Categories: Govt. SchemesTrending

Pashu kisan credit card योजना 2022- आवेदन‚ पात्रता‚ योग्यता

किसानों की आय दुगनी करने हेतु सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (pashu kisan credit card) लेकर आयी है। इस येाजना के तहत किसानों की आय में 2022 तक 100 प्रतिशत वृद्धि करने का लक्ष्य है। मुख्यतः इस योजना के द्वारा किसानों को आर्थिक मदद लोन के रूप में उपलब्ध कराकर उनकी आय को दुगना करना है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा इस योजना की शुरूआत की गयी है। यदि आप पशुपालक हैं‚ और धन की कमी के कारण पशु पालन का कार्य करने में कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं तो यह योजना आपके लिए काफी हितकारी हो सकती है।

06 दिसम्बर 2021 काे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत हरियाणा के भिवानी में 101 पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरित करके की गयी। इस योजना का लक्ष्य पशुपालक किसानों की आय को दोगुना तक बढ़ाना है। पशुपालक किसान भाई पशु किसान क्रेडिट कार्ड का प्रयोग भैंस‚ गाय सहित अन्य पशुओं को खरीदने में कर सकते हैं। 

पशुपालकों कोे इस योजना का लाभ लेने से पूर्व पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) बनवाना होगा। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 6 बराबर किश्तों के रूप में लोन सरकार⁄बैंक द्वारा प्रदान किया जाता था। लेकिन पशुपालकों की समस्याओं को देखते हुए अब इस नियम को बंद कर दिया गया है। पशुपालक भाई अपने आवश्यकता के अनुसार निर्धारित लिमिट के अंदर क्रेडिट कार्ड से धन की निकासी कर सकते हैं।

सालाना 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) से लोन की प्रथम किश्त प्राप्त करते ही ब्याज लगना शुरू हो जायेगा। पशुपालकों को प्रति गाय 40783 रूपये का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार भैस पालन करने वाले किसानों को प्रति भैस 60249 रूपये‚ भेड़ एंव बकरी पालन करने वाले पशुपालकों को 4063 रूपये का ऋण‚ अंडा देने वाली मुर्गी पालन पर 720 रूपये प्रति मुर्गी क हिसाब से ऋण प्राप्त होगा। 

इस योजना के तहत 80 हजार पशुपालक किसानों में लगभग 1 हजार करोड़ रूपये ऋण के रूप में प्रदान किये गये हैं। यदि आप भी पशुपालन हेतु ऋण प्राप्त करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैंं। ऋण प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) आवेदन करें। आवेदन के साथ लगने वाले आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करके बैंक के शाखा प्रबन्धक⁄ बैंक अधिकारी के पास जमा करें। इसके बाद आवेदन का सत्यापन बैंक द्वारा किया जायेगा। सत्यापन के बाद 1 माह के अन्दर ही पशु क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा। 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड न्यू अपडेट

  • हरियाणा सरकार का लक्ष्य कुल 16 लाख पशुपालकों में से 8 लाख पशुपलाकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना।
  • 1.60 लाख रूपये का ऋण बिना गारंटी (धरौटी) के बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
  • 03 लाख के ऋण पर देनी होगी बैंक गारंटी।
  • 04 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) उपलब्ध होगा।
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर 03 प्रतिशत ब्याज दर की छूट केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है।
  • इस योजना में लगभग 1.5 लाख आवेदन अब तक किये जा चुके हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड (pashu kisan credit card) के मुख्य बिन्दु

योजना की आधिकारिक बेबसाईटअभी उपलब्ध नहीं
योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu kisan credit card)
योजना कब शुरू हुईॽ06 दिसम्बर 2020
लाभार्थियों का प्रदेशहरियाणा
योजना का उद्देश्यपशुपालकों को ऋण उपल्बध करा कर पशुपालन को बढ़ावा देना

इसे भी पढ़ें– PM SVANidhi Login | पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • इस योजना के तहत 1.6 लाख तक के लोन पर कोई गारंटी (Security) नहीं ली जायेगी।
  • ऋण की राशि क्रेडिट कार्ड में दी जायेगी। जिसे एक साधारण एटीएम कार्ड की तरह इश्तेमाल किया जा सकता है।
  • Pashu kisan credit card से 03 लाख तक का लोन लेने पर गारंटी (Security) देना होगा।
  • बैंको द्वारा ऋण पर 07 प्रतिशत की ब्याज दर वसूला जायेगा। जिस पर केन्द्र सरकार द्वारा 03 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। इस प्रकार कुल 04 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पशुपालकों को देना होगा।
  • यदि पशुपालक 03 लाख से ज्यादा का लोन प्राप्त करना चाहता है तो उसे 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से लोन  दिया जायेगा।
  • समय से लोन का पुर्नभुगतान न करने की स्थिति मेें अगली किश्त रोक दिया जायेगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किस तरह के लाभार्थियों को मिलेगा

  • गाय व भैस पालने वाले ⁄दुग्ध उत्पादन करने वाले
  • मुर्गी पालक (अंडे देने वाली मुर्गी)
  • मछली पालक
  • समुद्री मछली पालक

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज दर कितना हैॽ

इस योजना का संचालन हरियाणा में किया जाता हैं। हरियाणा सरकार पशुपालक किसानों को आर्थिक सहयोग करके उनकी आय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के 16 लाख पशुपालकों के द्वारा लगभग 36 लाख पशुओं का पालन किया जाता है।

ॽकुल 16 लाख पशुपालकों में से 8 लाख पशुपालकों को किसान पशुपालक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। अब तक लगभग 80 हजार पशुपालक इस योजना से जुड़ चुकें हैं। इस योजना से अधिकतम 3 लाख रूपये का ऋण 04 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता हैं। 03 लाख रूपये का ऋण लेने केे लिए बैंक के पास गारंटी देनी होगी।

वहीं अगर आप 1.6 लाख रूपये तक के ऋण के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक द्वारा आपसे कोई गारंटी नहीं मांगी जायेगी। Pashu kisan credit card से लिये गये ऋण को 01 वर्ष के अन्दर बैंक को लौटाना होगा।

इसे भी पढ़ें– Instant E Pan Card: Instant pan through Aadhaar | इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनायेंॽ

Pashu kisan credit card 2022 की पात्रता

  • इस योजना में आवेदनकर्ता को हरियाणा राज्य से होना चाहिए।
  • बीमित पशु पर ही लोन दिया जाता है।
  • पशु स्वास्थ कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का आई.डी. प्रूफ जैसे आधार कार्ड‚ निर्वाचन कार्ड आदि होना चाहिए।
  • सम्पर्क नंबर (मोबाईल नंबर)
  • रंगीन पासपोर्ट साईज का फाेटोग्राफ

Pashu kisan credit card उपलब्ध कराने वाले बैंक

  • भारतीय स्टेट बैंक‚ पंजाब नेशनल बैंक‚ एचडीएफसी बैंक‚ आईसीआईसी आई बैंक‚ बैंक आफ बड़ौदा‚ एक्सिस बैंक सहित अन्य प्रमुख सहकारी⁄प्राईवेट बैंक

Pashu kisan credit card के लिए निर्धारित लोन राशि

  • गाय (प्रति जानवर) – 40783 रूपया
  • भैंस (प्रति जानवर) – 60249 रूपया
  • भेड (प्रति जानवर) – 4063 रूपया
  • मुर्गी (प्रति जानवर) – 720  रूपया
  • बकरी (प्रति जानवर) – 4063 रूपया

Pashu kisan credit card हेतु आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक मैनेजर⁄कर्मचारी से इस योजना के तहत क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कहें।
  • बैंक द्वारा आवेदन फार्म दिया जायेगा। इस फार्म को सावधानीपूर्वक भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दें।
  • बैंक द्वारा आवेदन का सत्यापन कर लिए जाने के बाद पशु क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
    • नोट– इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में 15 दिन से लेकर 01 माह तक का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें– Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 : PMFBY आवेदन करने कैसे करें

Admin

Recent Posts

CISF Recruitment 2025 Application | CISF हेड कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती

Sarkari Friend Job Update – CISF हेड कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती 2025 | CISF Recruitment…

3 days ago

South Indian Bank SIB Junior Officer Online Form 2025

Sarkari Friend Job Update – SIB जूनियर ऑफिसर भर्ती 2025 | south indian bank sibनवीनतम…

3 days ago

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025

Sarkari Friend Job Update – Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 | राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती…

3 days ago

UKPSC PCS Pre 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – UKPSC PCS Pre 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – उत्तराखंड संयुक्त राज्य…

5 days ago

NEET MDS 2025 रिजल्ट

Sarkari Friend Job Update – NEET MDS 2025 रिजल्ट नवीनतम अपडेट – NEET MDS 2025 रिजल्ट…

6 days ago

RRB ALP 2025 भर्ती

Sarkari Friend Job Update – RRB ALP 2025 भर्तीनवीनतम सरकारी भर्ती – रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट…

6 days ago