Trending

Pan Card For NRI | NRI पैन कार्ड कैसे बनायें

इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि NRI Pan Card के लिए आवेदन कैसे करें तथा Pan Card For NRI का आवेदन पत्र कहां से डाउनलोड करें। पैन कार्ड का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है। जो भारत में आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। पैन कार्ड में 10 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। जिसमें 06 अंक alphabet तथा 04 अंक numeric होते हैं। पैन कार्ड कोई भी व्यक्ति/संस्था या संस्था प्राप्त कर सकता है।

Pan Card एक वैधानिक दस्तावेज है, जो एक पहचान पत्र के रूप में भी काम करता है। किसी भी आयकरदाता व्यक्ति/संस्था/संगठन के पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य है। भारत में बिना पैन कार्ड के किसी भी प्रकार का वित्तीय लेन-देन नहीं किया जा सकता है।

Pan Card For NRI : Overview

कोई भी भारतीय या विदेशी नागरिक जो भारत में किसी भी प्रकार का वित्तीय लेनदेन करना चाहता है, उसे पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। पैन कार्ड भारत सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसे यूनिक आईडी कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका उपयोग बैंक खाता खोलने, भारतीय बाजार में निवेश करने, भारत में जमीन, घर और संपत्ति खरीदने और निवेश करने, रिटर्न दाखिल करने आदि के लिए किया जाता है। NRI Pan Card के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवश्यक विवरण दर्ज करने के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। वहीं दूसरी ओर, ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए, आपको 49AA फॉर्म डाउनलोड करना चाहिए और उसमें सभी आवश्यक विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज करने चाहिए और फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करके इसे भारतीय दूतावास या पैन कार्ड सर्विस सेंटर में जमा करना चाहिए।

एनआरआई पैन कार्ड बनवाने के लिए पासपोर्ट, विदेश में निवास का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। भारतीय नागरिकता रखने वाले अनिवासी भारतीयों को आवेदन पत्र में भारत में स्थित भारतीय पते का विवरण देना चाहिए। भारतीय या विदेशी NRI को आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है। पासपोर्ट ही काफी है। आवेदन किए जाने के लगभग 20 दिनों में पैन कार्ड आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है।

विभाग का नामNSDL e-Gov
सेवा का नामNRI PAN CARD / PAN CARD
NEW PAN CARD Foreign & Indian CitizenOnline Apply
Application form for pan card for NRIDownload
Form 49A (भारतीय नागरिक)Download
Form 49AA (विदेशी नागरिकता धारक ⁄ अनिवासी भारतीय)Download
NSDL e-Gov आधिकारिक बेबसाईटClick Here
Pan Card For NRI main points

एनआरआई के लिए पैन कार्ड | पैन कार्ड जरूरी

यदि आप एनआरआई हैं तो निम्नलिखित कार्यों को पूरा करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।

  • भारत में जमीन खरीदने और किसी भी तरह का बिजनेस करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होगी।
  • एनआरआई, जो भारत में व्यापार करना चाहते हैं, उन्हें पैन कार्ड की आवश्यकता होगी।
  • यदि आप एक एनआरआई भारतीय हैं और भारत में कर का भुगतान करना चाहते हैं। तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
  • शेयर बाजार में निवेश करने से पहले पैन कार्ड की जरूरत होगी।
  • भारतीय या विदेशी दोनों नागरिकों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले पैन कार्ड का होना आवश्यक है।

एनआरआई पैन कार्ड के लिए आवश्यक सावधानियां

  • ऐसे एनआरआई जो भारतीय नागरिकता रखते हैं, उन्हें पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय फॉर्म 49A भरना होता है।
  • दूसरी तरफ दूसरे देशों की नागरिकता रखने वाले एनआरआई को फॉर्म 49AA भरना होता है।
  • इस तरह कहा जा सकता है कि भारतीय नागरिकता वाले एनआरआई को फॉर्म 49A और भारतीय मूल की विदेशी नागरिकता वाले या दूसरे देशों के नागरिकों के लिए फॉर्म 49AA भरना होता है.

एनआरआई पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आप एक विदेशी नागरिक अथवा अनिवासी भारतीय है‚ और आपको NRI पैन कार्ड की आवश्यकता है। तो नीचे बताये गये स्टेप का अनुशरण करके बहुत ही आसानी से आनलाईन आवेदन के माध्यम से NRI पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

