हर साल की तरह इस साल भी KVS कक्षा–1 में प्रवेश हेतु सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस पोस्ट में KVS CLASS 1 ADMISSION DATE 2024 एवं प्रवेश हेतु अन्य आवश्यक जानकारी तिथि सहित मिल जायेगी। गौरतलब है कि केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उदृदेश्य से केन्द्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना की गयी थी। इसमें स्थानान्तरित अर्धसैनिक बलों के कर्मचारियों या केन्द्रिय कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य है–
केन्द्रिय बलों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना।
स्थान्तरित कर्मचारियों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने में सहायता करने हेतु केन्द्रिय विद्यालय संगठन की स्थापना।
शिक्षा के क्षेत्र में केन्द्रिय इकाईयों का सहयोग लेते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नये पाठ्क्रमों को शामिल कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना।
बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हुए राष्ट्रीय एकता का विकास करना।
बच्चों की संख्या के अनुपात के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था की जाती है।
कक्षा आठ तक के छात्रों‚ 12वीं तक के छात्राओं एवं अनु0जाति तथा अुन0 जनजाति एवं केद्रिय कर्मचारियों के पाल्यों से किसी प्रकार का ट्यूशन शुल्क नहीं वसूल किया जाता है।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) के पदेन अध्यक्ष होते हैं। इस संगठन के स्थापना के लगभग 60 वर्ष हो चुके हैं। अब तक देश भर 1254 स्थापित हो चुके हैं। इन विद्यालयों में 54072 के लगभग कर्मचारी नियुक्त हैं‚ जो अपनी उत्कृष्ट सेवा देकर केन्द्रीय विद्यालयों की गुणवत्ता को निरंतर निखार रहे हैं।
नीचे के कालमों में परीक्षा तिथि‚ प्रवेश से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण तिथि‚ KVS CLASS 1 ADMISSION FEE / आवेदन शुल्क का विस्तृत विवरण‚ KVS CLASS 1 ADMISSION AGE / न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा‚ आवश्यक योग्यता एवं प्रवेश से जुड़े हुए लिंक आदि दिये गये हैं। जिसका प्रयोग करके आप सरलता से KVS CLASS 1 ADMISSION DATE 2024 एवं आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़कर अग्रिम कार्यवाही करें।
परीक्षा का नाम
KVS CLASS 1 ADMISSION DATE 2024 (KVS)
KENDRIYA VIDYALAYA SANGATHAN(KVS) / केंद्रीय विद्यालय संगठन
Class -2 एवं उससे उपर के कक्षाओं में प्रवेश की तिथि (Offline):
10-04-24
Admit Card
—
Exam Date
—
Result
After Exam
Notification
Click Here
आवेदन शुल्क विवरण
Application Fee
सामान्य वर्ग
रूपया-
00/-
अन्य पिछड़ा वर्ग
रूपया-
00/-
EWS वर्ग
रूपया-
00/-
अनुसूचित जाति
रूपया-
00/-
अनुसूचित जनजाति
रूपया-
00/-
महिला
रूपया-
00/-
पेमेंट भुगातन की प्रक्रिया- आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाईन विधि (आनलाईन बैंकिग‚ डेबिट कार्ड‚ क्रेडिट कार्ड) द्वारा किया जा सकता है।
न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र का विवरण
Age Limit : 31.03.2024
न्यूनतम उम्र : 6-8 वर्ष (Class-1)‚ इसके अलावा अन्य कक्षाओं में उम्र सीमा का विवरण देखने के लिए Notification चेक करें।
अधिकतम उम्र : —
आवश्यक योग्यता
Eligibility Criteria for KVS CLASS 1 ADMISSION
1-आधार कार्ड
2- जन्म प्रमाण पत्र
3- फोटो
नोट–आवेदन करने पूर्व Notification का अध्ययन करें। इसके बाद आवेदन हेतु Apply करें। इसक बाद विद्वालय चुन लें। फिर सभी दस्तावेजों /फोटो को निर्धारित स्थान पर अपलोड करें।इसके बाद आवेदन की जांच करें और मेरिट लिस्ट जारी होने तक इंतजार करें।