EWS Certificate 2023 : आवदेन फार्म‚ शपथ पत्र‚ प्रमाण पत्र फार्मेट [pdf]

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कैसे बनवाये एवं EWS Certificate के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता क्या हैॽ EWS प्रमाण पत्र किन्हें प्राप्त हो सकता हैॽ इसका उद्देश्य क्या हैॽ EWS Certificate प्राप्त करने की शर्त एवं आवेदन की प्रक्रिया क्या हैॽ इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण दिया गया है।

ईडब्ल्यूएस सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करता है। इसे वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाया गया था। ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लागू करने हेतु संविधान में 103वां सशोधन बिल पास किया गया था। भारतीय विधि के अनुसार कुल 50 प्रतिशत आरक्षण ही प्रदान किया जा सकता है।

कुल 50 फीसदी आरक्षण में से 27% अन्य पिछड़ा वर्ग‚ 15% अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 7.5 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था थी। इस प्रकार कुल 49.50 प्रतिशत आरक्षण बनता है। EWS आरक्षण हेतु 10 फीसदी आरक्षण प्रदान किया गया है। ईडब्ल्यूएस बाकी बचे 50.5 प्रतिशत आरक्षण में ही दिया गया है। इसलिए यह आरक्षण सामान्य वर्ग हेतु छोड़े गये 50 प्रतिशत सीटों पर ही लागू होता है। जिसमें सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को लाभ प्राप्त हो सकेगा। 

Headlines

EWS Certificate Highlights

प्रमाण पत्रEWS Certificate
विभाग का नामराजस्व विभाग
EWS Certificate का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा करना
आवेदन का तरीकाआफलाईन
लाभार्थी सामान्य वर्ग (आर्थिक रूप से कमजोर)
दिया गया कुल आरक्षण10 प्रतिशत
आवेदक की कुल वार्षिक आय08 लाख
EWS आवेदन फार्म डाउनलोड करें। pdf (in Hindi)
EWS प्रमाण पत्र प्रोफार्मा डाउनलोड करें। pdf (In Hindi)
Affidavit (शपथ– पत्र) प्रोफार्मा डाउनलोड करें।pdf (In English)
EWS Application letterDownload (in Hindi)
EWS all download Click Here
EWS news DetailsClick Here

ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ किसे प्राप्त होगा

  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र उन्हीं को प्रदान किया जायेगा‚ जिनकी सालाना आय 08 लाख या उससे कम होगा। 
  • 08 लाख तक की आय सीमा में सभी स्रोतों से आय शामिल होगा। जैसे कृषि‚ सैलरी‚ व्यवसाय आदि हैं। 
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र उन्हें उम्मीदवारों को प्रदान कि जायेगा‚ जिनके पास 200 वर्ग गज के अन्दर आवासीय जमीन होगी। 
  • उम्मीदवार के पास 05 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास आय प्रमाण होना आवश्यक है। आय प्रमाण पत्र तहसील स्तर पर तहसीलदार से जारी होना चाहिए।
  • EWS प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करते समय आईडी प्रूफ‚ राशन कार्ड‚ निवास प्रमाण पत्र‚ एड्रेस प्रूफ आदि में से दो दस्तावेजों की जरूरत हो होगी।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को मिलेग लाभ

  • 10 प्रतिशत आरक्षण ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इसे संवैधानिक मान्यता प्राप्त है। 
  • इससे सामान्य वर्ग के उन उम्मीदवारों को लाभ प्राप्त होगा‚ जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर वर्ग से सम्बन्धित हैं।
  • इस प्रमाण पत्र से उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश का मौका आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को प्राप्त होगा।
  • सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा।
  • EWS प्रमाण पत्र से सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को समानता का अवसर प्राप्त होगा। 

EWS कोटा कब लागू किया गयाॽ

मोदी सरकार द्वार जनवरी 2019 में 103वें संविधान संशोधन द्वारा ईडब्ल्यूएस कोटा का निधारित किया था। यह नौकरी एवं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु आरक्षण प्रदान करता है। EWS कोटा के तहत राज्य एवं केन्द्र सरकार की नौकरियों एवं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। इस कोटे का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के शैक्षिणक संस्थानों में नहीं प्राप्त होगा। 

ईडब्ल्यूएस का लाभ वास्तव में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को प्रदान किये जाने का प्रावधान है। वहीं इसका लाभ सिर्फ सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को मिलेगा। EWS आरक्षण का लाभ लेने हेतु परिवार की वार्षिक आय  की महत्वपूर्ण भूमिका है। EWS कोटा का लाभ लेने के लिए परिवार की सालाना आय 08 लाख से कम होना जरूरी है। सालाना आय में कृषि‚ वेतन‚ व्यवसाय एवं सभी प्रकार के व्यापार से अर्जित आय शामिल किये जायेंगे।

Economically Weaker Section Certificate (EWS Certificate): कुछ वर्ष पहले तक सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को आरक्षण में किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलता था। लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2019 में सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के लिए एक नये कानून का निर्माण किया है।

जिसके माध्यम से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के माध्यम से 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जायेगा। यह आरक्षण नौकरी सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश का मौका प्रदान करेगा। ईडब्ल्यूएस Certificate सामान्य वर्ग उन गरीब परिवारों के लिए बरदान हैं‚ जिनके पास पैसों की कमी है और वह नौकरी करना या शिक्षण संस्थाअें में प्रवेश लेना चाहते हैंं। 

ईडब्ल्यूएस सारांश

EWS प्रमाण पत्र

कम्पटीशन के इस दौरा में अत्यधिक परिश्रम करने के बावजूद नौकरी मिलना काफी मुश्किल है। देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। इस दौरान ईडब्ल्यूएस Certificate सामान्य वर्ग के ऐसे लोगों को राहत देने का कार्य करता है जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं।

भारतीय संविधान सामान्य वर्ग को छोड़कर अन्य वर्गों जैसे अनुसूचित जाति⁄अनु० जनजाति‚ अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान कर नौकरी एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपस्थिति को सुनिश्चित करने का कार्य करती थी। लेकिन अब ईडब्ल्यूएस Certificate के माध्यम से 10 प्रतिशत का आरक्षण सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को प्राप्त हाे सकेगा। EWS प्रमाण पत्र की बैधता पूरे 01 साल तक रहेगी।

इसके बाद भी यदि उस व्यक्ति के आर्थिक स्थिति में बदलाव नहीं होते हैं तो वह पुनः ईडब्ल्यूएस Certificate हेतु आवेदन कर सकेंगे। EWS की आवश्यक जानकारी एवं प्रमाण पत्र से संबन्धित महत्वपूर्ण लिंक दिया गया है। अपनी आवश्यकतानुसार इसे डाउनलोड करके आवेदन फार्म को कम्पलीट करें एवं हल्का लेखपाल अथवा तहसीलदार के पास के जमा करें।  

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) का उद्देश्यॽ

  • सामान्य वर्ग से संबन्धित गरीब परिवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण ईडब्ल्यूएस प्रमाण (EWS Certificate) के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
  • आरक्षण का मकसद सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन स्तर में अमूलचूल सुधार लाना है। 
  • वर्ष 2019 में केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना काे लागू किया गया है। इसके लिए संविधान में 103वां संशोधन किया गया था।
  • सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को आरक्षण के माध्यम से रोजगार एवं शिक्षा में लाभ प्रदान करना है। 
  • सामान्य वर्ग में आने वाले सभी गरीब लोगों को इस नीति का लाभ प्राप्त होगा। 
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण (EWS Certificate) पत्र की बैधता 01 वर्ष होगी। इसके बाद इसका नवीनीकरण कराना होगा।

Benefits of EWS Certificate | EWS Certificate से लाभ

ईडब्ल्यूएस प्रमाण (EWS Certificate) पत्र का लाभ लेने के लिए उम्मीवार का सामान्य वर्ग से होना आवश्यक है। अनु०जाति⁄जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से संबन्धित उम्मीदवार इस योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पायेंगे। इससे संबन्धित अन्य आवश्यक जानकारी नीचे दी गयी है।

  1. ईडब्ल्यूएस प्रमाण (EWS Certificate) पत्र केवल उन्हीं लोगों को प्रदान किया जायेगा‚ जो सामान्य वर्ग से संबन्धित हो और वह आर्थिक रूप से कमजोर भी हों। 
  2. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में छूट का लाभ मिलेगा।
  3. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) से सरकारी नौकरी में आरक्षित सीटों पर नियुक्ति प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  4. परीक्षा में कम अंक प्राप्त होने पर भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ लेकर शिक्षा⁄उच्च शिक्षा में प्रवेश प्राप्त किया जा सकेगा। 
  5. सामान्य वर्ग में निवास करने वाले उच्च वर्ग के लोगों को नौकरी प्राप्त करने एवं शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने में आसानी हाेगी।
  6. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजाेर लोगों के जीवन स्तर में सुधार देखने को मिलेगा। 

EWS Certificate Documents | आवश्यक दस्तवेज

यदि आप सामान्य वर्ग से हैं और आपको EWS Certificate की आवश्यकता है। तो आपके पास कुछ आवश्यक महत्वपूर्ण कागजात होने चाहिए। आवश्यक कागजातों की सूची नीचे दी गयी है।

  1. आवेदन फार्म
  2. नोटरी⁄शपथ–पत्र (आवेदक+आवेदक के माता⁄पिता)
  3. आधार कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. पासपोर्ट साईज 02 फोटोग्राफ (एक आवेदन फार्म के साथ चस्पा किया हुआ।) 

EWS Certificate से संबन्धित अन्य आवश्यक जानकारी

इस प्रमाण पत्र को बनवाने हेतु आवेदनकर्ता को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आवेदन के आय के साथ–साथ उनके परिवार की आय का भी मूल्यांकन किया जाता है। आवेदन एवं उनके परिवार की आय 08 लाख वार्षिक से कम होना चाहिए। आय निर्धारण हेतु निम्न विन्दुओं को सम्मिलित किया गया है। 

  1. आवेदक एवं उनके परिवार की आय ।
  2. आवेदक के भाई–बहन एवं माता–पिता की आय।
  3. आवेदक के बच्चों की कुल वार्षिक आय।
  4. आवेदक के आय के अन्य स्रोत।

 EWS Certificate बनवाने से पूर्व की आवश्यक शर्तें क्या हैंॽ

EWS प्रमाण पत्र बनवाने से पूर्व निचे दिये गये आवश्यक विन्दुओं का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

  • आवेदक सामान्य वर्ग का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की आय वार्षिक 08 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • यदि आवेदक के परिवार की आय रू0 800000⁄– से अधिक है तो उन्हें EWS Certificate हेतु आवेदन नहीं करना चाहिए।
  • SC/ST एवं OBC वर्ग के अन्तर्गत आने वाले लोगों को EWS Certificate के लिए पात्र नहीं माना गया है। 
  • आवेदक (शहरी⁄ग्रामीण) के पास 200 वर्ग गज से अधिक आवासीय प्लाट⁄मकान नहीं होना चाहिए।
  • ऐसे आवेदक जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं‚ उनके पास 05 एकड़ से कम भूमि होना जरूरी है।

EWS प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की प्रक्रिया

भारत के सभी राज्यों में निवास करने वाले नागरिकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया निम्न है–

  • EWS प्रमाण हेतु आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन न होकर आफलाईन है। इसलिए आपको EWS आवेदन फार्म लेकर उसे स्वच्छ रूप से भरना होगा। 
  • आवेदन पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड⁄निर्वाचन कार्ड⁄बैंक पासबुक आदि संलग्न करना होगा। 
  • 02 पासपोर्ट साईज की फोटो को संलग्न करें एवं आवेदन के उपर निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दें।
  • आवेदन फार्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारियों को साफ–साफ भरें।
  • आय एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि आवेदन पत्र के  साथ में संलग्न करें।
  • इसके बाद सभी दस्तावेजों के साथ लेखपाल⁄तहसीलदार महोदय के पास जमा करें। 
  • 02 सप्ताह बाद आपका EWS प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो जायेगा। जिसे श्रीमान तहसीलदार कार्यालय से अथवा हल्का लेखपाल के पास से प्राप्त किया जा सकता है।

EWS Related Downloads

इस कालम में EWS से संबन्धित विभिन्न प्रकार के फाइल्स मिलेंगे‚ जिनका प्रयोग EWS प्रमाण पत्र को बनवाते समय किया जाता है।

Ews shapath patra format in hindi download pdf (Rajsthan)

यहां पर Ews shapath patra format in hindi download pdf को डाउनलोड करने हेतु सीधा लिंक दिया गया है। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड करते हुए इसका प्रयोग कर सकते हैं।

EWS Certificate FAQ’s

Q. EWS Certificate कितने समय के लिए मान्य हैॽ

Ans. चूंकि व्यक्ति अथवा उसके परिवार की आय निर्धारित नहीं होती है। जैसे 10 हजार रूपया कमाने वाले व्यक्त्‍िा की आय एक माह बाद या एक वर्ष बाद या फिर किसी भी समय उसके कार्य करने की क्षमता एवं कौशल के आधार पर कम या अधिक हो सकती है। इसलिए EWS Certificate की मान्यता अवधि 1 वर्ष रखी गयी है। प्रत्येक वर्ष 31 मार्च तक EWS प्रमाण पत्र की बैधता समाप्त हो जाती है। उत्तर प्रदेश में EWS Certificate एक वर्ष तक के लिए मान्य होता है। एक वर्ष के बाद आवेदक को EWS Certificate हेतु पुनः आवेदन करना होता है।

Q. EWS का पूरा नाम क्या है | EWS Certificate Full Form

Ans. Economically Weaker Section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) को EWS कहा जाता है।

Q. EWS Certificate Eligibility | EWS के लिए पात्रता

Ans. EWS प्रमाण पत्र के सामान्य वर्ग के लोगों के लिए लाया गया है। जिन्हें आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत तक का आरक्षण प्रदान किया जाता है। चूंकि सामान्य वर्ग के गरीब लोगों हेतु कोई आरक्षण का प्रावधान नहीं था। इसी को ध्यान में रखकर EWS लाया गया है।

Q. EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या–कया हैंॽ

Ans. EWS हेत निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिसमें भरा हुआ आवेदन फार्म, स्व घोषणा पत्र, पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, नोटरी–शपथ पत्र प्रमुख दस्तावेज हैं।

Q. EWS प्रमाण पत्र से होने वाले लाभ

Ans. EWS प्रमाण पत्र के माध्यम से 10 प्रतिशत तक का आरक्षण नौकरी प्राप्त करने, शिक्षा प्राप्त करने सहित सभी प्रकार के सरकारी लाभों में मिलता है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने का प्रयास करना चाहिए।

EWS प्रमाण पत्र बनवाने में लगने वाले आय प्रमाण पत्र में आय की सीमा कितनी हैॽ

EWS हेतु आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपके परिवार की आय 8 लाख वार्षिक से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र में अधिकतम आय 08 लाख रूपये से अधिक अंकित नहीं होना चाहिए। ध्यान रहे कि आय प्रमाण पत्र में उल्लेखित आय का विवरण पूरे परिवार का आय माना जाता है।

EWS का अर्थ | EWS Certificate Means

Ans. EWS को Economic Weaker Section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के नाम से जाना जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार EWS प्रमाण पत्र पाने के हकदार माने गये है। EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए परिवार के सभी सदस्यों की आय को मिलाकर 08 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए। परिवार के पास 05 एकड़ से अधिक भूमि नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही आवसीय प्लाट 1000 वर्ग फीट से कम होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता सामान्य वर्ग के अलावा किसी अन्य वर्ग का नहीं होना चाहिए।

How to apply for EWS Certificate | EWS प्रमाण पत्र हेतु कैसे आवेदन करेंॽ

Ans. यदि आप उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं तो EWS प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आफलाईन आवेदन करना होगा। आफलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में उपर विस्तार पूर्वक बताया गया है। कई राज्यों में EWS Certificate हेतु आफलाईन ही आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं। जबकि कुछ राज्यों में EWS हेतु आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन है।

इसे भी जानें:

EWS Conclusion:

EWS प्रमाण पत्र सामान्य वर्ग के निम्न श्रेणी के परिवारों के लिए आने वाले समय में एक वरदान की तरह सिद्ध हो सकता है। यदि आप भी समान्य वर्ग की श्रेणी में आते हैं और आप इस पोस्ट में बतायी गयी आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं तो निश्चित ही EWS Cerfificate के लिए आपको आवेदन करना चाहिए। इस पोस्ट में सारगर्भित लेकिन आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी है। लेख अगर पसंद आये तो हमें कमेंट करे और अपने दोस्तों के पास इस पोस्ट को शेयर कर उनकी मदद करें।