इस कालम में हरियाणा राज्य में निवास करने वाले नागरिक Family ID Search By Aadhar No के माध्यम से नीचे बताये गये कालम का अवलोकन करके बहुत ही आसानी से Family ID डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा में निवास करने वाले सभी नागरिक Family Id योजना का लाभ ले सकते हैं। यदि आपका Family Id अभी नहीं बना है तो अभी बनाने के लिए नीचे बताये गये प्रोसेक का अनुपालन करें।
हरियाणा राज्य के लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा https://meraparivar.haryana.gov.in/ आधिकारिक बेबसाईट जारी किया गया है। इस बेबसाईट पर Family Id से सम्बन्धित जानकारी पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है। जिसका अध्ययन कर आसानी से Family Id डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपके लिए Family iD Search By Aadhar No & Download नामक शीर्षक से Family Id डाउनलोड करने की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं।
Family Id योजना की शुरूआत हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जनवरी 2019 में की गयी थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा इस योजना की शुरूआत की गयी थी। हरियाणा के प्रत्येक परिवार को Family Id प्रदान किये जायेंगे। इसके लिए लोगों के बीच जगरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से यह पता लगाने में आसानी होगी कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंच पा रही है या नहीं। Family Id में लाभार्थी के नाम, पता एवं आधार नंबर सहित अन्य आवश्यक विवरण दर्ज रहते हैं।
योजना का विभाग | हरियाणा सरकार |
योजना का नाम | परिवार पहचान पत्र |
योजना का उद्देश्य | राज्य के सभी नागरिकों तक सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाना |
योजना से लाभ | लाभ हेतु बार–बार आवेदन की आवश्यकता नहीं। लाभ के लिए अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं।+++ |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के समस्त नागरिक |
अवेदन की प्रक्रिया | आनलाईन |
आवेदन प्रक्रिया | Through: CSC VLE, Saral Kendra & PPP Operators |
योजना हेतु लांच की गयी बेबसाईट | https://meraparivar.haryana.gov.in/ |
इसे भी पढेंः >> 2023 Mnarega MIS Report | नरेगा एमआईएस रिपोर्ट क्या है और इसे कैसे निकालेंॽ
परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना से हरियाणा राज्य के निवासी जुड़ सकते हैं। हरियाणा राज्य से बाहर के निवासी जो हरियाणा राज्य में अस्थायी रूप से निवास करते हैं, वह भी राज्य में चल रही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जुड़ सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण विन्दु निम्नलिखित हैं–
इन अस्थायी परिवारों को इस योजना में शामिल होने के बाद 09 अंकों का अस्थायी परिवार पहचान पत्र दिया जायेगा। जिसके प्रयोग से वह सरकारी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। यह परिवार पहचान पत्र T अक्षर से संक्षिप्त हस्ताक्षरयुक्त होगा।
इसे भी पढेंः >> 2023 : NREGA JOB CARD | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे निकालेॽ
Hariyana Family ID को परिवार पहचान पत्र (PPP) के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में यह बहुत हरियाणा राज्य के लोगों के बीच यह योजना काफी लोकप्रिय योजना में शामिल हो रही है। इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। आप चाहे तो निम्न दस्तावेजों का प्रयोग कर बहुत ही आसानी से परिवार पहचान पत्र (PPP) डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड के समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज⁄सामग्री निम्न है।
इन प्रकार आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाईल नंबर का प्रयोग करके मात्र कुछ मिनट में ही परिवार पहचान पत्र (PPP) को स्वयं ही अपने मोबाईल अथवा लैपटाप से डाउनलोड किया जा सकता है।
इसे भी पढेंः >> 2023: नयी सरकारी योजना UP Family ID क्या हैॽ | एक परिवार एक पहचान योजना >> राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 | Rasan Card Kaise Check Karen
हरियाणा राज्य के निवासीगण अपने आधार नंबर का प्रयोग कर बहुत ही आसानी से Family Id डाउनलोड कर सकते है। यहां हमने Hariyana Family ID Search By Aadhar No & Download करने के लिए बहुत असान भाषा में बताने का प्रयास किया है। राज्य में निवास करने वाले अधिकांश परिवार ऐसे है जिन्हें यह प्रक्रिया पता नहीं होती है, जिसके कारण उन्हें किसी सेवा केन्द्र पर जाकर परिवार पहचान पत्र (PPP) डाउनलोड करवाना पड़ता है, जिससे व्यर्थ ही धन का खर्च होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए आधार नंबर के प्रयोग से स्टेटस चेक करने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताने का प्रयास कर रह हैं।
इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना: National Livestock Mission से मिलेगी 50 लाख की सब्सिडी
हरियाणा के परिवार पहचान पत्र को संक्षेप में PPP के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अन्तर्गत रजिस्टर हो जाने के पास राज्य के निवासी को 08 अंकों को यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है। जिसका प्रयोग राज्य में चल रही सभी प्रकार के सरकारी लाभों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। PPP का प्रयोग करने अपर किसी अन्य प्रकार के दस्तावेज को सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती।
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा जारी PPP की आधिकारिक बेबसाईट पर https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर विजिट करे और update Family Details के आप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर अथवा Family ID का प्रयोग करके परिवार पहचान पत्र (PPP) डाउनलोड किया जा सकता है।
परिवार पहचान पत्र पोर्टल की आधिकारिक बेबसाईट https://meraparivar.haryana.gov.in/ है। परिवार पहचान पत्र पोर्टल हरियाणा सरकार से सम्बन्धित है, जहां Family ID अथवा आधार नंबर का प्रयोग कर परिवार पहचान पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
परिवार पहचान पत्र ऑनलाईन करने के तीन तरीके हैं। CSC VLE, Saral Kendra & PPP Operators के माध्यम से परिवार पहचान पत्र ऑनलाईन किये जा सकते हैं।
CSC VLE, Saral Kendra और PPP Operators के सहयोग से परिवार पहचान पत्र online किया जा सकता है। यह योजना हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही है।
परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर परिवार पहचान पत्र form pdf फार्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करने हेतु Family ID या आधार कार्ड का होना आवश्यक है। इसके साथ ही आधार कार्ड के साथ जुड़े हुए मोबाईल नंबर की भी आवश्यकता होगी।
परिवार पहचान पत्र (Family ID) के लिए आधारकार्ड, आधार से लिंक मोबाईल नंबर एवं राशनकार्ड की आवश्यकता है। राशनकार्ड नहीं होने पर भी Family ID प्राप्त किया जा सकता है।
हरियाणा राज्य में चल रही लगभग 440 सेवाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए Family ID की आवश्यकता होगी। Family ID के पहचान के रूप में 14 अंकों का यूनिक कोड प्रदान किया जाता है। Family ID के माध्यम से हरियाणा सरकार लोगों का डेटा एकत्र कर रही है, ताकि भविष्य में किसी आपदा के समय अथवा आगामी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को तत्काल उपलब्ध कराया जा सके।
इसे भी पढेंः >> 2023 : पत्थर नसब क्या है | आनलाईन आवेदन करें
संक्षेप में यह कहा जा सकता है कि हरियाणा राज्य में चल रही Family ID को बहुत ही आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस पोस्ट में Hariyana Family ID Search By Aadhar No & Download के शीर्षक से लिखी गयी पोस्ट आपको कैसी लगीॽ अगर पोस्ट में दी जानकारी से आप संतुष्ट हैं या फिर इस पोस्ट को पढ़कर आपको Hariyana Family ID डाउनलोड करने में सहायता मिली हो‚ तो इसे अपने मित्रों एवं जानने वालों के पास अवश्य Share करें।
इसे भी पढ़ेंः All State Ration Card Helpline Number 2023 | राशन कार्ड शिकायत नंबर
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…