Offline jpg to Pdf File (पीडीएफ) बनाने के लिए बहुत से आनलाईन बेवसाईट या एप्स मिल जायेंगे। जो काफी अच्छा पीडीएफ फाईल बनाकर आपको दे सकते हैं। लेकिन Offline jpg to Pdf फाईल बनाने के लिए आज भी बहुत कम विकल्प उपलब्ध हैा इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम Not Another PDF Scanner 2 Software के बारे में बात करेंगे, जो कि 100% Free है।
मित्रोंं, जब 30 से 40 पेज को पीडीएफ फाईल में कनवर्ट करने की बात आती है तो उस समय फाईल को आनलाईन अपलोड तथा डाउनलोड करने में काफी समय लगता है। आनलाईन पीडीएफ बनाने वाली बेबसाईटों से पीडीएफ फाईल डाउनलोड हो जाने के बाद पीडीएफ फाईल की साईज कभी–कभी बहुत बड़ी हो जाती है।
जहां कुछ बेवसाईटों पर आनलाईन फार्म आवेदन करते समय 100 से 500 KB की फाईल ही अपलोड की जा सकती है। वहीं साईज बड़ा होने के कारण पीडीएफ फाईल को ईमेल करना या आनलईन भेजना बहुत मुश्किल हो भरा काम हो जाता है।
Offline jpg to Pdf साफ्टवेयर Not Another PDF Scanner 2
हम आपको यहां एक ऐसे साफ्टवेयर के बारे में बतायेंगे. जो पूरी तरह से Life Time तक के लिए Free है। इस साफ्टवेयर का नाम Not Another PDF Scanner 2 है।
यह साफ्टवेयर पूरी तरह से आफलाईन कार्य करता है। इसका जब तक चाहे आप प्रयोग कर सकते है। इसकी मदद से आप उपर होने वाली सभी समस्यों से छुटकारा प्राप्त कर सकते है। इस साफ्टवेयर का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से एक या एक से अधिक, जितना चाहे उतने फाईल (JPEG) फाईलों को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं।
सिर्फ 2 से 3 सेकेण्ड में आपकी पीडीएफ फाईल बनकर तैयार हो जायेगी। यहां आपको न तो फाईल को आनलाईन अपलोड करने की जरूरत होगी। न ही बड़ा पीडीएफ फाईल बन जाने की चिन्ता करने की जरूरत है साथ ही साथ न ही फाईल को डाउनलोड करने में लगने वाले समय से परेशान होने की जरूरत होगी।
Save करने के बाद जो फाईल प्राप्त होगी उसकी साईज आमतौर पर 10 KB से लेकर 2 से 3 एमबी के बीच में ही होता है। यदि आप फाईल को 100 डीपीआई में स्कैन करते हैं तो यह फाईल 100 केवी से कम साईज में ही तैयार होगी।
यहां यह बताना जरूरी है कि 20 से 30 पेज होने पर ही 2 से 3 मेगाबाईट की फाईल बनती है। पीडीएफ की क्वालिटी के बारे में भी आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि Save की गयी पीडीएफ फाईल की क्वालिटी बहुत ही अच्छी एवं स्पष्ट होती है। चूंकि यह साफ्टवेयर पूरी तरह से आफलाईन कार्य करता है। इसलिए आप जितना भी पेज चाहे एक ही फाईल में ADD कर तुरन्त लगभग 1 से 2 सेकेण्ड में ही फाईल को पीडीएफ फार्मेट में SAVE कर अपने कम्प्यूटर में स्टोर कर सकते है।
Not Another PDF Scanner 2 Software की उपयोगिता और लाभ संक्षेप में।
एक साथ अनेक दस्तावेजों को Scan कर Jepg फार्मेट में Save किया जा सकता है। आप चाहे तो स्कैन करने हेतु सिर्फ F2 बटन को प्रेस कर सकते हैं।
Scan किये गये दस्तावेजों को PDF फाईल में Save कर सकते हैं।
फाईलों को Mail Pdf में Save सकते हैं।
उक्त सभी कार्य आफलाईन किया जा सकता है।
साफ्टवेयर 100 प्रतिशत फ्री है। आप चाहे तो कंपनी की मदद हेतु कुछ धनराशि डोनेट भी कर सकते है।
प्रयोग करने हेतु आवश्यक आपरेटिंग सिस्टम एवं हार्डवेयर
Not Another PDF Scanner 2 Software का प्रयोग Microsoft के Windows XP SP3, Vista, 7, 8, 8.1, or 10 और Linux सिस्टम में प्रयोग किया जा सकता है। इस का साईज बहुत ही कम है लगभग 1.91 MB से 84 MB तक में यह साफ्टवेयर उपलब्ध हैा
सफ्टवेयर को अभी डाउनलोड करने हेतु दिये गये पर क्लिक करें।
NOTE- इसके अलावा आपको Menu Bar में बहुत सारे आप्शन मिलेंगे। इन आप्शनों को आप अपनी आवश्कतानुसार प्रयोग कर सकते हैं।
Scan की गयी फाईलों को JPEG फार्मेट में Save करके प्रयोग सकते हैं। Scan अथवा Import की गयी फाईलों को Mail करने के साथ-साथ Print भी कर सकते हैं।
दोस्तों इस साफ्टवेयर का प्रयोग बहुत ही अधिक मात्रा में प्रोफेशनल तरीके से किया जा सकता है।
यदि आप एक आनलाईन दुकान चलाते हैं। तो आपको जहां आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि का आनलाईन फार्म भरते समय अपलोड करने वाली फाईल की साईज का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है।
वहीं आय ⁄ जाति ⁄ अधिवास आनलाईन करते समय अपलोड करने वाले दस्तावेजों की फाईल साईज को भी 100 KB तक में ही सीमित रखना पड़ता है।
पैन कार्ड बनाते समय आपको फोटो की साईज 30 KB, हस्ताक्षर की साईज 60 KB तक रखनी होती है। इन सभी दस्तावेजों को आप Not Another PDF Scanner 2 साफ्टवेयर की सरल यूजर इण्टरफेस की मदद से स्कैन कर सकते हैं।
पैन कार्ड का फार्म तथा आधार कार्ड आदि दस्तावेजों को पैन कार्ड आनलाईन करते समय अपलोड डाक्यूमेंट वाले आप्शन में पीडीएफ फाईल में अपलोड करना पड़ता है। इन दस्तावेजों को इस साफ्टवेयर की मदद से स्कैन करके आफलाईन तरीके से पीडीएफ फाईल में कनवर्ट कर सकते हैं।
Not Another PDF Scanner 2FAQs
क्या Not Another PDF Scanner 2 साफ्टवेयर का प्रयोग करने के लिए इसे खरीदना पड़ेगा ?
उत्तर- नहीं, यह 100% फ्री है। लेकिन यदि आप Owner की मदद करना चाहते हैं तो Donate कर सकते हैं।
Not Another PDF Scanner 2 साफ्टवेयर का प्रयोग कब तक कर सकते हैं ?
उत्तर- आजीवन (Life Time)
Not Another PDF Scanner 2 साफ्टवेयर का साईज क्या है?
उत्तर- 1.91 MB से 84 MB तक।
Not Another PDF Scanner 2 किस प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम में प्रयोग कर सकते हैं?
उत्तर- Windows XP SP3, Vista, 7, 8, 8.1, or 10 और Linux
Not Another PDF Scanner 2 साफ्टवेयर से स्कैन या इम्पोर्ट फाईल को किस फार्मेट में Save सकते हैं।
उत्तर- Pdf, Email Pdf और JPEG
Not Another PDF Scanner साफ्टवेयर का प्रयोग अब तक कितने लोगों ने किया है?
उत्तर- लगभग 4,946,278 लोगों द्वारा प्रयोग किया गया है।