2023 बीपीएल राशन कार्ड लाभ | बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवायेंॽ

बीपीएल राशन कार्ड लाभ | Benefits of BPL Ration Card | बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगाॽ

बीपीएल राशन कार्ड लाभ प्राप्त होने से बीपीएल परिवारों को समाज में सम्मानपूर्ण जीवन गुजर–बसर करने में मदद मिलती है। गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) आने वाले परिवाराें के लिए बीपीएल राशनकार्ड एक वरदान की तरह सिद्ध होता है।

सरकार गरीबी रेखा से नीचे गुजर–बसर करने वाले नागरिकों को खाद्‍य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीपीएल (Below Poverty Line) राशनकार्ड जारी करती है। बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार को सस्ते मूल्य पर खाद्‍य सामग्री प्रदान किया जाता है।

एक रिपोर्ट के अनुसार देश में अनेक एसे परिवार है‚ जो आर्थिक रूप से काफी गरीब है। उन्हें प्रतिदिन का भोजन इकट्ठा करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। ऐसे परिवारों की गरीबी का प्रमुख कारण अशिक्षा‚ बेरोजगारी एवं पिछड़े क्षेत्रों में निवास करने का वाले लोग होते हैं‚ जहां रोजगार के साधन काफी कम मात्रा में होते हैं।

इन्ही परिवारों को भुखमरी का शिकार होने एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा बीपीएल राशनकार्ड जारी किये जाते हैं। जिन्हें कम मूल्य पर ही राशन उपलब्ध कराकर उनकी मदद की जाती है। देश में अभी भी ऐसे बहुत से परिवार है‚ जिन्हें बीपीएल राशन कार्ड लाभ की जरूरत है। लेकिन बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगा‚ इस सम्बन्ध में कम जानकारी होने के कारण वह पात्र होने के बावजूद लाभ से वंचित हो रहे हैं।

यदि आप भी बीपीएल राशन कार्ड हेतु पात्र हैं और आपको बीपीएल राशन कैसे बनवाना चाहते हैं तो इस सम्बन्ध में इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। तो चलिए इस पोस्ट में हम यह जानेगें कि बीपीएल राशन कार्ड लाभ एवं योग्यता क्या हैं तथा बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवाया जा सकता हैॽ 

देश में सरकार किसी की भी हो उसकी मंशा हमेशा यही रहती है कि देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को गुजर–बसर करने के लिए जो भी आवश्यकताएं हैं‚ उन्हें न्यूनतम स्तर पर ही सही पूरा जरूर किया जाता है। इन बुनियादी आवश्यकताओं में भोजन‚ आवास‚ स्वस्थ्य‚ शिक्षा आदि प्रमुख होती है। इन्हीं जरूरतों में से एक जरूरत भोजन की होती है।

जिसे खाद्‍य एवं रसद विभाग द्वारा खाद्‍य सुरक्षा योजना के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जाता है। भारत में बीपीएल परिवारों की गणना करने के कई पैमाने हैं। यदि किसी परिवार की सालाना आय 20 हजार रूपये से कम होती हैं तो उसे बीपीएल परिवार की श्रेणी में रखा जाता है। इस प्रकार गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले परिवारों को (बीपीएल परिवार)  कई प्रकार की केन्द्रीय एवं राज्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। 

बीपीएल राशन कार्ड लाभ 2023 | Benefits of BPL Ration Card

गरीबी रेखा से नीचे (Below Poverty Line) जीवन यापन करने वाले ऐसे परिवार जिन्हें अपनी आजीविका का निर्वहन करने हेतु किसी प्रकार के आय का स्रोत नहीं होता है‚ उन्हें सरकार बीपीएल राशन कार्ड जारी करती है। ऐसे निम्न वर्गीय परिवारों को सामान्य जीवन व्यतीत करने में बीपीएल राशनकार्ड काफी मदद करती है।

