Trending

Myaadhaar | Download aadhar card online

Myaadhaar | Download aadhar card online | eaadhar download | e aadhar card download | aadhar card download by name and date of birth

आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई तरीके है। इस आर्टिकल में आधार कार्ड डाउनलोड करने के अनेक तरीकों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपके आधार कार्ड से आपका मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए। यदि आपके आधार कार्ड से मोबाईल नंबर जुड़ा होगा तो आप स्वयं ही आधार कार्ड डाउनलोड कर लेंगे। चाहे आपके पास आधार कार्ड नंबर हो या न हो। इंरोलमेंट नंबर भी न होने की स्थिति में आधार कार्ड बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आधार नंबर⁄इनरोलमेंट नंबर दोनों ही न होने की स्थिति में भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। तो चलिए आगे आधार कार्ड डाउनलोड करने के विभिन्न तरीकों के बारे में चर्चा करते हैं।

आधार कार्ड डाउनलोड करने हेतु आवश्यक शर्तें

  1. UIDAI द्वारा आधार नंबर जारी होने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
  2. मोबाईल नंबर से आधार कार्ड जुड़े होने की स्थिति में स्वयं ही आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
  3. जिस व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर डाउनलोड कर रहे हैं‚ उसका नाम एवं मोबाईल नंबर एवं जन्म तिथि ज्ञात होना चाहिए।
  4. आधार नंबर‚ एनरोलमेंट आईडी‚ वर्चुअल आई आदि न मालूम होने पर भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंॽ

  • Myaadhaar की आफिशियल बेबसाईट पर जायें।
  • यहाँ डैशबोर्ड पर दिखायी दे रहे Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहाँ Aadhaar Number‚ Enrollment ID‚ Virtual ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने का का आप्शन प्राप्त होगा। आपको Aadhaar Number के सामने दिये गये चेक बाक्स में चेक करना है। इसके बाद नीचे आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर SEND OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाईल पर OTP प्राप्त हो जायेगा।
  • इस पेज पर OTP भरकर Verify & Download के बटन पर क्लिक करें।

नोट– इसके बाद आपका आधार कार्ड pdf फार्मेट में डाउनलोड हो जायेगा। डाउनलोड किये गये pdf फाईल को OPEN करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। पासवर्ड व्यक्ति के नाम का पहला चार अक्षर और जन्म का वर्ष होता है। जैसे यदि आपका नाम MOHAN है और आपकी जन्मतिथि 01.01.1920 है तो पासवर्ड MOHA1920 होगा।

VID नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें एवं VID नंब का क्या महत्व हैॽ

VID नंबर का महत्व

जिस प्रकार आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड किया जाताा है‚ उसी प्रकार VID नंबर से भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। VID नंबर का फुल फार्म Virtual ID है। Virtual ID 16 अंको का होता है। यह अस्थायी नंबर है‚ जो अधार कार्ड के नंबर की गोपनीयता को बनाये रखता है। यदि आधार कार्ड का नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आधार नंबर के स्थान पर VID नंबर का उपयोग करें। कोई भी थर्ड पार्टी VID नंबर से आधार कार्ड नंबर नहीं  प्राप्त कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें– Kalia Yojana 2022 | कालिया योजना से कैसे मिलेगा लाभॽ

VID नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले Myaadhaar की आफिशियल बेबसाईट पर जायें।
  • यहाँ डैशबोर्ड पर Download Aadhaar का विकल्प दिखायी देगा‚ जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Aadhaar Number‚ Enrollment ID‚ Virtual ID से आधार कार्ड डाउनलोड करने का का आप्शन प्राप्त होगा। आपको Virtual ID के सामने दिये गये चेक बाक्स में चेक करना है। इसके बाद नीचे Virtual ID नंबर और कैप्चा कोड भरकर SEND OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल पर OTP प्राप्त जो जायेगा
  • इसके बाद आपके सामने दिखायी दे रहे पेज पर OTP भरकर Verify & Download का आप्शन प्राप्त होगा। आप OTP भरकर Verify & Download के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका आधार कार्ड pdf फाईल में डाउनलोड हो जायेगी।
    • नोट– डाउनलोड किये गये आधार कार्ड की pdf फाईल 08 अंकों से पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है। जिस व्यक्ति का आधार है‚ उसके नाम का पहला 04 अक्षर (Capital Letter में) और उनके जन्म का वर्ष ही पासवर्ड होता है।  जैसे यदि आपका नाम SOHAN  है और आपकी जन्मतिथि 01.01.1995 है‚ तो पासवर्ड SOHA1995 होगा।

