UPSC 2024 CAPF AC – ASSISTANT COMMANDANTS – 506 Post

पद का नामः असिस्टेंट कमांडेंट (AC) ASSISTANT COMMANDANTS
विभाग का नामः केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल
कुल पद – 506
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमाडेंट (AC) के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमाडेंट के पदों पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं‚ वह अविलम्ब दिनांक 24 अप्रैल से लेकर 14 मई तक आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन है।

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमाडेंट (AC) के पदों पर आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (UPSC) द्वारा EXAMINATION NOTICE NO: 09/2024-CPF जारी कर दिया गया है। विज्ञापन संख्या–09/2024-CPF के माध्यम से केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमाडेंट (ASSISTANT COMMANDANTS) के कुल 506 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये है।

जो भी आवेदक सहायक कमाडेंट (AC) के पदों पर नियुक्ति पाने हेतु इच्छुक है‚ वह जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। आवेदन की शुरूआत दिनांक 24-04-2024 से शुरू होकर दिनांक 14-05-2024 को समाप्त हो जायेगी। इच्छुक आवेदकों को समयान्तर्गत आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक बेबसाईट https://upsc.gov.in/ पर विजिट करके या फिर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसका अध्ययन करें।

नीचे के कालमों में सहायक कमाडेंट (AC) के लिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हुई Important dates, detailed description of application fee, minimum and maximum age limit, essential qualifications की जानकारी प्रदान की गयी है।

परीक्षा/पद का नाम

सहायक कमाडेंट
ASSISTANT COMMANDANTS
नयी भर्ती
(केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में)
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल
कुल पदों की संख्या–506

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) | CENTRAL ARMED POLICE FORCES

गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय पुलिस संगठनों के समूह को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस के नाम से जाना जाता है। इन्हें पहले अर्ध सैनिक बल के रूप में जाना जाता था। लेकिन वर्ष 2011 में अर्ध सैनिक शबद को हटाकर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर दिया गया। कुन्द्रीय पुलिस बल का कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा करने भी जिम्मेदारी होती है। केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अलग–अलग विभागों का नाम अलग–अलग है। जैसे–असम राईफल्स‚ सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स‚ बार्डर सिक्योरिटी फोर्स‚ नेशनल सिक्योरिटी गार्ड‚ सशस्त्र सीमा बल‚ आईटबीपी‚ सीआरपीएफ।

महत्वपूर्ण तिथियां

www.sarkarifriend.com
Important Dates
Application Start  : 24-April-2024
Last Date for Apply  : 14-May-2024 सायं 06 बजे तक
Last Date Fee  Payment :14-May-2024
Application Correction Last Date15 May to 21-May-2024
Fee Structure DetailsSee Details or Check the paragraph below this post
Examination ModeCBT (Computer Based Test),
PET (Physical Efficiency Test),
PMT (Physical Measurement Test)
Admit CardWill be released before the exam
Exam Date04 अगस्त 2024
Woman ReservationYes

आवेदन शुल्क विवरण

Application Fee
सामान्य वर्गरूपया-200/-
अन्य पिछड़ा वर्गरूपया-200/-
EWS वर्गरूपया-200/-
अनुसूचित जातिरूपया-00/- (छूट प्राप्त है)
अनुसूचित जनजातिरूपया-00/- (छूट प्राप्त है)
PH / Womanरूपया-00/- (छूट प्राप्त है)
** पेमेंट भुगातन की प्रक्रिया- आवेदन शुल्क का भुगतान अनलाईन विधि (आनलाईन बैंकिग‚ डेबिट कार्ड‚ क्रेडिट कार्ड) द्वारा किया जा सकता है।
** रिफंड तय नियमों के अुनसार किया जायेगा।
ASSISTANT COMMANDANTS

न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र का विवरण

Age Limit : (01-08-2024)पद का नाम
न्यूनतम⁄अधिकतम उम्र : 20-25वर्षASSISTANT COMMANDANTS
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा तय भर्ती नियम के अुनसार/नियमानुसार उम्र सीमा में छूट पाने के इच्छुक आवेदक Notification Download करें।

ASSISTANT COMMANDANTS आवश्यक योग्यता

Eligibility Criteria
ASSISTANT COMMANDANTS – स्नातक
नोट– योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन करें।

पदों का विवरण

CENNo/ विज्ञापन संख्यापद का नामआवश्यक योग्यताविभाग का नामAge* (as on 01.08.2024)/उम्र सीमापदकुल पद
09/2024-CPFASSISTANT COMMANDANTSस्नातक⁄शारीरिक योग्यताBSF20-25years186506
09/2024-CPFASSISTANT COMMANDANTSस्नातक⁄शारीरिक योग्यताCRPF20-25years120
09/2024-CPFASSISTANT COMMANDANTSस्नातक⁄शारीरिक योग्यताCISF20-25years100
09/2024-CPFASSISTANT COMMANDANTSस्नातक⁄शारीरिक योग्यताITBP20-25years58
09/2024-CPFASSISTANT COMMANDANTSस्नातक⁄शारीरिक योग्यताSSB20-25years42

