Trending

Remove.bg : Super Useful bg remover for image

remove.bg: The Best photo Background Remover | online image background remover | bg remover

इमेज से बैकग्राउण्ड को हटाने के लिए काफी सारे टूल्स का प्रयोग करना होता है। यह आपके Skill पर निर्भर करता है कि कौन से टूल् का प्रयोग कब और किस समय करना है। सही समय पर सही टूल के प्रयोग से ही आप फोटो को अच्छी तरह से क्राप कर उसके बैकग्राउण्‍ड को हटा सकेंगे। लेकिन remove.bg बेबसाईट की सहायता से किसी इमेज के बैकग्राउण्‍ड को बिना टूल सिर्फ 5 सेकेण्ड में ही हटा सकते हैं।

यहां हम फोटो के बैकग्राउण्ड (Image Background) बदलने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने हेतु ऐसे उपाय के बारे में बात करेंगे, जो फोटो के बैकग्राउण्ड को बदलने में लगने वाले समय को काफी कर देगा। किसी इमेज की बैकग्राउण्ड बदलना काफी बारीकी वाला कार्य होता है।

यदि आप अपने कम्‍प्‍यूटर में फोटोशाप (Photoshop) पर फोटो editing का कार्य करते हैं। तो आप जानते हैं कि फोटोशाप से बेहतर फोटों एडिटिंग के लिए कोई साफ्टवेयर नहीं है।

लेकिन बात जब बैकग्राउण्ड Remove करने की होती है तो किसी फोटो का बैकग्राउण्ड Remove करने में लगने वाला समय काफी अधिक हो जाता है। कभी–कभी इस प्रकार के कार्य में 10 से 15 मिनट तक भी समय लग जाता है।

क्‍या remove.bg बेबसाईट पूरी तरह से फ्री है अथवा सब्‍सक्रिप्‍शन लेना पड़ता है ?

दोस्तों मैं जिस बेबसाईट की बात कर रहा हूँँ। वह 100 प्रतिशत Automatic और बिल्कुल Free है। इसके प्रयोग के लिए किसी भी तरह का कोई पेंमेंट नहीं देना पड़ेगा और न ही बेबसाईट पर किसी प्रकार का सब्‍सक्रिप्‍शन लेने की जरूरत है और न ही लागिन करने की जरूरत पड़ती है। यह एक बहुत ही अच्छा bg remover बेबसाईट है। bg remover का मोबाईल App भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

बिना किसी क्लिक के फोटो से बैकग्राउण्ट को मात्र 5 सेकेण्ड के अन्‍दर में हटाया सकता है। इसके साथ ही अच्छी बात यह है कि इसका यूजर इण्टरफेस काफी सरल और स्मूथ है।हम जिस पावरफुल बेबसाईट की बात कर रहे हैं, उसका नाम remove.bg है। मैंने इस बेबसाईट का प्रयोग इमेज के बैकग्राउण्ड को रिमूव करने के लिए कई बार किया है।

यदि आप चाहे तो आप भी इस बेबसाईट का प्रयोग इमेज से बैकग्राउण्ड को हटाने हेतु सकते हैं। इस बेवासईट का प्रयोग डेस्‍कटाप कम्प्यूटर या लैपटाप पर करने के साथ–साथ स्मार्ट फोन पर भी किया जा सकता है। यह बेवसाईट काफी अच्‍छी तरह से मोबाईल फ्रेण्डली है। आज के सेल्‍फी के इस दौर में लोगाें को अक्‍सर फोटो क्लिक करना पड़ता है।

यदि आप अपने स्‍मार्टफाेन से फोटो बैकग्राउण्‍ड को हटाकर एक अच्‍छा बैकग्राउण्‍ड ईमेज के पीछे लगाना चाहते हैं, तो यह बेबसाईट आपके लिए ही है।वैसे गूगल पर सर्च करने से आपको आनलाईन बहुत सारी बेबसाईटें मिल जायेंगी, जहां जाकर आप अपने इमेज के बैकग्राउण्ड का हटा सकते हैं।

लेकिन एक यूजर के एक्सप्रीरियंस से मैं यह जरूर कहूंगा कि बताये गये बेबसाईट पर एक बार जरूर विजिट करेंं और अच्‍छा लगे तो ही प्रयोग करें। इस बेबसाईट को Dextop, Laptop के सथ–साथ Smart Phone पर अच्‍छी तरह से प्रयोग किया जा सकता है।

मुझे विश्‍वास है कि सेल्‍फी के दिवानों को remove.bg बेबसाईट जरूर पसंद आयेगा। दोस्तों यहां मैं किसी बेवसाईट को प्रमोट करने हेतु ऐसा नहीं कर रहा हूं कि आप इसका प्रयोग ही करें। मुझे लगा कि इसकी जानकारी आप से Share करनी चहिए। अगर अच्‍छा लगे तो ही प्रयोग करें।

remove.bg का कैसे प्रयोग करे : STEP BY STEP

STEP 1- सबसे पहले आपको अपना ब्राउजर OPEN कर Google Search Box में remove.bg सर्च कर लेना है।
remove.bg google search page
STEP 2- सर्च करने के बाद आपका पेज remove.bg बेबसाईट के पेज पर redirect कर दिया जायेगा।
remove.bg home page
STEP 3- इस पेज पर आपको Upload Image का बटन प्राप्त होगा। आप Upload Image वाले बटन पर पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने कम्प्यूटर मे रखे गये Image को सेलेक्ट कर OPEN वाले बटन पर क्लिक करें, जिसका बैकग्राउण्ड चेंज करना चाहते हों। इस प्रक्रिया के अलावा Drag and Drop के माध्यम से भी फोटो को अपलोड किया जा सकता है।
STEP 4- इतना करने के बाद पेज पर Background removing की प्रक्रिया प्रारम्भ होकर लगभग 5 सेकेण्ड में समाप्त हो जायेगी। (फोटो से Background remove होने की प्रक्रिया में लगने वाला समय आपके नेट की स्पीड पर निर्भर करता है।
STEP 5- इतना बस होने के बाद आपके फोटो से बैकग्राउण्ड पूरी तरह से Remove हो गया होगा। अब आप फोटो के सामने दिये गये Download बटन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लें

नोट– 1. दोस्तो अब आप फोटोशाप या किसी अन्य फोटो Editor की सहायता से अपने मनपसन्द के बैकग्राउण्ड पर फोटो को पेस्ट कर साईज सेट कर लें।

  1. ध्याद दें यदि आप फोटोशाप में साईज सेट करते हैं तो फोटो सेलेक्ट करने के बाद Shift Key का प्रयोग करके फोटो को छोटा या बड़ा करें। इससे फोटो की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात Original फोटो की तरह ही रहेगा।

इसे भी पढ़े:

Admin

Recent Posts

SOF NSO Answer Key 2024-25: Download SOF IEO and SOF IGKO Answer Keys

राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…

1 month ago

JSSC CGL Admit Card 2024 Download

JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…

2 months ago

RSOS Result 2024: Check Your results Now

Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…

2 months ago

SSC CHSL Result 2024 – Download Tier 1 Merit List PDF Cutoff Marks

SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…

3 months ago

RRB NTPC Notification 2024

रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…

3 months ago

Assam Direct Recruitment Exam (ADRE) 2024 – Download ADRE Admit Card

ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्‍मीदवार जिन्‍होंंने पूर्व में असम…

3 months ago