Enrollment ID का प्रयोग कर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करेंॽ

यदि आपकाे अभी तक आधार नंबर नहीं प्राप्त हुआ है या आधार कार्ड कहीं खो गया है। फिर भी यदि आप चाहे तो Enrollment ID का प्रयोग करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए Enrollment ID का प्रयोग कर आधार कार्ड डाउनलोड करने की विधि को जानते हैं। 

  • सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करिये।
  • इसके बाद डैशबोर्ड पर दिखायी दे रहे Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज पर आपको तीन आप्शन (Aadhaar Number‚ Enrollment ID‚ Virtual ID) प्राप्त होगा।
  • इनमें से Enrollment ID के सामने दिखायी दे रहे चेक बाक्स पर क्लिक करके कुल 28 डिजिट का Enrollment ID (EID) और कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
    • नोट–14 अंकों का EID  नंबर + समय + तारीख सहित कुल 28 अंक होंगे।
  • इसके बाद आपके आधार से जुड़े हुए माबाईल पर OTP भेज दिया जायेगा।
  • OTP भरकर Verify & Download के बटन पर क्लिक करें।
  • आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
  • डाउनलोड की गयी फाईल पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है। जिसे खोलने का तरीका उपर बताया गया है।

इसे भी पढ़ें– Kisan Sarathi: किसान सारथी क्या है, कैसे करेगा काम, करें पूरी जानकारी

आधार नंबर‚ इनरोलमेंट नंबर तथा  VID नंबर नही होने पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंॽ

किसी भी कारण से आधार  नंबर‚ इनरोलमेंट नंबर‚ VID नंबर नही होने पर नाम तथा जन्मतिथि के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए myaadhaar.uidai.gov.in/ की बेबसाइट पर जाकर नीचे बताये गये स्टेप्स को फालो करें।

  1. सबसे पहले myaadhaar की आ फिशियल बेबसाईट पर जायें। अभी विजिट करने हेतु https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें।
  2. myaadhaar के इस पेज पर आधार सर्विस से संबन्धित कुल 13 आप्शन दिखायी देगा। 
  3. आप Retrieve EID / Aadhaar number के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. यहां Aadhaar Number और Enrolment ID जो भी नंबर आप प्राप्त करना चाहते है ‚ उसके सामने दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करें। यदि आप आधार नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो आधार नंबर के सामने दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद Name‚ Mobile Number OR Enter Email Address भरकर Captcha कोड भरें और Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
  2. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त होगा।
  3. OTP भरकर Verify & Download के बटन पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर आधार नंबर भेज दिया जायेगा।
  2. इसके बाद पुनः Myaadhaar की आफिशियल बेबसाईट पर जाना है।
  3. यहाँ डैशबोर्ड पर Download Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद Aadhaar Number के सामने दिये गये चेक बाक्स में चेक करना है और नीचे आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर SEND OTP के बटन पर क्लिक कर देना है। आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर OTP प्राप्त होगा।
  5. OTP भरकर Verify & Download के बटन पर क्लिक करें।
    • नोट– आधार कार्ड pdf फार्मेट में डाउनलोड हो जायेगा। pdf फाईल को OPEN करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है। पासवर्ड व्यक्ति के नाम का पहला चार अक्षर (CAPITAL LETTER) और जन्म का वर्ष होता है। जैसे यदि आपका नाम SHYAM है और आपकी जन्मतिथि 01.01.2002 है तो पासवर्ड SHYA2002 होगा।

इसे भी पढ़ें– How to Make a Offline PDF File | आफलाईन PDF फाईल कैसे बनाये | 100% Free

DIGILOCKER पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करेंॽ

Digilocker एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफार्म  है‚ जहां पर अनेक दस्तावेजों को आनलाईन सुरक्षित रखा जा सकता है। यह एक सरकारी बेबसाईट है। जहाँ पर मार्कशीट‚ सर्टिफिकेट‚ ड्राईविंग लाईसेंस‚ RC पेपर‚ पैन कार्ड‚ आधार कार्ड सहित अनेक दस्तावेजों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है। DIGILOCKER पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए इसके मिसयूज की गुंजाईश नहीं के बराबर है। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल Digilocker का एस्सेस लिया जा सकता है। जहां आपको बार–बार सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है। यहां हम डिजिलॉकर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की विधि जानेंगे। 

