E Aadhaar Download | आधार का नया पोर्टल

My aadhaar new website पर E Aadhaar Download करने के साथ–साथ आधार से संबन्धित अनेक काम को आप बड़ी आसानी के साथ कर सकते हैं। जैसे कई प्रकार के विकल्पों के माध्यम से कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, पीवीसी आधार कार्ड को आर्डर कर सकते हैं, आनलाईन आधार अपडेट कर सकते हैं जिसमें आपको नाम, जन्‍मतिथि, जेण्‍डर, पता और भाषा को अपने आवश्‍यकतानुसार चेंज करने का आप्‍शन प्राप्‍त होगा।

इसके अलावा अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए बैंक खाते का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं, वर्चुअल आईडी जेनरेट कर सकते हैं, अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं, आधार सर्विस को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं, ऑफलाईन ई-केवाईसी के लिए फाईल को डाउनलोड करने के साथ-साथ पेमेंट/पेमेंट वापसी के स्‍टेटस को भी चेक कर सकते हैं। इन सभी सर्विस का प्रयोग करने के लिए सबसे आवश्‍यक यह है कि आपका आधार आपके मोबाईल नं० से लिंक होना चाहिए।

Myaadhaar से संबन्धित महत्‍वपूर्ण बिंदु

विभाग का नाम union identification authority of india (government of india)
आफिशियल बेबसाईटwww.myaadhaar.uidai.gov.in
कार्यक्षेत्रआधार कार्ड से संबन्धित सेवायें

My aadhaar website पर उपलब्‍ध सेवाएं

इस समय आधार कार्ड की मुख्‍य बेबसाईट www.uidai.gov.in बहुत धीरे चल रही है। जबकि नयी बेबसाईट www.myaadhaar.uidai.gov.in का स्‍पीड काफी अधिक है। वह सभी कार्य हो जो आधार कार्ड के मुख्‍य बेबसाईट पर किया जाता है, लगभग वही सर्विस आपको आधार के नये बेबसाईट www.myaadhaar.uidai.gov.in पर मिल रहा है।

आधार कार्ड के नये पोर्टल पर निम्‍नलिखित सेवाएं उपयोग के लिए उपलब्ध हैं। सेवा का लाभ लेने के लिए आपको आधार के नये पोर्टल पर लाग इन करने के बाद दिये गये टैब पर क्लिक करके प्रोसेस को शुरू करना होगा तथा मांगी गयी जानकारी को भरकर पेमेंट भी करना होगा।

यहां पर कुल ९ प्रकार की सेवाओं का जिक्र किया गया है जो आपको प्राप्‍त होगा। इसमें कुछ सेवाएं फ्री है तो तो कुछ सेवाओं में रू० ५० का शुल्‍क भी लिया जायेगा। सेवाओं से संबन्धित विस्‍तृत जानकारी पर आगे चर्चा की गयी है।

My aadhaar new website
Source by – Myaadhar web

1- Download Aadhaar

यहां से आधार कार्ड की डिजिटली हस्ताक्षरित और पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी / E Aadhaar Download किया जा सकता है। इसके लिए आपको Download Aadhaar के आप्‍शन पर क्लिक करना होगा। आधार नं0 और कैप्चा कोड भर SEND OTP के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद OTP भर कर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आधार कार्ड डाउनलोड कर लेंं।

2- Order Aadhaar PVC Card

आपके पर्स के साईज के बराबर में आधार पीवीसी कार्ड को अपने घर के पते पर मंगाने के लिए ऑर्डर Order Aadhaar PVC Card क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आधार की सभी डिटेल्‍स दिखाई देने लगेगी, नीचे आपको नेस्‍ट बटन का आप्‍शन प्राप्‍त होगा। आप क्लिक करें और नये पेज पर जाने के बाद टर्म्‍स एण्‍ड कण्‍डीसन को चेक करके मेक पेमेंट के आप्‍शन पर क्लिक करें।

अब आपको रू० ५० का पेमेंट करने के लिए पेमेंट के पेज पर रिडायरेक्‍ट कर दिया जायेगा। जहां आप अपनी सुविधा के अनुसार नेट बैंकिग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वालेट, पेटीएम तथा यूपीई का प्रयोग पेमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। पेंमेंट करने के बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड आर्डर पूरा हो जायेगा। यहां पर आप चाहे तो आर्डर किये गये पीवीसी कार्ड का एकनालेजमेंट रसीद भी डाउनलोड कर सकते हैं।

3- Update Aadhaar Online

अपने आधार में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा डेटा को अपडेट करने के लिए Update Aadhaar Online के आप्‍शन पर क्लिक करें। आप जिस भी डेटा को चेंज करना चाहते हैं, उसकी लिस्‍ट आपको प्राप्‍त होगी जैसे Name, DoB, Gender, Address को अपडेट करने का आप्‍शन प्राप्‍त होगा।

जिस भी डेटा को अपडेट करना है उस पर क्लिक करें और उसके विवरण को दर्ज करें तथा सेलेक्‍ट वैलिड सपोर्टिग दस्‍तावेज पर क्लिक कर लिस्‍ट में से उस दस्‍तावेज को सेलेक्‍ट कर ले और नीचे उसी दस्‍तावेज को अपलोड कर दें। उसके बाद टर्म्‍स एण्‍ड कण्‍डीसन को चेक करके मेक पेमेंट के आप्‍शन पर क्लिक करें।

यहां पर भी आपको रू० ५० का पेमेंट करना होगा। मेक पेमेंट के आप्‍शन पर क्लिक आपको पेमेंट के पेज पर रिडायरेक्‍ट कर दिया जायेगा। यहां पर भी आप अपनी सुविधा के अनुसार नेट बैंकिग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वालेट, पेटीएम तथा यूपीई का प्रयोग पेमेंट की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। पेंमेंट की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका आधार कार्ड में अपडेट करने का रिक्‍वेस्‍ट बेबसाईट द्वारा ले लिया जायेगा तथा लगभग १० से १५ दिनों में आपका आधार अपडेट हो जायेगा।

4- Bank Linking Status

आपने आधार से जुड़े हुए बैक खाते की स्थिति की जांच करने के लिए Bank Linking Status

पर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि अभी यह सर्विस लाईव नहीं की गयी है।

Polular Post :e-RUPI क्‍या है? Know all about https://sarkarifriend.com/e-rupi/e-RUPI, the new digital payment system

5- Generate Virtual ID

आधार नंबर के बदले में वर्चुअल आईडी (VID) का इस्तेमाल लगभग हर जगह किया जा सकता है। यहां से आप आपने आधार कार्ड का १६ अंकों वाला वर्चुअल आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको Generate Virtual ID  के आप्‍शन पर क्लिक करना होगा। यह सर्विस भी अभी लाईव नहीं की गयी है।

6- Lock / Unlock Biometrics

इस आप्‍शन का प्रयोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को अस्थायी रूप से लॉक/अनलॉक करने के लिए किया  जा सकता है। अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित करने हेतु बायोमेट्रिक डेटा को अस्‍थायी रूप से लॉक किया जा सकता है। लॉक कर देने के बाद कोई भी व्‍यक्ति या संस्‍था आपके आधार कार्ड का प्रयोग वेरीफिकेशन के रूप में नहीं कर सकता है। यह सर्विस भी अभी लाईव नहीं की गयी है।

7- Lock / Unlock Aadhaar

इस सुविधा का प्रयोग आधार को अस्थायी रूप से लॉक/अनलॉक करने के लिए किया जा सकता है। कृपया इस सेवा का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें और अधिक जरूरी होने पर ही करें। यह सर्विस भी अभी लाईव नहीं की गयी है।

8- Offline eKYC (ऑफलाइन ईकेवाईसी)

अपने आधार की ऑफ़लाइन डेटा का प्रयोग सत्यापन कराने के लिए किया जा सकता है। यहां से सुरक्षित और साझा करने योग्य eKYC दस्तावेज़ को डाउनलोड करने के लिए Offline eKYC (ऑफलाइन ईकेवाईसी) के आप्‍शन पर‍ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

9- Payment History (भुगतान इतिहास)

