किसानों की आय दुगनी करने हेतु सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (pashu kisan credit card) लेकर आयी है। इस येाजना के तहत किसानों की आय में 2022 तक 100 प्रतिशत वृद्धि करने का लक्ष्य है। मुख्यतः इस योजना के द्वारा किसानों को आर्थिक मदद लोन के रूप में उपलब्ध कराकर उनकी आय को दुगना करना है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा इस योजना की शुरूआत की गयी है। यदि आप पशुपालक हैं‚ और धन की कमी के कारण पशु पालन का कार्य करने में कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं तो यह योजना आपके लिए काफी हितकारी हो सकती है।
06 दिसम्बर 2021 काे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत हरियाणा के भिवानी में 101 पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित करके की गयी। इस योजना का लक्ष्य पशुपालक किसानों की आय को दोगुना तक बढ़ाना है। पशुपालक किसान भाई पशु किसान क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भैंस‚ गाय सहित अन्य पशुओं को खरीदने में कर सकते हैं।
पशुपालकों कोे इस योजना का लाभ लेने से पूर्व पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) बनवाना होगा। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 6 बराबर किश्तों के रूप में लोन सरकार⁄बैंक द्वारा प्रदान किया जाता था। लेकिन पशुपालकों की समस्याओं को देखते हुए अब इस नियम को बंद कर दिया गया है। पशुपालक भाई अपने आवश्यकता के अनुसार निर्धारित लिमिट के अंदर क्रेडिट कार्ड से धन की निकासी कर सकते हैं।
सालाना 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) से लोन की प्रथम किश्त प्राप्त करते ही ब्याज लगना शुरू हो जायेगा। पशुपालकों को प्रति गाय 40783 रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार भैस पालन करने वाले किसानों को प्रति भैस 60249 रूपये‚ भेड़ एंव बकरी पालन करने वाले पशुपालकों को 4063 रूपये का ऋण‚ अंडा देने वाली मुर्गी पालन पर 720 रूपये प्रति मुर्गी क हिसाब से ऋण प्राप्त होगा।
इस योजना के तहत 80 हजार पशुपालक किसानों में लगभग 1 हजार करोड़ रूपये ऋण के रूप में प्रदान किये गये हैं। यदि आप भी पशुपालन हेतु ऋण प्राप्त करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैंं। ऋण प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) आवेदन करें। आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करके बैंक के शाखा प्रबन्धक⁄ बैंक अधिकारी के पास जमा करें। इसके बाद आवेदन का सत्यापन बैंक द्वारा किया जायेगा। सत्यापन के बाद 1 माह के अन्दर ही पशु क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा।
योजना की आधिकारिक बेबसाईट | अभी उपलब्ध नहीं |
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card) |
योजना कब शुरू हुईॽ | 06 दिसम्बर 2020 |
लाभार्थियों का प्रदेश | हरियाणा |
योजना का उद्देश्य | पशुपालकों को ऋण उपल्बध करा कर पशुपालन को बढ़ावा देना |
इसे भी पढ़ें– PM SVANidhi Login | पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन
इस योजना का संचालन हरियाणा में किया जाता हैं। हरियाणा सरकार पशुपालक किसानों को आर्थिक सहयोग करके उनकी आय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के 16 लाख पशुपालकों के द्वारा लगभग 36 लाख पशुओं का पालन किया जाता है।
ॽकुल 16 लाख पशुपालकों में से 8 लाख पशुपालकों को किसान पशुपालक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। अब तक लगभग 80 हजार पशुपालक इस योजना से जुड़ चुकें हैं। इस योजना से अधिकतम 3 लाख रूपये का ऋण 04 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता हैं। 03 लाख रूपये का ऋण लेने केे लिए बैंक के पास गारंटी देनी होगी।
वहीं अगर आप 1.6 लाख रूपये तक के ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक द्वारा आपसे कोई गारंटी नहीं मांगी जायेगी। Pashu kisan credit card से लिये गये ऋण को 01 वर्ष के अन्दर बैंक को लौटाना होगा।
इसे भी पढ़ें– Instant E Pan Card: Instant pan through Aadhaar | इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनायेंॽ
इसे भी पढ़ें– Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 : PMFBY आवेदन करने कैसे करें
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…