  • डिजिलॉकर की आ फिशियल बेबसाईट पर विजिट कर उसमें साईन–अप करे लें।
    • 1 नोट–(आप चाहे तो अपने मोबाईल के प्लेस्टोर में जाकर DIGILOCKER APP को इंस्टाल कर लें)
    • 2 नोट– DIGILOCKER में SIGN UP करने हेतु नाम‚ जन्मतिथि‚ जेंडर‚ आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर‚ E-Mail ID‚ आधार नंबर आदि की आवश्यकता होगी। एक बार SIGN UP होने के बाद कभी Log-In किया जा सकता है।
  • इसके बाद Sign-in के बटन पर क्लिक करके 12 अंकों का मोबाईल नंबर दर्ज करें।
  • फिर Verify के बटन पर क्लिक करके मोबाईल पर OTP प्राप्त करें।
  • ओटीपी बाक्स में OTP भरकर Verify OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका ई– आधार कार्ड दिखायी देने लगेगा। इसे Save कर ले। पुनः आवश्यकता पड़ने पर प्रयोग करें।

Masked Aadhaar क्या हैॽ इसे कैसे डाउनलोड करेंॽ

Masked आधार सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। दोनों का काम भी एक ही है और बैधता भी बराबर ही है। फर्क सिर्फ इतना ही होता कि इसमें आधार कार्ड के अंतिम चार नंबर ही दिखायी देते है‚ बाकी के नंबर छिपे हाेते हैं। मास्केड आधार के द्वारा आधार कार्ड का नंबर किसी अवांछित व्यक्ति से छियाया जा सकता है। UIDAI आधार कार्ड धारक को आधार नंबर को छिपाने की अनुमति प्रदान करता है। यदि आप मास्केड आधार डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताये गये स्टेप्स को फालों करें। 

  • 1- सबसे पहले myaadhaar की आ फिशियल बेबसाईट पर जायें। अभी विजिट करने हेतु https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें।
  • 2- Download Aadhaar के बटन पर क्लिक करें।
  • 3- इसके बाद Aadhaar Number के सामने दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करें।
  • 4- आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Send Otp पर क्लिक करें।
  • 5- Do you want a masked aadhaar केे सामने दिये गये चेक बाक्स पर क्लिक करके OTP भरे और Verify & Download के बटन पर क्लिक कर दें।
  • 6- इसके बाद आपका मास्केड आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

बिना Registered Mobile के आधार कार्ड कैसे मिलेगाॽ

यदि आप स्वयं आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके आधार कार्ड का मोबाईल नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है। आधार से मोबाईल न जुड़े होने की स्थिति में आपको आधार सेवा केन्द्र पर जाकर आधार कार्ड की मांग करनी होगी। 

  • किसी भी आधार सेवा केन्द्र पर जाकर उनसे आधार कार्ड की मांग करें।
  • आधार सेवा केन्द्र द्वारा आपके बायोमैट्रिक जैसे अंगुलियों अथवा रेटिना स्कैन करने की अनुमाति मांगी जायेगी।
  • बायोमैट्रिक की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर आधार कार्ड का प्रिंट आधार सेवा केन्द्र द्वारा दे दिया जायेगा। साधारण आधार कार्ड अथवा पीवीसी प्रिंट हेतु 50 से 100 रूपये तक लिये जायेंगे।

इसे भी प।ढ़ें– Certificate of Search: भार मुक्त प्रमाण-पत्र/बारह साला क्या है, इसकी आवश्‍यकता क्‍याें पड़ती है | How to apply ?

मोबाईल पर आधार नंबर प्राप्त करने का तरीकाॽ

यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है‚ फिर भी मोबाईल पर आधार नंबर बड़ी ही आसानी प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए निम्न प्रक्रियाओं का पालन करें। 

  • इसके लिए पहले myaadhaar की सरकारी बेबसाईट पर जाना होगा।
  • myaadhaar की सरकारी बेबसाईट पर अभी जाने के लिए डायरेक्ट लिंक पर  क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने myaadhaar का होम पेज दिखायी देगा।
  • यहां पर दिये गये Retrieve EID / Aadhaar number के आप्शन पर क्लिक करिये।
  • Aadhaar Number के  सामने दिये गये चेक बाक्स पर चेक करें और आधार कार्ड पर अंकित नाम तथा आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर भरकर कैप्चा कोड भरे। फिर Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर OTP प्राप्त हो जायेगा। इसे OTP बाक्स में दर्ज करके Verify & Download के बटन पर क्लिक करिये।
  • अब आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाईल पर आधार नंबर भेज दिया जायेगा।

इसे भी पढे़– My aadhaar new website launch | आधार का नया पोर्टल लांच

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago