2024 : RRB Assistant Loco Pilot Recruitment

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Assistant Loco Pilot पद पर भर्ती हेतु नोटिस जारी कर दिया है। कुल 5696 पदों पर असिस्टेंट लोको पायलटों की भर्ती की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी का कक्षा 10 या उसके समक्षक परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ–साथ सम्बन्धित पद के सापेक्ष आईटीआई की डिग्री भी होना आवश्यक है।

इन पदों पर दिनांक 20.01.2024 से आवेदन किये जायेंगे। यदि आप भी आवेदन के इच्छुक है‚ तो समय पर आवेदन हेतु दिये गये लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन ही पूरी की जायेगी। लगभग एक माह तक आवेदन हेतु लिंक एक्टिवेट रहेगा।

इससे सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए हमशे जुड़े रहें। पोस्ट से संबन्धित नवीनतम जानकारी समय–समय पर दी जाती रहेगी।

RRB Assistant Loco Pilot Highlights

पद का नामAssistant Loco Pilot (ALP)
कुल पद 5696
भर्ती का वर्ष2024
आवेदन करने की तिथिः 20.01.2024 से लेकर 19.02.2024 तक
अवेदन की अंतिम तिथिः 19.02.2024
शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथिः 19.02.2024
परीक्षा का मोडकम्प्यूटर आधारित परीक्षा
ALP का वेतन19990⁄– रूपये से लेकर 63200⁄– रूपये Level-2 के अनुसार
परीक्षा तिथिःDeclare Soon
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिःDeclare Soon
Answer Key जारी किये जाने की तिथिःDeclare Soon
परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथिःDeclare Soon

नोटिसः Click Here (दिये लिंक पर क्लिक करे और आधिकारिक बेबसाईट से नोटिस संख्या–CEN No.01/2024 डाउनलोड करें)

Assistant Loco Pilot Qualification

  • 10वीं या इसके समकक्ष की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए एवं संबन्धित पद के अनुसार मैकेनिक (वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, आर्मेचर एवं कॉइलवाइंडर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्समैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो एवं टीवी) फिटर, मैकेनिक (मोटरवाहन), ट्रैक्टर मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), टर्नर, मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक, हीट इंजन, मिलराइट आई मेंटेनेंस मैकेनिक)

RRB Assistant Loco Pilot Exam Fee / परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग हेतु 500⁄- रूपये
  • अनुसूचित जाति⁄जनजाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग⁄ EWS⁄ महिला हेतु 250⁄- रूपये
  • नोट– शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग‚ डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड तथा बैंक चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नोटिस लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करें।

उम्र की सीमाः आयु की गणना दिनांक 01.07.2023 से की जायेगी।

  • आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमों के अनुरूप छूट प्राप्त होगी।
  • आयु छूट से सम्बन्धित विस्तृत विवरण – Click Here (नोटिस संख्या–CEN No.01/2024 डाउनलोड करें)

पदों से सम्बन्धित विवरणः

  • पद का नाम – असिस्टेंट लोको पायलट (ALP)
  • कुल पद – 5696
  • योग्यता – 10वीं पास + सम्बन्धित पदों के अनुसार डिप्लोमा या आईआईटी उत्तीर्ण
  • पद एवं वेतन से सम्बन्धित विस्तृत विवरण – Click Here (नोटिस संख्या–CEN No.01/2024 डाउनलोड करें)

Assistant Loco Pilot Salary

सहायक लोको पायलट की सैलरी–
ALP यानी सहायक लोको पायलट की सैलरी 19990⁄– रूपये से लेकर 63200⁄– रूपये Level-2 के अनुसार होगी।
अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट में दिये गये लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक बेबसाईट से नोटिस डाउनलोड करें। जहां सभी जानकारी विस्तारपूर्वक मिल सकेगी।

इसे भी पढ़ेंः 2024: PM Kisan Next Installment | 16वीं किस्त की तिथि

ALP परीक्षा की तैयारी ऐसे करें–

क्या आप भारत के सुपर टीचर्स के साथ RRB ALP/Tech (सीबीटी 1 + सीबीटी 2 + सीबीएटी) परीक्षा को क्रैक करना चाहते हैं तो अभी क्लिक करें