Trending

Nrega State Report- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट‚ मस्टर रोल‚ वर्क एवं सभी रिपोर्ट

नरेगा को मनरेगा के नाम से जाना जाता है। नरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है। नरेगा योजना भारत में कार्यान्वित बहुत बड़ी सरकारी योजना है। इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत मजदूरों को रोजगार की गारंटी दी जाती है। इस योजना को अमल में लाने के लिए 2005 में कानून बना था‚ जिसे एक वर्ष बाद यानी वर्ष 2006 में लागू कर दिया गया था।

Nrega State Report Highlight

नरेगा की नई बेबसाईट में Nrega State Report कैसे चेक करना है एवं इसमें कौन–कौन सी रिपोर्ट देखने को मिलती हैॽ नरेगा स्टेट का कालम कहा मिलेगाॽ इसके क्या–क्या लाभ हैं‚ इस पोस्ट में इन विषयों पर चर्चा करेंगे।

योजना का नाममनरेगा
नरेगा योजना की शुरूआत2005 में नरेगा कानून बना एवं 2006 में लागू हुआ।
Nrega Stateनरेगा में कुल 33 राज्य (केन्द्र शासित प्रदेशों सहित) हैं।
Nrega State Benefitsमस्टर रोल‚ जॉब कार्ड लिस्ट‚ सभी प्रकार के एमआईएस रिपोर्ट‚ कार्य विवरण सूची
आधिकारिक बेबसाईटhttps://nrega.nic.in/

नरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के अकुशल श्रमिकों को गांव स्तर पर ही 100 दिन का रोजगार गारंटी देना है। इस योजना में गांव के बेरोजगार युवक शामिल होकर सड़क निर्माण‚ ग्रामीण कनेक्टिविटी‚ बाढ़ नियंत्रण‚ जल संरक्षण एवं जल संचयन‚ पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण‚ सूखा निवारण‚ सिंचाई नहरें‚ एससी/एसटी/आईएवाई/एलआर को सिंचाई सुविधाएं‚ भूमि विकास‚ राजीव गांधी सेवा केंद्र‚ तटीय क्षेत्र‚ ग्रामीण पेयजल‚ मछली पालन‚ ग्रामीण स्वच्छता एवं अन्य विकास कार्यों को अंजाम देते हैं।

नरेगा योजना के प्रमुख लक्ष्य‚ जो निम्न हैं–

रोजगार की गारंटी होनाः

इस योजना के तहत ग्रमीण क्षेत्रों के नागरिकों को काम की गारंटी भारत सरकार के कानून के तहत मिलती है। एक वर्ष में 100 दिन का कार्य देकर कामगारों को श्रम के बदले धन का भुगतान किया जाता है। जो निश्चय ही उनकी आर्थिक मदद करती है।

सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करनाः

इस योजना में गरीब वर्ग के ही लोग जुड़ते हैं‚ जिससे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक मदद मिलती रहती है।

ग्राम्य विकास में तेजीः

नरेगा योजना के अधिकतर कार्य विकास कार्यों के ही होते हैं‚ जैसे सड़क मरम्मत एवं निर्माण‚ जल का संरक्षण एवं संचयन आदि। इस प्रकार के कार्यों को अंजाम देने से गांवों का तेजी से विकास हो रहा है।

स्वच्छता कार्यक्रमः

नरेगा के तहत अनेक प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाये जाते हैं‚ जिससे गांवों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सुधार भी देखा जा रहा है। आपको ज्ञात ही होगा कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत वर्ष 2014 में 02 अक्टूबर के दिन किया गया था। जिससे पूरे देश में स्वच्छता अभियान में तेजी देखी गयी थी।

महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता को बल मिलनाः

नरेगा में पुरूष एवं महिला दोनों को ही समान रूप से काम एवं वेतन मिलता है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास को बल मिल रहा है। फलस्वरूप महिलाओं में सशक्तिरकण एवं जागरूकता की भावना को बल मिल रहा है।
इस प्रकार से गांवों में गरीबी एवं बेरोजगारी को कम करके ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को आर्थिक एवं सामाजिक मदद नरेगा के माध्यम से मिल रही हैं।


