2024 Nrega MIS Report | नरेगा एमआईएस रिपोर्ट कैसे चेक करें

इस पोस्ट में हम Nrega MIS Report देखने की प्रक्रियाओं पर चर्चा करने वाले हैं। Nrega MIS Report देखने की आवश्यकता कब और क्यों पड़ती हैॽ तो इसका जबाब है– नरेगा का पेमेंट देखने के लिए कि किसको कितना पेमेंट मिला है‚ मस्टर रोल का विवरण प्राप्त करने के लिए‚ नारेगा में कार्य कर चुके मजदूरों की उपस्थिति देखने के लिए‚ मनरेगा की वर्क लिस्ट जानने के लिए‚ मनरेगा जॉब कार्ड की सूची आदि सभी बिन्दुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए NREGA MIS Report का बहुत बड़ी भूमिका होती है।

Nrega MIS Report चेक करने की प्रक्रिया सुनने में बहुत कठिन सा प्रतीत होता है परन्तु है बहुत सरल। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रलाय की आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर MIS report nrega चेक करने की व्यवस्था दी गयी है। Nrega MIS Report देखने के लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं होती है। सामान्यत कोई भी नागरिक कम्प्यूटर या मोबाइल पर NREGA MIS Report चेक कर सकता है। यदि आप एक नरेगा जॉब कार्ड धारक मजूदर हैं और नरेगा से सम्बन्धित ग्रामसभा में हुए विकास कार्यों की प्रगति एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको NREGA MIS Report जरूर चेक करनी चाहिए।

मनरेगा यानी कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना को 07 सितम्बर 2005 को लागू किया गया था। जहां इच्छुक ग्रामीण परिवार के अकुशल या कुशल व्यस्क मजदूर को साल भर में 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिलता है। यहां मजदूरी करने वाला व्यक्ति न्यूनतम 228/– रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी प्राप्त करता है। ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हुई है। हलांकि इसमें भ्रष्टाचार की शिकायतें भी समय–समय पर सुनने को मिलती रहती हैं।

मनरेगा में एक मजूदर के रूप में कार्य करने के लिए किसी कौशल की जरूरत नहीं है। गांव का हर व्यस्क व्यक्ति जो मनरेगा के तहत मजदूरी करना चाहता है‚ उसे बिना किसी भेदभाव के 100 दिन का रोजगार दिया जाता है‚ इन मजदूरों में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की होती है।

Headlines

Nrega MIS Report Hot Links

Nrega MIS Report / Gram Panchayat Reports में क्या–क्या हैॽ

Nrega MIS Report : यह ऐसी सुविधा है‚ जहां पर मनरेगा के अन्तर्गत चलाये जा रहे सभी प्रकार के कार्यो जैसे– नरेगा के तहत जारी किये गये जांब कार्ड‚ मजदूरों को किये गये पारिश्रमिक का भुगतान‚ मस्टर रोल‚ कराये गये कार्यों का नाम एवं कार्य की प्रगति‚ कार्यों पर कराये गये खर्च का विवरण‚ संचालन‚ प्रबंधन आदि की निगरानी की जा सकती है। उक्त सभी कार्यों का सटीकता से पता लगाना Nrega Mis Report का एक हिस्सा मात्र है। नागरिक एवं सरकारी अधिकारी⁄कर्मचारियों को इन प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप कार्यक्रम को सुदृढ बनाने एवं निगरानी रखने में मदद मिलती है। तथा Nrega MIS Report योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाती है।

  • ग्राम सभाओं में पंजीकृत अनु०जति‚ अनु०जनजाति एवं अन्य वर्ग के लोगों का जातिगत रजिस्ट्रेशन संख्या का पता लगाना–

इस सुविधा का लाभ उठाते हुए देश के किसी भी राज्य में स्थित ग्राम पंचायतों में कार्यरत⁄पंजीकृत SC/ST/Others जातियों के आंकड़ें देखे जा सकते हैं। प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सम्बन्धित ग्राम सभाओं में अग्रिम कार्यक्रमों बनाने एवं अधिक व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से लागू करने में मदद मिलती हैं।

  • ग्राम सभा में ऐसे जॉब कार्डों की सूची निकालना‚ जिनका प्रयोग अभी नहीं हो रहा हैः–

लगभग सभी ग्राम सभाओं में ऐसे जॉब कार्ड धारक भी हैं‚ जिन्होंने नरेगा जॉब कार्ड बनवा तो लिया है लेकिन किन्ही कारणों से वह वर्तमान समय में नरेगा के अन्तर्गत चलाये जा रहे विकास कार्यों में भाग नहीं ले रहे हैं। इस प्रकार के जॉब कार्ड धारकों का पता Nrega Mis Report के अन्तर्गत निकाला जा सकता है।

  • आधार नंबर के साथ पंजीकृत मजदूरों की सूची निकालनाः–

मनरेगा योजना के अन्तर्गत मजदूरी कर रहे मजदूरों का रजिस्ट्रेशन नंबर‚ मजदूरों का नाम‚ उम्र एवं आधार कार्ड नंबर आदि का विवरण⁄सूची Nrega Mis Report सुविधा का प्रयोग करते हुए निकाला जा सकता है।

  • Job Card एवं Job Card List निकलनाः–

Nrega MIS Report सुविधा का प्रयोग करते हुए किसी भी ग्राम सभा का Job Card एवं Job Card List निकाला जा सकता है। यदि आप भी अपने अथवा किसी अन्य के ग्राम सभा में कार्यरत मजदूरों का Job Card एवं Job Card List निकालना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

  • पंजीकृत आवेदन पुस्तिका प्राप्त करनाः–

यदि आप ग्राम सभा का पंजीकृत आवेदन पुस्तिका लिस्ट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था Nrega Mis Report में दी गयी है। इसके लिए Report के सेक्सन में जाकर Registration Application Register विकल्प का प्रयोग किया जा सकता है।

  • लंबित जॉबकार्डों के सत्यापन की सूचीः–

Nrega MIS Report निकालने की प्रक्रिया के अन्तर्गत ग्रामसभाओं में लंबित रहे जॉब कार्डों की संत्यापन सूची भी डाउनलोड किया जा सकता है। जिसमें सत्यापित एवं Deleted जाॅब कार्ड का विवरण होता है। इस सूची में जॉब कार्ड हेतु किये गये आवेदन की तिथि‚ जॉब कार्ड धारक का नाम‚ पिता का नाम एवं परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही Issued किये गये जॉब कार्ड की संख्या एवं तिथि का विवरण होगा।

  • रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करनाः–

मनरेगा Nrega MIS Report के माध्यम से राज्य‚ जिला‚ ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे रोजगार सृजन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सकता है। इसी तरह Nrega MIS Report देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि अमुक स्थान पर कौन सा कार्य हो रहा है और कितने लोगों को वर्तमान समय⁄माह में मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया हैं।

  • समाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सशक्त बनानाः–

पंचायत स्तर पर हो रहे कार्यों में अधिक से अधिक मनरेगा मजदूराें की सहायता ली जा सकती है। जहां सामाजि और आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के साथ–साथ अन्य वर्गों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के

इससे ग्राम स्तर पर विकास कार्य बहुत तेजी हो पूरे हो सकते है। इन कार्यो को पूरा करने मे लगने वाले श्रमिकाें को तय समय पर मजदूरी का भुगतान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है।

  • भूमि व जल संरक्षणः–

मनरेगा के तहत ग्राम्य विकास हेतु बहुत से कार्यक्रम समय–समय पर चलाये जाते है। इन कार्यक्रमों के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अभियान चलाया जाता है। इन अभियानों में भूमि एवं जल संरक्षण जैसे कार्य भी शामिल होते हैं। भूमि एवं जल संरक्षण के प्रमुख कार्यों में मेड़बंदी कार्य‚ जल संचयन एवं संबर्धन कार्य‚ पोखरी खुदाई कार्य‚ पोखरी सुन्दरीकरण कार्य‚ चकरोड निर्माण कार्य‚ मिट्टी कार्य सहित अनेक कार्य सम्मिलित होते हैं। इन सभी कार्यों को पूरा करने में ग्राम के जॉब कार्ड धारक मजदूराें की मदद ली जाती है।

  • काराये जाने वाले कार्य का विवरणः–

मनरेगा के तहत अनेक प्रकार के विकास कार्य कराये जाते हैं। इन कार्या में प्रधानमंत्री आवास निर्माण⁄आवास निर्माण कार्य, बाढ़ नियंत्रित करने हेतु बांध निर्माण कार्य, शहरों में रा रहे विकास कार्यों के फलस्वरूप काटे जा रहे वृक्षों के फलस्वरूण प्राकृतिक संरचना में बदलाव को रोकने हेतु वृक्षारोपण कार्य, गौशाला निर्माण कार्य, चकबंद निर्माण कार्य, ग्रमीण क्षेत्रों में विकास हेतु सम्पर्क निर्माण कार्य, बंजर भूमि में तालाब⁄वृक्षारोपण आदि कार्य, बाढ़ नियंत्रण हेतु बांध निर्माण कार्य सहित अनेक कार्यों का आयोजन होता है।  


सभी प्रकार के Nrega MIS Report कैसे चेक करेंॽ

Nrega MIS Report के अन्तर्गत कई प्रकार के रिपोर्ट निकाले जा सकते हैं। इनमे से प्रमुख रिपोर्ट जो कि हमेशा निकाले जाते है‚ वह निम्न है–

1- Nrega Registration Caste Wise विवरण निकालने की विधि–

First Step- गूगल में जाकर Mnrega सर्च करना है।

  • Nrega Registration Caste Wise विवरण निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में जाकर Mnrega सर्च कर लें।

Second Step- ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है।

  • अब आपको गूगल में सर्च में कई परिणाम दिखायी देंगे। लेकिन आपको https://nrega.nic.in/ वाली बेबसाईट के अन्दर दिखायी दे रहे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करना है।
Nrega Registration Caste Wise 1

Third Step- Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना है।

  • इस पेज पर कुल चार विकल्प
    • 1- Data Entry‚
    • 2- Generate Reports‚
    • 3- Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary‚
    • 4- Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President मिलेगा।
  • लेकिन आपको दूसरे वाले विकल्प Generate Reports पर क्लिक करना है।
Nrega Registration Caste Wise 2

Fourth Step- राज्य का चयन करना है।

  • यहां पर देश के सभी राज्यों का नाम लिंक के रूप में दिखायी देगा। आप जिस राज्य का Nrega Registration Caste Wise विवरण निकालना है। उस राज्य के नाम पर क्लिक करें।
Nrega Registration Caste Wise 3

Fifth Step- आवश्यकतानुसार दिये गये विकल्पों का चयन करें।

  • यहां इस पेज पर कुल विक्ल्प मिलेंग‚ जिन्हें क्रमशः सेलेक्ट करना होगा। जिसमें पहला विकल्प
    • Financial Year का है– यहां से वित्तिय वर्ष का चयन करें।
    • District– फिर जिला चयन करें।
    • Block– फिर ब्लाक का चयन करें।
    • Panchayat– फिर पंचायत का चयन करें।
  • इसके बाद नीये दिये गये Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
Nrega Registration Caste Wise 4

Sixth Step- Registration Caste Wise के लिंक पर क्लिक करना है।

  • इस पेज सभी प्रकार के Nrega MIS Report निकालें जा सकते हैं। चूंकि हमें Nrega के अन्दर कार्यरत लोगों का Caste Wise रिपोर्ट निकालना है।
  • इसलिए हम सबसे पहले वाले कालम 1. Jobcard/Registration के अन्दर दिये गये Registration Caste Wise के लिंक पर क्लिक करेंगे।
Nrega Registration Caste Wise 5

Seventh Step- पंजीकृत Nrega Registration Caste Wise रिपोर्ट देंखे।

  • इतना करते ही आपको सामने Nrega की रिपोर्ट Cast Wise दिखने लगेगी। आप Nrega Registration Caste Wise रिपोर्ट देंखे का जानकारी प्राप्त करें। या फिर इसका प्रिंट निकाल कर अपने आगे के कार्यक्रम का उद्देश्य पूरा करें।
  • इस रिपोर्ट में ग्राम पंचायत के अन्दर क्रमशः अनुसूचति जाति एवं जनजाति का जातिगत आधार पर सभी गांवों में पंजीकृत परिवारों की संख्या‚ कार्य करने वाले व्यक्तियों की संख्या‚ महिलाओं की संख्या‚ पुरूषों की संख्या के साथ–साथ अन्य वर्ग के परिवार‚ महिला एवं पुरूष की संख्या विशेष रिपोर्ट के रूप में प्राप्त हो जायेगी।
Nrega Registration Caste Wise 6

Watch Video for Nrega Registration Caste Wise :

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>
नोट–  इस प्रकार Registration Caste Wise विकल्प का प्रयोग करके किसी भी ग्राम सभा का जातिगत पंजीकरण विवरण बहुत ही सरलता से प्राप्त किया जा सकता हैं। दोस्तों Narega MIS Report के अन्तर्गत प्रदान की जा रही सुविधाओं का प्रयोग करते हुए मनरेगा से जुड़ी हुई अनेक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नीचे के कालम में Narega MIS Report के अन्तर्गत प्रदान की जा रही प्रमुख सुविधाओं का विवरण कैसे निकाला जा सकता हैॽ  इस पोस्ट में चित्रों‚ लेखों एवं विडियों के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया है। 

2- Nrega MIS Report – खर्च किये गये धन का विवरण एवं Muster Roll निकालने की विधि–

यदि आप स्वयं Nrega MIS Report चेक करने की इच्छा रखते हैं तो हमारे द्वारा बताये गये स्टेप का पालन करके बड़ी ही सरलता के साथ देश के किसी भी ग्राम सभा का Nrega MIS Report निकाल सकते हैं। उदाहरण के लिए यहां हम उत्तर प्रदेश का Nrega MIS Report निकाल रहे हैं। आप चाहे तो अन्य किसी भी राज्य का Mnarega MIS Report निकाल सकते हैं–

  • सबसे पहले मनरेगा की आधकारिक बेबसाईट पर जायें। या फिर यहां पर दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 का होम पेज दिखायी देगा।
Mnarega MIS Report
  • यहां दिखायी दे रहे कई विकल्पों में से Report के विकल्प पर क्लिक करें।
3 1
  • इसके बाद कैप्चा कोड भर कर कोड वेरीफाई करें।
4 1
  • फिर जिस वित्तीय वर्ष का Nrega MIS Report देखना चाहते हैं‚ वह वित्तीय वर्ष चुनकर अपना प्रदेश चुनें।
  • अब आपके सामने MIS REPORT का पेज दिखायी देने लगेगा। जहां से मनरेगा के अन्तर्गत हो रहे सभी प्रकार के विकास कार्यों की समीक्षा ⁄ रिपोर्ट देखी जा सकती है। मान लिलिए हमें मनरेगा योजना के तहत ग्राम सभा में किये गये धन खर्च एवं कार्यो के विवरण का रिपोर्ट देखना है–
5 1
  • तो इसके लिए आपको इस पेज पर R7. Financial Progress के कालम में दिखायी दे रहे Financial Statement के लिंक पर क्लिक चाहिए।
6
  • अब इस पेज में प्रदेश के सभी जिले दिखायी देंगे। आप जिला के लिंक पर क्लिक करें।
7
  • जिला चयन करने के बाद ब्लाक के लिंक पर क्लिक करें।
8
  • ब्लाक चयन करने के बाद ग्राम सभा की लिस्ट एवं उसके अन्तर्गत कराये गये धन के खर्च का विवरण दिखायी देगा।
  • अब ग्राम सभा के सामने 10 एवं 11 नंबर के कालम में दिखायी दे रही किसी एक कालम के धनराशि पर क्लिक करें।
9
  • क्लिक करते ही ग्राम सभा के अन्तर्गत उक्त वित्तीय वर्ष में कराये गये सभी कार्यों का अलग–अलग Muster Roll‚ भुगतान का तारीख एवं भुगतान किये गये धनराशि का विवरण दिखायी देने लगेगा।
10
  • Muster Roll संख्या पर क्लिक करके Mustroll Detail के अन्तर्गत किये गये कार्य का नाम‚ मजदूर का नाम‚ मजदूरी दर‚ कुल हाजिरी‚ उपस्थिति के अनुसार देय राशि‚ मजदूरों को किये गये अलग–अलग एवं संयुक्त भुगतान‚ किस बैंक⁄ पोस्ट आफिस में भुगतान किया गया है उसका नाम सहित अनेक प्रकार के उपयोगी विवरण दिखायी देगा। अपनी आवश्यकता के अुनसार कम्प्यूटर पर Ctrl + P बटन दबाकर तथा मोबाईल में प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करके Muster Roll का प्रिंट निकालने के साथ–साथ pdf फाईल के रूप में सुरक्षित भी किया जा सकता है।
11 1
  • आप चाहे तो यहां पर दिखायी दे रहे नाम एवं पंजीकरण संख्या पर क्लिक करके मजदूर के फैमिली आईडी को चेक कर सकते हैं। इसमें मजदूर एवं उसके परिवार द्वारा अब किये गये कुल कार्य दिवस का विस्तृत विवरण प्राप्त होगा।

नोट– आप Nrega MIS Report निकालते समय एक बात का ध्यान रखें कि बेबसाईट कभी–कभी बहुत धीरे चलती हैं। तो इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य के साथ रिपोर्ट्स को निकालने की कोशिश करें।

आप चाहे तो दिये गये विडियो का अवलोकन करके बहुत ही सरलता के साथ मात्र 02 मिनट मे ही Mnarega MIS Report देख सकतें हैं।

Watch Video for Nrega Muster Roll:

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>

3- Nrega MIS Report – Nrega Job Card List निकालने की विधि

Nrega MIS Report के अन्तर्गत किसी भी ग्राम सभा का जॉबकार्ड लिस्ट या जॉब कार्ड निकाला जा सकता है। जॉब कार्ड कैसे निकालेॽ इसका वर्णन नीचे दिया गया है। आप चाहे तो बतायी गयी विधि का अवलोकन करके स्वयं जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं। विवरण कुछ इस प्रकार है–

First Step- गूगल में जाकर मनरेगा सर्च करना चाहिए।

  • नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में जायें और Mnrega टाईप करके सर्च कर लें।

Second Step- अब ग्राम पंचायत के लिंक पर क्लिक करना चाहिए।

  • अब आपके सामने गूगल के पेज पर कुछ रिजल्ट दिखायीं देंगे। आप सबसे पहली बेबसाईट जिसका URL- https://nrega.nic.in/ में दिखायी दे रहे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करके आगले पेज पर जायें।
Nrega Registration Caste Wise 1 1

Third Step- Generate Reports पर क्लिक करना चाहिए।

  • इस पेज पर चार प्रकार के विकल्प मिलेंगें। आपको दूसरे विकल्प Generate Reports पर क्लिक करना है।
Nrega Registration Caste Wise 2 1

Fourth Step- राज्य चुनना चाहिए।

  • इस पेज पर सभी राज्यों का नाम दिखायी देता है‚ आप जिस राज्य के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभ का जॉबकार्ड लिस्ट निकालना चाहते हैं‚ उस राज्य के नाम पर क्लिक करिये।
Nrega Registration Caste Wise 3 1

Fifth Step- सभी विवरण सेलेक्ट करके Proceed के बटन पर क्लिक करना चाहिए।

  • इस पेज पर कुछ आवश्यक विवरण सेलेक्ट करने होते हैं– जैसे Financial Year > District > Block > Panchayat और फिर Proceed के बटन पर क्लिक करना होता है।
  • नोट– यहां पर आपको सबसे पहले उस वर्ष को चुनना चाहिए‚ जिस वर्ष का जॉब कार्ड आपको निकालना है। इसके बाद जिले को चुने‚ फिर ब्लाक को चुने‚ फिर पंचायत को चुनकर Proceed वाले बटन पर क्लिक करें।
Nrega Registration Caste Wise 4 1

Sixth Step- Job card/Employment Register के लिंक पर क्लिक करना चाहिए।

  • इसकेे बाद आपके सामने चयनित MIS पेज पर पहुंच जायेंगे। इस पेज पर कई सारे रिपोर्ट को चेक करने एवं मानीटर करने के लिए प्रयोग किया जाता है। चूंकि आपको Job card लिस्ट निकालना है इसलिए आप R1. Job Card/Registration के कालम में जाकर Job card/Employment Register के लिंक पर क्लिक करें।
Nrega Registration Caste Wise 5 1

Seventh Step- जॉब कार्ड सूची को डाउनलोड अथवा pdf फार्मेंट में Save करना चाहिए।

  • इस स्टेज पर जाकर जॉब कार्ड लिस्ट की सूची प्रदर्शित हो जायेगी। आप अपनी आवश्यकतानुसार चाहे तो सूची को डाउनलोड कर ले या फिर प्रिंट करवा लें।
Nrega Registration Caste Wise 6 1

नोट– इस प्रकार बड़े ही सरल तरीके से जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप चाहे तो जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके व्यक्तिगत जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Watch Video for Nrega Job Card List:

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>

4. Nrega MIS Report: Job Card Not In Use / निष्क्रिय जॉब कार्डों की सूची निकालें

ग्राम पंचायत में ऐसे जॉब कार्ड की सूची निकाले जिनका प्रयोग जॉब कार्ड धारक नहीं कर रहे हैं या फिर वह डुप्लीकेट हैं अथवा जॉब कार्ड धारक ने एक से अधिक जॉब कार्ड बनवा रखे हैं। इस प्रकार के जॉब कार्ड लिस्ट को निकालने के लिए नीचे बतायी गयी प्रक्रियाओं का पालन करके निकाल लें।

First Step- गूगल में जाकर Mnrega सर्च करना है।

  • निष्क्रिय जॉब कार्डों की सूची निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में जाकर Mnrega सर्च कर लें।
Job Card Not In Use 1

Second Step- ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है।

  • अब आपको गूगल में सर्च में कई परिणाम दिखायी देंगे। लेकिन आपको https://nrega.nic.in/ वाली बेबसाईट के अन्दर दिखायी दे रहे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करना है।
Job Card Not In Use 2

Third Step- Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना है।

  • इस पेज पर कुल चार विकल्प
    • 1- Data Entry‚
    • 2- Generate Reports‚
    • 3- Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary‚
    • 4- Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President मिलेगा।
  • लेकिन आपको दूसरे वाले विकल्प Generate Reports पर क्लिक करना है।
Job Card Not In Use 3

Fourth Step- राज्य का चयन करना है।

  • यहां पर देश के सभी राज्यों का नाम लिंक के रूप में दिखायी देगा। आप उस राज्य के नाम पर क्लिक करें जिस राज्य के अन्दर स्थित ग्राम पंचायत का निष्क्रिय जॉब कार्ड लिस्ट निकालना चाहते हैं।
Job Card Not In Use 4

Fifth Step- अपनी आवश्यकता के अनुसार दिये गये विकल्पों का चयन करें।

  • यहां इस पेज पर कुल विक्ल्प मिलेंग‚ जिन्हें क्रमशः सेलेक्ट करना होगा। जिसमें पहला विकल्प
    • Financial Year का है– यहां से वित्तिय वर्ष का चयन करें।
    • District– फिर जिला चयन करें।
    • Block– फिर ब्लाक का चयन करें।
    • Panchayat– फिर पंचायत का चयन करें।
  • इसके बाद नीये दिये गये Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
Job Card Not In Use 5

Sixth Step- Job Card Not In Use के लिंक पर क्लिक करना है।

  • यहां इस पेज पर बहुत से आप्शन मिलेंगे। जिनकी सहायता से विभिन्न प्रकार के MIS Reopr निकाले जा सकते हैं।
  • चूंकि हम इस कालम में ऐसे जॉब कार्डों की सूची निकालने वाले हैं‚ जिनका प्रयोग नहीं के बराबर होता है।
  • तो इसके लिए हम इस पेज पर दिखायी दे रहे Job Card Not In Use के लिंक पर क्लिक करेंगे।
Job Card Not In Use 6

Seventh Step- Job Card Not In Use की रिपोर्ट देंखे।

  • इतनी सी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Nrega Mis Report के अन्तर्गत निष्क्रिय जॉब कार्डों की सूची (Job Card Not In Use) आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगी। अब आप चाहे तो इस रिपोर्ट को देखें या फिर स्क्रीन पर दिखायी दे रहे इस सूची को pdf फाईल के रूप में सुरक्षित कर ले अथवा प्रिंट निकाल लें।
  • इस रिपोर्ट में आपके द्वारा चयनित ग्राम पंचायत के Job Card Not In Use की पूरी सूची क्रमबद्ध होकर दिखायी देने लगेगी। इस सूची में राज्य का नाम‚ जिले का नाम‚ ब्लाक का नाम‚ ग्राम पंचायत का नाम‚ Registration Id एवं जॉब कार्ड धारकों का नाम प्रदर्शित होगा।
Job Card Not In Use 7

Watch Video for Job Card Not In Use List:

title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>

5. Nrega Mis Report : Registration Application Register

क्या आप अपने ग्राम सभा में सभी पंजीकृत मजदूरों की आवेदन पुस्तिका का अवलोकन करना चाहते हैंॽ तो यह बहुत ही आसान है। अपने ग्राम पंचायत में सभी पंजीकृत मजदूरों की पंजीकृत आवेदन पुस्तिका लिस्ट डाउनलोड करने हेतु नीचे दिये गये लेख का अनुशरण करें।

First Step- Google में जाकर Mnrega लिखकर सर्च करना है।

किसी भी ग्राम पंचायत के Registration Application Register की सूची निकालने के लिए सबसे पहले गूगल में जाकर Mnrega सर्च कर लें।

Second Step- फिर गूगल के सर्च पेज में दिखायी दे रहे ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है।

हां इस पेज पर गूगल के सर्च रिजल्ट के रूप में बहुत से परिणाम दिखाये जायेंगे। लेकिन आप https://nrega.nic.in/ के लिंक वाली बेबसाईट के अन्दर प्रदर्शित हो रहे Gram Panchayats के लिंक पर ही क्लिक करना है।

Third Step- अब Generate Reports के लिंक पर क्लिक करना है।

  • इस पेज पर कुल चार विकल्प
    • 1- Data Entry‚
    • 2- Generate Reports‚
    • 3- Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary‚
    • 4- Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President मिलेगा।
  • लेकिन आपको दूसरे वाले विकल्प Generate Reports पर क्लिक करना है।

Fourth Step- राज्य का चयन करना है।

  • इस पेज पर दिखायी दे रहे सभी राज्यों के नाम दिखायी देंगे। आप अपने हिसाब से राज्य चुन लें।

Fifth Step- अपनी आवश्यकता के अनुसार दिये गये विकल्पों का चयन करें।

  • यहां इस पेज पर कुल 04 विकल्प मिलेंग‚ जिन्हें क्रमशः सेलेक्ट करना होगा।
    • Financial Year – यहां से वित्तिय वर्ष का चयन करें।
    • District– फिर जिला चयन करें।
    • Block– फिर ब्लाक का चयन करें।
    • Panchayat– फिर पंचायत का चयन करें।
  • इसके बाद नीये दिये गये Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।

Sixth Step- Registration Application Register के लिंक पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने जो पेज दिखायी दे रहा है‚ वहां पर बहुत से आप्शन मिलेंगे। जिस पर क्लिक करके विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट को देखा व निकाला जा सकता है।
  • चूंकि हम इस कालम में Registration Application Register का विवरण निकालने वाले हैं। जिससे यह ज्ञात हो सके कि अभी तक चुने गये ग्राम पंचायत में कितने लोगों ने आवेदन किया है और Registration Application Register की सूची में किन–किन लोगों का नाम दर्ज है।
  • तो इसके लिए हम इस पेज पर दिखायी दे रहे Registration Application Register के लिंक पर क्लिक करेंगे।

Seventh Step- अब आप पंजीकृत आवेदन पुस्तिका की रिपोर्ट देंखे।

  • WOW! हो गया काम पूरा। अब आपके सामने Registration Application Register का पूरा विवरण दिखायी देने लगेगा। यदि आपको आवश्यकता है तो पंजीकृत आवेदन पुस्तिका के अन्दर दिखायी दे रहे विवरण को डाउनलोड ⁄ प्रिंट कर लें।
  • यहां दिखायी दे रहे ग्राम पंचायत में पंजीकृत आवेदन पुस्तिका की पूरी लिस्ट क्रमशः प्रदर्शित होने लगेगी। जहां पर राज्य‚ जिला‚ ब्लॉक एवं पंचायत का नाम सहित ग्राम पंचायत के अन्दर के सभी गॉवों के नाम के अन्दर परिवार के जॉब कार्ड धारक मुखिया का नाम‚ जॉब कार्डधारक सदस्य का नाम‚ पिता का नाम‚ जेंडर‚ उम्र‚ आवेदन प्राप्त किये जाने की तिथि‚ जॉब कार्ड जारी किये जाने की तिथि‚ जॉब कार्ड सत्यापन की तिथि सहित पूरे ग्राम पंचायत की पंजीकृत आवेदन पुस्तिका के अन्तर्गत सूची दिखायी देगी।

नरेगा योजना से क्या–क्या लाभ मिलते हैंॽ

  • मनरेगा में श्रमिक को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिलता है।
  • मनरेगा योजना में श्रमिक को 05 किमी0 के अन्दर ही काम दिया जाता है।
  • श्रमिक द्वारा किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान श्रमिक के बैंक/पोस्ट आफिस के खाते में दी जाती है।
  • विशेष परिस्थितियों में नगद भुगतान भी किया जा सकता है।
  • श्रमिक द्वारा काम मांगे जाने के 15 दिनों के अन्दर कार्य उपलब्ध करा दिया जाता है।
  • यदि 15 दिवस के अन्दर काम नहीं मिलता है तो मजदूर बेरोजगारी भत्ता पाने का हकदार होता है।
  • मनरेगा योजना में रोजगार बिना किसी भेदभाव के प्रदान किया जाता है।
  • रोजगार प्राप्त करने में महिलाओं की न्यूनतम हिस्सेदारी 33 प्रतिशत तक होती है।

नरेगा लाभ विस्तार– मनरेगा में कार्य करने हेतु आवेदन के 15 दिन के अन्दर रोजगार प्रदान कर दिया जाता है। यदि संयोगवश 15 दिनों के अन्दर कार्य नहीं प्रदान किया जाता है तो उक्त आवेदनकर्ता को केन्द्र सरकार बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान करती है। कार्य नही उपलब्ध होने पर बेरोजगारी भत्ता पहले 30 दिन तक नरेगा के न्यूनतम मजदूरी का 25 प्रतिशत एवं 30 दिनों के बाद 50 प्रतिशत की दर से प्रदान किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यस्क नागरिकों को अपने ही ग्राम सभा में विकास कार्यों हेतु प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार मिलता है।

देश के सभी राज्यों में निवास करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिक बिना किसी भेदभाव के रोजगार पाने के हकदार हैं। मनरेगा में किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान बैंक एवं पोस्ट आफिस के माध्यम से किया जाता है। लेकिन ऐसे गांव जहां पर बैंक एवं पोस्ट ऑफिस की सुविधा नहीं है‚ वहां पर विशेष अनुमति लेकर नगद भुगतान किया जा सकता है।

इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने का गारंटी दिया है। 50 दिन अतिरिक्त कार्य दिवस में कार्य करने पर लगने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार स्वयं करेगी।

इसे भी पढ़ेंः

Current Affairs in Hindi


नरेगा के अन्तर्गत कराये जाने वाले प्रमुख कार्य

मनरेगा योजना में कई प्रकार के विकास कार्य ग्रामसभा के स्तर पर कराये जाते हैं। जिसमे जल सरंक्षण का कार्य‚ कुला खुदाई कार्य‚ नाला खुदाई का कार्य‚ आंगनबाड़ी भवन मरम्मत कार्य‚ इण्टर लॉकिंग कार्य‚ खड़ंजा निर्माण कार्य‚ ग्राम स्तर पर सीएससी एवं जन सेवा केन्द्र भवन निर्माण कार्य‚ सीसी रोड निर्माण कार्य‚ स्टेडियम / खेल मैदान का बॉउंड्रीवाल एवं गेट निर्माण कार्य‚ स्टेडियम में सभा मंच / गेट निर्माण कार्य‚ गौशाला निर्माण‚

पोखरे की खुदाई का कार्य‚ पोखरा सुन्दरीकरण कार्य‚ वृक्षा रोपण कार्य‚ आवास निर्माण कार्य‚ प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य‚ पोखरी सुरन्दरीकरण कार्य‚ मिट्टी भराव कार्य‚ चकबंद निर्माण कार्य‚ कायाकल्प कार्य‚ बास्केट बाल का कोट निर्माण कार्य आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा केन्द्र द्वारा जारी किये गये गाईडलाईन के अनुसार अन्य विकास सम्बन्धी कार्य भी कराये जा सकते हैं।

MGNREGA MIS Helpline Numbers | नरेगा सहायता नंबर

नरेगा से सम्बन्धित शिकायत या सहायता हेतु नीचे दिये गये नंबरों का प्रयोग करें। इसी प्रकार नरेगा MIS Report चेक करने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सम्पर्क नंबर 9454464999 एवं 1800111555 का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा राज्यवार सभी राज्यों के सम्पर्क नंबर एवं EMail ID का लिंक नीचे दिया गया है। लिंक पर क्लिक करके उन्हें प्रिंट अथवा डाउनलाेड कर सकते हैं।

साथ ही आप चाहे तो MGNREGA MIS Officers से सम्पर्क करने के लिए उनका नाम‚ मोबाइल नंबर‚ Phone / Fax एवं Email ID प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताये गये स्टेप का अनुशरण करें।

  • सबसे पहले गूगल में जायें।
  • मनरेगा लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने गूगल के पेज पर Contact List of MGNREGA MIS Officers का लिंक दिखायी देगा। लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही सभी राज्यों के मनरेगा MIS Officers का नंबर अपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा। जिसे आप चाहे तो नोट करके रख सकते हैं अथवा उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

राज्यवार मनरेगा मजदूरी दर

वर्ष 2023–24 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के अन्तर्गत प्रदान की जा रही मजदूरी की दरों में केन्द्र द्वारा समय–समय पर संशोधन किया गया है। इसके लिए समय–समय पर नोटिफिकेशन भी जारी किये जाते हैं। इसी क्रम में 01 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले बढ़ोत्तरी दर 7 से लेकर 26 रूपये तक है। राजस्थान में सबसे अधिक मजदूरी दर बढ़ायी गयी है।

हरियाणा राज्य में 357 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी प्रदान की जाती है जो कि देश में सबसे अधिक मजदूरी दर है। इसी प्रकार सबसे कम मजदूरी दर मध्य प्रदेश में है‚ जहां 221 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजूदरी प्रदान किया जा रहे है। नीचे प्रमुख राज्यों में मनरेगा के तहत प्रदान की जाने वाली मजदूरी की दर निम्नलिखित है–

राज्यवार निर्धारित मजदूरी दर का विवरण
मि़जोरम में मनरेगा मजदूरी दर 233/- रूपया है।
नागालैंड में मनरेगा मजदूरी दर 212/- रूपया है।
ओडिशा में मनरेगा मजदूरी दर 215/- रूपया है।
पंजाब में मनरेगा मजदूरी दर 269/- रूपया है।
राजस्थान में मनरेगा मजदूरी दर 221/- रूपया है।
सिक्किम में मनरेगा मजदूरी दर 318/- रूपया है।
मध्य प्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर 217/- रूपया है।
तमिलनाडु में मनरेगा मजदूरी दर 273/- रूपया है।
तेलंगाना में मनरेगा मजदूरी दर 245/- रूपया है।
त्रिपुरा में मनरेगा मजदूरी दर 212/- रूपया है।
उत्तर प्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर 213/- रूपया है।
उत्तराखंड में मनरेगा मजदूरी दर 204/- रूपया है।
पश्चिमी बंगाल में मनरेगा मजदूरी दर 213/- रूपया है।
अंडमान & निकोबार, में मनरेगा मजदूरी दर 279/-(अंडमान) रूपया है।
अंडमान & निकोबार, में मनरेगा मजदूरी दर 294/- (निकोबार) रूपया है।
चंडीगढ़ में मनरेगा मजदूरी दर 273/- रूपया है।
दादरा और नागर हवेली में मनरेगा मजदूरी दर 258/- रूपया है।
दमन और दीव में मनरेगा मजदूरी दर 269/- रूपया है।
आंध्र प्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर रू० 245/- है।
अरुणाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर 212/- रूपया है।
असम में मनरेगा मजदूरी दर 224/- रूपया है।
बिहार में मनरेगा मजदूरी दर 198/- रूपया है।
छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूरी दर 204/- रूपया है।
गोवा में मनरेगा मजदूरी दर 294/- रूपया है।
गुजरात में मनरेगा मजदूरी दर 229/- रूपया है।
हरियाणा में मनरेगा मजदूरी दर 357/- रूपया है।
हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर गैर अनुसूचित क्षेत्रों में 203/- रूपया है।
हिमाचल प्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर अनुसूचित क्षेत्रों में 254/- रूपया है।
जम्मू कश्मीर में मनरेगा मजदूरी दर 214/- रूपया है।
झारखण्ड में मनरेगा मजदूरी दर 225/- रूपया है।
कर्नाटक में मनरेगा मजदूरी दर 289/- रूपया है।
केरल में मनरेगा मजदूरी दर 291/- रूपया है।
महाराष्ट्र में मनरेगा मजदूरी दर 248/- रूपया है।
मणिपुर में मनरेगा मजदूरी दर 251/- रूपया है।
मेघालय में मनरेगा मजदूरी दर 251/- रूपया है।
पंडूचेरी में मनरेगा मजदूरी दर 273/- रूपया है।
लक्ष्यद्वीप में मनरेगा मजदूरी दर 266/- रूपया है।

ध्यान दें– नरेगा में जो कार्य कराये जाते हैं‚ उनका एक मेट भी होता है‚ जो हो रहे कार्य की देखरेख करता है। उस मेट की मजदूरी भी नरेगा के सामान्य मजदूरों के बराबर ही होता है। जिस राज्य में जितना नरेगा मजदूरी दर होती है‚ उतना ही मजदूरी नरेगा के मेट को भी मिलता है।


FAQ’sNrega MIS Report

Q 1: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना क्या हैॽ

Ans: वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 नामक कानून पारित किया था। इस कानून⁄अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवार के व्यस्क सदस्य को 100 दिनों का रोजगार मिलता है। इसके लिए मजदूर द्वारा रोजगार की मांग की जाती है। मांग के 15 से 01 माह अन्दर ही रोजगार मिल जाता है।

Q 2: मनरेगा योजना को अधिक बेहतर बनाने में किन–किन समस्याओं को दूर करने की आवश्यकता हैॽ

Ans: 1- मजदूर द्वारा कार्य मांगने पर समय सीमा के भीतर कार्य उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए।
2- जातिगत एवं राजनीतिक सदस्यता के आधार पर मजदूर को कार्य प्रदान करने में देरी नहीं करनी चाहिए।
3- हर हालत में मजदूर की मजदूरी 15 दिनों के अन्दर उपलब्ध करा देनी चाहिए।
पीआरआई की भूमिका को अधिक प्रभावी होना चाहिए।
4- अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
5- इसी क्रम में जॉब कार्ड निमार्ण की प्रक्रिया को दुरूस्त करते हुए तीव्र गति से जॉब कार्ड प्रदान करना चाहिए।

Q 3: मनरेगा जॉब कार्ड क्या हैॽ

Ans: मनरेगा जॉब कार्ड ऐसा दस्तावेज है‚ जो श्रमिकों को कार्य की मांग करने हेतु आवेदन की अनुमति प्रदान करता है।

Q 4: मनरेगा में कौन मजदूरी करने हेतु आवेदन कर सकता हैॽ

Ans: ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे व्यस्क नागरिक जो अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने की इच्छा रखते हैं‚ वह मजदूरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Q 5: मनरेगा में अकुशल श्रमिक के रूप में कार्य करने हेतु उम्र सीमा कितनी हैॽ

Ans: 18 वर्ष

Q 6: मनरेगा का पूरा नाम बताइयेॽ

मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act of 2005) है।

Q 7: महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड कैसे निकालें।

गूगल में Mnrega सर्च करें।
गूगल के रेजल्ट पेज पर दिखायी दे Gram Panchayats के लिंक पर क्लिक करें।
अब Generate Reports पर क्लिक करें।
जिस राज्य का महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड निकालना चाहते हैं‚ उस राज्य के नाम पर क्लिक करें।
फिर Financial Year > District > Block > Panchayat > Proceed के बटन पर क्लिक करें।
पूरे ग्राम पंचायत का महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट दिखायी देने लगेगा।
जिसका भी जॉब कार्ड निकालना हो‚ उसके नाम के सामने दिये गये जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें। उस व्यक्ति का जॉब कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।

Q 8: Nrega MIS Report के अन्तर्गत किन–किन कार्यों का रिपोर्ट निकाला जा सकता हैॽ

मनरेगा योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराये जाते हैं। जिनका Nrega MIS Report के माध्यम से कार्य प्रगति एवं अन्य रिपोर्ट देखी जा सकती है जैसे– सी.सी. रोड निर्माण कार्य‚ कुला खुदाई कार्य‚ आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य‚ इण्टर लॉकिंग कार्य‚ खड़ंजा निर्माण कार्य‚ स्टेडियम निर्माण कार्य‚ पोखरा सुन्दरीकरण कार्य‚ पीएम आवास निर्माण कार्य‚ तालाब खुदाई का कार्य‚ गौशाला एवं वृक्षारोपण कार्य‚ प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य‚ विभिन्न प्रकार के कायाकल्प कार्य‚ खेल के मैदान का निर्माण कार्य‚ नाला खुदाई कार्य‚ मेंड़बंदी कार्य‚ समतलीकरण कार्य‚ जल संरक्षण कार्य‚ सुन्दरीकरण कार्य सहित विभिन्न प्रकार के कार्य सरकारी गाईड लाईन के अनुसार कराये जाने वाले कार्य। इन सभी कार्यों का विवरण मस्टर रोल के अन्दर मिल जायेगा।
इसके अतिरिक्त निकाले जाने वाले रिपोर्ट का विस्तृत विवरण इस पोस्ट में ʺNrega MIS Report / Gram Panchayat Reports में क्या–क्या हैॽʺ के कालम में दिया गया है। यदि आप किसी रूप में मनरेगा योजना से जुड़ें है तो आपको इस कालम का अध्ययन आवश्यक रूप से करना चाहिए।

Q 9: MIS REPORT क्या होता हैॽ MIS REPORT का फुल फार्म बताईये।

MIS रिपोर्ट के अन्तर्गत मुख्य रूप से किसी योजना के संचालन‚ संग्रहण एवं निस्तारण की दिन–प्रतिदिन के क्रिया कलापों का रिकार्ड देखा जा सकता है। प्राप्त की गयी इन सूचनाओं का उपयोग किसी योजना एवं संस्था के सफल संचालन हेतु नीति निमार्ण के लिए किया जाता है। MIS के और भी फुल फार्म हो सकते है लेकिन सामान्यतः MIS REPORT का फुल फार्म हिन्दी में प्रबंधन सूचना प्रणाली प्रतिवेदन होता है। वहीं अंग्रेजी में MIS को Management Information Systems के नाम से जाना जाता है।


Conclusion – Nrega MIS Report

प्रिया मित्रों। लेख को यहां तक पढ़नें के आपका हृदय से आभार। इस पोस्ट में मनरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक करने को लेकर सार्थक लेख लिखने का प्रयास किया गया है। अगर आप यहां तक इस पोस्ट को पढ़ चुके हैं तो निश्चित ही आपको मनरेगा एमआईएस रिपोर्ट निकालने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी। फिर यदि Mnarega MIS Report निकालने में आपको किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है‚ तो नीचे दिये गये कमेंट बाक्स में कमेंट करके हमें सूचित कर सकते हैं। Mnarega MIS Report निकलाने में हम आवश्य ही आपकी मदद करेंगे।

इसके साथ ही ʺNrega MIS Report | नरेगा एमआईएस रिपोर्ट कैसे चेक करेंॽʺ नामक इस पोस्ट में मनरेगा योजना से जुड़ी हुई अन्य कई प्रकार की आवश्यक जानकारी संक्षिप्त रूप में दी गयी है। फिर भी यदि मनरेगा से सम्बन्धित किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं‚ तो आप हमें कमेंट करके अथवा हमारे टेलेग्राम एवं ह्वाट्सअप ग्रुप को ज्वाईन कर हमें सूचित करें। हमें आपकी सहायता करने में गौरवान्वित महसूस होगा।

।। आपका आपना मित्र महेन्द्र।।