सरकारी सत्ते गल्ले की दुकान से 35 किलोग्राम अनाज बीपीएल कार्ड पर प्रतिमाह के हिसाब से प्राप्त होता है। हालांकि लॉकडाउन के बाद से ही प्रतिमाह दो बार अनाज प्रदान किया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार प्रतिमाह दो बार अनाज प्रदान करने की प्रक्रिया वर्ष अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जारी रखे जा सकते हैं। इसी प्रकार अन्य सरकार योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु बीपीएल राशनकार्ड का होना आवश्यक होता है। 

बीपीएल राशन कार्ड लाभ
बीपीएल राशन कार्ड लाभ की विस्तृत जानकारी

यदि आप भी बीपीएल राशनकार्ड हेतु  पात्र परिवार की श्रेणी में आते हैं और बीपीएल राशन कार्ड का लाभ (Benefits of BPL Ration Card) लेना चाहते हैं तो सरकार द्वारा निर्धारित कुछ आवश्यक नियमों को पूरा करना होगा। 

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ बीपीएल (Below Poverty Line) परिवारों को मिलेगा। इस योजना के तहत फ्री में प्रतिमाह एक साल तक यानी 2023 के पूरे वर्ष भर अनाज मिलता रहेगा। लाभार्थी को सिर्फ चीनी का ही पैसा देना होगा। 
  • बीपीएल राशनकार्ड कार्ड धारक को प्रतिमाह न्यूनतम दर खाद्‍य सामग्री सरकारी सस्ते गल्ले (कोटेदार) की दुकान पर प्राप्त होते हैं। इन खाद्‍य सामग्रियों में चावल‚ गेहूँ के साथ–साथ चीनी‚ चना‚ नमक‚ तेल आदि हो सकते हैं। 
  • बीपीएल राशनकार्ड होल्डर सभ्री प्राकर के सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र माना जाता है।
  • कुल 35 किग्रा अनाज बीपीएल राशनकार्ड होल्डर को कम मूल्य पर प्राप्त होता है। जिसमें 25 किग्रा चावल तथा 10 किग्रा गेहूँ हर माह मिलता है। 
  • बीपीएल कार्ड पर अंकित पते को पहचान के रूप में एक अहम दस्तावेज माना जाता है। 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना‚ जाति प्रमाण पत्र‚ आय प्रमाण पत्र‚ निवास प्रमाण पत्र बनवाने‚ प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना सहित सभी प्रकार के सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु बीपीएल कार्ड लगाने से वरीयता प्राप्त होती है। 
  • परिवार नकल की तरह सदस्यों के पहचान के रूप में राशनकार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • राशनकार्ड एवं आधारकार्ड का प्रयोग कर किसी भी बैंक में बचत खाता खोलवाया जा सकता है। 
  • बीपीएल पविवारों को कम ब्याज दर सहकारी बैंकों से ऋण प्रदान कर रोजगार करने हेतु प्रेरित किया जाता है। 
  • बीपीएल लाभार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। 
  • बीपीएल राशनकार्ड धारक आर्थिक बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
  • बीपीएल अथवा पात्र गृहस्थी राशन खाद्‍य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया जाता है। बीपीएल राशन कार्ड के लाभार्थी प्रतिमाह 35 किग्रा मु्फ्त राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्राप्त कर रहे हैं।

बीपीएल राशनकार्ड बनवाने की प्रमुख शर्तें

बीपीएल राशनकार्ड अप्लाई करने से पूर्व आपके पास कुछ दस्तावेज का होना आवश्यक है। जो भी आवश्यक दस्तावेज राशनकार्ड बनवाने हेतु आवश्यक हैं‚ उनकी सूची नीचे दी गयी है।

  • राशनकार्ड आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदक का नाम किसी अन्य राशनकार्ड में नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार की कुल आय 20 हजार रूपये वार्षिक से कम होना चहिए।
  • आवेदक के परिवार में टेलीविजन एवं फ्रीज नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार में 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि नहीं होनी चाहिए। 
  • परिवार में यदि 18 साल से उससे अधिक उम्र की महिला है तो अधिक उम्र की महिला का मुखिया होना आवश्यक है। परिवार में कोई महिला न होने की स्थिति में परिवार का वरिष्ठ पुरूष सदस्य मुखिया बन सकता है।
  • आवेदक⁄आवेदिका के माता–पिता⁄पति का नाम

इसके साथ ही राशन कार्ड बनवाते समय कुछ प्रमुख दस्तवेजों की भी आवश्यकता होगी। जिसकी चर्चा इस कालम के नीचे की गयी है।

यह भी पढ़ेंः Varasat Online कैसे करें | UP Varasat online status

बीपीएल राशनकार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड (आवेदक एवं परिवार के सभी सदस्यों का)
  • आय प्रमाण पत्र (मुखिया के नाम से निर्गत)
  • बैंक पासबुक (मुखिया अथवा परिवार के सदस्य का हो सकता है) 
  • पासपोर्ट साईज फाेटोग्राफ (मुखिया)
  • जाति एवं निवास प्रमाण पत्र (मुखिया)
  • मोबाईल नंबर (परिवार के किसी भी सदस्य का हो सकता है)
  • बिजली कनेक्शन का नंबर (यदि हो)
  • गैस कनेक्शन नंबर (यदि हो)

बीपीएल राशनकार्ड कैसे बनेगाॽ | How to make BPL Ration Card

उपर बतायी गयी सभी योग्यतायें पूरी करने के पश्चात बीपीएल राशनकार्ड हेतु आवेदन कराने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है। 

  • स्टेप 1– सबसे पहले खाद्‍य एवं रसद विभाग के आफिशियल बेबसाईट पर विजिट करके नया राशनकार्ड बनवाने का आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
  • स्टेप 2– इसके बाद उस फार्म पर मांगी जा रही सभी सूचनाओं को सावधानीपूर्वक पढ़कर सही–सही विवरण दर्ज करें। 
  • स्टेप 3– आवेदन फार्म पर परिवार के मुखिया का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो भी चिपकायें।(फोटो परिवार के मुखिया का होना चाहिए)
  • स्टेप 4– आवेदन फार्म के परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड‚ मुखिया का बैंक पासबुक‚ परिवार नकल‚ आय प्रमाण पत्र‚ जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करें। (बैंक पासबुक संबन्धित जिले का ही होना चाहिए।) 
  • स्टेप 5– इसके बाद सीएससी सेंटर पर जाकर अंत्योदय राशनकार्ड हेतु आवेदन करने को कहें। या फिर जनपद के खाद्‍य एवं आपूर्ति विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर के पास भरे हुए आवेदन पत्र सभी संलग्नकों के साथ जमा कर बीपीएल राशन कार्ड बनाने हेतु निवेदन करें। 

नोट– यदि आवेदक का निवास स्थान ग्रामसभा में हैं तो भरे हुए आवेदन पत्र को अपने खण्ड विकास अधिकारी⁄सेक्रेटरी तथा नगर पालिका के आवेदक को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के पास जाकर प्रमाणित करा लेना चाहिए। इसके बाद ही सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपर बताये गये स्थान पर जमा करना है। 

यह भी पढ़ेंः Government subsidy schemes for farmers | किसान सब्सिडी योजना कैसे प्राप्त करेंॽ

FAQ’s: बीपीएल राशनकार्ड से सम्बन्धित | Related to BPL Ration Card

बीपीएल राशन कार्ड को हिन्दी में क्या कहते हैंॽ

► उत्तर प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड को हिन्दी में अंत्योदय राशन कार्ड के नाम से जाना जाता है।

बीपीएल⁄अंत्योदय राशनकार्ड किसे जारी किया जाता हैॽ

► खाद्‍य एवं रसद विभाग द्वरा ऐसे परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है‚ जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हाेते हैं। ऐसे परिवारों को बीपीएल राशन प्रदान कर उन्हें खाद्‍य सुरक्षा प्रदान की जाती है।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करेंॽ

► बीपीएल राशनकार्ड बनवाने हेतु निधारित आवेदन पत्र को सही–सही भरकर‚ आधारकार्ड‚ बैंक पासबुक‚ परिवार नकल‚ आय‚ जाति‚ निवास तथा पासपोर्ट साईज फाेटोग्राफ के साथ खाद्‍य विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर के पास जमा करना चाहिए। पात्र होने की स्थिति में आपके आवेदन को स्वीकृत करके बीपीएल राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।  

बीपीएल राशन कार्ड किसका बन सकता हैॽ

► भिक्षावृत्ति करने वाले‚ घरेलू कामकाज करने वाले‚ जूते–चप्पल बनाने वाले‚ ठेला एवं खोमचा वाले‚ सामान्य रिक्शा चलाने वाले‚ कैंसर पीड़ित‚ एड्स रोगी‚ कुष्ठ रोगी‚ अनाथ‚ सफाई करने वाले‚ कुली‚ पल्लेदार‚ मजदूरी करने वाले‚ गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले परिवार‚ ऐसी महिलायें जिनका परित्याग कर दिया गया हो‚ विकलांग‚ मनसिक विक्षिप्त‚ निराश्रित महिला‚ आवासही परिवार‚ 30 वर्गमीटर क्षेत्रफल से कम भूमि पर बने कच्चे मकान में रहने वाले परिवार बीपीएल राशन कार्ड के लिए पात्र हैं। 

बीपीएल का मानक क्या हैॽ

► ऐसे परिवार जो अपनी आय से अपने परिवार की खर्च पूरा नहीं कर पाते हैं‚ वह गरीब माने जाते है। जिनका सालाना आय 20 हजार रूपये से कम होता है‚ वही परिवार गरीबी रेखा (BPL) से नीचे का माना जाता हे। 

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने में लगने वाला समयॽ

► सामान्यतः फार्म जमा करने के बाद यदि आवेदक पात्र होगा तो एक सप्ताह से लेकर 01 माह के अन्दर खाद्‍य एवं रसद विभाग द्वारा बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जा सकता है। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार बीपीएल कार्डों की संख्या अभी नहीं बढ़ पा रही है। इसलिए हो सकता है कि किसीअपात्र का बीपीएल राशन कार्ड निरस्त करने के बाद उसी स्थान पर दूसरा बीपीएल कार्ड जारी कर दिया जाय। 

बीपीएल राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता हैॽ

► बीपीएल राशनकार्ड पर कुल 35 किग्रा० अनाज प्रतिमाह मिलता है। 

राशनकार्ड के लिए कौन  लोग पात्र नहीं हैंॽ

► राशनकार्ड के अपात्रों की सूची–

  • 1- सरकारी नौकरी करने वाले परिवारों को राशन कार्ड नहीं प्रदान किया जाता है।
  • 2- दो हेक्टेयर से अधिक भूमि के स्वमी बीपीएल कार्ड नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
  • 3- आयकर दाता राशनकार्ड के हकदार नहीं हैं।
  • 4- गैर भारतीय नागरिक राशनकार्ड नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
  • 5- चार पहिया वाहन के स्वामी‚ टीवी‚ फ्रीज आदि का उपभोग करने वाले व्यक्ति राशनकार्ड के हकदार नहीं हैं। 

संक्षेपः

इस आर्टिकल में बीपीएल राशन कार्ड लाभ क्या हैंॽ यह कैसे बनता हैॽ बीपीएल राशनकार्ड बनवाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहि आदि के संबन्ध में विस्तृत एवं सही जानकारी देने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है कि यह लेख आपको जरूर पसन्द आया होगा।

इसके साथ ही आपसे अनुरोध है कि बीपीएल राशन कार्ड लाभ के विषय में यदि कोई प्रश्न छूट गया हो हमें कमेंट बाक्स में कमेंट कर अपनी राय अवश्य दें या फिर अर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने लोगों के साथ अवश्य शेयर करें। आपका आपना सरकारी फ्रेंड

यह भी पढ़ेंः Short cut keys of computer | 20 computer shortcut keys pdf