Apply for an E Shram Card? ई-श्रम कार्ड रजिस्‍ट्रेशन 2023?

E Shram Card योजना की शुरूआत आगस्त 2021 में केन्द्र सरकार द्वारा की गयी थी। इसे भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment)  द्वारा संचालित किया जाता है। योजना का मकसद देश में निवास कर रहे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को उनकी कार्य कुशलता के आधार पर रोजगार प्रदान करना है।

इस पोस्ट के माध्यम से अवगत कराना है कि E Shram Card योजना के तहत श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment)  द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को एक प्लेटफार्म पर लाकर उनको रोजगार प्रदान करने में सहायत प्रदान करना है। E Shram Card को आधार कार्ड के डेटाबेस (यानी आधार लिंकिंग) के आधार पर Ekyc की प्रक्रिया को पूर्ण करके बहुत ही आसानी से बनवाया जा सकता है।

E Shram Card में मुख्यतः नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर, व्यवसाय, श्रमिक के कौशल आदि विवरण सहित 14 अंकों का यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है। इस यूनिक नंबर के आधार पर श्रमिक की योग्यता एवं उससे सम्बनिधत महत्वपूर्ण विवरण की खोज की जा सकती है। E Shram Card निश्चय ही श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर एवं देश में किसी आकस्मिक घटना के घटित होने पर आर्थिक मदद पहुंचाने में सहायता करेगा। E Shram Card योजना से संबन्धित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट का अध्ययन कर सकते हैं।

E Shram Card Registration हेतु महत्‍वपूर्ण लिंक

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंंत्रालय, भारत सरकार
(Ministry of Labour & Employment Government of India)
ई-श्रम पोर्टल की आफिशियल बेबसाईटयहां क्लिक करें।
स्‍वयं रजिस्‍टर करने या अपडेट करने हेतु यहां क्लिक करें।
नजदीकी कामन सर्विस सेन्‍टर (CSC)यहां क्लिक करें
10/05/2023 तक जारी कुल श्रम कार्ड28,89,32,465+
Helpdesk No.14434

E Shram Card सहायता राशि

उ0प्र0 के ई श्रम कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक–एक हजार रूपये की सहायता दी जा चुकी है। जिसकी शुरूआत 3 जनवरी से हो चुकी हैं। लगभग 3 करोड़ श्रमिकों के खाते में एक–एक हजार रूपये DBT के माध्यम से भेजे गये हैं। अभी तक 2 करोड़ श्रमिकों को पहली किस्त के रूप में दिसम्बर और जनवरी की सहायता राशि 1000 रूपये भेज दी जा चुकी है। दूसरी किस्त भी मार्च से पूर्व ही भेजा जा चुका है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को दिसम्बर से मार्च तक 500-500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी थी। यह सहायता सीधे श्रमिकों के खाते में दी गयी थी। यह सहायता राशि E Shram Card धारको के साथ ही उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत करीब 60 लाख श्रमिकों को यह सहायता राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है। पहली किस्त 3 जनवरी 2022 को जारी की जा चुका है। एक अनुमान के अनुसार दूसरी किस्त कभी भी जारी जा सकती है। 

E Shram Card संक्षेप मेंः

देश के श्रमिकों की वास्‍तविक स्थिति का आकलन करने एवं पूरे देश के श्रमिकों का डाटाबेस बनाने के उद्देश्‍य से ई-श्रम पोर्टल को भारत सरकार द्वारा शुरू कर दिया गया है। इस योजना की शुरूआत 26 अगस्‍त 2021 से शुरू हो गयी है। योजना की शुरूआत के साथ ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। ई-श्रम कार्ड का रजिस्‍ट्रेशन (apply for an eshram card) का पूरा विवरण नीचे दिया गया है। इस योजना के माध्‍यम से श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता में है। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद eshram card के रूप में आपको 12 अंकों का विशेष प्रकार का नम्‍बर (यूनिवर्सल अकाउण्‍ट नम्‍बर) प्राप्‍त होगा।

