Nrega Rajasthan 2024 : Muster Roll‚ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट और प्रक्रिया
मनरेगा योजना राजस्थान राज्य सहित भारत के सभी प्रदेशों में चल रही है। इसी क्रम में Nrega Rajasthan के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगारों को साल भर में कम से कम 100 दिन का रोजगार मिलता है। इस योजना के अन्तर्गत मजदूर के रूप में कार्य रहे अकुशल मजदूरों को मजदूरी का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जाता है। लेकिन अधिकतर ऐसे ग्रामीण भी हैं‚ जिनके पास मोबाईल इत्यादि की सुविधा होते भी जानकारी न होने के अभाव में वह अपना नरेगा जुड़ी हुई आवश्यक रिपोर्ट देख नहीं पाते हैं।
मनरेगा योजना यानी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना 2005: Nrega Rajasthan राज्य में संचालित एक केन्द्रीयकृत योजना है। इस योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले व्यस्क श्रमिक रोजगार के अवसर प्राप्त करते हैं। Nrega Rajasthan अपने राज्य में निवास करने वाले नागरिकों को साल भर 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से मदद प्रदान करता है। Nrega Rajasthan राज्य सरकार द्वारा नियंत्रित एक ऐसी प्रणाली है, जहां ग्राम्य पंचायत स्तर पर मनरेगा में पंजीकृत मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जाता है।
राज्य के ऐसे नागरिक जो अकुशल श्रमिक के रूप में पंचायत स्तर पर काम करने को तैयार होते हैं, उन्हें Nrega Rajasthan कार्यक्रम के तहत रोजगार मिलता है। नेरगा राजस्थान में निम्नलिखित प्रकार के कार्य नरेगा मजदूरों से कराये जाते हैं– नहर निमाण कार्य, पोखरा खुदाई कार्य, पेयजल सुविधा का निमार्ण कार्य‚ बागवानी कार्य‚ भूमि संरक्षण कार्य एवं सरकार द्वारा निर्धारित अन्य प्रकार के विकास कार्य कराये जाते हैं। नरेगा में किये गये कार्य के पश्चात मजदूरों को निर्धारित वेतन कार्य समाप्ति के 15 दिनों के अन्दर प्रदान किया जाता है।
Nrega Rajasthan द्वारा संपादित कराये जा रहे कार्यों की निगरानी एवं उसके प्रबंधन का कार्य राजस्थान सरकार Narega MIS Portal के माध्यम से करती है। इस पोस्ट में राजस्थान के साथ ही भारत के सभी राज्यों के नागरिक अपना जॉब कार्ड एवं कार्ड लिस्ट‚ मस्टर रोल‚ मजूदरी का भुगतान‚ पंचायत स्तर पर कराये गये कार्यों की जानकारी के साथ ही अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान नरेगा लिस्ट / राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
राजस्थान नरेगा लिस्ट निकालने का प्रोसेस नीचे दिया गया है‚ राजस्थान नरेगा लिस्ट निकालने हेतु प्रोसेस का अनुशरण करें–
पहला चरण – राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में Mnrega लिखकर सर्च करें।
दूसरा चरण – इसके बाद पहले नंबर पर दिखायी दे रहे बेबसाईट के लिंक Gram Panchayats पर क्लिक करें।
तीसरा चरण – अब Generate Reports के विकल्प पर क्लिक करें।
चौथा चरण – राज्य का चयन करें :
यहां पर सभी प्रदेश की सूची दिखायी देगी। आप जिस भी राज्य का जॉब कार्ड निकालना चाहते हैं‚ उस राज्य के नाम पर क्लिक करें।
उदाहरण के लिए यहां पर Rajasthan Nrega की जॉब कार्ड सूची प्राप्त करने के लिए राजस्थान राज्य के लिंक पर क्लिक कर रहे हैं।
पांचवा चरण – REPORTSपेज पर दिेये गये विकल्पों का चयन करें:
Financial Year चुने >
District चुने >
Block चुने >
Panchayat चुनकर Proceed के बटन पर क्लिक करें।
छठवां चरण – Job card/Employment Register के लिंक पर क्लिक करें:
यहां R1. Job Card/Registration वाले कालम में चौथे नंबर पर दिखायी दे रहे Job card/Employment Register के विकल्प पर क्लिक करें।
सातवां चरण – Job card की सूची प्रदर्शित हो चुका है‚ अवलोकन या प्रिंट करें:
इतना कार्य पूरा करते ही अपके सामने Rajasthan Job Card की सूची दिखायी देने लगेगी। जिसे आप चाहे तो प्रिंट करने के साथ pdf फाईल के रूप में सुरक्षित करके रख सकते हैं।
Extra Steps – Job card का विवरण प्रदर्शित करें‚ अवलोकन या प्रिंट करें:
इसके बाद यदि इस पेज पर दिखायी दे रहे जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करते हैं तो उस जॉब कार्ड का पूरा विवरण दिखायी देने लगेगा। जैसे लाभार्थी का नाम‚ पिता⁄पति का नाम सहित पूरा पता एवं कितने दिन एवं किस तिथि में कार्य किये हैं‚ कितना भुगतान प्राप्त किये हैं‚ किये गये कार्य का नाम क्या हैॽ Asset Register आदि विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
Nrega Rajasthan Muster Roll निकालने की विधि
राजस्थान नरेगा Muster Roll निकालने का प्रोसेस नीचे दिया गया है‚ राजस्थान नरेगा Muster Roll निकालने हेतु बताये गये प्रोसेस का अनुशरण करें–
पहला चरण – आधिकारिक बेबसाइट पर विजिट करेंः
सबसे पहले गूगल में mnrega सर्च करें या फिर यहां पर दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
दूसरा चरण – गूगल पेज पर दिखायी दे रहे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा चरण – ग्राम पंचायत पेज के अन्तर्गत कुल चार विकल्पों में दिखायी दे रहे Generate Reports के लिंक पर क्लिक करें।
चौथा चरण – राज्य का चयन करें :
इस पेज पर देश के सभी राज्यों का नाम लिंक के रूप में दिखायी देगा। आप राजस्थान के उपर क्लिक करें।
पांचवा चरण – REPORTSपेज पर दिेये गये विकल्पों का चयन करें:
यहां रिपोर्ट के पेज पर दिये गये कुछ विकल्पों का चयन करना होगा। जो निम्नवत हैं–
Financial Year चुने >
District चुने >
Block चुने >
Panchayat चुने >
Proceed के बटन पर क्लिक करें।
छठवां चरण – Muster Roll के लिंक पर क्लिक करें:
Gram Panchayat Reports के पेज पर दिखायी दे रहे R2. Demand, Allocation & Musteroll के कालम में से 8वें नंबर पर स्थित Muster Roll के लिंक पर क्लिक करें।
सातवा चरण – Mustroll Report के पेज पर वित्तीय साल‚ कार्य का नाम और एम.एस.आर. संख्या–तारीख से–तारीख विक्लप का चयन करें :
इस पेज पर वित्तीय साल चुनें। जिस साल का Muster Roll देखना चाहते हैं।
ग्राम सभा में कराये गये सभी कार्यों की सूची में से कार्य को चुने।
फिर एम.एस.आर. संख्या–तारीख से–तारीख को चुनें। इतना करते ही मस्टर रोल दिखायी देने लगेगा।
आठवा चरण – Muster Roll स्क्रीन पर प्रदर्शित हो चुका है‚ अवलोकन या प्रिंट करें:
इस पेज पर चुने गये कार्य का Muster Roll दिखायी देने लगेगा। जहां–
मजदूर का नाम‚
वर्ग‚
ग्राम‚
हाजिरी‚
कुल हाजिरी‚
प्रतिदिन की मजदूरी‚
उपस्थिति के अनुसार कुल मजदूरी‚
खान–पान का व्यय‚
कुल भुगतान‚
पोस्ट ऑफिस एवं बैंक का नाम‚
बैंक का ब्रांच‚
मजदूरी भुगतान की स्थिति‚
भुगतान की तारीख सहित अन्य आवश्यक विवरण दिखायी देगा।
Nrega Rajasthan GRAM PANCHAYAT DATA ENTRY LOGIN कैसे करेंॽ
अब आपके सामने एक नयो पेज दिखायी देगा। दिखायी दे रहे विभिन्न राज्यों में से अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
फिर आपके सामने एक नया पेज आयेगा। इस पेज पर अपना गोपनीय जानकारी दर्ज करे–
User ID दर्ज करें >
Password दर्ज करें >
Security Code यानी दिखायी दे रहे कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
Nrega Rajasthan के ग्राम पंचायतों की पंजीकृत आवेदन पुस्तिका का विवरण निकालें
राजस्थान राज्य में स्थित ग्राम पंचायतों में किेये गये आवेदन के पश्चात पंजीकृत अकुशल मजदूरों की सूची एवं अन्य विवरण की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा इस लेख में विस्तृत विवरण उपलब्ध है। यदि आप चाहते हैं कि आपको अमुक ग्राम पंचायत में किये गये सभी आवेदनों के पश्चात पंजीकृत मजदूरों की सूची नाम व जॉब कार्ड एवं पिता का नाम एवं जॉब कार्ड जारी होने की तिथि सहित सभी आवश्यक विवरण प्राप्त हो जाय तों इस कालम को अंत तक अवश्य पढ़ें।
First Step- गूगल में Mnrega सर्च करें।
पहले में चरण में आपको गूगल में जाकर Mnrega लिखना होगा और फिर सर्च के बटन पर करना होगा।
Second Step- Gram Panchayats पर क्लिक करें
जब आप मनरेगा लिखकर सर्च कर लेंगे तो आपके सामने ढेरों बेबसाईटों के लिंक दिखायी देने लगेंगे। लेकिन हमें केवल इस (https://nrega.nic.in/) के अन्तर्गत दिखायी दे रहे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Third Step- Generate Reports पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित होगा। जहां पर कुल चार विकल्प (1- Data Entry‚ 2- Generate Reports‚ 3- Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary‚ 4- Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President) मिलेंगे। आपको Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Fourth Step- राजस्थान राज्य पर क्लिक करें।
अब देश के सभी राज्यों का नाम एक लिंक के रूप में प्रदर्शित होगा। चूंकि हमे नरेगा राजस्थान योजना के तहत राजस्थान राज्य का पंजीकृत आवेदन पुस्तिका विवरण निकालना है तो हम राजस्थान राज्य के लिंक पर क्लिक करेंगे। (यदि आप किसी अन्य राजय का पंजीकृत आवेदन पुस्तिका देखना चाहते हैं तो उस राज्य के नाम पर क्लिक कर सकते हैं)
Fifth Step- दिये गये विकल्पाें का चयन करें।
अब आपके सामने जो पेज दिखायी देगा। वहां पर भी कुल 04 आप्शन मिलेंगे। इन विकल्पों के अन्दर ड्राप डाउन लिस्ट है। जिसमें से हमें जिस भी वित्तीय वर्ष‚ जिला‚ ब्लाक‚ ग्राम पंचायत का पंजीकृत आवेदन पुस्तिका चाहिए। उसके अनुसार क्रमशः सभी विकल्पों पर क्लिक करके ड्राप डाउन लिस्ट से चुनना होगा। नीचे उन सभी विकल्पों के नाम दिये गये हैं‚ जिन्हें हमें क्रमशः अपनी आवश्यकता के अनुरूप चुनना है।
1- Financial Year – इस आप्शन से वित्तीय वर्ष को चुनें।
2- District– इस आप्शन की मदद से जनपद चुनें।
3- Block– इस आप्शन की मदद से ब्लाक चुनें।
4- Panchayat– इस आप्शन की मदद से ग्राम पंचायत चुनें।
तथा अंत में पेज के नीचे दिये गये Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
Sixth Step- Registration Application Register पर क्लिक करें।
इस पेज पर नरेगा राजस्थान के अन्तर्गत सम्पन्न किये जाने वाले सभी रिपोर्ट देखे जा सकते है।
यह पेज नरेगा राजस्थान के सभी प्रकार के रिपोर्ट देखने का होम पेज है।
एक तरह से यह ऐसा पेज है‚ जहां नरेगा राजस्थान के अन्दर संचालित किये जा रहे सभी छोट बड़े आवश्यक रिपोर्ट देखे जा सकते हैं। बारी–बारी से इस पोस्ट में सभी रिपोर्ट देखने एवं उनका क्या महत्व है‚ हम चर्चा करेंगे।
चूंकि हमें नरेगा राजस्थान की पंजीकृत आवेदन पुस्तिका का विवरण चेक करना है। ताकि हम यह पता लगा सकें कि अब तक चुने गये ग्राम पंचायत के ग्रामों में कितने लोगों ने अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने हेतु आवेदन किया था और कितने लोगों को आवेदन के बाद सूची में शामिल किया गया है।
तो इसके लिए हम इस पेज पर दिखायी दे रहे Registration Application Register के लिंक पर क्लिक करेंगे।
बस इतना करते ही आपके सामने दिखायी दे रहे स्क्रीन पर Registration Application Register ⁄ पंजीकृत आवेदन पुस्तिका का विवरण दिखायी देने लगेगा। जिसे अपनी आश्यकता के अनुसार डाउनलोड अथवा प्रिंट किया जा सकता है।
नरेगा राजस्थान योजना के अन्तर्गत दिखायी दे रहे इस पेज में पंजीकृत आवेदन पुस्तिका का पूरा विवरण देखा जा सकता है। इस विवरण के अन्तर्गत राज्य का नाम‚ जिले का नाम‚ ब्लॉक का नाम एवं पंचायत के नाम दिखायी देंगें। साथ ही ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गॉवों में परिवारों के जॉब कार्ड धारकों के मुखिया का नाम दिखायी देगा।
इसके बाद परिवार के अन्य जॉब कार्डधारक सदस्य का नाम दिखायी देगा। पिता का नाम‚ लिंग‚ उम्र‚ आवेदन किये जाने की तिथि एवं उसके बाद जॉब कार्ड जारी किये जाने की तिथि‚ जॉब कार्ड के सत्यापन की तिथि दिखायी देगी। साथ – साथ पूरे ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सभी गांवों की पंजीकृत आवेदन पुस्तिका के अन्तर्गत सूची क्रमबद्ध रूप में प्रदर्शित होगी।
राजस्थान नरेगा 2022 जॉब कार्ड लिस्ट निकालना बहुत आसान है। अगर आपको भी राजस्थान नरेगा 2022 जॉब कार्ड लिस्ट निकालना है तो नीचे बताये गये स्टेप का पालन करें।
गूगल में Mnrega सर्च करें।
फिर गूगल के रेजल्ट पेज पर दिखायी दे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करें।
अब Generate Reports पर क्लिक करें।
दिये गये प्रदेशों की सूची में से राजस्थान राज्य के नाम पर क्लिक करें।
फिर Financial Year वाले कालम में 2021-2022 चुने > District चुने > Block चुने > Panchayat चुने > Proceed के बटन पर क्लिक करें।
इतना काम करने के बाद राजस्थान नरेगा 2022 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत में जारी किये गये महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट दिखायी देने लगेगा।
अब यहां पर जिसका भी जॉब कार्ड निकालना हो‚ उसके नाम के सामने दिये गये जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें। उस व्यक्ति का जॉब कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
नरेगा राजस्थान में श्रमिक जॉब कार्ड पंजीकरण कैसे करेंॽ
नरेगा राजस्थान में श्रमिक के रूप में पंजीकरण करने हेतु मनरेगा की आधिकारिक बेबसाईट पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर दिखायी दे रहे मीनू बार में Data Entry का आप्शन मिलेगा। Data Entry पर क्लिक करने के बाद ड्राप डाउन लिस्ट में दिखायी दे रहे राज्य के नाम के उपर क्लिक करना होगा।
इसके बाद निम्न विवरण दर्ज करें–
FINANCIAL YEAR चुने।
USER ID दर्ज करें।
PASSWORD दर्ज करें।
SECURITY CODE भरकर SUBMIT के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप एक नये पेज पर रिडायरेक्ट कर दिये जायेंगे। जहां पर Registration & Job Card से सम्बन्धित सभी विवरण भरकर फोटो अपलोड करना होगा।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन का acknowledgement मिल जायेगा।
