Current Affairs in Hindi 31 अगस्त 2023
Current Affairs in Hindi: आपको एक बार फिर से अवगत करा दें कि यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास करेंस अफेयर्स के प्रश्नों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। आपको प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की जानकारी अवश्य ही करनी चाहिए। इस कालम में आज यानी दिनांक 31.08.2023 के करेंट अफेयर्स के साथ ही इसके पूर्व के करेंट अफेयर्स का Question-Answer मिल सकेगा। इस पोस्ट में प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स के साथ ही भारत सहित विश्व की प्रमुख राजनीतिक, आर्थिक एवं भौगोलिक जानकारी आपके सामने दिया जा रहा है।
आज के इस पोस्ट में साइबर क्राइम‚ पर्वतारोही‚ महिला आरक्षण‚ क्रिकेट आदि जैसे टॉपिक को शामिल किया है।
Current Affairs in Hindi 31 अगस्त 2023 PDF Download
Ques: किस राज्य के हर जिले में साइबर क्राइम स्टेशन की स्थापना होने वाली हैॽ
Ans: उत्तर प्रदेश
Ques: यूरोप की सबसे ऊँची पर्वत चोटी को माउंट एल्ब्रुस को किस भारतीय ने फतह किया हैॽ
Ans: अभिनीत मौर्य (उत्तर प्रदेश)
Ques: मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रतिशत कितना कर दिया हैॽ
Ans: 35 प्रतिशत
Ques: अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल के किस शहर ने अर्ली वार्निंग सिस्टम को अपनाने की पहली पहल की हैॽ
Ans: कोलकाता
Ques: 92 वर्ष की आयु में जयंत महापात्रा का निधन हुआ है‚ वह क्या थेॽ
Ans: प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार
Ques: अबाया पोशाक पर किस देश ने प्रतिबन्ध लगाया हैॽ
Ans: फ्रांस
Ques: ताइवान के किस शहर में पहला हिन्दू मंदिर बना हैॽ
Ans: ताइपे
Ques: “पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैॽ
Ans: अमृत माथुर
Current Affairs in Hindi 31 अगस्त 2023 PDF Download
इस कालम में जून‚ जुलाई एवं अगस्त के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स की pdf file प्राप्त कर सकते हैं।
Current Affairs in Hindi 21 अगस्त 2023 pdf | Click Here |
Current Affairs in Hindi 10 जुलाई 2023 pdf | Click Here |
Current Affairs in Hindi 02 जुलाई 2023 pdf | Click Here |
Current Affairs in Hindi 28 जून 2023 pdf | Click Here |
Current Affairs in Hindi 23 जून 2023 pdf | Click Here |
आज मैं आपके साथ SSC CHSL SYLLABUS और एग्जाम पैटर्न की गहराई से चर्चा करूँगा।…
आज हम बात करने वाले हैं NEET Syllabus 2025 की। अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे…
यह पोस्ट Madhya Pradesh police Final Result Declared होने के बारे में है। सुबह जैसे…
RRB Technician Result 2025 की पूरी जानकारी और मेरा पहला अनुभव और आपकी चिंताओं का समाधान:…
इस पोस्ट में Police Constable requirement 2025 से जुड़ी जानकारी सरलतम भाषा में देने की…
ECHS Recruitment 2025 भर्ती की कुछ बातें। कुछ कर्तव्य वर्दी उतारने के बाद भी हमारे…