Trending

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन अप्‍वाईंटमेंट कैसे लें | Top 3 tricks for a corona vaccine appointment


कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगवाने की होड़ भारत में इस समय बहुत तेजी से देखी जा रही है। कोरोना वैक्सीन अप्‍वाईंटमेंट (corona vaccine appointment) गांव हो या शहर आलम यह है कि पूरे दिन लाईन में लगने के वाबजूद भी लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। दिन भर अस्पतालों के बाहर लम्बी-लम्बी लाईनों में लोगाें की कतारें दिखायी दे रही हैं।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों द्वारा online appointment के बिना कोरोना का टीका (corona vaccine) लगवाने की होड़ मची हुई है।

वहीं अगर corona vaccine appointment लेना भी चाहे तो वैक्सीन का स्लाट सिर्फ कुछ एक मिनट के लिए ही दिखायी देगा और सारी की सारी वैक्सनों की बुकिंग हो चुकी होती है।

इसका सबसे बड़ा प्रभाव ग्रामीणों के उपर पड़ रहा है। कारण यह है कि ग्रामीणों के पास न तो स्मार्टफोन ही है और नही उनकी पढ़ाई का स्तर ही इतना अच्छा है कि वह स्वयं स्मार्टफोन के माध्यम से वैक्सीन के लिए अप्वाईंटमेंट ले सकें।

अगर वह किसी शाप पर जाकर वैक्सीन हेतु अप्वाईंटमेंट कराता है तो उस समय स्लाट का मिल पाना ही काफी मुस्किल है। वास्तव में देखा जाय तो जो भारी भीड़ अस्पतालों पर दिखायी दे रही है, वह ग्रामीण कामगारों की ही है।

कोरोना वैक्सीन अप्‍वाईंटमेंट उनके लिए का सर्टिफिकेट काफी मायने रखता है। ग्रामीण कामगारों को अक्सर बाहर जाने की जरूरत पड़ती है। बिना वैक्सीनेशन के न तो उन्हें रिजर्वेशन का टिकट मिल पायेगा और न ही कम्पनियों में काम मिल सकेगा।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोरोना इंजेक्शन लगवाने हेेतु किस तरह से कोरोना वैक्सीन अप्‍वाईंटमेंट बुक करें?

तो आइये यहां हम आपको 3 ऐसे ट्रि‍क्‍स के बारे में बतायेंगे, जो आपको वैक्सीन उपलब्ध होने पर तुरंत आपके मेलआईडी अथवा मोबाईल नम्बर पर अलर्ट भेज कर सूचित कर देंगे।

अलर्ट मिलने के बाद आप चाहे तो CoWIN अथवा Aarogya Setu Mobile App पर अप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

इससे पहले आपको CoWIN अथवा Aarogya Setu Mobile App पर आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए, जिससे अप्वाईंट बुक करते समय आपको रजिस्ट्रेशन करके समय नष्‍ट न करना पड़े।

तो चलिए जानते है उन 3 ट्रि‍क्‍स के बारे में।

1) Under45.in (Telegram alerts for vaccination slots in India)

दोस्तो सोसल मीडिया एप टेलेग्राम ने एक Covid-19 vaccine की उपलब्‍धता के अलर्ट हेतु एक बेहतरीन बेबसाईट Under45.in लांच किया है। जिसे टेलेग्राम एप्स सेे जोड़कर corona vaccine अलर्ट प्राप्त किया जा सकता है। इसका प्रयोग कैसे करना है इसे हम नीचे स्टेप बाई स्टेप समझते हैं।

STEP 1- सबसे पहले गूगल पर जाकर Under45.in बेवसाईट को ओपन करें।
STEP 2- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आप अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करें और टेलेग्राम के आईकान U45…………. पर क्लिक करें।
STEP 3- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। जहां आपके सामने टेलेग्राम एप्स ओपन होकर अलर्ट ग्रुप ज्वाइन करने का आप्शन देगा। आप Join पर क्लिक करके ग्रुप ज्वाईन कर लें।
ग्रुप ज्वाईन कर लेने के बाद आपको अपने एरिया या जनपद से संबन्धित सभी टीकाकेन्द्रों पर वैक्सीन की स्थिति का अलर्ट मिलता रहेगा।

2) Vaccine Finder (by Vishal Marhatta)

सबसे पहले तो आप कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु अपना आनलाईन रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन और आरोग्य सेतु का प्रयोग किया जा सकता है अथवा यदि आप चाहे तो CSC केन्द्रों अथवा जनसेवा के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। उस समय यदि corona vaccine अप्वाईंटमेंट के लिए स्लाट available है तो बुक करवा ले अथवा आगे बताये गये Steps को फालो करें।

Vaccine Finder (by Vishal Marhatta)
STEP 1- गूगल प्ले स्टोर से Vaccine Finder Application डाउनलोड करके Open कर लें। यह अप्लीकेशन लगभग 7.44 एमबी का है।
STEP 2- इसके बाद एक नया खुलेगा जहा आपको नीचे की तरफ Home, Stats, Vaccination, Tweets और Setting सहित पांच आप्शन मिलेंगे। इन आप्शन में से Vaccination वाले आप्शन पर क्लिक करें।
STEP 3- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जहां आपको Search by Pincode और Search by District दो Option मिलेंगे। इसमें से किसी एक आप्शन पर क्लिक करके और आवश्‍यक सूचना भरकर Search वाले बटन पर क्लिक करें।
STEP 4-  क्लिक करने के बाद आपके सामने Vaccine सेंटर से संबन्धित सभी आवश्यक विवरण दिखायी देने लगेगा। जैसे वैक्सीन सेंटर का नाम, दिनांक, डोज 1 और डोज 2 सहित उपलब्ध वैक्सीन की संख्या तथा वैक्सीन का नाम दिखायी देगा। लाल पट्टी में Notify me once the slots are avilable का आप्शन मिलेगा। इसी आप्शन पर क्लिक करें।
STEP 5- अब आप नये पेज पर चले जायेंगे जहां आपको अपनी मेल आईडी भरकर डोज को सेलेक्ट कर लेना है। उसके बाद चेकबाक्स को सेलेक्ट करके Notify me पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपका वेक्सीनेशन एलर्ट एक्टिव हो जायेगा। जिस दिनांक के लिए आप वैक्सीनेशन के लिए अलर्ट चाहेंगे उस दिन जब भी स्लाट उपलब्ध होगा आपको अलर्ट भेज दिया जायेगा।

3) CoWIN Vaccine Slot Finder Alarm (Dr. Bug Labs)

यह बहुत ही सिम्पल Application है। इस Application को इंस्टाल करके Open कर लें। इसके बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है।

CoWIN Vaccine Slot Finder Alarm (Dr. Bug Labs)
STEP 1- कोरोना वैक्सीन अप्‍वाईंटमेंट स्लाट पता करने के लिए अपने राज्य, जिला अथवा अपने एरिये का पिनकोड डाले।
STEP 2- फिर नीचे दिये गये वैक्सीन, उम्र, डोज, फ्री अथवा पेड को सेलेक्ट करके स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। यह एल्पलीकेशन आपके मोबाईल के बैकग्राण्उड में चलता रहेगा।
आप द्वारा उपलब्ध कराये गये डेटा के मुताबिक वैक्सीन का स्लाट जैसे ही उपलब्‍ध होगा। यह अप्लीकेशन आपको corona vaccine appointment अलर्ट भेज कर सूचित कर देगा।

इसे भी पढ़े:

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago