2024 नरेगा राजस्थान झालावाड़ | जॉब कार्ड और Muster Roll

नरेगा राजस्थान झालावाड़ : नरेगा एक केन्द्रीय सरकारी योजना है। जिसे राज्य सरकारों की देख–रेख में संचालित किया जाता है। इसी क्रम में नरेगा राजस्थान का झालावाड़ जिला एक ऐतिहासिक स्थान है। झालावाड़ राजस्थान राज्य के दक्षिण पूरब में स्थित एक स्थान हैं। यह हाडौती क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। पर्यटन की दृष्टि से झालावाड़ एक महत्वपूर्ण स्थान है।

नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना 2005 का क्रियान्यवन सफलतापूर्वक एक पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। चूंकि नरेगा राजस्थान अपने राज्य के नागरिकों को 100 दिन का कार्य प्रदान करने का गारंटी देता है। इसलिए झालावाड़ जिलें के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को हर साल 100 दिन का रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से थोड़ी–बहुत मदद आवश्य मिल जा रही है।

नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले में पंचायत स्तर पर जल संचय हेतु पोखरी / जलाशय निर्माण कार्य‚ सड़क निर्माण कार्य‚ बांध निमा्रण कार्य‚ कायाकल्प कार्य‚ मेड़बंदी‚ आवास निर्माण‚ वृक्षारोपण कार्य‚ सुन्दरीकरण कार्य सहित अनेक कार्य कराये जाते हैं।

इस पोस्ट में नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले में स्थित ग्राम पंचायतों का जॉब कार्ड और Muster Roll किस प्रकार से निकाला या डाउनलोड किया जाता है‚ पर चर्चा करने वाले हैं। दोस्तों यदि आप 05 मिनट भी इस पोस्ट के पढ़नें में खर्च करते हैं तो अवश्य ही नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिले का जॉब कार्ड और Muster Roll निकालने के साथ ही साथ पूरे देश के किसी भी ग्राम पंचायत का जॉब कार्ड और Muster Roll निकाल पायेंगे।

नरेगा राजस्थान झालावाड़ Hot Links

योजना का पूरा नाममहात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005
सेवा का नाम नरेगा राजस्थान झालावाड़
लाभार्थीपंचायत स्तर के अकुशल श्रमिक / ग्रामीण
लेख के अन्तर्गतलाभ‚ नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड लिस्ट निकालने का तरीका‚
नरेगा राजस्थान झालावाड़ Muster Roll व अन्य
आधिकारिक बेबसाईटhttps://nrega.nic.in/

मनरेगा योजना : नरेगा राजस्थान झालावाड़ से होने वाले लाभ

नरेगा योजना के सफलता पूर्वक बिना भ्रष्ट्राचार के लागू किये जाने पर इस जिले के अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायतों का भरपूर विकास होने की संभावना बनी हुई है। योजना का सफल संचालन होने के कारण पंचायत स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं। फलस्वरूप गरीबी के स्तर को कम करने में मदद मिल रही है। नरेगा राजस्थान झालावाड़ योजना के कारण ही गांवों में रहने वाले श्रमिकों के आय में वृद्धि हो रही है‚ जिससे जिले के ग्राम सभाओं में आर्थिक विकास हो रहा है।

नरेगा राजस्थान झालावाड़ के तहत ऐसे ग्रामीण जो अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने के इच्छुक है‚ उन्हें जॉब कार्ड देकर रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जॉब कार्ड की मदद से नरेगा मजदूरों को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिल पा रहा है।

new

नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड / जॉब कार्ड लिस्ट निकालें

नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड कैसे निकाला जाता हैॽ इसका पूरा प्रोसेस बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में नीचे बताया गया है। आप चाहे तो नीचे बताये गये स्टेप्स का पालन करके बहुत ही सरलता के साथ नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिला के ग्राम पंचायतों का बारी–बारी से जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं।

पहला चरण – गूगल में जाकर Mnrega लिखे और सर्च करें। आपके सामने गूगल सर्च रेजल्ट आ जायेगा।

दूसरा चरण – सर्च रेजल्ट में दिखायी दे रहे पहली बेबसाईट https://nrega.nic.in/ के अन्तर्गत Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करें।

तीसरा चरण – इसके बाद आपके सामने कुल विकल्प प्राप्त होंगे‚ लेकिन आपको Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना होगा।

चौथा चरण – यहां पर देश के सभी राज्यों का नाम दिखायी देगा। आप राजस्थान राज्य के नाम पर क्लिक कर दें।

पांचवा चरण – अब आपके सामने REPORTS का पेज दिखायी देगा‚ जहां पर कुछ आवश्यक विकल्पों का चयन करना होगा–

  • क्रमशः Financial Year चुने > District JHALAWAR चुने > Block चुने > Panchayat चुनकर Proceed के बटन पर क्लिक करें दें। (ब्लाक एवं पंचायत अपने हिसाब से चुने‚ जिसका जॉब कार्ड लिस्ट निकालना है।)

छठवां चरण – अब आप नरेगा राजस्थान झालावाड़ के MIS पेज पर पहुंच जायेगें। जहां बहुत से कार्यों को अंजाम दिया जा सकता है। चूंकि हमें जॉब कार्ड लिस्ट निकालना है तो हम इस पेज पर दिखायी दे रहे Job card/Employment Register के लिंक पर क्लिक करेंगे।

  • यह विकल्प R1. Job Card/Registration वाले कालम में चौथे नंबर पर Job card/Employment Register के नाम से दिखायी देगा। इसी विकल्प पर क्लिक करें।

सातवा चरण – जॉब कार्ड की सूची प्रदर्शित हो चुकी है। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप चाहे तो इसे डाउनलोड अथवा प्रिंट कर सकते हैं।

  • नोट– यदि आप किसी मजदूर का व्यक्तिगत जॉब कार्ड निकालना चाहते हैं तो इस लिस्ट में दिखायी दे रहे व्यक्ति के नाम के सामने स्थित जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें। उसका जॉब कार्ड खुलकर सामने आ जायेगा। अब नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड के अन्दर उस व्यक्ति का पूरा विवरण जैसे उसने अब तक वर्षवार कितने दिनों तक काम किया है‚ कौन सा काम किया है‚ कितना भुगतान पाया है ॽ सहित अन्य विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

नरेगा राजस्थान झालावाड़ Muster Roll निकालने की विधि

राजस्थान झालावाड़ Muster Roll निकालना चाहते है तो नीचे बताये गये प्रोसेस का पालन कर सकते हैं–

पहला चरण – गूगल में Mnrega लिख कर सर्च करिये। आपके सामने गूगल के पेज पर कुछ सर्च रिजल्ट दिखायी देने लगेंग।

दूसरा चरण – इन सर्च रिजल्ट में से Gram Panchayats लिंक वाले आप्शन पर क्लिक करें।

तीसरा चरण – अब आपके सामने जो पेज OPEN होगा‚ वहां पर कुल 04 विकल्प मिलेंगे। इन विकल्पों में से Generate Reports वाले विकल्प पर क्लिक करें।

चौथा चरण – इसके बाद यहां दिखायी दे रहे सभी राज्यों के नाम में से राजस्थान के नाम पर क्लिक करें।


पांचवा चरण – अब REPORTS पेज जो विकल्प दिखायी दे रहे हैं उनमें से सभी विकल्पों का चयन बारी–बारी से करें।

  • यहां रिपोर्ट के पेज पर दिये गये कुछ विकल्पों का चयन करना होगा। जो निम्नवत हैं–
  • Financial Year चुने > District में झालावाड़ चुने > Block चुने > Panchayat चुने > फिर नीचे दिये गये Proceed के बटन पर क्लिक करें।

छठवां चरण – यहां पर Muster Roll के लिंक पर क्लिक करना है–

  • इस पेज पर पर दिखायी दे रहे R2. Demand, Allocation & Musteroll वाले कालम में आठवें नंबर पर Muster Roll का लिंक मिलेगा । Muster Roll के लिंक पर क्लिक करे।

सातवा चरण – अब आप के सामने Mustroll Report का पेज दिखायी देगा‚ जहां वित्तीय साल‚ कार्य का नाम और एम.एस.आर. संख्या–तारीख से–तारीख चुनना है।

  • सबसे पहले वित्तीय साल चुनें > फिर ग्राम सभा में कराये गये सभी कार्यों की सूची में से कार्य को चुने > और फिर एम.एस.आर. संख्या–तारीख से–तारीख को चुन लें। इतना करने के बाद मस्टर रोल प्रदर्शित हो जायेगा।

आठवा चरण – Muster Roll स्क्रीन पर प्रदर्शित हो चुका है‚ जिसका अवलोकन या प्रिंट कर सकते हैं।
Muster Roll के इस पेज पर मजदूर का विवरण एवं उसके द्वारा ग्राम पंचायत में किये गये कार्य का विवरण आदि दर्ज होगा।

  • जैसे – मजदूर का नाम‚ मजदूर का वर्ग‚ ग्राम पंचायत का नाम‚ हाजिरी‚ कुल हाजिरी‚ मजदूर द्वारा किये गये प्रतिदिन की मजदूरी‚ उपस्थिति के अनुसार कुल मजदूरी‚ कार्य के दौरान खर्च किये गये खान–पान का व्यय‚ मजदूर को किये गये कुल भुगतान का रकम‚ जिस बैक खाते में भुगतान किया गया है उस बैंक/पोस्ट ऑफिस का नाम‚ बैंक का ब्रांच‚ मजदूरी भुगतान की स्थिति‚ मजदूरी भुगतान की तिथि सहित अन्य विवरण

नरेगा राजस्थान झालावाड़ Muster Roll निकालने की विधि का विडियो प्रसारण

नरेगा राजस्थान झालावाड़ FAQ’s

नरेगा राजस्थान झालावाड़ का जॉब कार्ड लिस्ट कैसे निकालेंॽ

नरेगा राजस्थान झालावाड़ जॉब कार्ड कैसे निकाला जाता हैॽ इसका पूरा प्रोसेस बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में इस पोस्ट में बताया गया है। आप चाहे तो नीचे बताये गये स्टेप्स का पालन करके बहुत ही सरलता के साथ नरेगा राजस्थान झालावाड़ जिला के ग्राम पंचायतों का जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं।

नरेगा राजस्थान झालावाड़ का Muster Roll कैसे निकालेंॽ

इस पोस्ट में Video के माध्यम से Muster Roll निकालने की विधि को समझाया गया है। आप चाहे तो विडियाें काे देखकर मस्टर रोल निकाल सकते है।