नागरिकों के उत्थान के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा सरकारी योजनाएं के माध्यम से अपने देश⁄राज्य के गरीब एवं अर्थिक रूप से कमजारे वर्गों के कल्याण हेतु लोकप्रिय कल्याणकारी योजनाएं चलायी जाती रहीं है। सरकारों द्वारा अपने वादाें को निभाने एवं नागरिकों के उत्थान के लिए एक अंतराल पर सरकारी योजनाएं का क्रियान्यवन शुरू किया जाता है। लगभग सभी प्रकार की सरकारी योजनायें राज्य के नागरिकों की मदद एवं कल्याण के लिए ही होती है।
All Govt. Scheme
Subhadra Yojana Benefits के अन्तर्गत राज्य के महिलाओं को 10000/- प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। इसके लिए बकायदा ...
PM Yashasvi योजना को अंग्रेजी में PM Young Achievers Scholarship Award Scheme for Vibrant India के नाम से जाना जाता ...
यह पोस्ट विवाह पंजीकरण सत्यापन करने की प्रक्रिया से सम्बन्धित है। आपको ज्ञात होगा कि सेना या सरकारी नौकरी में ...
इस पोस्ट में विवाह पंजीकरण फॉर्म PDF रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ विवाह पंजीकरण के लाभ‚ विवाह ...
Mahtari Vandana Yojana 2024: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार ...
PM Kisan Samman Nidhi योजना के तहत 15वीं किस्त 15.11.2023 जारी हो चुकी है‚ जबकि 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 ...
गरीब कामगारों के लिए नरेगा जाब कार्ड (NREGA JOB CARD) एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह से कार्य करता है। ...
सम्पत्ति के स्थानांतरण की प्रक्रिया Dakhil Kharij कहलाती है। दाखिल खारिज को अंग्रेजी में Mutation कहा जाता है। सम्पत्ति के ...
प्रदेश के पारम्परिक कारीगरों के जीवन स्तर उत्थान के लिए प्रदेश सरकार UP Vishwakarma Yojana यानी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ...
Khasra Khatauni UP 2023: Khasra Khatauni मुख्यतः किसी भूखण्ड का नम्बर एवं रकबा को जानने हेतु एक दस्तावेज होता है। ...
SSO ID Login Rajasthan पोर्टल की शुरूआत साल 2013 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा की गयी थी। SSO ID के ...
प्रधानमंत्री Vishwakarma Yojana के सफल क्रियान्यवन के लिए केन्द्र सरकार ने 13000 करोड़ रूपये का बजट पास किया है। इस ...
यदि आप Jati Praman Patra हेतु आनलाईन आवेदन करने की सोच रहे हैं‚ या फिर जाति प्रमाण पत्र हेतु pdf ...
वरासत क्या हैॽ Varasat Online कैसे करेंॽ varasat status कैसे चेक कर सकते हैंॽ वरासत की जरूरत कब होती हैॽ ...
नरेगा को मनरेगा के नाम से जाना जाता है। नरेगा का पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ...
उत्तर प्रदेश में गरीबों एवं असहायों के अनेक प्रकार की योजनाएं सरकार द्वारा लायी गयीं हैं। इन्हीं योजनाओं में एक ...
इस पोस्ट में हम Nrega MIS Report देखने की प्रक्रियाओं पर चर्चा करने वाले हैं। Nrega MIS Report देखने की ...
दिव्यांजनों को सही एवं सटीक जानकारी उपलब्ध कराने की मंशा के साथ ʺदिव्यांगों के लिए सरकारी योजनाएंʺ शीर्षक से इस ...
इस लेख में पत्थर नसब क्या है ॽ पत्थर नसब हेतु आनलाईन आवेदन कैसे करेंॽ पर सारगर्भित लेख लिखा गया ...
Shala Darpan राजस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा लाया गया ऐसा प्लेटफार्म हैं, जहां शिक्षा एवं शिक्षण प्राणाली पूरी ...
Rajkisan Sathi Portal शुरू किये जाने से पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय श्री अशोक गहलोत जी ने कहा था कि ...
नरेगा राजस्थान झालावाड़ : नरेगा एक केन्द्रीय सरकारी योजना है। जिसे राज्य सरकारों की देख–रेख में संचालित किया जाता है। ...
मनरेगा योजना राजस्थान राज्य सहित भारत के सभी प्रदेशों में चल रही है। इसी क्रम में Nrega Rajasthan के तहत ...
How to Download Voter Id Card जानिये पूरी प्रक्रिया : मतदाता पहचान पत्र को अंग्रेजी में Voter ID Card कहा ...
देश में रहने वाले वाले ज्यादातर गरीबों‚ कमजोर वर्गों एवं शोषित वर्ग के परिवारों को इन योजनाओं से विशेष लाभ प्राप्त होता है। अपने कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार का उद्देश्य गरीबी कम को कम करना‚ गरीबों का आर्थिक उत्थान कर मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करना‚ शिक्षा स्वास्थ्य के लिए बेहतर विल्कप प्रदान करना‚ अर्थिक सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करने का कार्य करती है।
जैसे नरेगा के माध्यम से सरकार गरीबों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें संबल प्रदान करती है। इस प्रकार की सरकारी योजनाएं से गांव में मजूदरों का पलायन कम होता है और उन्हें साल में लगभग 100 दिनों के रोजगार की गारंटी प्रदान की जाती है। इस योजना से गांव के महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार देखा जा रहा है। इसी क्रम में दूसरी कल्याणकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि है‚ इसे योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलता है‚ जिसमें उन्हें साल भर में 6000⁄- रूपये प्रदान का आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इससे निश्चित ही किसानों को लाभ प्राप्त हो रहा है।
कल्याणकारी सरकारी योजनाएं
कल्णकारी सरकारी योजनाएं का वर्गीकरण तीन भागों में बांटा जा सकता है‚ 1- केन्द्रीय सरकारी योजनाएं‚ 2- राज्य सरकारों की योजनाएं एवं 3- केन्द्र द्वारा प्रयोजित सरकारी योजनाएं। केन्द्रीय योजना में केन्द्र सरकार योजना का क्रियान्यवन एवं वित्त पोषण करती है। राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में राज्य सरकार स्वयं अपने स्तर पर योजना का क्रियान्यवन एवं वित्त पोषण करने का कार्य करती है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं में केन्द्र एवं राज्य द्वारा तय किये गये वित्त का उपबंध एवं क्रियान्यवन किया जाता है।
1- केन्द्रीय योजनाएं-
इस प्रकार की योजनाओं को केन्द्र सरकार द्वारा वित्त पोषण दिया जाता है तथा उन्हें सही ढंग से क्रियान्वित किये जाने हेतु सिस्टम तैयार किये जाते हैं। देश में अनेक प्रकार की केन्द्रीय योजनाओं का क्रियान्यवन किया जा रहा है‚ जिसमें प्रमुख योजनायें निम्न है–
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना‚
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‚
- कृषि-चिकित्सालय और कृषि-व्यवसाय केंद्र योजना,
- एक देश एक राशन कार्ड,
- शिल्पकारों के लिए पेंशन एवं चिकित्सा सहायता योजना,
- आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ-पूर्व सैनिकों के बच्चों और विधवाओं की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता,
- आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ-पूर्व सैनिकों की विधवाओं के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता,
- आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ – भूतपूर्व सैनिकों के 100% दिव्यांग बच्चे को वित्तीय सहायता,
- ए.एफ.एफ.डी.एफ- गैर पेंशनभोगी भूतपूर्व सैनिकों (सभी रैंक वाले)/विधवाओं को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए वित्तीय सहायता,
- आर.एम.ई.डब्ल्यू.एफ- भूतपूर्व सैनिकों के चिकित्सकीय उपचार के लिए वित्तीय सहायता,
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
- अग्निपथ योजना,
- ए.एफ.एफ.डी.एफ.-दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों (सभी रैंक) के लिए सहायक उपकरण की खरीद के लिए वित्तीय सहायता,
- प्रधानमंत्री पोषण – समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजना,
- छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिग्री),
- छात्राओं के लिए प्रगति छात्रवृत्ति योजना (तकनीकी डिप्लोमा),
- प्रवासी भारतीय बीमा योजना,
- भारतीय समुदाय कल्याण कोष,
- अटल पेंशन योजना,
- स्टैंड-अप इंडिया,
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,
- स्माइल- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु समग्र पुनर्वास – कौशल विकास एवं प्रशिक्षण,
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
- जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,
- निक्षय पोषण योजना (टी.बी. के मरीजों के लिए पोषण सहायता,
- स्वास्थ्य मंत्री विवेकाधीन अनुदान,
- राष्ट्रीय आरोग्य निधि – स्वास्थ्य मंत्री कैंसर रोगी निधि,
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: कोविड19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना,
- प्रधानमंत्री विकास पैकेज के तहत पी.ओ.के. और छंब से विस्थापित परिवारों के एकमुश्त निपटान के लिए केंद्रीय सहायता,
- प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि,
- कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन,
- स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0, जल जीवन मिशन,
- स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण चरण I,
- स्वच्छ भारत योजना – ग्रामीण चरण II,
- खादी कारीगर जनश्री बीमा योजना,
- कामगारों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना,
- अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति,
- पीएम स्वामित्व योजना,
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगता पेंशन योजना,
- दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना,
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण,
- प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी,
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना,
- राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना,
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम,
- महिला वैज्ञानिक योजना -सी,
- महिला वैज्ञानिक योजना -ए,
- महिला वैज्ञानिक योजना -बी,
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – विशेष परियोजनाएं,
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – लघु अवधि प्रशिक्षण,
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना – पूर्व शिक्षा की मान्यता,
- कौशल ऋण योजना, राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना,
- सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सेनेटरी मार्ट योजना,
- सफाई कर्मचारी के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सामान्य सावधि ऋण (जीटीएल),
- अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएँ – सूक्ष्म ऋण वित्त,
- एन.बी.सी.एफ.डी.सी.सामान्य ऋण योजना,
- सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना (ई.एल.एस.),
- अनुसूचित जनजातियों हेतु राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना,
- ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह आश्रय गृह,
- सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – पे ऐंड यूज सामुदायिक शौचालय योजना,
- अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए उच्चस्तरीय शिक्षा,
- विकलांग छात्रों के लिए राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति,
- अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – शिक्षा ऋण योजना,
- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय कोष के तहत वित्तीय सहायता,
- दिव्यांग छात्रों के लिए मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति,
- दिव्यांग छात्रों के लिए शीर्ष स्तर की शिक्षा,
- विकलांग छात्रों के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति,
- सफाई कर्मचारियों के लिए ऋण आधारित योजनाएं – स्वच्छता उद्यमी योजना – स्वच्छता से संपन्नता की ओर,
- अनुसूचित जातियों के लिए ऋण आधारित स्कीम- महिला समृद्धि योजना,
- महिलाओं के लिए नई स्वर्णिमा योजना,
- अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – सावधि ऋण (टीएल),
- कक्षा 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की केंद्र प्रायोजित योजना,
- अनुसूचित जातियों के लिए ऋण वृद्धि गारंटी योजना,
- मुस्कान – ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण हेतु व्यापक पुनर्वास,
- अनुसूचित जाति के लिए ऋण आधारित योजनाएं – आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना (आजीविका सूक्ष्म वित्त योजना),
- अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति, स्वाधार गृह (विषम परिस्थितियों वाली महिलाओं के लिए एक योजना),
- कार्यशील महिला छात्रावास के लिए योजना, किशोरियों के लिए योजना,
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,
- वन स्टॉप सेंटर (सखी),
- राष्ट्रीय युवा वाहिनी,
- खिलाड़ियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष व अन्य केन्द्रीय योजनाएं।
2- राज्य सरकार की योजनाएं
केन्द्रीय योजनाओं के अतिरिक्त देश के लगभग 35 राज्यों की सरकारे अपने राज्य के नागरिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती है। जिसमें नागरिकों के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं सम्मिलित होतली है जैसे– वृद्ध नागरिकों के लिए वृद्धा पेंशन‚ विधवा महिलाओं के विधवा पेंशन‚ अनु०जाति के लिए उनसे सम्बन्धित योजनाएं‚ खाद्न्न सुरक्षा हेुए खाद्न्न योजना‚ किसनाें के कल्याण हेतु योजना‚ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए योजनाएं‚ छात्रों के छात्रवृत्ति की योजनाओं‚ उद्यमियों के लिए उनके व्यापार को विस्तार देने हेतु योजनाएं आदि शामिल होती हैं। देश के सभी राज्यों की अलग–अलग योजनाओं की सूची नीचे विस्तारपूर्वक दी गयी हैं।
1- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की योजनाएं
इस प्रकार की योजनाएं राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित एवं वित्त पोषित की जाती है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित योजनाओं में प्रमुख रूप से निम्न योजनायें है–
- राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,
- कुष्ठ पेंशन योजना,
- विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना,
- विकलांग व्यक्तियों के लिए निःशुल्क मोटर चालित तिपहिया साइकिल योजना,
- राजा हरिशचन्द्र श्रमिक मृतक अंत्येष्टि सहायता योजना,
- महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना,
- ओबीसी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति-उत्तर प्रदेश,
- एससी/एसटी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति – उत्तर प्रदेश,
- दिव्यांगजनों के पुनर्वास हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना,
- शुल्क प्रतिपूर्ति योजना,
- अटल आवासीय विद्यालय योजना,
- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,
- विवाह अनुदान योजना,
- दिव्यांग पेंशन योजना,
- कौशल विकास योजना,
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना,
- लक्ष्मण पुरस्कार / रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार योजना,
- श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना,
- दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना,
- कृषक दुर्घटना कल्याण योजना,
- कन्या सुमंगला योजना,
- कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना,
- निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना,
- आवासीय विद्यालय योजना,
- मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना,
- संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना,
- कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना,
- पंचायत कल्याण कोष,
- विकलांगता की रोकथाम के लिए सर्जिकल अनुदान,
- बेरोजगारी भत्ता योजना,
- उत्तर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता,
- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना,
- चेतन चौहान श्रमिक खेल प्रोत्साहन योजना,
- सामान्य प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति-उत्तर प्रदेश,
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना,
- कन्या विवाह सहायता योजनाए,
- उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना,
- विधवा पेंशन – उत्तर प्रदेश,
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य),
- शौचालय सहायता योजना,
- लक्ष्मण पुरस्कार / रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार योजना- दिव्यांग एवं मरणोपरांत,
- गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरस्कार राशि योजना,
- ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना,
- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना- उत्तर प्रदेश,
- मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना व अन्य राज्य सरकार की योजनाएं।