DSSSB UPCOMING VACANCY 2024-25 IN HINDI

DSSSB UPCOMING VACANCY 2024-25 IN HINDI के अन्तर्गत इस पोस्ट में PROCESS SERVER & PEON / ORDERLY / DAK PEON के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। DSSSB का फुल फार्म Delhi Subordinate Services Selection Board है। इसे हिन्दी में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के नाम से जाना जाता है। DSSSB के द्वारा PROCESS SERVER & PEON / ORDERLY / DAK PEON के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति दिनांक 12.03.2024 को जारी कर दिया गया है। यह भर्ती डिस्ट्रीक्ट कोर्ट⁄सेशन कोर्ट तथा फैमिली कोर्ट पर रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु शुरू की गयी है। इस भर्ती हेतु आनलाईनआवेदन की प्रक्रिया दिनांक 20.03.2024 से शुरू होकर दिनांक 18.04.2024 को रात्रि 11 बजे तक चलेगी। जो भी उम्मीदवार सम्बन्धित पदों हेतु योग्य है‚ वह आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता के अन्तर्गत शैक्षिक योग्यता‚ उम्र एवं परीक्षा शुल्क से सम्बन्धित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी नीचे दी गयी है। पदों से सम्बन्धित अधिसूचना लिंक इस पोस्ट में मिलेगा। आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस भर्ती से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है। DSSSB के द्वारा PROCESS SERVER & PEON / ORDERLY / DAK PEON पदों पर निकाले गये विज्ञापन के आधार पर आवेदन करने से पूर्व लिखे गये पोस्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें। फिर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस पोस्ट में योग्यता उम्र सीमा पदों की संख्या आरक्षण की स्थिति सहित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी है।

DSSSB UPCOMING VACANCY 2024-25 IN HINDI

इस पोस्ट में आपको मिलेगी DSSSB के अन्तर्गत PROCESS SERVER & PEON/ORDERLY/DAK PEON के रिक्त पदों को भरने की पूरी जानकारी।

PROCESS SERVER & PEON/ORDERLY/DAK PEON परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां

पोस्ट का नामःPROCESS SERVER & PEON/ORDERLY/DAK PEON
आवेदन की तिथि:20.03.2024 से 18.03.2024 तक (29 दिन तक)
शुल्क भुगतान की तिथिः18.03.2024 तक
फार्म में सुधार की अंतिम तिथि:
परीक्षा की तिथिः-
प्रवेश पत्र जारी किये जाने की तिथिः
Answer Key जारी किये की तिथिः
परीक्षा परिणम घोषित किये जाने की तिथिः

शुल्क से सम्बन्धित विवरण

सामान्य वर्गः100/- रूपया
अन्य पिछड़ा वर्गः100/- रूपया
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EWS):100/- रूपया
अनुसूचित जाति:कोई शुल्क नहीं
अनुसूचित जनजाति:कोई शुल्क नहीं
महिला होने की दशा में आवेदन शुल्कःकोई शुल्क नहीं
आवेदन फार्म सुधार शुल्क क्रमशः पहली बार-300/- रूपये—- दूसरी बार-500/- रूपये
शुल्क भुगतान करने का तरीका:SBI e-pay (अन्य प्रकार के पेमेंट स्वीकार नहीं होंगे)

उम्र (18-04-2024 तक)

आयु:18 से लेकर 27 वर्ष तक
उम्र सीमा में छूट का लाभःनियमानुसार मिलेगा (अधिक जानकारी-Click Here)
DSSSB UPCOMING VACANCY 2024-25 IN HINDI

निर्धारित योग्यता

Process Server10th Pass + LMV Driving Licence + दो साल का अनुभव + उम्र 18-27 वर्ष
Peon/Orderly/Dak
Peon
10th Pass + उम्र 18-27 वर्ष + अन्य

पदों की संख्या एवं उसका विवरण

कुल पद142
विभाग का नामपद का नामZENOBCEWSSC5TTotalESMPwBD
Distnct  & SessionsCourts (Family Courts)Process Server01 पद01 पद00000002 पद0000
District  & SessionsCourtsProcess Server01 पद0000000001 पद0000
Distnct  & SessionsCourts (Family Courts)Peon/Orderly/DakPeon04 पद02 पद01 पद000007 पद01 पद00
District  & SessionsCourtsPeon/Orderly/DakPeon39 पद27 पद09 पद08 पद09 पद92 पद24 पद07 पद
 कुल पद–45 पद30 पद10 पद08 पद09 पद102 पद25 पद07 पद

Important Section & Links

PROCESS SERVER & PEON/ORDERLY/DAK PEON हेतु आवेदनRegistration | Login
आधिकारिक पोर्टल (for more details)Visit Now
NoticeSee Now
Calendar of ExaminationSee Now
Sarkari FriendVisit Now
Follow us on Whatsapp GroupJoin Now
Follow us on Telegram GroupJoin Now