भूमि मुक्ति पत्र pdf up डाउनलोड करें
भूमि मुक्ति पत्र pdf up की आवश्यकता एवं उसका प्रयोग कहाँ और कैसे करना है‚ इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगी। मित्रों इस पोस्ट में भूमि मुक्ति पत्र के विषय में बात करने वाले हैं‚ उत्तर प्रदेश में भूमि मुक्ति पत्र की आश्यकता क्यों पड़ती है एवं इसका प्रयोग कैसे किया जाता हैॽ किसान भाईयों द्वारा जब किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा कर दिया जाता हैं‚ तब बैंक में खुला हुआ KCC का खाता बंद हो जाता है। लेकिन इसके बाद भी आपका खेत⁄भूमि खतौनी में बंधक ही दिखायी देता है।
खतौनी में बंधक दिखायी दे रही भूमि को बंधक मुक्त कैसे कराना हैंॽ क्या खेत को बंधक मुक्त कराना आवश्यक होता हैॽ खेत को बंधक मुक्त कराने के लिए किन–किन दस्तावेजाें की आवश्यकता पड़ेगीॽ इस भी प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में आपको मिल जायेगा।
गौरतलब है कि किसान भाई अपनी खेती किसानी से सम्बन्धित जरूरतों को पूरा करने के लिए समय–समय पर बैंक से ऋण प्राप्त करते रहते हैं। खेत एवं फसल पर दिये जाने वाला ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत प्रदान किया जाता है। जब बैंक द्वारा किसान का ऋण स्वीकृत करके केसीसी बनाया जाता है‚ उसके बाद बैंक द्वारा जिस भूमि पर लोन दिया गया होता है‚ उसका भूमि का गाटा नंबर एवं खाता नंबर तथा जितने हेक्टेयर भूमि पर लोन दिया गया है‚ के विवरण का दस्तावेज दो प्रति में बनाकर तहसील स्थित रजिस्टार महोदय एवं तहसीलदार महोदय को भेज कर बैंक के पक्ष में बंधक करने हेतु निवेदन किया जाता है।
इसके बाद तहसीलदार महोदय के आदेश पर किसान की भूमि बैंक के पक्ष में बंधक कर दी जाती है तथा केसीसी चलता रहता है। आगे चलकर इस ऋण को जब किसान द्वारा बैंक में जमा कर दिया जाता है‚ तब बैंक द्वारा संबन्धित किसान का किसान क्रेडिट कार्ड खाता बंद कर दिया जाता है। इसके बाद जब किसान अपने खेत की खतौनी को निकलवाता है‚ तब भी उसके खतौनी में खेत बंधक ही दिखालाई पड़ता है। इस स्तर पर किसान को भूमि मुक्ति पत्र pdf up की आवश्यकता अपनी भूमि को बंधक मुक्त कराने हेतु पड़ती है।
किसान क्रेडिट कार्ड का लोन जमा करने के बाद भूमि को बंधक मुक्त नहीं कराये जाने पर किसानों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जो निम्नवत है–
उपरोक्त सभी समस्याओं का सामना किसानों काे करना पड़ सकता है। इसलिए आवश्यक है कि किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड का लोन जमा करने के बाद खतौनी को समय से बंधक मुक्त करा लें। ताकि विपरीत समय पर समस्याओं का सामना न करना पड़ें।
भूमि मुक्ति पत्र pdf up | Download |
Sarkari Friend | Visit Now |
Follow us on Whats’up Group | Join Now |
Follow us on Telegram Group | Join Now |
बंधक भूमि को मुक्त कराने के लिए कुछ आवश्यक कार्य करने होते हैं‚ जो निम्न है–
खेत को बंधक मुक्त कराने हेतु नीचे दिये गये दस्तावेजाें को लगाना होता है‚ जो निम्न है–
नोट– निर्धारित स्टाम्प शुल्क की जानकारी बैंक से कर लें अथवा बैंक के पैनल एडवोकेट से पूछ लें।
उक्त सभी कार्य व्यक्ति स्वयं कर सकता है। लेकिन समय न रहने की स्थिति में किसी अधिवक्ता की सहायता से भी उक्त कार्य को कराया जा सकता है।
पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन को जमा करने के पश्चात सम्बन्धित भूमि को बंधक मुक्त कराने हेतु भूमि मुक्ति पत्र pdf up की आवश्यकता पड़ती है।
भूमि मुक्ति पत्र pdf up की दो प्रति प्रिंट करा लें। उसके साथ आवश्यक स्टाम्प एवं खतौनी तथा आधार कार्ड संलग्न कर लें। फिर बैंक में जाकर शाखा प्रबन्धक के पास जमा कर दें।
1- जमीन की बिक्री करने पर समस्या होगी। 2- जमीन का किसी अन्य पक्ष के साथ एग्रीमेंट नहीं होगा। 3- भूमि बंधक होने पर किसी वयक्ति का जमानत नहीं लिया जा सकेगा। 4- बंधक भूमि पर लोन नहीं मिलेगा।
आज मैं आपके साथ SSC CHSL SYLLABUS और एग्जाम पैटर्न की गहराई से चर्चा करूँगा।…
आज हम बात करने वाले हैं NEET Syllabus 2025 की। अगर आप मेडिकल की तैयारी कर रहे…
यह पोस्ट Madhya Pradesh police Final Result Declared होने के बारे में है। सुबह जैसे…
RRB Technician Result 2025 की पूरी जानकारी और मेरा पहला अनुभव और आपकी चिंताओं का समाधान:…
इस पोस्ट में Police Constable requirement 2025 से जुड़ी जानकारी सरलतम भाषा में देने की…
ECHS Recruitment 2025 भर्ती की कुछ बातें। कुछ कर्तव्य वर्दी उतारने के बाद भी हमारे…