शारीरिक दक्षता विवरण

Physical Efficiency Tests (PET)MaleFemale
Hight165 cm157 cm
Chest81 cmNot Applicable
Weight50 kg.46 kg.
100 Meters race16 सेकेण्ड में पूरा करना है18 सेकेण्ड में पूरा करना है
800 Meters race3 मिनट 45 सेकेण्ड में पूरा करना है4 मिनट 45 सेकेण्ड में पूरा करना है
Long Jup3.5 मीटर3 मीटर
(3 अवसर मिलेगा)(3 अवसर मिलेगा)
Shot Put4.5 Meters— छूट प्राप्त है —
(3 अवसर मिलेगा)— छूट प्राप्त है —

सहायक कमांडेंट वेतन

UPSC सहायक कमांडेंट का वेतन लगभग 44135/- (in hand) से लेकर अधिकतम 225000/- रूपये तक होता है।

UPSC सहायक कमांडेंट सिलेबस

पेपर I: सामान्य योग्यता और बुद्धिमत्ता – कुल 250 अंक
प्रथम प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ (एकाधिक उत्तर) प्रकार के होंगे। यह सभी प्रश्न अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी पूछे जाएंगे।
पेपर II: सामान्य अध्ययन, निबंध और तर्क⁄समझ – कुल 200 अंक
दूसरे प्रश्न पत्र में निबंध घटक को अंग्रेजी या हिंदी में लिखने का विकल्प दिया जाएगा। संक्षिप्त लेखन, समझ घटक और अन्य संचार/भाषा कौशल का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा।

परीक्षा⁄योजना का महत्वपूर्ण लिंक

Important Links/महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन करें/Apply NowRegistration & Login
SyllabusDownload
Notification – In English09/2024-CPF
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
Join us on WhatsApp ChannelClick Here
Join us on Telegram ChannelClick Here
आधिकारिक पोर्टल्/Official WebsiteVisit on UPSC official Website
IMPORTANT TOOLS
Image Re-sizerPDF MakerPhoto Name & Date MakerPhoto Name & Date Maker

सहायक कमांडेट भर्ती 2024 में आनलाईन आवेदन कैसे करें?

1- सबसे पहले आधिकारिक बेबसाईट UPSC पर जाकर Registration करें और फिर Login कर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण करें।
2- यहां पर दिये गये या फिर नोटिफिकेशन में दिये गये सभी अनुदेशों को पढ़कर फिर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
3- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
4- इसके बाद भरे गये आवेदन का प्रिंट आउट लें ले।

आवश्यक सावधानीः–

  • सहायक कमांडेट के पद पर आवेदन करते समय अपलोड किया जाने वाला फोटो 10 दिन से पुराना नहीं होना चाहिए।
  • इसके साथ ही फोटो आवेदक का नाम एवं दिनांक अंकित होना चाहिए।
  • इस बात का ध्यान रखे कि फोटो ज्यादा चटक न हो।
  • परीक्षा केन्द्र का चयन पहले आओ और पहले पाओं के आधार पर है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपने इच्छा के अनुरूप परीक्षा केन्द्र पाने के लिए पहले आवेदन करना सुनिश्चित करें।
  • केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में सहायक कमाडेंट ASSISTANT COMMANDANTS के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन दिनांक 26-04-2024 से लेकर 14-05-2024 तक पूर्ण करें।
  • आवेदन फार्म भरने से पूर्व आधिकारिक  नोटिफिकेशन डाउनलोड करके अध्ययन कर लें।
  • आवेदन से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे– आधार कार्ड, फोटो, मार्कशीट, हस्ताक्षर आदि को एकत्रित करके उसे स्कैन कर लें और निश्चित आकार में Save करके कंप्यूटर में सुरक्षित कर लें।
  • आवेदन आनलाईन करने के बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान समयान्तर्गत करें।
  • आवेदन को फाईनल सबमिटकरने के बाद भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कापी भविष्य में उपयोग करने हेतु  डाउनलोड/सुरक्षित कर लें।
  • UPSC की आधिकारिक बेबसाईट पर जाकर या नोटिफिकेशन डाउनलोड करके आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। हम भी इससे अधिक जानकारी उपलब्ध होने की स्थिति में समयानुसार जानकारी प्रदान करेंगे। धन्यवाद।

हमसे सम्पर्क करें

नयी परीक्षाओं  एवं  योजनाओं की जानकारी के लिए हमसे जुड़ें
Join  Telegram  ChannelJoin  Now
Join Our  WhatsApp  ChannelJoin  Now
Letest Result/Admit Card/Admission etc.See Now
Sarkari Frend Home  PageVisit Now
Sarkari YojanaSee Now