नरेगा राजस्थान झालावाड़ : नरेगा एक केन्द्रीय सरकारी योजना है। जिसे राज्य सरकारों की देख–रेख में संचालित किया जाता है। इसी क्रम में नरेगा राजस्थान का झालावाड़ जिला एक ऐतिहासिक स्थान है। झालावाड़ राजस्थान राज्य के दक्षिण पूरब में स्थित एक स्थान हैं। यह हाडौती क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। पर्यटन की दृष्टि से झालावाड़ एक महत्वपूर्ण स्थान है।
नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना 2005 का क्रियान्यवन सफलतापूर्वक एक पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। चूंकि नरेगा राजस्थान अपने राज्य के नागरिकों को 100 दिन का कार्य प्रदान करने का गारंटी देता है। इसलिए झालावाड़ जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को हर साल 100 दिन का रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से थोड़ी–बहुत मदद आवश्य मिल जा रही है।
नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले में पंचायत स्तर पर जल संचय हेतु पोखरी / जलाशय निर्माण कार्य‚ सड़क निर्माण कार्य‚ बांध निमा्रण कार्य‚ कायाकल्प कार्य‚ मेड़बंदी‚ आवास निर्माण‚ वृक्षारोपण कार्य‚ सुन्दरीकरण कार्य सहित अनेक कार्य कराये जाते हैं।
इस पोस्ट में नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले में स्थित ग्राम पंचायतों का जॉब कार्ड और Muster Roll किस प्रकार से निकाला या डाउनलोड किया जाता है‚ पर चर्चा करने वाले हैं। दोस्तों यदि आप 05 मिनट भी इस पोस्ट के पढ़नें में खर्च करते हैं तो अवश्य ही नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले का जॉब कार्ड और Muster Roll निकालने के साथ ही साथ पूरे देश के किसी भी ग्राम पंचायत का जॉब कार्ड और Muster Roll निकाल पायेंगे।
योजना का पूरा नाम | महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 |
सेवा का नाम | नरेगा राजस्थान झालावाड़ |
लाभार्थी | पंचायत स्तर के अकुशल श्रमिक / ग्रामीण |
लेख के अन्तर्गत | लाभ‚ नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड लिस्ट निकालने का तरीका‚ नरेगा राजस्थान झालावाड़ Muster Roll व अन्य |
आधिकारिक बेबसाईट | https://nrega.nic.in/ |
नरेगा योजना के सफलता पूर्वक बिना भ्रष्ट्राचार के लागू किये जाने पर इस जिले के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायतों का भरपूर विकास होने की संभावना बनी हुई है। योजना का सफल संचालन होने के कारण पंचायत स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। फलस्वरूप गरीबी के स्तर को कम करने में मदद मिल रही है। नरेगा राजस्थान झालावाड़ योजना के कारण ही गांवों में रहने वाले श्रमिकों के आय में वृद्धि हो रही है‚ जिससे जिले के ग्राम सभाओं में आर्थिक विकास हो रहा है।
नरेगा राजस्थान झालावाड़ के तहत ऐसे ग्रामीण जो अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने के इच्छुक है‚ उन्हें जॉब कार्ड देकर रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जॉब कार्ड की मदद से नरेगा मजदूरों को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिल पा रहा है।
नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड कैसे निकाला जाता हैॽ इसका पूरा प्रोसेस बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में नीचे बताया गया है। आप चाहे तो नीचे बताये गये स्टेप्स का पालन करके बहुत ही सरलता के साथ नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिला के ग्राम पंचायतों का बारी–बारी से जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं।
पहला चरण – गूगल में जाकर Mnrega लिखे और सर्च करें। आपके सामने गूगल सर्च रेजल्ट आ जायेगा।
दूसरा चरण – सर्च रेजल्ट में दिखायी दे रहे पहली बेबसाईट https://nrega.nic.in/ के अन्तर्गत Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा चरण – इसके बाद आपके सामने कुल विकल्प प्राप्त होंगे‚ लेकिन आपको Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना होगा।
चौथा चरण – यहां पर देश के सभी राज्यों का नाम दिखायी देगा। आप राजस्थान राज्य के नाम पर क्लिक कर दें।
पांचवा चरण – अब आपके सामने REPORTS का पेज दिखायी देगा‚ जहां पर कुछ आवश्यक विकल्पों का चयन करना होगा–
छठवां चरण – अब आप नरेगा राजस्थान झालावाड़ के MIS पेज पर पहुंच जायेगें। जहां बहुत से कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है। चूंकि हमें जॉब कार्ड लिस्ट निकालना है तो हम इस पेज पर दिखायी दे रहे Job card/Employment Register के लिंक पर क्लिक करेंगे।
सातवा चरण – जॉब कार्ड की सूची प्रदर्शित हो चुकी है। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप चाहे तो इसे डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते हैं।
राजस्थान झालावाड़ Muster Roll निकालना चाहते है तो नीचे बताये गये प्रोसेस का पालन कर सकते हैं–
पहला चरण – गूगल में Mnrega लिख कर सर्च करिये। आपके सामने गूगल के पेज पर कुछ सर्च रिजल्ट दिखायी देने लगेंग।
दूसरा चरण – इन सर्च रिजल्ट में से Gram Panchayats लिंक वाले आप्शन पर क्लिक करें।
तीसरा चरण – अब आपके सामने जो पेज OPEN होगा‚ वहां पर कुल 04 विकल्प मिलेंगे। इन विकल्पों में से Generate Reports वाले विकल्प पर क्लिक करें।
चौथा चरण – इसके बाद यहां दिखायी दे रहे सभी राज्यों के नाम में से राजस्थान के नाम पर क्लिक करें।
पांचवा चरण – अब REPORTS पेज जो विकल्प दिखायी दे रहे हैं उनमें से सभी विकल्पों का चयन बारी–बारी से करें।
छठवां चरण – यहां पर Muster Roll के लिंक पर क्लिक करना है–
सातवा चरण – अब आप के सामने Mustroll Report का पेज दिखायी देगा‚ जहां वित्तीय साल‚ कार्य का नाम और एम.एस.आर. संख्या–तारीख से–तारीख चुनना है।
आठवा चरण – Muster Roll स्क्रीन पर प्रदर्शित हो चुका है‚ जिसका अवलोकन या प्रिंट कर सकते हैं।
Muster Roll के इस पेज पर मजदूर का विवरण एवं उसके द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये कार्य का विवरण आदि दर्ज होगा।
नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड कैसे निकाला जाता हैॽ इसका पूरा प्रोसेस बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में इस पोस्ट में बताया गया है। आप चाहे तो नीचे बताये गये स्टेप्स का पालन करके बहुत ही सरलता के साथ नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिला के ग्राम पंचायतों का जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं।
इस पोस्ट में Video के माध्यम से Muster Roll निकालने की विधि को समझाया गया है। आप चाहे तो विडियाें काे देखकर मस्टर रोल निकाल सकते है।
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…