Nrega State पेज पर कैसे विजिट करें | नरेगा New Portal

Nrega State पेज पर विजिट करने के लिए नीचे बताये गये नये प्रोसेस का पालन करें।

गूगल में Nrega.nic.in सर्च कर लें।

  • सबसे पहले गूगल में जाये और Nrega.nic.in को लिखकर सर्च करें। नरेगा की नई बेबसाईट Open हो जायेगी।

Quick Access पर क्लिक करें।

  • इसके बाद पेज काे नीचे की तरफ स्क्राल करके जाये और Quick Access के लिंक पर क्लिक करें।

State Reports पर क्लिक करें।

  • आपके सामने एक Popup पेज दिखायी देगा। जहां पर 1- Quick Access‚ 2- Panchayats GP/PS/ZP Login‚ 3- District/Block Admin Login‚ 4- Other Impl.Agency Login‚ 5- State level FTO Entry‚ 6- State level Data Entry एवं 7- State Reports का विकल्प मिलेगा। आप अंतिम विकल्प State Reports पर क्लिक करें।

जिस राज्य का Mis Report निकालना है‚ उस राज्य के नाम पर क्लिक करें

  • State Reports पर क्लिक करते ही आपके सामने नरेगा योजना में शामिल सभी प्रदेशों की सूची दिखायी देने लगेगी। आप जिस राज्य का रिपोर्ट निकालना चाहते हैं‚ उस राज्य के नाम पर क्लिक कर देंं। उदाहरण के लिए हम यहां पर उत्तर प्रदेश राज्य का रिपोर्ट निकालने के लिए उत्तर प्रदेश के लिंक पर क्लिक कर रहे हैं।

पेज पर दिखायी दे रहे विभिन्न प्रकार के विवरण प्राप्त करें एवं दिये गये लिंक पर क्लिक करके MIS REPORT निकालें

  • आपके सामने चुना गया राज्य दिखायी देने लगेगा तथा उससे संबन्धित विवरण जैसे District, Data Entry, Mis Report से जुड़ें हुए लिंक एवं विवरण प्रदर्शित हो रहा होगा। इस विवरणों एवं लिंक पर क्लिक सम्बन्धित प्रदेश के सभी प्रकार के Mis Report निकाले जा सकते हैं। इसके साथ ही State Reports पेज पर राज्य के अनेक प्रकार के महत्वपूर्ण रिपोर्ट प्रदर्शित हो जाते हैं‚ जिसका अवलोकन करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है–
    • राज्य में जिलों की संख्या कितनी हैॽ
    • राज्य में कुल कितने ब्लाक हैंॽ
    • राज्य के अन्तर्गत कितने ग्राम पंचायत स्थित हैंॽ
    • राज्य में नरेगा के अन्तर्गत कितने जॉब कार्ड जारी किये गये हैंॽ
    • राज्य में कुल कितने मजूदर नरेगा के अन्तर्गत कार्य कर रहे हैं।
    • राज्य में कितने जॉब कार्ड Active मोड में हैंॽ
    • राज्य में कितने वर्कर Active मोड में हैंॽ
    • राज्य के अन्तर्गत कार्यरत कुल वर्करों में अनु०जाति के वर्करों की संख्या⁄प्रतिशत कितनी हैॽ
    • राज्य के अन्तर्गत कार्यरत कुल वर्करों में अनु० जनजाति के वर्करों की संख्या⁄प्रतिशत हैॽ
    • नरेगा योजना के सफल क्रिन्यावन हेतु किस वित्तीय वर्ष में कितना बटन अनुमोदित किया गया हैॽ
    • नरेगा में किस वित्तीय वर्ष में कितना केन्द्रीय बजट स्वीकृत किया गया हैॽ
    • नरेगा मजदूराें द्वारा किस वर्ष में कितने दिनों तक कार्य किया गया हैॽ सहित अनेकोनेक जानकारियों State Reports पेज से प्राप्त की जा सकती है।