यह आपके आधार कार्ड के डाटाबेस के साथ जुड़ा होगा। साथ ही जो कार्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा आपको उपलब्‍ध कराया जायेगा वह आपके राज्‍य के साथ-साथ पूरे भारत में मान्य होगा। इस योजना के माध्‍यम से लगभग 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लोकप्रिय सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सकेगा। पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन आप स्‍वयं भी कर सकते हैं, जो कि पूरी तरह से फ्री है, या फिर किसी सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेन्‍टर पर जा कर रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते है।

इस योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले मजदूरों को सरकार एक वर्ष के लिए 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा का लाभ प्रदान करेगी। पंजीकृत श्रमिक के दुर्घटना के दौरान पूर्ण रूप से दिब्‍यांग होने या मृत्‍यु हो जाने पर 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की होगी।

E Shram Card Benefits | ई-श्रम कार्ड के लाभ

E Shram Card Benefits का दायरा काफी विस्तृत है। इस योजना से श्रमिकों को PMJJBY, PMSYM, PM-JAY और PMSBY (आयुष्मान भारत) आदि सामाजिक सुरक्षा (पेंशन एवं बीमा) सहित अनेक प्रकार का लाभ प्राप्‍त होगा, यह लाभ ई-श्रम पोर्टल पर पंजी‍क़ृत श्रमिकों को दिया जायेगा।

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (PM-JAY) के तहत ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों व उनके पूरे परिवार को पांच लाख रूपये का स्‍वास्‍थ बीमा लाभ दिया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत सभी पंजीकृत श्रमिकों को दो लाख रूपये तक दुर्घटना बीमा एक वर्ष के लिए प्रदान किया जायेगा।
  • श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) के तहत श्रमिकों को प्रतिमाह ३००० रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। यह मदद उन्‍हें तब दी जायेगी, जब उनकी उम्र 60 वर्ष पूरी हो जायेगी। यह मदद एक प्रकार से पेंशन की तरह से दिये जाने का प्रावधान है।
  • ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्‍यक्ति जो घरेलू कामकाज करता हो, ठेला पटरी चलाता हो, रिक्‍शा चलाता हो, घर निर्माण में श्रमिक का का करने वाले, प्रवासी श्रमिक, ट्रक चलाने वाले चालक, मछली पकड़ने वाले महुआरे, दूब बेचने वाले श्रमिक, खेती-बारी का काम करने वाले श्रमिकों सहित अनेक असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले औपचारिक/अनौपचारिक मजदूरों को इस योजना के तहत लाभ प्राप्‍त होगा।
  • ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड मजदूरों को अन्‍य सरकारी लोकप्रिय योजनाओं का लाभ  से जोड़ा जायेगा।
  • आपदा एवं महामारी के समय श्रमिकों को सरकार द्वारा तत्‍काल सहायता पहुंचाने में काफी सहूलियत प्राप्‍त होगी।
  • इस योजना के तहत दी जाने वाली सभी प्रकार की सहायता सीधे श्रमिकों के बैंक खातें में प्रदान की जायेगी।

पंजीकरण हेतु दस्‍तावेजों की सूची

E Shram Card पंजीकरण हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिसका विवरण निम्नलिखित है–

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साईज का रंगीन फोटो
  • बैक पासबुक
  • मोबाईल नंबर (आधार से लिंक)

E Shram Card Eligibility | किन्‍हें मिलेगा लाभ

औपचारिक व अनौपचारिक रूप से घरेलू कामकाज करने वाले, ठेला पटरी चलाने वाले, रिक्‍शा चलाने वाले, घर निर्माण में श्रमिक का कार्य करने वाले, खेती-बारी का काम करने वाले श्रमिकों सहित अनेक असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले सहित सभी भारतीय नागरिक व्‍यक्ति ई-श्रम पोर्टल पर अपना राजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

  • भारतीय नागरिक
  • शैक्षिक योग्यता आवश्यक नहीं
  • उम्र सीमा 18 से लेकर 59 वर्ष तक
    • यानी कि जिनकी जन्‍मतिथि 07-09-1961 से 06-09-2005 के बीच होगी, वही व्‍यक्ति इस योजना के लिए पात्र होगा।

Polular Post : How to remove junk files from your computer? अपने कंप्यूटर से जंक फ़ाइलें कैसे हटाएं?

