Instant E Pan Card: ई पैन कार्ड आनलाईन | इंस्टेंट ई-पैन कार्ड | E Pan Card | E Pan online कैसे करेंॽ
Instant E Pan Card: पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। अंग्रेजी में पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number होता है। पैन का प्रयोग सामान्यतः बैंकिंग के क्षेत्र में अधिक होता है। वर्तमान में पैन कार्ड के बिना बैंक अकाउण्ट खोलना काफी मुश्किल भरा कार्य हो सकता है। बड़ी रकम के लेन–देन के लिए पैन कार्ड बहुत आवश्यक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है।
इसी प्रकार यदि आप किसी बैंक अथवा संस्था से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो बिना पैन के यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। पैन नंबर के द्वारा किसी भी नागरिक के आय व्यय का आकलन सरकार द्वारा किया जाता है। पैन कार्ड सामान्यत दो प्रकार का होता है।
1- E PAN CARD, 2- PHYSICAL PAN CARD
E PAN CARD: Instant E Pan Card एक प्रकार का वर्चुअल पैन कार्ड होता है। Instant E Pan Card का प्रिंट आउट निकलवा घर सामान्य तौर पर प्रयोग किया जाता है। जिसका प्रयोग कहीं भी किसी भी सेवा में किया जा सकता है। यह पैन कार्ड सभी जगह मान्य होता है। Instant E Pan Card बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
अगर आप चाहें तो घर बैठे ही कुछ मिनट के अंदर ही Instant E Pan Card बिल्कुल फ्री में बनवा सकते हैं अथवा किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर Instant Pan Card के लिए अप्लाई करवा सकते हैं। E Pan Card का प्रयोग सामान पैन कार्ड की तरह ही किया जाता है। Instant Pan Card के माध्यम से एक सामान पैन कार्ड की तरह इनकम टैक्स भरा जा सकता है। इस Instant Pan Card के द्वारा किसी भी बैंक मैं बैंक अकाउंट खोला जा सकता है।
भारत के जिन नागरिक पास आधार कार्ड है, वह बहुत ही आसानी से E Pan Card बनवा सकते हैं। E Pan Card बनवाने के लिए आधार कार्ड सबसे आवश्यक दस्तावेज है। आधार के माध्यम से डिजिटल ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर E Pan Card प्राप्त किया जा सकता है। E Pan Card सेवा का प्रयोग तात्कालिक वित्तीय सेवाओं अथवा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जाता है।
PHYSICAL PAN CARD: यह एक सामान्य पैन कर्ड होता है। जिसे आनलाईन आवेदन करके प्राप्त किया जा सकता है। यह पैन कार्ड डाक विभाग के माध्यम से आपके स्थयी पते पर भेज दिया जाता है। PHYSICAL PAN CARD परिवार के बालिग सदस्यों के पास अवश्य होता है। जिसे अपने कभी न कभी जरूर देखा होगा।
Instant E Pan Card बनवाने के लिए आधार से मोबाईल नंबर का जुड़ा होना आवश्यक है। यदि आपके आधार से मोबाईल नंबर नहीं जुड़ा होगा तो Instant E Pan Card आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सकेंगे।
ध्यान देंः आयकर विभाग की बेबसाईट www.incometax.gov.in पर Instant E Pan कार्ड बनवाने की सुविधा समय–समय पर प्रदान की जाती है। यदि आप ने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है तो Instant E Pan कार्ड बनवाने हेतु http://www.incometax.gov.in पर जाकर तुरंत ही आनलाईन आवेदन करें।
सेवा का नाम | Instant E Pan Card |
Instant E Pan Card बनवाने हेतु आफिसियल बेबसाईट | incometax.gov.in |
Instant E Pan Card हेतु सीधा लिंक | क्लिक करें |
Instant E Pan Card Status/ Download | क्लिक करें |
योजना की अवधि | कुछ निश्चित नहीं⁄समय–समय पर सेवा उपलब्ध |
योजना का लक्ष्य | कम समय में ई–पैन कार्ड उपलब्ध कराना |
योजना कब लागू हई | 12 फरवरी 2020 |
योजना की गाईडलाईन | क्लिक करें |
आयकर हेल्प डेस्क | 1800-180-1961 |
आवश्यक जानकारी– Instant e pan card की सुविधा आयकर विभाग की बेबसाइट पर समय–समय पर प्रदान की जाती रहती है। यह सुविधा हमेशा उपलब्ध नहीं रहती है। इसलिए यदि आयकर विभाग की बेबसाइट पर Instant e pan card की सुविधा नहीं दिख रही है तो कुछ दिन बाद पुनः प्रयास करें।
पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसका प्रयोग वित्तिय लेन देन के लिए किया जाता है। पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। पैन कार्ड में 10 अंको का होता है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा पैन कार्ड को जारी किया जाता है। 50 हजार से अधिक के लेन देन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
यदि आपको पैन कार्ड की आवश्यकता है तो आप अपने घर या आफिस से Instant E PAN CARD कार्ड हेतु आनलाईन आवेदन बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आयकर विभाग के बेबसाईट पर जाकर इंस्टैंट पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। इंस्टैंट पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में ही आनलाईन मोड में प्राप्त हो जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह बिल्कुल फ्री होता है। सामान्य पैन कार्ड की तरह ही ई पैन कार्ड का प्रयोग कहीं भी किया जा सकता है।
यदि आपको तुरंत ही पैन कार्ड की जरूरत है। तो मात्र 10 मिनट के अन्दर ही E PAN CARD प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इसके लिए आयकर विभाग की आधिकारिक बेबसाईट पर जा कर आनलाईन आवेदन करना होगा। यहां पर अपने आधार से संबन्धित जानकारी के साथ ही मेल आईडी एवं मोबाईल नंबर देना होगा। इतनी जानकारी के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। इसके बाद आपका पैन कार्ड बन जायेगा। इसके बाद पीडीएफ फाईल के रूप में E PAN CARD download कर सुरक्षित किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ेः Agneepath Yojana 2022: अग्निपथ योजना | Agniveer Apply Online, Eligibility
12 फरवरी 2020 काे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आयकर विभाग के बेबसाईट पर Instant e pan card सुविधा प्रदान की गयी थी। इसका मकसद कम समय एवं कम दस्तावेज के आधार पर कुछ मिनट में ही e pan card प्रदान करना था। इंस्टैंट पैन कार्ड बनवाने के लिए सामान्य तोर पर आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर तथा ईमेल की आवश्यकता होती है। Instant pan card के आवेदन फार्म को 2 मिनट के अंदर ही भरकर सबमिट किया जा सकता है। इसके लिए कोई दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।
इंस्टैंट पैन कार्ड का सबसे प्रमुख लाभ यह है कि यह पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में ही प्राप्त हो जाता है। यह पैन कार्ड आवेदन करने के बाद मात्र 10 मिनट में ही जारी हो जाता है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह पैन कार्ड पूरी तरह से फ्री होता है। आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ ही ई पैन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है।
आप स्वयं ही अपने मोबाईल अथवा कम्प्यूटर पर बैठकर मात्र 2 मिनट के अंदर ही आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर इंस्टैंट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। Instant e pan card सामान्य पैन कार्ड की तरह ही प्रयोग में लाया जाता है। यह पैन कार्ड सभी संस्थाओं में मान्य होता है। यदि इंस्टैंट पैन कार्ड कहीं खो जाय तो पुनः डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टैंट पैन कार्ड बनवाने से धन एवं समय दाेनों की बचत हो जाती है। वहीं सामान्य पैन कार्ड बनवाने पर सेवा केन्द्रों द्वारा 150 से लेकर 200 रूपये तक वसूल किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ेः Sarkari Yojnaye | सरकारी योजना
Instant E Pan Card को आयकर विभाग की बेबसाईट पर जाकर सीधे डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आपने आयकर विभाग की बेबसाईट से ई पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो नीचे बताये गये प्रोसेस का अनुसरण करके ई पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
साधारण पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी सीएससी सेंटर अथवा जन सेवा केंद्र पर जाकर साधारण पैन कार्ड बनवाए जा सकता हैl आप चाहे तो स्वयं ही साधारण पैन कार्ड के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है। लेकिन इसके लिए आपको एक प्रिंटर और स्कैनर की आवश्कता होगी और पूरी प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण होगी।
पहले चरण में
दूसरे चरण में
साधारण पैन कार्ड बनवाने के लिए आम तौर पर ₹107 का भुगतान करना होता हैl यह पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है। इस प्रकार का पैन कार्ड बनवाने के लिए एनएसडीएल अथवा यूटीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
वर्तमान समय में आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड की अति आवश्यकता होती है। सामान्य तौर पर पैन कार्ड का प्रयोग बैंक में खाता खोलने के लिए पैसे जमा करने के लिए समय निकालने के लिए इसके अलावा आयकर विभाग में इनकम टैक्स जमा करते समय पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इस लेख में हम Instant E Pan Card कैसे प्राप्त करें‚ इस बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले हैं। मित्रों Instant E Pan Card बनवाना काफी आसान है। मात्र कुछ स्टेप्स को पूरा करके पैन नंबर प्राप्त किया जा सकता है। जो पूरी तरह से सभी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थाओं में मान्य होता है।
इन्हें भी पढ़ेः Telegram for windows, Corona Vaccine alert, Information, and Intertainment |टेलेग्राम: समस्याओं का समाधान
➤ आयकर विभाग का पोर्टल https://www.incometax.gov.in पर जाकर Instant E Pan Card हेतु आवेदन किया जा सकता है। यह सुविधा आयकर विभाग की बेबसाइट पर कुछ समय के लिए प्रदान की जाती रहती है।
➤ यह सुविधा बिल्कुल फ्री है। Instant E Pan Card बनवाने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
➤ Instant E Pan Card मात्र 02 मिनट में आनलाईन किया जा सकता है और 10 मिनट के बाद यह पैन कार्ड जारी हो जाता है।
➤ नहीं। एक व्यक्ति के पास दो पैन कार्ड का होना बिल्कुल गैर कानूनी होगा। इस प्रकार का कार्य करने पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगता है। लेकिन पैन कार्ड के खो जाने पर उसी पैन कार्ड की प्रति प्राप्त की जा सकती है। Reprint आप्शन की मदद से पैन कार्ड को पुनः प्रिन्ट हेतु आवेदन किया जा सकता है। यह पैन कार्ड एक से दो सप्ताह के अन्दर प्राप्त हो जाता है।
➤ Instant E Pan Card से संबन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के निदान हेतु विभाग के हेल्पलाईन नंबर 1800-180-1961 पर काल किया जा सकता है। इसी प्रकार ई फिलिंग से संबन्धित किसी भी प्रकार की सहायता हेतु विभाग के हेल्प लाईन नंबर 80-26500026‚ 1800-103-0025 एवं 80-46122000 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…