नोट– ध्यान रहे कि नरेगा राजस्थान में श्रमिक जॉब कार्ड पंजीकरण का कार्य ब्लाक स्तर के कर्मचारी द्वारा किया जाता है। श्रमिक जॉब कार्ड पंजीकरण को सम्पन्न कराने हेतु सेक्रेटरी‚ ग्राम प्रधान‚ e-Mitra या जन सेवा केन्द्र की मदद लें।
राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड
इस कालम में राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड करने के क्या फायदे हैं‚ इसे कैसे डाउनलोड करना है‚ और इसके क्या नुकसान हैॽ पर बात करने वाले हैं। मित्रों आपको तो मालूम ही होगा की राजस्थान नरेगा के तहत राज्य के ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार प्राप्ति के फलस्वरूप राज्य के नागरिकों की आर्थिक मदद हो रही है। राजस्थान नरेगा के तहत मजदूरी करने वाले श्रमिकों मनरेगा नामक आधिकारिक बेबसाईट जारी है। जहां से मनरेगा से जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
दोस्तो अगर आप एक ग्रामीण मजूदर हैं और श्रमिक का कार्य करते है। आपने अभी तक राजस्थान नरेगा योजना में मनरेगा मजदूर हेतु आवेदन नहीं किया है तो आपको इसके लिए आपको ई–मित्र सेवा केन्द्र पर जाकर आवेदन करना चाहिए। समय आने पर आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आपका नाम दर्ज कर लिया जायेगा। जॉब कार्ड सूची में आपका नाम है या नहीं इसका पता लगाने के लिए समस–समय पर आपको नरेगा जॉब कार्ड सूची का आवलोकन करते रहना चाहिए क्योंकि आवश्कता पड़ने पर सरकार द्वारा मनरेगा मजूदरों की अपडेटेड सूची जारी किया जाता रहता है।
अब बात करते हैं नरेगा एप्प की। गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर जाकर राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि प्ले स्टोर पर नरेगा/मनरेगा के अनेको एप्प उपलब्ध है‚ जो कि मनरेगा विभाग की तरफ से जारी नही किये गये हें। इसलिए आपको ऐसा एप्प डाउनलोड करना चाहिए‚ जो त्वरित एवं सही जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही विज्ञापन कम दिखाये। हालांकि हमने रिसर्च करके जिस एप्प को ढूढा है‚ उसका नाम जॉब कार्ड – मनरेगा Nrega 2024 है। यह कुछ हद तक सही है। लेकिन एप्प में विज्ञापन बार–बार दिखाये जाते हैं।
चूंकि इस कालम में हम राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड करने की बात कर रहे हैं इसलिए आप चाहे तो जॉब कार्ड – मनरेगा Nrega 2024APP को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत से एप्प है‚ जिसका प्रयाेग करके राजस्थान नरेगा लिस्ट देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।
नोट– ऐसे ग्रामीण बन्धु जिन्हें मनरेगा की आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर जॉब कार्ड ढूढने में दिक्कत होती है‚ वह इस तरह के Apps का प्रयोग कर सकते हैं।
गूगल में जाकर Mnrega सर्च करिये। अब गूगल के पेज पर दिखयी दे रहे पहली बेबसाईट में Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करें। अब आप एक नये पेज पर होंगे‚ जहां Generate Reports दिखायी देगा‚ उसी पर क्लिक करें। अब आपको देश के सभी राज्यों का नाम दिखायी देगा‚ इसमें से राजस्थान राज्य के नाम पर क्लिक करें। फिर Financial Year वाले कालम में जाकर वर्ष चुन लिजिए> फिर नीचे District चुन लिजिए > फिर Block चुन लिजिए > फिर Panchayat चुन लिजिए > फिर Proceed के बटन पर क्लिक करिये। बस हो गया का पूरा काम। अब यहां पर राजस्थान नरेगा के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड की पूरी सूची दिखायी देने लगेगा। जिसे आप चाहे तो pdf फार्मेट में सुरक्षित कर सकते हैं।