Nrega Stete Report पर विजिट करने का वीडियो

इसे भी पढ़ेंः Pan Card Application For NRI | Pan Card For NRI


Nrega State के तहत कराये जान वाले कार्य

इस कालम में नरेगा योजना के तहत कराये जाने वाले प्रमुख कार्यों पर चर्चा कर रहे हैं। इस योजना का क्रियान्यवन राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा चलाया जाता है। इसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों रोजगार उपलब्ध करा कर आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना है। Nrega State के तहत कराये जाने वाले प्रमुख कार्यों में सड़क निर्माण‚ ग्रामीण कनेक्टिविटी‚ बाढ़ नियंत्रण‚ जल संरक्षण एवं जल संचयन‚ पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण‚ सूखा निवारण‚ सिंचाई नहरें‚ एससी/एसटी/आईएवाई/एलआर को सिंचाई सुविधाएं‚ भूमि विकास‚ राजीव गांधी सेवा केंद्र‚ तटीय क्षेत्र‚ ग्रामीण पेयजल‚ मछली पालन‚ ग्रामीण स्वच्छता आदि प्रमुख हैं–

सड़क निर्माण कार्यः

नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मरम्मत एवं निर्माण का कार्य बहुत तेज गति से किया जा रहा है। इससे गांवों में कनेक्टिविटी एवं संचार के साधन में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होती है।

ग्रामीण कनेक्टिविटीः

सड़क निर्माण के पश्चात एक गांव से दूसरे गांव में आने जाने में काफी सहूलियतें मिलती हैं। जबकि पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी नहीं के बराबर होती थी। कनेक्टिविटी बढ़ने से गांवों में विकास कार्य तेज गति से सम्पन्न हो पा रहे हैं।

बाढ़ नियंत्रणः

नरेगा योजना के तहत नहरों एवं नदियों के तबबंधों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य कराये जाते हैं। जिसके फलस्वरूप मानसून के दिनों में सामान्य रूप से आने वाली बाढ़ पर नियंत्रण प्राप्त करने में मदद मिल रही है।

जल संरक्षण एवं जल संचयनः

नरेगा कार्यक्रम के तहत गांवों में जल संरक्षण एवं संचयन के कार्य कराये जाते रहते हैं। इससे गांवों में सिंचाई एवं पेयजल की समस्या से निजात मिलने की संभावना है। योजना के तहत गांवों में अनेक गढ्ढों एवं जल संचयन करने के लिए तालाबों का निर्माण एवं उनका सुन्दरीकरण कराया जाता है।

पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरणः

योजना के तहत पारंपरिक जल स्त्रोतों का नवीनीकरण करके उनके जल संग्रहण की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही साथ पुराने पड़े जल निकायों का नवीनीकरण कराया जा रहा है।

सूखा निवारणः

जल स्त्रातों के निर्माण एवं जल संचयन के बाद सिंचाई एवं सूखा जैसे विभिषिका से छुटकारा मिल सकता हैं। इसी को ध्यान में रखकर गांवों में तय कार्यक्रम के तहत जल संचयन एवं पोखरों का नवनिर्माण कराया जा रहा है।

सिंचाई नहरें –

इस योजना के तहत नयी नहरों का निर्माण कर बाढ़ को रोका जा रहा है। इसके साथ ही नयी नहरों के निर्माण से किसानों को सिंचाई करने में मदद मिल रही है।

तटीय क्षेत्रः

इस योजना के माध्यम से नरेगा मजदूरों की मदद लेकर तटीय क्षेत्रों का सुन्दरीकरण एवं प्रबंधन किया जा रहा है।

भूमि विकासः

नरेगा योजना से बंजर एवं सूखाग्रस्त भूमि का सुधार करके हरियाली की जा रही है। जिससे भुमि सुधार होने के साथ ही कृषि क्षेत्र का विकास हो रहा है।

ग्रामीण पेयजलः

नरेगा योजना के तहत जल प्रबंधन एवं पोखरों की खुदाई करके जल संगहण किया जा रहा है‚ जिससे भूमि के नीचे पानी का स्तर उपर हो सके। इससे ग्रामीण क्षत्रों में उत्पन्न हो रही पानी की समस्या से निजात मिल सकेगा।

मछली पालनः

नये–नये पोखरें की खुदाई एवं पुराने पोखरी का मिट्टी निकाल कर उन्हें और गहरा किया जा रहा है। बाद में इन पोखरों की नीलामी करके मछली पालन करने हेतु सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया जा रहा है।