Myadharcard Service Payment History

इस पोर्टल पर भुगतान और धनवापसी की स्थिति का पता लगाने के लिए Payment History (भुगतान इतिहास) के आप्‍शन पर क्लिक किया जा सकता है। यहां से पोर्टल पर अब तक किये गये सभी प्रकार के भुगतान या वापसी का व्‍यौरा इसी आप्‍शन से प्राप्‍त होगा।

आधार कार्ड के नये पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें

स्‍टेप १- आप गूगल में जाकर www.myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करें। आपके सामने आधार का नयू बेबसाईट को होम पेज खुल जायेगा। जहां आपको पेज के दहिने तरफ लागइन का आप्‍शन प्राप्‍त होगा, आप लागिन के आप्‍शन पर क्लिक कर दें।

Myadharcard Login Page

स्‍टेप २- अब आपके सामने एक नया पेज दिखायी देगा, जहां आपको अपना आधार नं० भरना है त‍था कैप्‍चा कोड भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपके आधार नंबर से लिंक किये गये मोबाईल नंबर पर ०६ अंको को ओटीपी भेजा जायेगा। आप ओटीपी को भरकर लागिन पर क्लिक करें। अब आपके सामने आधार कार्ड के नये बेबसाईट का डैशबोर्ड दिखायी देने लगेगा।

अपने आधार कार्ड को कैसे देंखे

सबसे पहले www.myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर अपने आधार नं० और ओटीपी के माध्‍यम से लागिन करें। इतना करने बाद आप www.myaadhaar.uidai.gov.in बेबसाईट के डैसबोर्ड पर चले जायेंगे। डैसबोर्ड के दाहिने तरफ प्रोफाईल जैसा आईकान दिखायी दे रहा होगा। आप उस आईकान पर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने आपके आाधार कार्ड का फ्रण्‍ट पेज दिखायी देगा।

See Aadharcard On Myaadhar

आधार के पीछे का भाग देखने के लिए आपको दिखायी दे रहे आधार कार्ड के नीचे Flip Aadhar Card पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आधार कार्ड के पीछे के भाग दिखायी देने लगेगा।

आधार कार्ड के नये पोर्टल पर क्‍या-क्‍या सर्विस प्रोवाईट कराये जा रहे हैं

  • यहां पर आपको नाम, जन्‍मतिथि, जेण्‍डर, पता और भाषा को अपने आवश्‍यकतानुसार चेंज करने का आप्‍शन प्राप्‍त होगा।
  • इसके अलावा आधार कार्ड से जुड़े हुए बैंक खाते का स्‍टेटस चेक किया जा सकता है,
  • वर्चुअल आईडी जेनरेट किया जा सकता है,
  • अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक किया जा सकता है,
  • आधार सर्विस को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं,
  • ऑफलाईन ई-केवाईसी के लिए जिप फाईल को डाउनलोड करने के साथ-साथ इस बेबसाईट पर किये गये पेमेंट/पेमेंट वापसी के स्‍टेटस को भी चेक कर सकते हैं।
  • आप आपने आधार कार्ड की इलेक्‍ट्रानिक कापी डाउनलोड करने के साथ-साथ आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और भाषा डेटा आदि को अपडेट कर सकते हैं।

क्‍या सभी लोग इस पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते है

इस पोर्टल पर भारत के वही नागरिक लॉग-इन कर सकते हैं, जिनके पास वैलिड आधार कार्ड हो तथा उस आधार कार्ड से मो०नं० लिंक किया गया हो। क्‍योंकि पोर्टल पर लागईन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर सर्वर द्वारा ओटीपी भेजा जायेगा है, ओटीपी के माध्‍यम से ही पोर्टल के डैशबोर्ड पर पहुंचा जा सकता हैं।

जहां आधार से जुड़ी आवश्‍यक जानकारियों को अपडेट करने के साथ ही साथ ई आधार कार्ड की पासवर्डयुक्‍त इलेक्‍ट्रानिक कापी को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पीवीसी कार्ड के लिए आर्डर भी किया जा सकता है। आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करने के एक सप्ताह के अन्दर आपके पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े: