बीपीएल राशन कार्ड लाभ | Benefits of BPL Ration Card | बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगाॽ
बीपीएल राशन कार्ड लाभ प्राप्त होने से बीपीएल परिवारों को समाज में सम्मानपूर्ण जीवन गुजर–बसर करने में मदद मिलती है। गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) आने वाले परिवाराें के लिए बीपीएल राशनकार्ड एक वरदान की तरह सिद्ध होता है।
सरकार गरीबी रेखा से नीचे गुजर–बसर करने वाले नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीपीएल (Below Poverty Line) राशनकार्ड जारी करती है। बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री प्रदान किया जाता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अनेक एसे परिवार है‚ जो आर्थिक रूप से काफी गरीब है। उन्हें प्रतिदिन का भोजन इकट्ठा करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। ऐसे परिवारों की गरीबी का प्रमुख कारण अशिक्षा‚ बेरोजगारी एवं पिछड़े क्षेत्रों में निवास करने का वाले लोग होते हैं‚ जहां रोजगार के साधन काफी कम मात्रा में होते हैं।
इन्ही परिवारों को भुखमरी का शिकार होने एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा बीपीएल राशनकार्ड जारी किये जाते हैं। जिन्हें कम मूल्य पर ही राशन उपलब्ध कराकर उनकी मदद की जाती है। देश में अभी भी ऐसे बहुत से परिवार है‚ जिन्हें बीपीएल राशन कार्ड लाभ की जरूरत है। लेकिन बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगा‚ इस सम्बन्ध में कम जानकारी होने के कारण वह पात्र होने के बावजूद लाभ से वंचित हो रहे हैं।
यदि आप भी बीपीएल राशन कार्ड हेतु पात्र हैं और आपको बीपीएल राशन कैसे बनवाना चाहते हैं तो इस सम्बन्ध में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। तो चलिए इस पोस्ट में हम यह जानेगें कि बीपीएल राशन कार्ड लाभ एवं योग्यता क्या हैं तथा बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाया जा सकता हैॽ
देश में सरकार किसी की भी हो उसकी मंशा हमेशा यही रहती है कि देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को गुजर–बसर करने के लिए जो भी आवश्यकताएं हैं‚ उन्हें न्यूनतम स्तर पर ही सही पूरा जरूर किया जाता है। इन बुनियादी आवश्यकताओं में भोजन‚ आवास‚ स्वस्थ्य‚ शिक्षा आदि प्रमुख होती है। इन्हीं जरूरतों में से एक जरूरत भोजन की होती है।
जिसे खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जाता है। भारत में बीपीएल परिवारों की गणना करने के कई पैमाने हैं। यदि किसी परिवार की सालाना आय 20 हजार रूपये से कम होती हैं तो उसे बीपीएल परिवार की श्रेणी में रखा जाता है। इस प्रकार गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले परिवारों को (बीपीएल परिवार) कई प्रकार की केन्द्रीय एवं राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिन्हें अपनी आजीविका का निर्वहन करने हेतु किसी प्रकार के आय का स्रोत नहीं होता है‚ उन्हें सरकार बीपीएल राशन कार्ड जारी करती है। ऐसे निम्न वर्गीय परिवारों को सामान्य जीवन व्यतीत करने में बीपीएल राशनकार्ड काफी मदद करती है।
सरकारी सत्ते गल्ले की दुकान से 35 किलोग्राम अनाज बीपीएल कार्ड पर प्रतिमाह के हिसाब से प्राप्त होता है। हालांकि लॉकडाउन के बाद से ही प्रतिमाह दो बार अनाज प्रदान किया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार प्रतिमाह दो बार अनाज प्रदान करने की प्रक्रिया वर्ष अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रखे जा सकते हैं। इसी प्रकार अन्य सरकार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बीपीएल राशनकार्ड का होना आवश्यक होता है।
यदि आप भी बीपीएल राशनकार्ड हेतु पात्र परिवार की श्रेणी में आते हैं और बीपीएल राशन कार्ड का लाभ (Benefits of BPL Ration Card) लेना चाहते हैं तो सरकार द्वारा निर्धारित कुछ आवश्यक नियमों को पूरा करना होगा।
राशन कार्ड कैसे चेक करें 2023 | Rasan Card Kaise Check Karen
खाद्य सुरक्षा योजना 2023 | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना: मुफ्त राशनॽ
बीपीएल राशनकार्ड अप्लाई करने से पूर्व आपके पास कुछ दस्तावेज का होना आवश्यक है। जो भी आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड बनवाने हेतु आवश्यक हैं‚ उनकी सूची नीचे दी गयी है।
इसके साथ ही राशन कार्ड बनवाते समय कुछ प्रमुख दस्तवेजों की भी आवश्यकता होगी। जिसकी चर्चा इस कालम के नीचे की गयी है।
यह भी पढ़ेंः Varasat Online कैसे करें | UP Varasat online status
उपर बतायी गयी सभी योग्यतायें पूरी करने के पश्चात बीपीएल राशनकार्ड हेतु आवेदन कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है।
नोट– यदि आवेदक का निवास स्थान ग्रामसभा में हैं तो भरे हुए आवेदन पत्र को अपने खण्ड विकास अधिकारी⁄सेक्रेटरी तथा नगर पालिका के आवेदक को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के पास जाकर प्रमाणित करा लेना चाहिए। इसके बाद ही सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपर बताये गये स्थान पर जमा करना है।
यह भी पढ़ेंः Government subsidy schemes for farmers | किसान सब्सिडी योजना कैसे प्राप्त करेंॽ
► उत्तर प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड को हिन्दी में अंत्योदय राशन कार्ड के नाम से जाना जाता है।
► खाद्य एवं रसद विभाग द्वरा ऐसे परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है‚ जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हाेते हैं। ऐसे परिवारों को बीपीएल राशन प्रदान कर उन्हें खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाती है।
► बीपीएल राशनकार्ड बनवाने हेतु निधारित आवेदन पत्र को सही–सही भरकर‚ आधारकार्ड‚ बैंक पासबुक‚ परिवार नकल‚ आय‚ जाति‚ निवास तथा पासपोर्ट साईज फाेटोग्राफ के साथ खाद्य विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर के पास जमा करना चाहिए। पात्र होने की स्थिति में आपके आवेदन को स्वीकृत करके बीपीएल राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
► भिक्षावृत्ति करने वाले‚ घरेलू कामकाज करने वाले‚ जूते–चप्पल बनाने वाले‚ ठेला एवं खोमचा वाले‚ सामान्य रिक्शा चलाने वाले‚ कैंसर पीड़ित‚ एड्स रोगी‚ कुष्ठ रोगी‚ अनाथ‚ सफाई करने वाले‚ कुली‚ पल्लेदार‚ मजदूरी करने वाले‚ गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार‚ ऐसी महिलायें जिनका परित्याग कर दिया गया हो‚ विकलांग‚ मनसिक विक्षिप्त‚ निराश्रित महिला‚ आवासही परिवार‚ 30 वर्गमीटर क्षेत्रफल से कम भूमि पर बने कच्चे मकान में रहने वाले परिवार बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र हैं।
► ऐसे परिवार जो अपनी आय से अपने परिवार की खर्च पूरा नहीं कर पाते हैं‚ वह गरीब माने जाते है। जिनका सालाना आय 20 हजार रूपये से कम होता है‚ वही परिवार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे का माना जाता हे।
► सामान्यतः फार्म जमा करने के बाद यदि आवेदक पात्र होगा तो एक सप्ताह से लेकर 01 माह के अन्दर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जा सकता है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बीपीएल कार्डों की संख्या अभी नहीं बढ़ पा रही है। इसलिए हो सकता है कि किसीअपात्र का बीपीएल राशन कार्ड निरस्त करने के बाद उसी स्थान पर दूसरा बीपीएल कार्ड जारी कर दिया जाय।
► बीपीएल राशनकार्ड पर कुल 35 किग्रा० अनाज प्रतिमाह मिलता है।
► राशनकार्ड के अपात्रों की सूची–
इस आर्टिकल में बीपीएल राशन कार्ड लाभ क्या हैंॽ यह कैसे बनता हैॽ बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहि आदि के संबन्ध में विस्तृत एवं सही जानकारी देने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि यह लेख आपको जरूर पसन्द आया होगा।
इसके साथ ही आपसे अनुरोध है कि बीपीएल राशन कार्ड लाभ के विषय में यदि कोई प्रश्न छूट गया हो हमें कमेंट बाक्स में कमेंट कर अपनी राय अवश्य दें या फिर अर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने लोगों के साथ अवश्य शेयर करें। आपका आपना सरकारी फ्रेंड
यह भी पढ़ेंः Short cut keys of computer | 20 computer shortcut keys pdf
राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (NSO) विज्ञान के प्रति जुनूनी युवा शिक्षार्थियों के लिए एक रोमांचक आयोजन…
JSSC CGL Admit Card 2024 Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 2024 में संयुक्त स्नातक…
Rajasthan State Open School यानि (RSOS) RSOS Result 2024 जारी हो गया है। यदि आपने…
SSC CHSL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा सरकारी नौकरी चाहने वालों के…
रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के खुशखबरी यह है कि नयी भर्ती के…
ADRE Admit Card 2024 आज जारी हो गया है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंंने पूर्व में असम…