हो गया। हर 04 माह बाद किसानों के बैंक खाते में 2 हजार रूपये भेजे जाते हैं।

कृषि मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर जी ने 20 जुलाई 2023 को ट्वीट कर इस बात की जानकारी प्रदान की।

13वां किस्त | PM Kisan Release Date

देश के लगभग 8 करोड़ किसान पीएम किसान सम्मान निधि के 13 किस्त का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 13 किस्त 27 फरवरी को जारी हुई थी। उस समय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीटर पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी।

27 फरवरी दिन सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान निधि की 13 किस्त जारी किये थे। किसानों के खाते में यह रकम DBT मोड द्वारा भेजी गयी थी। 13 किस्त पाने से पूर्व किसानों का बायोमैट्रिक केवाईसी एवं खतौनी का केवाईसी होना आवश्यक था। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के अवसर पर यह किस्त जारी की गयी थी। इससे पूर्व  पिछले वर्ष अक्टूबर 2022 में 12 किस्त दिल्ली से जारी की गयी थी। 12वीं किस्त के दौरान कुल 22000 करोड़ रूपये जारी किये गये थे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक बेबसाईट पर विजिट करने हेतु अभी क्लिक करें।

PM Kisan Release Date | 12 वीं किश्त

पिछले वर्ष माह अक्टूबर 2022 में 12वीं किस्त दिल्ली से जारी की गयी थी। 12वीं किस्त के दौरान कुल 22000 करोड़ रूपये जारी किये गये थे।

PM Kisan Release Date Highlights | 11 वीं किश्त

PM kisan next installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत भारत की केन्द्र सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 को 11 किश्त (PM kisan next installment) जारी की जायेगी। पीएम किसान योजना के तहत जारी होने वाली राशि करीब 21 हजार करोड़ होगी।

जिसमें लगभग 10 करोड़ किसान भाईयों को दो–दो हजार रूपये का लाभ दिया जायेगा। जारी होने वाली 11वीं किश्त इस वर्ष की पहली किस्त हाेगी। इससे पूर्व 1 जनवरी 2022 काे 10वीं किश्त जारी की गयी थी‚ जो सितम्बर‚ अक्टूबर‚ नवंबर एवं दिसम्बर वर्ष 2021 की थी।

PM kisan next installment

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किश्त दिनांक 31.05.2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से जारी किया गया था। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिला था जिन्होंने केवाईसी अपडेट करा लिया था।

किसान सम्मान निधि की शुरूआत

भ्रारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 February 2019 को इस योजना की शुरूआत की गयी थी। पीएम श्री मोदी ने दिनांक 31.05.2022 को शिमला में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री वर्चुअल मिटिंग के माध्यम से जुड़े थे। इसी दौरान पीएम श्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त जारी की गयी थी। 

इसे भी पढ़ेंः Sarkari Yojnaye | सरकारी योजना

किसानों को इस योजना के क्या लाभ मिलते हैंॽ

मित्रों आपमें से बहुत से लोगों को पता होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 3 बार दो–दो हजार रूपये दिये जाते है। इस प्रकार कुल 6 हजार रूपये किसानों के बैंक खातों में योजना के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

इस लाभ को लाभार्थी तक पूरी तरह से सुरक्षित तरीके से पहुंचाने के लिए सीधे किसानों के खातों में यह रकम दी जाती है। इससे पूर्व 1 जनवरी 2022 को 10वीं किश्त के रूप में  लभगभग 20 हजार करोड़ रूपये की राशि जारी की गयी थी।

पीएम किसान का लाभ बिना केवाईसी के नहीं

भाईयों यदि आप भी पीएम किसान योजना के अन्तर्गत लाभार्थी हैं तो पीएम किसान योजना में केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया को पूर्ण करा लेना चाहिए। बिना केवाईसी के 14वीं किश्त का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान केवाईसी को अपडेट कराने की अंतिम तिथि 26.07.2023 है। 

KYC को अपडेट कैसे करायेंॽ

KYC को अपडेट कैसे करायें? पीएम किसान योजना के तहत हो रहे केवाईसी को अपडेट कराने हेतु आपके पास आधार कार्ड के साथ ही कोई भी मोबाईल नंबर होना चाहिए। ध्यान रखें कि मोबाईल नंबर  किसी अन्य पीएम किसान केवाईसी में न लगा हो। आधार+मोबाईल नंबर के साथ CSC सेन्टर पर जायें। उनसे KYC करने को कहें। CSC संचालक आपके आधार+मोबाईल नंबर+फिंगर प्रिंट के माध्यम से KYC को अपडेट कर देगा।

पीएम किसान योजना के लाभार्थी अपना स्टेट्स कैसे चेक करेंॽ

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आफिसियल बेबसाईट पर आना होगा।
  • दूसरे स्टेप में बेनेफिशरी स्टेट्स के आप्शन पर क्लिक करें।
  • तीसरे स्टेप में अपने आधार कार्ड अथवा बैंक पासबुक को दिये गये स्थान पर भरें।
  • चौथे स्टेप में GET Status के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका पीएम किसान का स्टेट्स दिखने लगेगा।

सारांशः मित्रों दिनांक 27-07-2023 को पीएम किसान सम्मान निधि का 14वां किस्त जारी किया जायेगा। इसे राजस्थान के सीकर नामक स्थान से जारी किया जा रहा है। इस योजना से लगभग 8.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए लगभग 20 हजार करोड़ आवंटित किये जा सकते हैं। योनजा का लाभ लेने के लिए किसान भाईयों को E-kyc एवं भूमि की खतौनी का सत्यापन/अपडेट कराना आवश्यक है।

दिनांक 31.05.2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त जारी की गयी थी। जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला से जारी किया गया था। पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 10 करोड़ पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिला था।

इस योजना के तहत लगभग 22 हजार करोड़ रूपये आवंटित किये गये थे। किसान भाईयों को इस योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवाईसी अपडेट कराना अनिवार्य बताया गया था।

इसलिए यदि आपने अभी तक अपना ईकेवाईसी अपडेट नहीं कराया है तो आज ही अपना ईकेवाईसी अपडेट कराना सुनिश्चित कर लेवें। पूर्व में 11वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31.07.2022थी। योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये दिये जाते है। मिलने वाली रकम 2–2 हजार रूपये के तीन किश्तों में प्रदान की जाती है।

Admin

Recent Posts

UKPSC PCS Pre 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – UKPSC PCS Pre 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – उत्तराखंड संयुक्त राज्य…

1 day ago

NEET MDS 2025 रिजल्ट

Sarkari Friend Job Update – NEET MDS 2025 रिजल्ट नवीनतम अपडेट – NEET MDS 2025 रिजल्ट…

2 days ago

RRB ALP 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – RRB ALP 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट…

2 days ago

UPSSSC PET 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – UPSSSC PET 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – UPSSSC प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा…

2 days ago

RPF CONSTABLE SYLLABUS 2025: पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप भी आने वाली RPF कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं?…

2 weeks ago

12th state board result date 2025

आज हम 12th state board result date 2025 एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात…

2 weeks ago