E Shram Card Registration | E Shram Card Online Apply

Full Process: apply for an eshram card

  • सर्वप्रथम रजिस्‍ट्रेशन करने हेतु Google में ई-श्रम पोर्टल की सरकारी बेबसाईट https://eshram.gov.in/ को सर्च करें।
apply for an eshram card
apply for an eshram card
  • आपके सामने जो पेज ओपन होगा, उसमें दायें तरफ Register on e-shram का लिंक मिलेगा। आप उस लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सेल्‍फ रजिस्‍ट्रेशन का पेज दिखाई देगा। यहां आपको आधार नंबर और कैप्‍चा भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
 E Shram card registration process
E Shram card registration process

ओटीपी प्राप्‍त होने के बाद आपको OTP को verify करना होगा।

  • वेरीफाई करने के बाद आपके सामने पुन: आधार कार्ड का नम्‍बर भरने को कहा जायेगा। आप आधार नं भरे और पुन: Submit पर क्लिक करें। एक बार पुन: आपके पास OTP आयेगा, आप OTP भरकर Validate पर क्लिक कर दें।
 E Shram card otp process
E Shram card otp process
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। यहां आपको आपका फोटो, अकाउन्‍ट नं दिखने लगेगा। आपका आधार जिस भी बैंक से लिंक होगा उसी बैंक का अकाउण्‍ट नम्‍बर आपको दिखाई देगा। यहां आपकों नीचे की तरफ continue to enter other details वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
 E Shram card bank detail page
E Shram card bank detail page
  • यहां आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको इमरेजन्‍सी मोबाईल नं०, ईमेल ID, marriage status, father name, Social Category, blood group, Disability (डिस्‍एबलिटी हो तो तो ही भरें अन्‍यथा छोड़ दें) , nominee details (आप चाहे तो भरें) आदि भरने के बाद Save and Continue पर क्लिक करें।
 E Shram card Nominee detail page
E Shram card Nominee detail page
  • फिर आप एक नये पेज पर चले जायेंगे। इस पेज में आपको अपने पता से संबन्धित डिटेल्‍स को भरना होगा और Save and Continue पर क्लिक करना होगा।
 E Shram card residential page
E Shram card residential page
  • यहां आपको Education Details का व्‍यौरा देना होगा। मन्‍थली आय भरना होगा। यदि इनकम सर्टिफिकेट है तो अपलोड कर Save and Continue पर क्लिक करें।
 E Shram card education detail page
E Shram card education detail page
  • यहां आपको Occupation और Skill Details को भरना होगा। यहां आपको लिस्‍ट मिलेगा] आप अपने व्‍यवसाय से संबन्धित कोड को खोज कर भरें तथा Save and Continue पर क्लिक करें।
 E Shram card occupation and skill page
E Shram card occupation and skill page
  • इस स्‍टेप पर आपको Bank Account Details भरना होगा। जिसमें बैक अकाउण्‍ट नंबर, नाम, IFSC CODE (अपने बैंक का IFSC CODE यहां से पता करें), बैंक का नाम, ब्रांच का नाम भरना होगा। इतना सब करने के बाद Save and Continue पर क्लिक करें।
 E Shram card registration process
E Shram card registration process
  • यहां आपसे Declaration लिया जायेगा। आप चेक बाक्‍स () पर क्लिक करके Submit के बटन पर क्लिक करें।
 E Shram card declaration page
E Shram card declaration page
  • यह लास्‍ट स्‍टेप है। यहां आपको यूएएन कार्ड का लिंक प्राप्‍त होगा। आप डाउनलोड वाले लिंक बटन पर क्लिक करके यूएएन नम्‍बर वाला e shram card download pdf डाउनलोड कर लें।
 E Shram card Picture
E Shram card Picture

E Shram Card Status कैसे चेक करें?

यदि आप E Shram Card Balance Check करना चाहते हैं और आपके पास ई श्रम कार्ड है। तो सरकार द्वारा जारी किये गये आर्थिक सहायता का स्टेस्ट बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। E Shram Card Balance Check करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल या कम्प्यूटर से गूगल में PFMS लिखकर सर्च करना होगा और बेबसाईट पर जाकर Know Your Payments के बटन पर क्लिक करना होगा। यह बताना जरूरी है कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली किसी भी योजना का पैसा PFMS के माध्यम से चेक कर सकते हैं। यदि आप भी अपने श्रम कार्ड पर प्राप्त होने वाले पैसे का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो यहां पर दिये गये सीधे लिंक पर क्लिक करें। 

दोस्तों जब उपर दिये गये लिंक पर आप क्लिक करेंगे तो आप PFMS के बेबसाईट पर चले जायेंगे। यहां पर आपको अपने बैंक का नाम, अपना अकाउण्ट नम्बर व Word Verification नम्बर डालकर स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

  • 1. Bank का नाम सेलेक्ट करें।
  • 2. Enter Account Number को  भरें।
  • 3. पुनः बैंक का अकाउण्ट भरें Enter Confirm Account Number 
  • 4. Word Verification में उपर दिये कोड को भरें।
  • 5. Send OTP पर क्लिक करें।
  • 6. OTP भरकर सबमिट करते ही स्टेटस आपके सामने प्रदर्शित हो जायेगा।
  • नोट– ओटीपी आपके बैंक अकाउण्ट से रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर ही जायेगा।

FAQ’s

E Shram Card का क्या उपयोग है?

E Shram Card का प्रयोग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत वितरित किये जाने वाले लाभ प्राप्त होते हैं। इस कार्ड की मदद से निर्माण श्रमिकों के साथ ही प्रवासी श्रमिक कार्य स्थल पर ही लाभ प्राप्त कर लाभान्वित होते हैं।

ई श्रमकार्ड भुगतान Overview

भारतीय श्रमिकों हेतु जारी किये गये E Shram Card को केन्द्र सरकार⁄राज्य सरकार विशेष परिस्थिति में एक्सेस करके श्रमिकों को उनके बैंक खाते में आंशिक आवश्यक आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

E Shram Card क्यों महत्वपूर्ण है?

E SHRAM के माध्यम से भारत सरकार देश के श्रमिकों जैसे– प्रवासी श्रमिक, घरेलू श्रमिक, कृषि कार्य करने वाले श्रमिक, असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों सहित सभी प्रकार के श्रमिकों का एक डेटाबेस बना रही है। यह डाटा आधार से जुड़ा होगा। देश को भविष्य में यदि किसी संकट का सामाना करना पड़ा तो इसी डेटाबेस का प्रयोग कर सरकार इन श्रमिकों को तत्काल उनके कार्यस्थल पर ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करा सकेगी।

Conclusion:

E Shram Card Benefits In Hindi : इस पोस्ट में E Shram Card Registration से लेकर E Shram Card Status‚ दस्तावेज‚ E Shram Card Benefits‚ योग्यता‚ E Shram Card Download‚ E Shram Card Check Balance चेक करने की विधि सहित सभी टॉपिक पर पूर्ण विवरण देने का प्रयास किया गया है। यहां एक बात बताना आवश्यक है कि E Shram Card बेबसाईट पर अधिक लोड होने के कारण बेबसाईट का सर्वर थोड़ा स्‍लो चल रहा है। अत: आप धैर्य के साथ e shram card registration को पूरा करने की कोशिश करें। यदि इस पोस्‍ट को लिखने में कुछ कमी रह गयी हो तो कृपया कमेंट बाक्‍स में कमेंट कर हमें अवगत कराये। हम उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। धन्‍यवाद।

इसे भी पढ़े: