यदि आप Jati Praman Patra हेतु आनलाईन आवेदन करने की सोच रहे हैं‚ या फिर जाति प्रमाण पत्र हेतु pdf फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में आनलाईन आवेदन से लेकर उसे डाउनलोड करने तक की पूरी प्रक्रिया सरल एवं आसान भाषा में मिलने वाली है।
जाति प्रमाण पत्र / Jati Praman Patra एक सरकारी दस्तावेज होता है‚ जिसे अंग्रेजी में Caste Certificate कहा जाता है। जाति प्रमाण पत्र में आवेदक के जाति का विवरण दर्ज होता है। जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग प्रायः हर सरकारी कामकाज में किया जाता है। सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में आरक्षण प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र का विशेष महत्व होता है। बिना जाति प्रमाण पत्र के सरकारी नौकारी में आरक्षण की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसके अलावा छात्रवृत्ति प्राप्त करने में भी जाति प्रमाण पत्र की अत्यधिक आवश्यकता होती है। छोटे बच्चों का आधार कार्ड बनवाते समय आधार नामांकन केन्द्र द्वारा जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की मांग की जाती है।
इसके अलावा अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। पूर्व में जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन फार्म भरकर तहसील परिसर के अन्दर स्थित मालबाबू के कार्यालय में जमा करना होता था। जिसमें बहुत सारा समय और धन व्यय होता था।
यह प्रक्रिया काफी लम्बी होती थी, जिसमें महीनों का समय लग जाता था। अधिक सोर्स जुगाड़ वाले व्यक्तियों का ही समय पर Jati Praman Patra बन पाता है।
लेकिन जब से जाति प्रमाण पत्र‚ आय प्रमाण पत्र‚ निवास प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आनलाईन हुई है। जब से सामान्य प्रकार के व्यक्तियों को काफी राहत हुई है। आनलाईन प्रक्रिया के द्वारा घर पर बैठकर ही आनलईन आवेदन कर सकते हैं या फिर किसी जन सेवा केन्द्र पर जाकर आनलाईन आवेदन करवा सकते हैं। आवेदन का सरकारी शुल्क केवल 30 रूपये ही होता है। केन्द्रीय एवं राज्य स्तरीय जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा तहसीलदार के माध्यम से जारी किया जाता है।
Jati Praman Patra राज्य सरकार द्वारा तहसील स्थित तहसीलदार कार्यालय से जारी किया जाता है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आनलाईन आवेदन करना होगा। आप चाहें तो स्वयं या फिर किसी जनसेवा केन्द्र पर जाकर आनलाईन करवा सकते हैं। स्वयं आनलाईन आवेदन करने हेतु नीचे बताये गये विवरण के अनुसार क्रिया करें।
जाति प्रमाण पत्र आवेदन करने के बाद उसका स्टेटस चेक करने के लिए नीचे बताये गये प्रक्रियाओं का पालन करें।
स्टेप 1– गूगल में जाकर ई–डिस्ट्रिक्ट सर्च कर लें।
स्टेप 2– ई–डिस्ट्रिक्ट के होम पेज पर दिखायी दे रहे ʺआवेदन की स्थितिʺ के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3– सामने पाप-अप विण्डो आयेगा। जहां पर Application Number डालकर सर्च के आईकान पर क्लिक करना है।
स्टेप 4– आवेदन की स्थिति प्रदर्शित होने लगेगी। स्टेटस और अधिक विस्तार से देखने के लिए ʺविवरण हेतु क्लिक करेंʺ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5– आवेदन पर की गयी कार्यवाहियों का पूरा विवरण तिथि सहित दिखायी देने लगेगा।
जाति प्रमाण पत्र बनवाना हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेजों जैसे आधार‚ निर्वाचन‚ राशनकार्ड‚ पासपोर्ट‚ परिवार नकल आदि की आवश्यकता होती है। लेकिन इनमें से सिर्फ 02 दस्तावेज ही काफी होते हैं। यदि आप भी जाति प्रमाण हेतु आवश्यक दस्तावेजों की तलाश में हैं तो उपर बताये गये दस्तावेजों में किन्हीं दो दस्तावेजों का प्रयोग कर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
सिर्फ एक ही या फिर कोई दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में आपको अपने ग्राम प्रधान⁄नगर पालिका अध्यक्ष⁄सदस्य⁄नगर पंचायत अध्यक्ष⁄सदस्य में से किसी एक के से प्रमाणित बनवाकर अपने माता–पिता⁄भाई–बहन आदि में से किसी एक का आधार या निर्वाचन आदि का प्रयोग करते हुए आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करना चाहिए।
Jati Praman Patra बनवाने हेतु निम्न में से किन्ही दो दस्तावेजों का प्रयोग किया जा सकता है–
इसे भी पढ़ेंः
यदि आपने ई–डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के सिटिजन सर्विस के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया है, तथा आप तैयार हो चुके जाति प्रमाण पत्र का प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो निम्न प्रकार की प्रक्रियाओं का पालन करें।
ई–डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के सिटिजन सर्विस के माध्यम से आनलाईन किये गये आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना काफी सरल है। इसके लिए कुछ निम्न प्रकार की प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः
Ans: जाति प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड करने के ई–डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर और नीचे दिये गये महत्वपूर्ण डाउनलोड के सेक्शन में आवेदन प्रपत्र का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर डाउनलोड करके जाति प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड किया जा सकता है।
Ans: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई–डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की आधिकारिक बेबसाइट पर जाये। फिर सिटिजन लॉगिन (ई साथी) पर क्लिक करके यूजर आई रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करके आवेदन प्रमाण पत्र सेवा के कालम में जाकर जाति प्रमाण पत्र (हिन्दी) के लिंक पर क्लिक करकें आवेदन पत्र को भरें और आश्यक दस्तावेज अपलोड करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। इतना करते ही आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। नोट– इसी प्रकार यदि सेंन्ट्रल जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है तो जाति प्रमाण पत्र (अँग्रेजी) पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें। विस्तृत विवरण के लिए इस पोस्ट का पूर्ण अध्ययन करें।
Ans: जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF फाईल डाउनलोड करने के लिए ई–डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की आधिकारिक बेबसाईट पर जायें। बेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ ʺमहत्वपूर्ण डाउनलोडʺ के सेक्शन में आवेदन प्रपत्र का लिंक दिखायी देगा। इस लिंक पर क्लिक करें और जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF आवेदन फार्म डाउनलोड कर लें।
Ans: जाति प्रमाण पत्र देखने के लिए आपको सबसे पहले जाति प्रमाण पत्र हेतु आनलाईन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद सत्यापन का क्रम होता है। जो तहसील स्तर पर पूरा किया जाता है। सत्यापन पूरा होने के बाद प्रमाण जारी कर दिया जाता है। उपयोगकर्ता अपने लॉगइन आईडी से ई–डिस्ट्रिक्ट पोर्टल् पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकता है।
Ans: सामान्यतः 1 से लेकर 2 सप्ताह के अन्दर जाति प्रमाण पत्र जारी हो जाता है। जल्दी जारी करवाने के लिए श्रीमान तहसीदार महोदय एवं लेखपाल महोदय से अनुरोध करके अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने उत्तर प्रदेश में o Jati Praman Patra ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंॽ o जाति प्रमाण पत्र का स्टेट्स चेक करने की विधि o जाति प्रमाण पत्र फार्म कैसे डाउनलोड करेंॽ o जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग कहाँ–कहाँ किया जाता हैॽ o UP Jati Praman Patra से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी o लाभ हेतु जाति प्रमाण पत्र का प्रयोग o Jati Praman Patra बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज o जाति प्रमाण पत्र कैसे निकालें o जाति प्रमाण पत्र देखे
o आवेदन का प्रिंट कैसे निकालेंॽ o जाति प्रमाण पत्र फार्म‚ जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंॽ o जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड PDF‚ o जाति प्रमाण पत्र देखे‚ जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में जारी होता हैॽ o आदि विषयों पर विस्तारपर्वूक चर्चा चित्रों सहित की गयी है। फिर यदि आप हमसे कुछ पूछना एवं जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बाक्स में कमेंट कर सूचित कर सकते हैं। हम आवश्य ही आपकी मदद करने का प्रयास करेंगे।
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…