ग्रामीण स्वच्छताः

गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नरेगा योजना के तहत अनेक प्रकार के कार्यकम चलाये जाते हैं। इसमे अधिक से अधिक मजदूर भाग लेकर भारत स्वच्छता अभियान के संकल्प को पूरा कर रहे हैं। जिससे बीमारी एवं अन्य रोगों से बचने में मदद मिल रही है। गांवों में स्थिति सार्वजनिक जगहों जैसे पंचायत भवन‚ विद्यालयों एवं अन्य स्थलों के सफाई कार्य कराये जाते हैं।

पीएम आवास निर्माणः

इस योजना के तहत गांवों में पीएम आवास हेतु नरेगा मजदूरों का प्रयोग किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: NFBS – राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना | Rashtriya Parivarik Labh Yojana 2023


Nrega State के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे निकालेंॽ

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ग्राम पंचायत में कुल पंजीकृत नरेगा मजदूरों की सूची होती है। इस सूची में प्रत्येक मजूदर का नाम एवं जॉब कार्ड नंबर होता है। इस सूची की सहायता से ग्राम सभा में नरेगा अन्तर्गत पंजीकृत मजदूरों का नाम एवं जॉब कार्ड नंबर प्राप्त किया जा सकता है। यदि आप भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट निकालना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गये विधि का अनुशरण करें।

1st Step: nrega.nic.in बेबसाईट पर जायें।

सबसे पहले गूगल में जाकर nrega.nic.in सर्च कर लें।

2nd Step: Quick Access पर क्लिक करें।

अब पोर्टल के होम पर नीचे की तरफ दिखायी दे रहे Quick Access के विकल्प पर क्लिक करें।

3rd Step: State Report पर क्लिक करें।

इसके बाद पॉपअप विंडों में सबसे नीचे की तरफ दिखायी दे रहे State Report पर क्लिक करें।

4th Step: राज्य के नाम पर क्लिक करें।

इस पेज पर सभी राज्यों के नाम लिंक के रूप में दिखायी देंगे। आप जिस राज्य भी राज्य के ग्राम पंचायत का जॉब कार्ड लिस्ट निकालना चाहते हैं‚ उस पर क्लिक कर दें।

5th Step: Job Card पर क्लिक करें।

अब आपके सामने स्टेट रिपोर्ट के होम पेज होगा। जहां MIS REPORT के सेक्सन में जाकर Transparency & Accountability के कालम में दिखायी दे रहे Job Card पर क्लिक करें।

6th Step: सभी विकल्पों का चयन कर Proceed पर करें।

अब Report पेज पर दिखायी दे रहे सभी विकल्पों का बारी–बारी से चयन करें।

पहले Financial Year चुनें।
फिर District चुनें।
फिर Block चुनें।
फिर Panchayat चुनें।
फिर Proceed के बटन पर क्लिक करें।

7th Step: जॉब कार्ड लिस्ट देंखे एवं प्रिंट करें।

Proceed पर क्लिक करते ही जॉब कार्ड की सूची प्रदर्शित होने लगेगी। आप चाहे तो जॉब कार्ड सूची का प्रिंट आउट निकाल सकते है अथवा pdf फार्मेट में सुरक्षित करके रख सकते हैं।


Muster Roll List एवं Muster Roll निकालने की विधि

नरेगा मस्टर रोल के अन्दर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत किये गये कार्य का पूर्ण विवरण होता है। Muster Roll में मस्टर रोल नंबर‚ किये गये कार्य का नाम‚ मजदूर का नाम‚ कार्य को पूरा करने में लगने वाले दिनों का विवरण‚ किये गये खर्च का विवरण सहित अन्य विवरण मौजूद होते हैं। इससे ग्राम पंचायत में किस काम पर कितना रूपया खर्च हुआ है‚ और कितने लोगों ने इस कार्य को पूरा करने में काम किया है‚ आदि का पता लगाया जा सकता है।

किये गये कार्य में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार होने की स्थिति में Muster Roll से प्राप्त विवरण की सहायता से उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा सकती है। यदि आप भी Nrega State Report पेज की सहायता से अपने ग्राम पंचायत में किये गये कार्यों का विवरण पूरे विस्तार के साथ प्राप्त करना चाहते है‚ तो हमारे द्वारा बताये गये विधि का प्रयोग करें।

1st Step: nrega.nic.in बेबसाईट पर जायें।

Nrega Muster Roll List एवं Muster Roll निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में जाकर nrega.nic.in सर्च कर लें।

2nd Step: Quick Access के विकल्प पर क्लिक करें।

अब नरेगा स्टेट के होम पर सबसे नीचे तरफ दिखायी दे रहे Quick Access के विकल्प पर क्लिक करें।

3rd Step: State Report पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर दिखायी दे रहे पॉपअप विंडों में सबसे नीचे दिखायी दे रहे State Report के लिंक पर क्लिक करें।

4th Step: राज्य के नाम पर क्लिक करें।

अब देश के सभी राज्य के नाम के साथ एक नया पेज OPEN होगा। आप जिस राज्य भी राज्य के ग्राम पंचायत का Nrega Muster Roll List एवं Muster Roll निकालना चाहते हैं‚ उस राज्य के नाम पर क्लिक कर दें।

5th Step: अब Financial Statement के लिंक पर क्लिक करें

नरेगा स्टेट रिपोर्ट पेज पर दिखायी दे रहे MIS Report के कालम में Fund Management का सेक्शन मिलेगा। Fund Management के अन्दर Financial Statement का लिंक मिलेगा। आपको Financial Statement के लिंक पर क्लिक करना है।

6th Step: अब District के नाम के लिंक पर क्लिक करें

इस स्टेज पर Financial Performance Under MGNREGA during the Financial Year का पेज दिखायी देगा। जहां पर बांयी तरफ राज्य के सभी जिलों की सूची लिंक के रूप में मिलेगा। आप अपनी आवश्यकतानुसार जिले के नाम पर क्लिक कर जिले का चयन करना है।

7th Step: अब Block के नाम के लिंक पर क्लिक करें

जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी ब्लाकों की सूची लिंक के रूप में मिलेगी। आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार ब्लाक के नाम पर क्लिक कर उसका चयन करना है।

8th Step: Actual Expenditure / On Unskilled Wage के कालम में दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

अब ग्राम पंचायत के नाम के सामने दिये गये Actual Expenditure / On Unskilled Wage के नीचे 10 नंबर कालम में दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

9th Step: Muster Roll लिस्ट का प्रिंट निकालें।

अब आपके सामने Muster Roll लिस्ट दिखायी देने लगेगा। जिसमें Muster Roll No., Date, खर्च किये गये रकम का विवरण दिखयी देगा। आप चाहे तो मस्टर रोल लिस्ट को निकाल कर किये गये खर्च का अवलोकन कर सकते हैं।

10th Step: Muster Roll नंबर पर क्लिक कर मस्टर रोल प्रिंट करें।

पेज पर दिखायी दे रहे मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करके ग्राम सभा अन्तर्गत किये गये प्रत्येक कार्य का पूर्ण विवरण खर्च सहित अलग–अलग निकाला जा सकता है।

इस प्रकार से नरेगा के अन्तर्गत किये गये तमाम प्रकार के विकास कार्यों का Nrega Muster Roll List एवं किये गये प्रत्येक कार्य का Muster Roll निकाल सकते हैं।

Nrega State FAQ’s

Q. क्या Nrega State के माध्यम से जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैंॽ

Ans. हाँ। जॉब कार्ड निकालने की विधि का वर्णन इस पोस्ट में किया गया है।

Q. Nrega State Report के पेज पर क्या–क्या मिलता हैॽ

Ans. नरेगा स्टेट रिपोर्ट पेज पर सभी प्रकार के MIS REPORT देखने हेतु सीधा लिंक प्राप्त होता है। इसके साथ ही राज्य में नरेगा से सम्बन्धित अनेक आवश्यक एवं महत्वपूर्ण आंकड़े नरेगा स्टेट के पेज पर दिखाये जाते हैं।

Q. क्या Nrega State के माध्यम से मस्टर रोल निकाल सकते हैंॽ

Ans. हाँ। मस्टर रोल निकालने की विधि का वर्णन इस पोस्ट में किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Single Sign On | SSO ID Registration & SSOID Login

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago