यहां पर ECHS Polyclinic Recruitment 2024 से सम्बन्धित पदों पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी है। इन पदों आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से आफलाईन है। ऐसे आवेदक जो इन पदों पर अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करना चाहते हैं, वह तत्काल आफलाईन आवेदन के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट का विस्तार पूर्वक अध्ययन करें।
Vacancy for Pharmacist under ECHS Polyclinic Ayodhya Details
विभाग का नाम – ECHS अयोध्या
पद का नाम –
चपरासी,
चौकीदार,
सफाईवाला,
महिला अटेण्डेंट,
ड्राईवर, क्लर्क,
फार्मासिस्ट,
लैब टैक्निशियन,
डेंटल टैक्निशियन
आवेदन का प्रकार – आफलाईन
आवश्यक योग्यता –
8वीं पास,
पढ़ना लिखना आता हो,
स्नातक,
फार्मेसी,
डीएमएलटी,
DH DORA
व अन्य (विस्तारपूर्वक विवरण नीचे उपलब्ध है)
उम्र – 18-53 वर्ष तक
आवेदन शुल्क – नि:शुल्क
आवेदन की अंतिम तिथि – 15-10-24
साक्षात्कार की तिथि – 21 अक्टूबर 2024
साक्षात्कार का स्थान – स्टेशन मुख्यालय, अयोध्या छावनी।
आवेदन पत्र के लिफाफे के उपर अपना नाम, पद का नाम, वर्ग/जाति लिखना सुनिश्चित कर लें।
उपरोक्त सभी पदों पदों की भर्ती प्रक्रिया में भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता मिलेगी। भूतपूर्व सैनिक नहीं मिलने की दशा में सामान्य नागरिकों को नियुक्ति में जगह दी सकेगी।
उम्र की गणना अंतिम तिथि (दिनांक 15.10.2024) के अनुसार पूरी की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए टाइम्स आफ इण्डिया का 22 अगस्त का प्रकाशन चेक करें। किसी भी प्रकर की त्रुुटिपूर्ण जानकारी पाये पर प्रकाशक जिम्मेवार नहीं होगा।
पद एवं स्थान-
ड्राईवर एवं चपरासी के लिए – अयोध्या
चौकीदार के लिए – गोण्डा
फार्मासिस्ट के लिए – आजमगढ़
डेंटल टेक्निशियन के लिए – अयोध्या, आजमगढ़ एवं गोण्डा
लैबोरेटरी टेक्निशियन के लिए – सुल्तानपुर, आजमगढ़ व गोण्डा
क्लर्क – अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़
महिला अटेंडेंट के लिए – अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, गोण्डा पोलोक्लिनिक के लिए आवेदन करें।
साक्षात्कार के समय लगने वाले दस्तावेज –
सभी मूल प्रमाण पत्र व
रंगीन दो फोटो के साथ सुबह 9 बजे से पूर्व उपस्थित हों।
साक्षात्कार का समय – सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक होगा।
लैब टैक्निशियन के लिए 3 वर्ष का अनुभव एवं अन्य सभी पदों के लिए 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
चपरासी एवं चौकीदार के लिए किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं है।
पद नाम, पदों की संंख्या एवं योग्यता
पदनाम
संख्या
योग्यता
चौकीदार
1
8वीं उत्तीर्ण
चपरासी
1
8वीं उत्तीर्ण
सफाईवाला
3
पढ़ने लिखने का ज्ञान हो
महिला अटेण्डेंट
4
पढ़ने लिखने का ज्ञान हो
क्लर्क
3
स्नातक + कम्पयूटर ज्ञान + 1 क्लेरिकल ट्रेड
ड्राइवर
1
8वीं पास + क्लास 1 ड्राइवर MT (Armed Forces) व सिविल लाईसेंस
फार्मासिस्ट
1
B. Pharma or 12th (PCB) व फार्मेसी डिप्लोमा
लैब टैक्निशियन
3
B.Sc. (MLT) or 12th and DMLT
डेंटल टैक्निशियन
3
Dental Higgin Diploma/Class 1 DH DORA Course (Armed Forces)
नोट- अधिक जानकारी के लिए टाइम्स आफ इण्डिया का 22 अगस्त 2024 का प्रकाशन चेक करें। किसी भी प्रकर की त्रुुटिपूर्ण जानकारी पाये पर प्रकाशक जिम्मेवार नहीं होगा। यह पर दी जा रही सभी जानकारी मात्र सूचनार्थ है। किसी भी प्रकार के आधिकारिक उपयोग के लिए नहीं है।
हमसे सम्पर्क करें
नयी परीक्षाओं एवं योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें