Important Computer Software

Besic Computer Software : कम्प्यूटर पर नियमित कार्य करने वाले व्यक्ति को अक्सर ही कई प्रकार के कार्य को पूरा करने के लिए आनलाईन टूल का प्रयोग करना पड़ता है। लेकिन कभी–कभी टूल बेबसाईटों का सर्वर डाउन होने के कारण कम्प्यूटर संचालक को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आपकी इसी असुविधा का ख्याल रहते हुए हम आपके लिए प्रमुख रूप से दिन प्रतिदिन काम में आने वाले महत्वपूर्ण सफ्टवेयर का सीधा डाउनलोड लिंक प्रदान कर रहे हैं। जहां मात्र एक क्लिक करके ही इन सफ्टवेयर काे डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रमुख कम्प्यूटर साफ्टवेयर लिस्ट की सूची

यहां पर Kruti Dev 10 फाण्ट‚ इमेज बैंक ग्राउण्ड रिमूवर सफ्टवेयर‚ इमेज साईज रिड्यूसर‚ Bootable पेन ड्राइव साफ्टवेयर‚ Excel to pdf file converter साफ्टवेयर‚ Hindi Unicode tool अप्लीकेशन एवं Adobe reader software का संक्षिप्त विवरण आपके सामने प्रस्तुत है। जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि नीचे दिये गये साफ्टवेयर का प्रयोग किस रूप में किया जाता है।

Kruti Dev 10 font

इस साफ्टवेयर का प्रयोग आफलाईन टाईपिंग के लिए किया जाता है। जैसे माइक्रोसाफ्ट वर्ड‚ माइक्रोसाफ्ट एक्सेल‚ नोट पैड‚ पेज मेकर‚ पावर प्वाईंट आदि आफलाईन साफ्टवेयरों में Kruti Dev 10 font का प्रयोग करके हिन्दी टाईंपिंग बहुत ही सरलता से किया जा सकता है। बहुत से प्रोफेशनल टाईंपिग कार्य करने वाले लोग इसी फाण्ट का प्रयोग करते हैं।

Image Background Remover Software

Background Remover साफ्टवेयर का प्रयोग इमेज के पीछे का बैंकग्राउण्ट हटाने के लिए किया जाता है। यह साफ्टवेयर आनलाईन टूल के रूप में बहुत से बेबसाईटों पर उपलब्ध है। लेकिन यहां आप हम आपको आफलाईन रूप में बैकग्राउण्ट रिमूव करने के लिए साफ्टवेयर जल्द ही उपलब्ध करायेंगे।

Image Size Reducer Softeware (RIOT)

Image Size Reducer Softeware (RIOT) का प्रयोग किसी इमेज की प्रापर्टी को कम करने के लिए किया जाता है। बहुत से आनलाईन आवेदन करने वाले पोर्टल पर एक निर्धारित साईज का फोटो या डाक्यूमेंट ही आपलोड हो पाता है। निर्धारित साईज से कम या अधिक का फोटो⁄डाक्यूमेंट आपलोड नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपके पास केवल आनलाईन टूल की मदद से फोटो को कम या अधिक कर पात हैं लेकिन वहां भी कुछ विशेष कारणों की वजह से हमेशा आपके अनुसार फाईल की साईज नहीं मिल पाती है।

इसी को ध्यान में रखकर हम आपके लिए इमेज की साईज को कम या ज्यादा करने के लिए एक बेहतरीन साफ्टवेयर (RIOT) उपलब्ध करा रहे हैं। इसे डाउनलोड करके आप आवश्य ही प्रसन्न हाे जायेंगे। क्योंकि RIOT साफ्टवेयर बहुत तीव्र गति से किसी दस्तावेज⁄फोटों को आफलाईन मोड कम या अधिक साईज में कनवर्ट कर सकता है। इसे हम आपके लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं।

Bootable Pen Drive (Application)

Bootable Pen Drive का प्रयोग डेक्सटॉप⁄लैपटाप कम्प्यूटर में विंडोज को इंस्टाल करने के लिए किया जाता है। सामान्य पेन ड्राइव को Bootable Pen Drive में कनवर्ट करने के लिए दिये गये साफ्टवेयर को डाउनलोड कर इन्टाल कर सकते हैं। यदि आपको Bootable Pen Drive बनाना नहीं आता है ताे हमें कमेंट करें हम आपकी मदद करेंगें।

Free Excel to pdf file converter

Excel फाईन को pdf में कन्वर्ट करने के लिए Excel to pdf converter साफ्टवेयर का प्रयोग किया जा सकता है। इस साफ्टवेयर का प्रयोग आफलाईन कर सकते है। जो कि बिल्कुल ही फ्री है।

Hindi Unicode tool Application

Hindi Unicode tool अप्लीकेशन का प्रयोग आनलाईन⁄आफलाईन माेड में हिन्दी टाईपिंग करने के लिए किया जाता है। अगर आप हिंदी टाईपिंग करना चाहते है और आपने टंकण का कोर्सा या अभ्यास नहीं किया है तो इस अप्लीकेशन की मदद से आसानी से हिंदी में टाईपिंग कर सकते हैं।

Adobe reader software

Adobe reader का प्रयोग पीडीएफ फाईल को देखने के लिए किया जाता है। Adobe reader के बगैर पीडीएफ को नहीं देखा जा सकता है। सामान्यतः यह सभी मोबाईलों में प्री इन्टाल होकर ही आता है लेकिन कम्प्यूटर की बात करें तो उसमें आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार साफ्टवेयर को इन्स्टाल करना होता है। इसी क्रम में देखा जाय तो Adobe reader किसी भी कम्प्यूटर के लिए एक अत्यधिक महत्वपूर्ण साफ्टवेयर होता है। जिसका आपके कम्प्यूटर में होना आवश्यक है।

Important Computer Software related files.

Kruti Dev 10 fontClick here to download
Image Background Remover SoftwareClick here to download
Image Size Reducer Software (RIOT) Click here to download
Bootable Pen Drive (Application)Click here to download
Free Excel to pdf file converterClick here to download
Hindi Unicode tool ApplicationClick here to download
Adobe reader softwareClick here to download