  • स्टेप 1. सबसे पहले गूगल में https://tin.tin.nsdl.com/pan/ दिए गए लिंक पर खोजें या क्लिक करें।
  • स्टेप 2. इसके बाद आपके सामने Online PAN Application का पेज दिखाई देगा।
    • a) यहां ʺApplication Typeʺ विकल्प से ʺForm 49Aʺ या ʺForm 49AAʺ चुनें।
      1. नोट — ध्यान रहे अगर आपके पास भारतीय नागरिकता है तो ʺForm 49Aʺ चुनें।
      2. नोट – यदि विदेशी नागरिकता रखते हैं और ʺForm 49AAʺ चुनें।
    • b) इसके बाद दिए गए विकल्प ʺApplicant informationʺ में अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें और टर्म एंड कंडीशन के सामने दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके चेक करें, फिर कैप्चा कोड भरें और Submit बटन पर क्लिक करें .
  • स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां पर टोकन नंबर दिखाई देगा। आप इसे नोट कर लें। और इस पेज पर दिए गए ‘Continue with PAN application Form’ बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 4. इस पृष्ठ पर कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करें। जैसे-
    • जेण्डर चुनें।
    • पिता का नाम दर्ज करें।
    • माता का नाम दर्ज करें।
    • ʺParents name to be printed on the PAN Cardʺ वाले कालम में माता या पिता के नाम के सामने दिए गए रेडियो बटन पर क्लिक करें और उन्हें चुनें।
      • यानी आप अपने माता–पिता के नाम में से जिसका भी नाम पैन कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते हैं, उसके सामने दिये गये रेडियो बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
    • इसके बाद NEXT के बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 5. इस पृष्ठ के नीचे दी गई निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें।
    • ʺSource of Incomeʺ चुनें।
    • ʺAddress for communicationʺ विकल्प से ʺResidentialʺ या ʺOfficeʺ के सामने दिए गए रेडियो बटन पर क्लिक करें।
    • ʺResidence Addressʺ कॉलम में निवास का पता दर्ज करें।
    • ʺOffice Addressʺ कॉलम में कार्यालय का पता (*यदि कोई हो*) दर्ज करें।
    • “Telephone Number & Email ID detailsʺ के कॉलम में मोबाइल नंबर और मेल आईडी दर्ज करें।
    • ʺCountry of Citizenshipʺ कॉलम में अपना नागरिकता और नागरिकता कोड चुनें।
    • आप ʺAppointing Representative Assesseeʺ के कॉलम में ʺYesʺ चुनकर उनका पता दे सकते हैं। या फिर ʺNoʺ को सेलेक्ट करें और नीचे दिए गए NEXT बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6. इस पेज पर AO code से संबंधित विवरण दर्ज करें। इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • चरण 7. यह पृष्ठ दस्तावेज विवरण के लिए हैं।
    • ʺSelect Proof of identityʺ में से से किसी एक का चुनाव करें। जैसे पासपोर्ट आदि।
    • ʺProof of identityʺ चुनें। जैसे- पासपोर्ट आदि।
    • Declaration वाले कालम में की ड्रॉप डाउन लिस्ट में से Herself / Himself या Representative Assessee चुने।
      • यदि आप एक वयस्क हैं तो Herself / Himself को चुन सकते हैं।
    • फिर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 8. यहां आप एक नए पेज पर होंगे। जहां आपको आवेदन की पुष्टि करने के लिए Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा। (या आप चाहें तो Edit के बटन पर क्लिक करके एप्लिकेशन को संशोधित भी कर सकते हैं।)
  • स्टेप 9. इस पेज पर आपको पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। भुगतान प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन को पूरा करें। अगर पेमेंट अमाउंट की बात करें तो कुल 1017 रुपये का भुगतान करना होगा।

भरे हुए आवेदन पत्र को भारत में किस पते पर भेजा जाना चाहिए?

एनआरआई पैन कार्ड अप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों और डिमांड ड्राफ्ट (यदि ऑनलाइन भुगतान नहीं किया गया है) के साथ एनएसडीएल के नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

NSDL e-Gov
Income Tax PAN Services Unit
4th Floor, Mantri Sterling
Plot No. 341, Survey No. 997/8
Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk
Pune – 411 016 (India)

NSDL e-Gov
आयकर पैन सेवा इकाई
चौथी मंजिल, मंत्री स्टेर्लिंग
प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8
मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास
पुणे – 411 016 (भारत)

FAQ’s : Pan Card For NRI

Difference Between NRI Pan Card And Normal Pan Card

NRI Pan Card और सामान्य पैन कार्ड में निम्नलिखित अंतर होते हैं–
1- सामान्य पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए जारी होता है।
2- NRI Pan Card अनिवासी भारतीय एवं विदेशी दोनों ही प्रकार के नागरिकों के लिए जारी किया जा सकता है।
3- सामान्य पैन कार्ड का प्रयोग भारतीय नागरिक कर भुगतान करने के साथ ही पहचान कार्ड के रूप में प्रयोग कर सकते है।
4- NRI PAN CARD का प्रयोग विदेशी अथवा अनिवासी भारतीय कर भुगतान एवं व्यापार से सम्बन्धित जरूरतों हेतु किया करते हैं।
5- भारतीय नागरिकों को पैन कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य है।
6- NRI PAN CARD बनवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। अनिवासी भारतीय नागरिक अथवा विदेशी नागरिक अपने पासपोर्ट का प्रयोग करते हुए NRI PAN CARD प्राप्त कर सकते हैं।

What is NRI PAN CARD?

एनआरआई पैन कार्ड भारतीय एनआरआई या विदेश में रहने वाले विदेशी नागरिकों को जारी किया जाता है। एनआरआई पैन कार्ड का उपयोग भारत में व्यापार करने और कर संबंधी गतिविधियों को पूरा करने के लिए किया जाता है। एनआरआई पैन कार्ड दिखने में सामान्य पैन कार्ड जैसा ही होता है। NRI PAN का उपयोग करके भारत में वित्तीय लेनदेन किया जा सकता है।

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

3 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago