Post Name : Junior Assistant‚ Stenographer‚ Driver, Paid Apprentice
Scheme information : Allahabad High Court Recruitment
इलाहाबाद हाई कोर्ट हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इनमें Junior Assistant‚ Stenographer (आशुलिपिक)‚ Driver, Paid Apprentice हेतु कुल 3932 पद सृजित हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेन्सी (NTA) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक हैं‚ वह आनलाईन आवेदन के माध्यम से प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 30-10-2002 से लेकर 13-11-2022 तक रहेगी। अलग–अलग पदों हेतु योग्यता‚ वेतन आदि से संबन्धित अन्य आवश्यक जानकारी अलग–अलग नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके प्राप्त किय जा सकता है।
Allahabad High Court Recruitment Post: Group ‘C’ & ‘D‘
Junior Assistant‚ Stenographer‚ Driver, Paid Apprentice 2022 Information www.sarkarifriend.com
Important Dates
Result Publish Date : 30.10.2022
Result Publish Date : 13.11.2022
Fee Submit Last Date : 14.11.2022
आवेदन संसोधन हेतु अंतिम तिथि : 15-16 नवंबर 2022
प्रवेश पत्र जारी तिथिः
परीक्षा तिथि :
Age Eligibility
18 to 40 Years
नोट– उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्राप्त किया जा सकता है।
Education Eligibility
स्टेनोग्राफर III (Hindi) पद हेतुः
स्नातक
शार्टहैण्ड कोर्स सर्टिफिकेट + 80 शब्द प्रति मिनट की गति
CCC प्रमाण पत्र + कम्यूटर टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट
स्टेनोग्राफर III (English) पद हेतुः
स्नातक
शार्टहैण्ड कोर्स सर्टिफिकेट + 100 शब्द प्रति मिनट की गति
CCC प्रमाण पत्र + कम्यूटर टाइपिंग स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट
जूनियर असिस्टेंट पद हेतुः
इण्टरमीडिएट + CCC सर्टिफिकेट
हिंदी टाईपिंग स्पीड= 25 शब्द प्रतिमिनट
अग्रेजी टाईपिंग स्पीड= 30 शब्द प्रतिमिनट
Paid Apprentice पद हेतुः
इण्टरमीडिएट + CCC सर्टिफिकेट
हिंदी टाईपिंग स्पीड= 25 शब्द प्रतिमिनट
अग्रेजी टाईपिंग स्पीड= 30 शब्द प्रतिमिनट
Driver पद हेतुः
हाईस्कूल + DL (03 Years Old)
ट्यूबवेल ऑपरेटर⁄सह तकनीशियन
कक्षा 08 पास + 01 वर्ष का आईटीआई प्रमाण पत्र
Process Server
कक्षा 10 पास
कार्यालय चपरासी⁄अर्दली आदि
कक्षा 08 पास + 01 वर्ष का आईटीआई प्रमाण पत्र
Sweeper-cum-Farrash
कक्षा 06 पास
Fee Related Query
स्टेनोग्राफर पद हेतुः
1000/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
800/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
जूनियर असिस्टेंट पद हेतुः
850/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
650/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
Paid Apprentice पद हेतुः
800/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
600/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
Driver पद हेतुः
800/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
600/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
Payment modeॽ: क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड‚ यू०पी०आई०‚ नेट बैंकिंग
Fee Details
स्टेनोग्राफर पद हेतुः
1000/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
800/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
जूनियर असिस्टेंट पद हेतुः
850/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
650/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
Paid Apprentice पद हेतुः
800/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
600/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
Driver पद हेतुः
800/- (सामान्य जाति⁄अन्य पिछड़ा वर्ग‚ EWS)
600/- (अनु०जाति⁄अनु०जन जाति)
Payment modeॽ: क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड‚ यू०पी०आई०‚ नेट बैंकिंग
Documents ForFresh Candidates :
All required documents.
All original mark sheets
Caste certificate (If Applicable)
Aadhaar card
passport size photo
Warning – Before apply, all the guidelines should be read carefully.
आवश्यक सूचना Allahabad High Court Recruitment : इस परीक्षा में सम्मिलित उम्मदवारों को मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आशुलिपिक एवं टाईपिंग स्पीड टेस्ट परीक्षा से गुजरना होगा। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी NTA द्वारा किया जा रहा है।
सबसे पहले आवश्यक दस्तावेजों को एकत्र कर लेंं। जैसे– शैक्षिक प्रमाण पत्र‚ पहचान पत्र‚ फोटो‚ हस्ताक्षर‚ पते का प्रमाण आदि।
आवेदन करने से पूर्व उपरोक्त सभी दस्तावेजों को स्कैन करके कम्प्यूटर अथवा मोबाईल में सुरक्षित कर लें।
ध्यान दें फोटो‚ हस्ताक्षर एवं अन्य प्रमाण पत्रों को निर्धारित साईज के अन्दर ही स्कैन करके सुरक्षित करें। अन्यथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करते समय कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
आनलाईन आवदेन करने के बाद एक बार पुनः सभी कालम की जांच कर लेने के पश्चात ही फाईनल सबमिट करना चाहिए।
अवश्यकतानुसार निर्धारित शुल्क को अंतिम समय से पूर्व ही जमा करना सुनिश्चित करना चाहिए।
कभी–कभी अंतिम समय में आवेदन करने से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के दौरान सर्वर डाउन होने की समस्या हो जाती है‚ जिसके कारण आवेदन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अंत में सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर किये गये आवेदन की हार्डकापी (प्रिंट) को सुरक्षित करके रख लेंं।
आनलाईन आवेदन कैसे करेंॽ
सबसे पहले दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद New Registration के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करके आवेदन संख्या प्राप्त करें।
अगले चरण में Application Number और Password की सहायता से लॉग–इन करके आनलाईन आवेदन को पूर्ण करें।
फिर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद आवेदन काे प्रिंट करके उसकी हार्डकापी अपने पास सुरक्षित कर रख लें।